Last Updated: August 24, 2025, 20:09 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी संग्राम छिड़ गया है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा जारी है. बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट.
Bihar Chunav 2025 LIVE: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं. इस यात्रा में उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य नेता शामिल हैं. रविवार को राहुल गांधी बिहार के अररिया जिले में थे, जहां महागठबंधन के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान एक मजेदार वाकया सामने आया, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में RJD नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए एक हल्के-फुल्के अंदाज में टिप्पणी की. तेजस्वी ने कहा- चिराग पासवान एक व्यक्ति विशेष के हनुमान हैं, जबकि हम जनता के हनुमान हैं. चिराग पासवान आज कोई मुद्दा नहीं हैं. मैं उन्हें सलाह दूंगा कि वह हमारे बड़े भाई हैं और उन्हें जल्द से जल्द शादी कर लेनी चाहिए.
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का अठवां दिन है. आज राहुल और तेजस्वी दोपहर में 11ः30 बजे अररिया पहुंचेंगे. जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. उधर, चुनाव आयोग की तरफ से सूचना जारी की गई है. जिसमें कहा गया कि- 98.2% मतदाताओं के दस्तावेज प्राप्त हो चुके हैं, अभी 8 दिन और बाकी हैं. बिहार में 24 जून 2025 से 25 जुलाई 2025 तक चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के गणना चरण के सफल समापन के बाद 1 अगस्त, 2025 को मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन. दावे, आपत्तियां और दस्तावेज जमा करने की अवधि 1 अगस्त से 1 सितंबर, 2025 तक चल रही है.
वोटर अधिकार यात्रा 🔥
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तूफान आ गया है. विपक्ष ने कथित वोट चोरी के खिलाफ वोटर अधिकार यात्रा निकाली. इसका 8 वां दिन है. प्रशांत किशोर भी जनाधार मजबूत करने के लिए बिहार बदलाव यात्रा कर रहे हैं. इस दौरान पटना के दुल्हिनबाजार पहुंचे. जनसभा में बारिश के बीच भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, लेकिन उनके संबोधन के दौरान एक अजीब वाक्या घटित हुआ. एक RJD समर्थक प्रशांत किशोर की सभा में पहुंचकर आरजेडी का झंडा लहराने लगा. पहले तो कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पीके ने अपने कार्यकर्ताओं को रोक दिया और अपना बयान जारी रखा.
हाल ही में बिहार के गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा हुआ. उस पर पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. एफआईआर दर्ज होने पर तेजस्वी यादव बोले – कर दो मेरे ऊपर और FIR.. तेजस्वी जेल जाने से डरता नहीं है. हमारे तो भगवान तो जेल में ही पैदा हुए थे. तेजस्वी सबको साथ लेकर चलता है.
August 24, 2025 20:09 IST बिहार के बीजेपी और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष के बीच बैठक खत्म, हुई ये बात जेडीयू दफ़्तर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बीच लगभग 45 मिनट तक चली बैठक ख़त्म हुई. बैठक के दिलीप जायसवाल ने बताया कि विधान सभा वार एनडीए के सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई है. सम्मेलन में आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा हुई है. सीट बंटवारे को लेकर अभी बातचीत नहीं शुरू हुई है. उन्होंने कहा कि अब SIR का मुद्दा बिहार में नहीं रहा और विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है.
August 24, 2025 19:22 IST जेडीयू दफ्तर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल जेडीयू दफ्तर पहुंचे हैं . बंद कमरे में बातचीत चल रही है. चुनावी साल में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में बीजेपी के कुछ पदाधिकारी भी जेडीयू कार्यायल पहुंचे हैं.
August 24, 2025 16:48 IST एक वोट लुटेरा, दूसरा बूथ लुटेरा…बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने किस पर बोला हमला
गयाजी पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक वोट लुटेरा है तो दूसरा बूथ लुटेरा . दोनों मिलकर कह रहे हैं कि मेरा वोट चोरी हो गया . ऐसे लोगों को जनता करे प्रणाम. अजय आलोक ने राहुल गांधी को उधार का गांधी बताया है. इतना ही नहीं लालू यादव को उन्होंने बूथ लुटेरा बताया है.
