Bihar Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी यादव की सिक्योरिटी ने AIMIM कार्यकर्ताओं को पीटा? जानें पूरा मामला

September 19, 2025 21:57 IST AIMIM कार्यकर्ताओं की पिटाई…तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों पर आरोप
तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों पर AIMIM कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप. घटना के बाद भारी हंगामा खड़ा हो गया. सहरसा जिले से समस्तीपुर के रोसड़ा जाने के दौरान बिहार अधिकार यात्रा बिरौल पहुंची थी. AIMIM को गठबंधन में शामिल करने की मांग को लेकर अख्तर शहंशाह के नेतृत्व में AIMIM कार्यकर्ता तेजस्वी यादव की गाड़ी के आगे पहुंचे और अपनी मांग के नारे लगाने लगे. AIMIM कार्यकताओं का आरोप है कि सुरक्षा कर्मी ने हटाने के दौरान उनके साथ मारपीट की. मार-पीट के दौरान AIMIM के अख्तर शहंशाह घायल हो गए. उन्हें डीएमसीएच ( DMCH ) रेफर किया गया. तेजस्वी यादव के बैनर पोस्टर में तोड़ फोड़ की गई और सड़क को जाम कर दिया गया. घटना बिरौल गंडोल मुख्य सड़क कोटीपुल के पास की है.

September 19, 2025 20:43 IST इस बात पर हैं नाराज! कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में नहीं पहुंचे कटिहार सांसद तारिक अनवर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बिहार के कटिहार सांसद तारिक अनवर नहीं पहुंचे. कांग्रेस नेता तारिक अनवर को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सुझाव देने के लिए बुलाया गया था. माना जा रहा है कि तारिक अनवर सीधे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर अपना सुझाव दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, तारिक अनवर बिहार के कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की चयन प्रक्रिया से नाखुश हैं. सीट बंटवारे से पहले सीटों पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग प्रक्रिया से भी वह नाखुश बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, तारिक अनवर का कहना है कि जब सीट का ही पता नहीं तो स्क्रीनिंग का क्या फायदा.
September 19, 2025 19:23 IST किधर है रोहिणी आचार्य का निशाना, देखें पोस्ट रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव को किडनी डोनेट करने के समय का पुराना वीडियो डालकर अपनी बात रखी है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जान हथेली पर रखते हुए बड़ी से बड़ी कुर्बानी देने का जज्बा रखते हैं. बेखौफी-बेबाकी-खुद्दारी तो उनके लहू में बहती है. इससे माना जा रहा है कि लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. लालू परिवार के इस खींचतान में कहीं न कहीं तेजस्वी यादव के खास संजय यादव को रोहिणी निशाना बना रही हैं. रोहिणी ने लिखा कि मैंने एक बेटी और बहन के तौर पर अपना कर्तव्य और धर्म निभाया है. आगे भी निभाती रहूँगी, मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, न मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा है, मेरे लिए मेरा आत्म-सम्मान सर्वोपरि है.

September 19, 2025 18:44 IST हम समय बानी…बीजेपी आईटी सेल के मुखिया आमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर लालू परिवार पर किया कटाक्ष हम समय बानी… हम देखले बानी कि महाभारत में संजय, धृतराष्ट्र के आँख बन गइल रहलें। अब हम देखत बानी, हरियाणा से आइल एगो संजय कइसे तेजस्वी के आँख पर पट्टी बाँध देले बा आ परिवार में फूट डाल देले बा।pic.twitter.com/PB1ZHTguKd — Amit Malviya (@amitmalviya) September 19, 2025

September 19, 2025 18:33 IST ये है लालू परिवार के घमासान की वजह? पूरा विवाद कुर्सी को लेकर शुरू हुआ है. इसमें गुरुवार की सुबह लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया. उसमें तेजस्वी यादव के रथ के आगे वाली सीट पर तेजस्वी यादव के करीबी और राज्यसभा सांसद संजय यादव बैठे थे. इस पोस्ट में लिखा था कि बिहार के लोग उस कुर्सी पर लालू और तेजस्वी को देखने के आदी हैं लेकिन , कोई खुद को शीर्ष नेतृत्व से भी ऊपर समझ रहा है तो अलग बात है . रोहिणी आचार्या ने इस पोस्ट को बिना किसी कमेंट शेयर कर दिया था . आज फिर से रोहिणी ने अपने पिता को किडनी डोनेट करने वाली वीडियो के साथ परिवार के अंदर चल राजे कलह को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डाला है .

September 19, 2025 18:29 IST लालू परिवार में क्यों है घमासान?
आरजेडी के भीतर जारी अंदरूनी खींचतान सतह पर आ गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के परिवार में इस बार नाराजगी सीधे तेजस्वी यादव के करीबी और रणनीतिकार माने जाने वाले राज्यसभा सांसद संजय यादव के खिलाफ है. तेज प्रताप यादव पहले से ही बिना नाम लिए उन्हें जयचंद कहकर निशाने पर लेते रहे हैं और अब रोहिणी आचार्य ने भी सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ हमला बोल दिया है. संजय यादव के खिलाफ पार्टी और परिवार दोनों में भारी नाराजगी है.

