Bihar Chunav Date 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का का ऐलान हो गया है. राज्य में दो चरण में चुनाव होंगे. आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार चुनाव की तारीखों के बारे में बताया. पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा. दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को कराया जाएगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस पर 14 लाख नए वोटर्स बिहार चुनाव में पहली बार मतदान करेंगे. इसी के साथ प्रदेश में आचार संहिता लागू होने जा रही है. आपको बता दें कि बिहार चुनाव की तारीखों का नेताओं के साथ ही राज्य की जनता को भी लंबे समय से बेसब्री से इंतजार था. आज चुनाव आयोग ने सारी तस्वीर साफ कर दी है. इस दौरान पत्रकारों ने कई सवाल पूछे और आयोग ने उनके सवालों का भी जवाब दिया. चुनाव आयोग से आयोग की विश्वसनीयता से लेकर एसआईआर के जरिए घुसपैठियों को वोटर लिस्ट से बाहर करने के बारे में सवाल पूछा गया. महागठबंधन में पहले सीएम फेस को लेकर कश्मकश चल रही है. इसी बीच मुकेश सहनी ने बड़ा दावा कर राजनैतिक गलियारों में सनसनी फैला दी. महागठबंधन की बैठक पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि “… बैठक समाप्त हो गई है और हमने विस्तृत चर्चा की है. वो सब (सीट बंटवारा) पूरा हो गया है. हम 2-3 दिनों के भीतर घोषणा करेंगे. मैं उपमुख्यमंत्री बनूंगा…” गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में मुख्यमंत्री रोजगार योजना शुरू की है. इसके तहत आज 21 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे जाएंगे. October 6, 2025 22:01 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बसपा बिहार की सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव, मायावती ने किया ऐलान मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) बिहार विधानसभा का चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लगभग सभी सीटों पर लड़ेगी. इसके आगे उन्होंने लिखा कि तैयारी के लिये पार्टी के हर स्तर के लोग काफी पहले से जी-जान से सक्रिय हैं. उन्होंने लिखा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनन्द के नेतृत्व में ’सर्वजन हिताय जागरण यात्रा’ आदि का भी सफल आयोजन किया गया है.
October 6, 2025 21:09 IST हमें वोटर लिस्ट नहीं दिया गया और हमें बहुत अपमानित लगा…कहते हुए जीतन राम मांझी ने कर दी 15 सीटों की मांग बिहार चुनाव में एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने पंद्रह सीटों की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा सच्ची बात बोलते हैं इसके चलते हमें नुकसान भी उठाना पड़ता है फिर भी मैं साफगोई से बात करता हूं. उन्होंने कहा कि हमने धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और सम्राट चौधरी के सामने मांग रखी है. उनकी तरफ से सीट के बारे में चर्चा नहीं हुई फिर भी हमने बिना चर्चा के अपनी बात रखी है. हम निबंधित पार्टी हैं इसलिए हमें वोटर लिस्ट नहीं दिया गया और हमें बहुत अपमानित लगा. हमें लगा कि चार विधायक हैं…एक एमएलसी है..एक एमपी है एक केंद्र में एक बिहार सरकार में मंत्री है फिर भी पार्टी निबंधित है. मान्यता प्राप्त नहीं है. मैं चाहता हूं कि चुनाव में हमें मान्यता प्राप्त करने लायक सीट मिले. हमें विधानसभा चुनाव में 15 सीट मिले.
मांझी ने पिछले चुनाव का गणित भी बता दिया. उन्होंने कहा कि पिछली बार सात लड़कर चार जीते थे. 60 प्रतिशत से ज्यादा जीते थे. उस अनुपात में 15 सीट पर लड़ेंगे तो हमें आठ पर जीत मिलेगी. आठ सीट जीतनी चाहिए हमें मान्यता प्राप्त दल के लिए.
October 6, 2025 21:05 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: NDA के सहयोगी जीतन राम मांझी ने रख दी इतने सीटों की मांग बिहार चुनाव में एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी ने पंद्रह सीटों की मांग रखी है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा सच्ची बात बोलते हैं इसके चलते हमें नुकसान भी उठाना पड़ता है फिर भी मैं साफगोई से बात करता हूं.