August 24, 2025 16:04 IST Bihar Chunav: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर का राहुल गांधी पर निशाना
Bihar Chunav: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कहा, “बिहार चुनाव में कूदने की तैयारी करें . कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में 90 चुनाव हारी है और यही डर अब बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी को है . “
#WATCH | हमीरपुर, हिमाचल प्रदेश: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कहा, “बिहार चुनाव में कूदने की तैयारी करें। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में 90 चुनाव हारी है और यही डर अब बिहार चुनाव में कांग्रेस पार्टी को है।” pic.twitter.com/Isaa5XJRKN — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
August 24, 2025 15:53 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: दरभंगा में राहुल गांधी के कार्यक्रम को नहीं मिली अनुमति
Voter Adhikar Bihar Yatra: दरभंगा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सह कांग्रेस नेता राहुल गांधी का वोटर अधिकार यात्रा 26 अगस्त को दरभंगा पहुंचेगी. लेकिन प्रशासन ने जहां प्रस्तावित कार्यक्रम जीवछ घाट हाई स्कूल में था, उस कार्यक्रम को अब तक अनुमति नहीं मिली है. जिला प्रशासन ने फिलहाल अनुमति नहीं दी है. उक्त स्थल के लिए समाज कल्याण विभाग से अनुमति लेना था, लेकिन विभाग से अनुमति नहीं मिलने के कारण उक्त स्थल को बदल कर फखरुद्दीन अली अहमद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज कैंपस में कर लिया गया है.
August 24, 2025 15:22 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस नेता ने जनसुराज को भाजपी की टीम B कहा Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा, “कोई कुछ भी कहे, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा(वोटर अधिकार यात्रा) आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है और भाजपा खुद इससे डरी हुई है, इसीलिए प्रधानमंत्री को बिहार आना पड़ रहा है. जब भाजपा में इस दौरे को लेकर हंगामा मचता है, तो पता नहीं प्रशांत किशोर कहां से इसका विरोध करते हैं. ऐसा लगता है कि उन्होंने बिहार में भाजपा की मदद करने की जिम्मेदारी ले ली है. वह भाजपा की B टीम की तरह बिहार में अपनी पार्टी को मैदान में उतार रहे हैं.
#WATCH | मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा, “कोई कुछ भी कहे, लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा(वोटर अधिकार यात्रा) आज पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है और भाजपा खुद इससे डरी हुई है, इसीलिए… pic.twitter.com/Pc9rgXcetY — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
August 24, 2025 14:50 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: वोट की डकैती…अयोध्या से सांसद का बड़ा बयान Voter Adhikar Bihar Yatra: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “बीजेपी इस देश में संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है…बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने सभी देशवासियों को वोट देने का अधिकार दिया है लेकिन भाजपा की सरकार इसको खत्म करना चाहती है. वोट की डैकती की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव से हुआ था…जिसके संबंध में मैं और अखिलेश यादव चुनाव आयोग को लगातार बताते रहे लेकिन चुनाव आयोग ने संज्ञान नहीं लिया…यही डकैती ये बिहार के चुनाव में करना चाहते हैं… सरकार और चुनाव आयोग मिला हुआ है ये लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं लेकिन विपक्ष के रहते लोकतंत्र खत्म नहीं हो पाएगा और बिहार चुनाव में बीजेपी बुरी तरह से हारेगी. ”
#WATCH उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा, “बीजेपी इस देश में संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है…बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने सभी देशवासियों को वोट देने का अधिकार दिया है लेकिन भाजपा की सरकार इसको खत्म करना चाहती है। वोट की डैकती की शुरुआत उत्तर… pic.twitter.com/GxSxS94HXl — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
August 24, 2025 14:19 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: चुनाव आयोग भाजपा के साथ…तेजस्वी यादव जमकर बरसे
Voter Adhikar Bihar Yatra: बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है. चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में क़ानून लेकर आए ताकि उन पर कोई कार्रवाई या मुक़दमा न हो सके… आप समझ सकते हैं कि वो क़ानून के साथ कैसे खिलवाड़ कर रहे हैं, अब बात जनता तक पहुंच गई है और जनता उन्हें नहीं छोड़ेगी.”
#WATCH | अररिया, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रक्रिया इतनी कठिन है, वोट जोड़ना हो या शिकायत करके हटाना हो, इस प्रक्रिया में अभी भी स्पष्टता नहीं है। चुनाव आयोग भाजपा के साथ है, इसलिए भाजपा वाले चुनाव आयोग के कमिश्नर को बचाने के लिए संसद में क़ानून लेकर आए ताकि उन पर… pic.twitter.com/mtgdSTi5nd — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
August 24, 2025 13:58 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी की यात्रा पर केसी वेणुगोपाल क्या बोले Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “बिहार में जो यात्रा(वोटर अधिकार यात्रा) हो रही है, उसमें आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं, जिससे हमें इस मुद्दे में बहुत ऊर्जा मिलती है. चुनाव आयोग के साथ मिलकर सरकार द्वारा मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी का एक वास्तविक मुद्दा हम उठा रहे हैं. अब वे SIR ले आए, इसमें 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट भी मामलों की सुनवाई कर रहा है, ऐसे में जहां भी यात्रा जा रही है लोग कह रहे हैं कि राहुल गांधी जो मुद्दे उठा रहे हैं उसमें सच्चाई है, इसीलिए ये यात्रा इतनी बड़ी हो गई है.”