September 19, 2025 15:42 IST राहुल गांधी को बिहार को अराजकता में ढकेलना चाह रहे हैं…जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी का नालंदा में बयान जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बयान दिया है कि राहुल गांधी बिहार को अराजकता की स्थिति में ढकेलना चाह रहे हैं. वह नेपाल जैसा परिणाम होने की धमकी देते हैं. मंत्री विजय चौधरी ने ये बयान नालंदा के नूरसराय खेल मैदान में आयोजित एनडीए सम्मेलन के दौरान दिया.
September 19, 2025 15:04 IST Bihar Assembly Election Live: अपने ही देश में हाइड्रोजन बम फेंकने की बात… अनिल विज का राहुल गांधी पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: अंबाला, हरियाणा: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा, “दुनिया सच्चाई के पीछे जाती है . हमेशा हमारे देश में सच्चाई के पीछे जाने कहा गया है . झूठ के पीछे जाने कभी किसी ने नहीं कहा . राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं, नफरत फैला रहे हैं, नकारात्मकता फैला रहे हैं . जो बात वे साधारण शब्दों में कह सकते थे वो कभी हाइड्रोजन बम कहते हैं कभी एटम बम कहते हैं. ये मैंने पहला राजनेता देखा है जो अपने ही देश में हाइड्रोजन बम फेंकने की बात करता है….”

September 19, 2025 13:56 IST Bihar Assembly Election Live: राहुल गांधी की फितरत… बीजेपी सांसद का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: बिहार: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि- “राहुल गांधी ने जिसके बारे में कहा है वो 2023 का चुनाव है. उस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय मिली थी. उस समय मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर्नाटक ने शिकायत की थी. कर्नाटक में सरकार, पुलिस सब कांग्रेस की और उसने काम नहीं किया तो आप हल्ला क्यों कर रहे हैं? कल की प्रेस वार्ता में आपने ज्ञानेश कुमार की तस्वीर लगाई, वे इस साल आए हैं तो 2023 के चुनाव से उनका क्या मतलब है? झूठ बोलना, बिना सबूत के आरोप लगाना और देश के समाने गलत तस्वीर पेश करना राहुल गांधी की फितरत हो गई है.” 
#WATCH पटना, बिहार: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी ने जिसके बारे में कहा है वो 2023 का चुनाव है। उस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय मिली थी। उस समय मुख्य निर्वाचन अधिकारी कर्नाटक ने शिकायत की थी… कर्नाटक में सरकार, पुलिस सब कांग्रेस की और उसने काम नहीं किया… pic.twitter.com/CuLQ6LaL7q — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025

September 19, 2025 12:55 IST Bihar Assembly Election Live: कोई मुद्दा ही नहीं… अमित शाह के बयान पर आरएलएम प्रमुख का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर RLM प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, “हम बार-बार कह रहे हैं कि वोटर अधिकार यात्रा कि शुरूआत जीरो से हुई और जीरो पर समाप्त हो गई. कोई मुद्दा ही नहीं है. जिस मुद्दे को लेकर ये लोग चल रहे थे, जनता इसे मुद्दा नहीं मान रही है.” 
#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर RLM प्रमुख एवं राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा, “हम बार-बार कह रहे हैं कि वोटर अधिकार यात्रा कि शुरूआत जीरो से हुई और जीरो पर समाप्त हो गई। कोई मुद्दा ही नहीं है। जिस मुद्दे को लेकर ये लोग चल रहे थे, जनता इसे… pic.twitter.com/uQOdnomPPN — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025

September 19, 2025 12:20 IST Bihar Assembly Election Live: पूरे भारत से घुसपैठियों को भागाना है… केंद्रीय मंत्री गिरिरात सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव:  बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “… पूरे भारत से घुसपैठियों को भगाना है . घुसपैठियों से भारत को मुक्त करना है . इंदिरा गांधी ने भी इस बात को कहा था . उन्होंने इस बात को कहा था लेकिन रोका नहीं था . बंगाल और बिहार इनका पनाहगार बन गया है… अब ये लोग भारतवंशियों के हक मार रहे हैं . “
#WATCH बेगूसराय, बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “… पूरे भारत से घुसपैठियों को भगाना है। घुसपैठियों से भारत को मुक्त करना है। इंदिरा गांधी ने भी इस बात को कहा था। उन्होंने इस बात को कहा था लेकिन रोका नहीं था। बंगाल और बिहार इनका पनाहगार बन गया है… अब ये लोग… pic.twitter.com/D9U5Jh6IYJ — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025

September 19, 2025 11:38 IST Bihar Assembly Election Live: सीएम नीतीश ने महिला आयोग के ऑनलाइन पोर्टल का किया उद्घाटन
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार राज्य महिला आयोग के ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया. बिहार राज्य महिला आयोग अपना 24वां वर्षगांठ मना रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया. इस पर कोई भी महिला कभी भी किसी भी समय अपना शिकायत दर्ज कर सकती हैं. मुख्यमंत्री के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री और कई मंत्री मौजूद रहे.