October 6, 2025 20:29 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के मुलाकात की तस्वीर, एनडीए में सीट बंटवारे की हलचल तेज!
October 6, 2025 20:24 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: एनडीए में सीट बंटवारे की हलचल तेज! बीजेपी बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने जेडीयू कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा से की मुलाकात बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर जाकर मुलाक़ात की. इससे एनडीए में सीट को लेकर चुनावी हलचल तेज हो गई है.
October 6, 2025 19:14 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: मैथिली ठाकुर लड़ सकती हैं चुनाव प्रसिद्ध लोक गायिका और सोशल मीडिया पर मशहूर मैथिली ठाकुर के विधानसभा चुनाव लड़ने की पूरी संभावना
October 6, 2025 19:11 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: जाति-धर्म की राजनीति नहीं करते चिराग…प्रशांत किशोर ने की तारीफ प्रशांत किशोर ने कहा कि वह चिराग़ की तारीफ करते हैं क्योंकि वो जाति और धर्म की राजनीति नहीं करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि चिराग बिहार की राजनीति नहीं करते हैं इसलिए हम उनका विरोध करते हैं.
October 6, 2025 18:52 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: जन सुराज दोनों गठबंधन को नुक़सान पहुंचाएगा…प्रशांत किशोर ने बताया कैसे होगी जन सुराज की जीत बिहार चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद जन सुराज के मुखिया प्रशांत ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार की निकम्मी सरकार जाएगी. दो चरण में होने वाले चुनाव का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि ये अच्छा हुआ है. दो चरण का फायदा होगा. एनडीए को पता चल गया है की किसी के प्रचार का कोई फ़ायदा नहीं होने वाला है. इसीलिए दो चरण में चुनाव हो रहा है. बिहार में त्रिकोणीय लड़ाई होगी. चुनाव तीन गठबंधन के बीच ही होगा. जनता को निर्णय करना है की वो किसे सत्ता में लाते हैं. उम्मीदवार उतारने के बाद भी जन सूराज में कोई भगदड़ नहीं होगा. जन सुराज दोनों गठबंधन को नुक़सान पहुंचाएगा. पिछली बार दोनों को मिलाकर लगभग ७२ प्रतिशत आया था. बचे हुए 28 प्रतिशत जन सुराज को देंगे. अगर दोनों का नुकसान दस प्रतिशत भी हुआ है तो जन सुराज की सरकार बन गई.
October 6, 2025 17:50 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: गयाजी की सभी 10 सीटों पर इस दिन होगा मतदान Gayaji Chunav Date: बिहार विधानसभा चुनाव की डेट घोषित, जानें गयाजी की 10 सीटों पर कब होगी वोटिंगबिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें सामने आ गई हैं. बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे और 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. गयाजी में दूसरे चरण में यानी 11 नवंबर को मतदान होना है. गया जिले की 10 विधानसभा सीटों पर नजर डालें तो, यह सीटें हमेशा चुनावी चर्चाओं का केंद्र रही हैं. गया जिला बौद्ध तीर्थस्थल बोधगया के कारण वैश्विक महत्व का है, लेकिन राजनीतिक रूप से जातीय समीकरण जैसे यादव, कोइरी, भूमिहार, दलित और मुस्लिम वोट बैंक यहां निर्णायक भूमिका निभाते हैं. लंबे समय से यहां परिवारवाद हावी रहा है. यहां 10 में से 6 सीटों पर एक ही परिवार या व्यक्ति का कब्जा हमेशा से रहा है. यहां की गया टाउन सीट से प्रेम कुमार 30 सालों से विधायक हैं. गया जिले की 10 सीटों में 225-गुरुआ विधान सभा, 226-शेरघाट्टी विधान सभा, 227-इमामगंज (एससी) विधान सभा, 228-बाराचट्टी (एससी) विधान सभा, 229-बोधगया (एससी) विधान सभा, 230-गया टाउन विधान सभा, 231-टेकारी विधान सभा, 232-बेलागंज विधान सभा, 233-अतरी विधान सभा और 234-वजीरगंज विधान सभा सीटे हैं.
October 6, 2025 17:27 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: 14 तारीख को हम सभी को याद कर लेना है…तेजस्वी यादव ने एक्स पर किया पोस्ट मेरे प्रिय बिहारवासियों, 𝟏𝟒 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟓! इस तारीख को हम सभी को याद कर लेना है। इतिहास के पन्नों को भविष्य में जब भी पलटा जाएगा तो ये तारीख बिहार के सुनहरे भविष्य, परिवर्तन, विकास और बुलंदी की शुरुआत बनकर हमेशा स्वर्ण अक्षरों में दिखेगी। परिवर्तन का बिगुल बज चुका है,… — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 6, 2025
October 6, 2025 17:14 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दी बिहारवासियों को बधाई बिहार चुनाव के तारीखों की घोषणा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. लोकतंत्र के इस महापर्व के लिए समस्त बिहारवासियों को बधाई. मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार को जंगलराज से निकालकर विकास और सुशासन की नई दिशा दी है. आज बिहार, गरीब कल्याण के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वास्थ्य, शिक्षा हर क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव का साक्षी बन रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार की जनता इस बार भी विकास की राजनीति को चुनेगी.
October 6, 2025 17:07 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बुर्के में मतदाताओं की पहचान के लिए चुनाव आयोग ने किया ये इंतजाम बुर्का पहनकर वोटिंग से जुड़े एक सवाल के जवाब में ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आगनबाड़ी महिलाएं हर पोलिंग स्टेशन में मौजूद रहेंगे और जरूरत पड़ने पर वो जांच करेंगी.
October 6, 2025 16:58 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पटना, भोजपुर, आरा, बक्सर, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा और सहरसा में पहले चरण में होगा चुनाव 6 नवंबर को पहले चरण में पटना, भोजपुर, आरा, बक्सर, लखीसराय, बेगूसराय, शेखपुरा, सहरसा, समस्तीपुर, दरभंग, वैशाली, मुजफ्फरपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, मुंगेर, खगड़िया और सुपौल सहित 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
October 6, 2025 16:50 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पूरे देश में होगा एसआईआर, अभी तय नहीं हुई तारीखें एसआईआर पैन इंडिया को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में ज्ञानेश कुमार ने कहा कि यह पूरे देश में होगा. उन्होंने बताया कि राज्यवार इसकी तारीखों का फैसला आयोग लेगा और उसके बाद इस दिशा में काम करेगा.
October 6, 2025 16:47 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पहले चरण में 121 सीट और दूसरे चरण में 122 सीटों पर होगा चुनाव 6 नवंबर को पहले चरण में 121 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में यानी 11 नवंबर को 122 सीटों पर चुनाव कराया जाएगा.
October 6, 2025 16:37 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: दो चरण में होंगे बिहार चुनाव, इस दिन आएगा रिजल्ट बिहार विधानसभा चुनाव दो चरण में होगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होगा. दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को कराया जाएगा. मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी.
October 6, 2025 16:35 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: दो चरण में बिहार चुनाव, 6 नवंबर को पहले चरण का होगा चुनाव दो चरण में बिहार चुनाव, 6 नवंबर को पहले चरण का होगा चुनाव.
October 6, 2025 16:33 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पोस्टल बैलेट गिनती के बाद ही सेकेंड लास्ट राउंड ईवीएम की मतगणना शुरू होगी पोस्टल बैलेट गिनती के बाद ही सेकेंड लास्ट राउंड ईवीएम की मतगणना शुरू होगी: मुख्य चुनाव आयुक्त
October 6, 2025 16:32 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: वोटर लिस्ट से लेकर किसी भी शिकायत के लिए 1950 पर करें कॉल 1950 पर कॉल कर अपने वोटर लिस्ट से जुड़ी किसी भी समस्या की शिकायत कर सकते हैं. इसकी जानकारी मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस कांफ्रेंस में की है.