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “बिहार में जो यात्रा(वोटर अधिकार यात्रा) हो रही है, उसमें आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं, जिससे हमें इस मुद्दे में बहुत ऊर्जा मिलती है। चुनाव आयोग के साथ मिलकर सरकार द्वारा मतदाता सूची में की गई गड़बड़ी का एक वास्तविक… pic.twitter.com/h7h3qrWb8w — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 24, 2025
August 24, 2025 13:07 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर आरोप Voter Adhikar Bihar Yatra: अररिया में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग का काम सही वोटर लिस्ट देना है, लेकिन इन्होंने ये काम महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में नहीं किया. हमारा पूरा ध्यान चुनाव आयोग के इस रवैये को बदलने पर है. हम इस काम को छोड़ेंगे नहीं. आप कुछ भी कर लें, हम बिहार में चुनाव चोरी नहीं होने देंगे.
August 24, 2025 12:47 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: हमें बिहार बदलना है… राहुल गांधी पूर्णिया में क्या बोले Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी ने पूर्णिया में कहा कि- बिहार में बहुत बेरोजगारी और गरीबी है. यहां से लोग बाहर के प्रदेशों में नौकरी करने जाते हैं, क्योंकि उन्हें बिहार में रोजगार नहीं मिलता. हमें इन्हीं हालातों को बदलना है.
बिहार में बहुत बेरोजगारी और गरीबी है। यहां से लोग बाहर के प्रदेशों में नौकरी करने जाते हैं, क्योंकि उन्हें बिहार में रोजगार नहीं मिलता। हमें इन्हीं हालातों को बदलना है। : ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi 📍 बिहार pic.twitter.com/SlIVZd8flK — Congress (@INCIndia) August 24, 2025
August 24, 2025 12:32 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना Voter Adhikar Bihar Yatra: बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पूर्णिया पहुंची. जहां राहुल गांधी ने कहा कि- मोदी सरकार ने युवाओं के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए और देश का पैसा कुछ पूंजीपतियों को पकड़ा दिया. अब वो आपका वोट चोरी कर रहे हैं, आपका अधिकार छीन रहे हैं.
मोदी सरकार ने युवाओं के लिए सारे रास्ते बंद कर दिए और देश का पैसा कुछ पूंजीपतियों को पकड़ा दिया। अब वो आपका वोट चोरी कर रहे हैं, आपका अधिकार छीन रहे हैं। : ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi 📍 पूर्णिया, बिहार pic.twitter.com/zvHts3JewG — Congress (@INCIndia) August 24, 2025
August 24, 2025 11:52 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: ध्यान भटकाने लिए FIR-FIR खेल रहेः तेजस्वी यादव Voter Adhikar Bihar Yatra: कथित वोट चोरी के खिलाफ के वोटर अधिकार यात्रा आज अररिया पहुंची. इस दौरान तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- एफिडेविट किस आधार पर मांगा जा रहा है. बीजेपी के mla ने महाराष्ट्र में fir करवाई है. वहां भी 40 लाख वोट की हेराफेरी हुई है. वोट की चोरी और डकैती पकड़ी गई है, इससे ध्यान भटकने के लिए FIR FIR खेला जा रहा है.
August 24, 2025 11:32 IST Bihar Chunav: तेजस्वी यादव की FIR करने वालों को ललकार Bihar Chunav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में एफआईआर दर्ज हो रही है. जिसको लेकर उन्होंने एक बार फिर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा कि- जुमलों की दुकान कहने पर FIR करने वालों, ये दुकान ही नहीं बल्कि झूठ बोलने की फैक्ट्री, मैन्युफैक्चरर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर और सुपर बाजार है. सुनों वोट चोरों, तेजस्वी बिहार का लाल है. तुम्हारी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है. हिम्मत है तो देश के हरेक राज्य के हरेक थाने में केस दर्ज करो. तुम लोग सबको अपने जैसा डरपोक समझते हो, हम बिहारी है बिहारी, ठेठ बिहारी!