September 19, 2025 11:18 IST Bihar Assembly Election Live: राहुल के आरोप टांय-टांय फिस… यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी से सबूत मांगे जाने पर कहा, “राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि देश को जिस प्रकार से आज आगे बढ़ाने वाले अत्यधिक परिपक्व प्रधानमंत्री मिले हैं उतना ही अपरिपक्व विपक्ष मिला है. राहुल गांधी जितने भी आरोप लगाते हैं सब टांय-टांय फिस हो जाते हैं…” 
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुनाव आयोग द्वारा राहुल गांधी से सबूत मांगे जाने पर कहा, “राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं लेकिन आज मैं कह सकता हूं कि देश को जिस प्रकार से आज आगे बढ़ाने वाले अत्यधिक परिपक्व प्रधानमंत्री मिले हैं उतना ही अपरिपक्व… pic.twitter.com/GOTdaEyKHu — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 19, 2025

September 19, 2025 11:05 IST Bihar Assembly Election Live: घुसपैठिये स्थापित… डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “पूरे देश को धर्मशाला बनाने का खेल कांग्रेस ने खेला है. कांग्रेस के खिलाफ जिस RJD का जन्म हुआ उसी कांग्रेस के गोद में बैठकर घुसपैठिये को स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है.”

September 19, 2025 10:38 IST Bihar Assembly Election Live: एसआईआर पर कांग्रेस सांसद मनोज झा का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा आज लगाए गए वोट चोरी के नए आरोपों पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने SIR के बारे में बहुत सख्त टिप्पणी की है . अगर एक भी गड़बड़ी पाई गई, तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी . राहुल गांधी की आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखिए तो चुनाव आयोग खुद अपने नजरों में बहुत गिर चुका है . अब मैं समझता हूं कि इसमें पुनर्निर्माण की ज़रूरत है…”
#WATCH मुंगेर, बिहार: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा आज लगाए गए वोट चोरी के नए आरोपों पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने SIR के बारे में बहुत सख्त टिप्पणी की है। अगर एक भी गड़बड़ी पाई गई, तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी। राहुल… pic.twitter.com/qzSJTChBm5 — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025

September 19, 2025 09:44 IST Bihar Assembly Election Live: इरफान अंसारी बोले- झारखंड में किसी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे SIR बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने SIR पर आज बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में SIR किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि SIR के बहाने किसी का नाम काटा नहीं जा सकता. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि वह बीजेपी को चुनौती देते हैं कि इरफान अंसारी के रहते SIR लागू नहीं होगा.

September 19, 2025 09:16 IST Bihar Assembly Election Live: तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट किया
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा को लेकर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- बदलाव, हक और आर्थिक क्रांति के लिए बिहार के युवा एकजुट हो चुके हैं. जो मुख्यमंत्री युवाओं के सपनों, अपेक्षाओं और उम्मीदों से वाकिफ ना हो वो उनके लिए हितकारी नीतियां बना ही नहीं सकता. ऐसे मुख्यमंत्री जो रिटायर्ड अधिकारियों और टायर्ड नेताओं से घिरे हो वो कभी भी छात्रों, युवाओं की आकांक्षाओं को नहीं समझ सकते.

September 19, 2025 08:37 IST Bihar Assembly Election Live: सीएम नीतीश खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजगीर में आयोजित हुई हॉकी हीरो एशिया कप के खिलाड़ियों. प्रशिक्षक. सहायक प्रशिक्षक और सपोर्ट स्टाफ को आज सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में आज 4 बजे कार्यक्रम आयोजित है. राज्य सरकार की तरफ से विजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशिक्षक को सहायक प्रशिक्षक को 10 लाख रुपए की राशि दी जाएगी, जबकि स्पोर्ट स्टाफ को पांच-पांच लाख रुपए की राशि दी जाएगी.

September 19, 2025 08:04 IST Bihar Assembly Election Live: गयाजी आएंगी राष्ट्रपति
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: शनिवार को भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू भारत आएंगी. गयाजी में चल रहे श्राद्ध मेले में अपने पूर्वजों का पिंडदान और तर्पण करेंगी. उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा सहित तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं. राष्ट्रपति विष्णुपद मंदिर परिसर में पिंडदान करेंगी.

September 19, 2025 08:01 IST Bihar Assembly Election Live: कांग्रेस की दिल्ली में बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक बिहार कांग्रेस इलेक्शन कमिटी की बैठक के बाद शुक्रवार को दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और सदस्य भी बैठक में रहेंगे शामिल. बिहार कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली रवाना होंगे. बिहार प्रभारी कृष्ण लवरु प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सीएलपी शकील अहमद खान दिल्ली रवाना हुए हैं. इलेक्शन कमेटी के फैसले से बिहार के नेता पार्टी हाई कमान को अवगत कराएंगे. महागठबंधन में जिन सीटों पर बन चुकी है सहमति उस पर उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा.