Bigg Boss 19 Grand Premiere Live: बिग बॉस का हुआ शानदार आगाज! शो होस्ट के रोल में लौटे सलमान खान

Live now Last Updated: August 24, 2025, 21:24 IST Bigg Boss 19 Grand Premiere Live Updates: : बिग बॉस 19 का ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त रात 9 बजे हुआ. सलमान खान ने शो के होस्ट के रोल में वापसी की. शो के सभी 14 कंटेस्टेंट की झलक मिलनी शुरू हो गई है. चलिए बताते हैं…और पढ़ें Bigg Boss 19 Grand Premiere Live: बिग बॉस 19 का आगाज हो गया है. 24 अगस्त 2025 को बिग बॉस सीजन 19 का ग्रैंड प्रीमियर सलमान खान की होस्टिंग के साथ हुई. वे एक बार फिर भौकाल मचाने के लिए तैयार हैं. हर बार की तरह ग्रैंड प्रीमियर पर सभी कंटेस्टेंट्स को रूबरू करवाया जा रहा है. इस बार भी एक से एक बड़ी पर्सनैलिटी शो में अपना जलवा दिखाएंगी. सोशल मीडिया पर अपडेट मिल रहे हैं. इस बार की थीम राजनीति से जुड़ी है. जहां सत्ता की चाबी जनता के हाथ में होगी. आइए, सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के आज 24 अगस्त के एपिसोड के हर अपडेट से आपको रूबरू करवाते हैं. August 24, 2025 21:24 IST Bigg Boss 19 Live: ‘डेफिनेट’ उर्फ जीशान कादरी बने दूसरे कंटेस्टेंट! बाकी कंटेस्टेंट को बताया ‘बच्चा’ नई दिल्ली: अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डेफिनेट उर्फ जीशान कादरी ने बिग बॉस 19 में एंट्री मार दी है. उन्होंने यह फिल्म भी लिखी थी. जीशान कादरी ने अपने आत्मविश्वास से सलमान खान को हैरान किया. उन्होंने दूसरे कंटेस्टेंट्स को बच्चा बताया.
August 24, 2025 21:18 IST Bigg Boss 19 Grand Premiere Live: पहली कंटेस्टेंट अशनूर कौर की बाइक से एंट्री! डांस से किया इंप्रेस नई दिल्ली: 21 साल की अशनूर कौर ने रियलिटी शो में शानदार एंट्री मारी है. वे टीवी शो के अलावा फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे 4 साल की उम्र से काम कर रही हैं. इसलिए, लोगों से डील करना अच्छे से जानती हैं. सलमान खान ने उन्हें शुभकामनाएं दी.
August 24, 2025 21:10 IST Bigg Boss 19 Grand Premiere Live: बिग बॉस ने पलटा खेल! घरवालों की होगी सरकार! नई दिल्ली: बिग बॉस ने नए सीजन में खेलने के तरीकों को बदल दिया है. अब घरवालों को ही अपने मसलों सुलझाना होगा. घर की हर एक जगह घरवालों के नियंत्रण में रहेगी. यानी खेल और भी रोमांचक और खतरनाक होने वाला है.
August 24, 2025 21:04 IST Bigg Boss 19 Grand Premiere Live: बिग बॉस का हुआ शानदार आगाज! कहां देखें बिग बॉस का प्रीमियर? नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 19’ का प्रीमियर जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे शुरू हो चुका है. टीवी के दर्शक कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे से इसका प्रसारण देख सकते हैं.
August 24, 2025 20:47 IST Bigg Boss 19 Grand Premiere Live: राजीव अदातिया ने गौरव खन्ना का बढ़ाया मान-‘ट्रॉफी लेकर लौटना’ नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार है. बिग बॉस 15 फेम राजीव अदातिया ने अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना के इस नए सीजन में भाग लेने की पुष्टि की है. ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड प्रीमियर से पहले राजीव ने गौरव को शुभकामनाएं दीं और अपने दोस्त के लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा. उन्होंने सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में गौरव खन्ना के साथ भाग लिया था.
August 24, 2025 20:19 IST Bigg Boss 19 Grand Premiere Live: शो शुरू होने से पहले ही ट्रेंड करने लगे गौरव खन्ना! नई दिल्ली: गौरव खन्ना कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस 19 में एंट्री करने को तैयार हैं. एक्टर के फैंस और दोस्त उन्हें शो के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. वे उन्हें अभी से शो का विनर मान रहे हैं और बशीर अली से उनकी तलना करके मााहौल को भांपने की कोशिश कर रहे हैं. वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

August 24, 2025 19:47 IST Bigg Boss 19 Tanya Mittal: तान्या मित्तल की एंट्री! पूछ डाली ऐसी बात बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल की एंट्री भी होने वाली है. अब एक प्रोमो सामने आया है जिसमें तान्या मित्तल का आधा चेहरा दिखाया गया है. मगर उनकी आवाज और पर्सनैलिटी से साफ समझा जा सकता है कि वह तान्या मित्तल हैं. उन्होंने तो सलमान खान से अपनी फेवरेट फिल्म प्रेम रत्न धन पायो भी बताई है. देखिए ये वीडियो.

August 24, 2025 19:34 IST Bigg Boss 19 House Photos: बिग बॉस 19 का घर और भी धमाकेदार हर साल बिग बॉस 19 के इंटीरियर की खूब तारीफ की जाती है. खूब चटक रंग से घर को सजाया जाता है. इस बार भी एकदम हटकर घर को डेकोरेट किया गया है. फैंस बिग बॉस हाउस की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं. देखिए एक झलक.

August 24, 2025 19:05 IST BB19 Update: क्या नागिन 7 का फर्स्ट लुक होगा रिलीज? बिग बॉस 19 के मंच पर क्या सलमान खान नागिन 7 का भी सप्राइज दे सकते हैं? दरअसल सोशल मीडिया पर फैंस कयास लगा रहे हैं कि भाईजान पॉपुलर सीरीज नागिन के नए सीजन का फर्स्ट लुक रिलीज कर सकते हैं. हालांकि इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.
August 24, 2025 18:54 IST Bigg Boss 19: बिग बॉस की पुरानी यादें बिग बॉस के हर सीजन काफी पॉपुलर रहे हैं. हर सीजन में बड़े सितारे दस्तक देते हैं और फैंस सालों से इसके दीवाने हैं. चैनल पर मेकर्स ने पुरानी यादों के वीडियो भी शेयर किए हैं जिन्हें फैंस एन्जॉय कर रहे हैं.

August 24, 2025 18:03 IST फैंस का फासला: कौन जीतेगा कलर्स पर बिग बॉस 19 का एक प्रोमो स्पेशल टास्क का है. जहां फैंस के फैसले के आधार पर तय होगा कि कौन घर में जाएगा कौन नहीं. इनमें दो कंटेंस्टेंट हैं. एक शहनाज गिल के भाई शहबाज और दूसरे हैं मृदुल तिवारी. अब देखना ये है कि किसकी किस्मत का सिक्का चमकता है और किसका नहीं.

August 24, 2025 17:47 IST अशनूर कौर के फैंस भी बेकरार अशनूर कौर को लेकर भी माना जा रहा है कि वह कंफर्म कंटेस्टेंट हैं. इन बातों पर उनके फैंस मुहर लगाते हैं जो लगातार उनके सपोर्ट में ट्वीट कर रहे हैं और प्यार बरसा रहे हैं.

August 24, 2025 17:08 IST गौरव खन्ना के फैंस ने ट्रेंड करवाया हैशटैग एक्स पर गौरव खन्ना के फैंस काफी बेकरार नजर आ रहे हैं. जहां गौरव की सरकार जैसे कई हैशटैग एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. गौरव खन्ना कंफर्म कंटेस्टेंट हैं जो इससे पहले अनुपमा शो से अपनी पहचान बना चुके हैं और मास्टर शेफ्स भी जीत चुके हैं.

August 24, 2025 16:58 IST अमाल मलिक की धांसू परफॉर्मेंस का वीडियो! फैंस क्लब ने सिंगर अमाल मलिक का वीडियो शेयर किया है. जहां सिंगर का चेहरा तो दिखाी नहीं दे रहा है मगर उनकी पर्सनैलिटी देख सब अंदाजा लगा रहे हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि अमाल मलिक ही हैं. जो अपना पॉपुलर गाना कौन तुझे यूं प्यार करेगा पर परफॉर्मेंस देते हैं.

August 24, 2025 16:33 IST इस बार घरवालों की सरकार सोशल मीडिया पर बिग बॉस 19 ट्रेंड कर रहा है. एक्स पर ढेरों ट्वीट्स मौजूद है. फैंस क्लब भी एक्टिव हो चुके हैं और अपने अपने चहेते स्टार्स की जीतवाने की रेस में लग चुके हैं.

August 24, 2025 16:10 IST बिग बॉस 19 का प्रोमो सलमान खान के शो के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं. जहां देसी से लेकर विदेशी बालाओं के डांस वीडियो भी देखने को मिले हैं.

Location : Delhi, Delhi, Delhi First Published : August 24, 2025, 16:07 IST

Exit mobile version