जुमलों की दुकान कहने पर FIR करने वालों, ये दुकान ही नहीं बल्कि झूठ बोलने की फैक्ट्री, मैन्युफैक्चरर, होलसेलर, डिस्ट्रीब्यूटर और सुपर बाजार है। सुनों वोट चोरों, तेजस्वी बिहार का लाल है। तुम्हारी गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं है। हिम्मत है तो देश के हरेक राज्य के हरेक थाने में… pic.twitter.com/6p3heXbWpV — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 24, 2025
August 24, 2025 10:15 IST Bihar Chunav: ललन सिंह का लालू यादव पर निशाना Bihar Chunav: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव और राजद पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा कि- याफ्ता / चार्जशीटेड ट्रेन्ड प्रशिक्षकों द्वारा हर प्रकार के भ्रष्टाचार और वोट फर्जीवाड़ा का प्रशिक्षण दिया जाता है. कोई फीस नहीं लिया जाता है, सिर्फ अपनी जमीन प्रशिक्षकों के नाम लिखना है. आईये-आईये प्रशिक्षण लीजिए, भ्रष्टाचार में निपुण हो जाइए. प्रशिक्षण संस्थान बंद होने का डर सता रहा है- अमर्यादित टिप्पणी उसी डर की अभिव्यक्त्ति है. संस्थान बंद होकर रहेगा प्रधान चौकीदार सजग है.
सजायाफ्ता / चार्जशीटेड ट्रेन्ड प्रशिक्षकों द्वारा हर प्रकार के भ्रष्टाचार और वोट फर्जीवाड़ा का प्रशिक्षण दिया जाता है। कोई फीस नहीं लिया जाता है। सिर्फ अपनी जमीन प्रशिक्षकों के नाम लिखना है। आईये-आईये प्रशिक्षण लीजिए, भ्रष्टाचार में निपुण हो जाइए। प्रशिक्षण संस्थान बंद होने का… pic.twitter.com/YDoxwfthOb — Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) August 24, 2025
August 24, 2025 09:42 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: ढोल नगाड़े से पूर्णिया में राहुल-तेजस्वी का स्वागत Voter Adhikar Bihar Yatra: पूर्णिया में आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शुरू हो चुकी है. इसको लेकर पूर्णिया में लोगों में काफी उत्साह है. कहीं आदिवासी नृत्य तो, कहीं ढोल नगाडे के साथ लोग राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के सभी नेताओं का स्वागत कर रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महापौर के पति जितेंद्र यादव ने कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा है और राहुल गांधी देश के मतदाताओं के वोट को बचाने के लिए निकले हैं.
August 24, 2025 09:28 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: पूर्णिया पहुंची वोटर अधिकार यात्रा कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल हुए.
August 24, 2025 09:00 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: कल रात तक कदवा पहुंची वोटर अधिकार यात्रा Voter Adhikar Bihar Yatra: कटिहार में राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा का समापन देर रात कदवा में हुआ. कदवा प्रखंड कार्यालय मैदान के सभा स्थल से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने जहां संविधान से देश चलने की बातों पर जोर दिया. वहीं, तेजस्वी हॉट अंदाज में एनडीए के मतलब ‘नहीं देंगे अधिकार’ का नारा बुलंद किया. कुल मिलाकर कुर्सेला से शुरू हुए इस यात्रा का समापन लगभग 90 किलोमीटर चलकर कदवा में हुआ, बारिश के बाबजूद महागठबंधन के लोगों में उत्साह देखा गया.
August 24, 2025 08:12 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा पर पोस्ट Voter Adhikar Bihar Yatra: बिहार में वोटर अधिकार यात्रा का एक वीडियो तेजस्वी यादव ने एक्स हेंडल पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि- वोट चोरी के खिलाफ बिहार ने धूम मचा दी है. इस वीडियो में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव थिरकते हुए दिखाई दिए.
August 24, 2025 07:53 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: नीतीश की मंत्री ने चुटीले अंदाज में वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसा
Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सत्ता पक्ष के मंत्री लगातार हमलावार नजर आ रहे हैं. मंत्री शीला मंडल का राहुल की यात्रा पर बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि- सीएम नीतीश ने अच्छी सड़कें बना दीं. ये लोग वही देखने आ रहे हैं.
Location : Patna, Patna, Bihar First Published : August 24, 2025, 07:41 IST homebihar LIVE: एक वोट लुटेरा, दूसरा बूथ लुटेरा…बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक का हमला