Bihar Chunav 2025 LIVE: कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, देखें किसे कहां से बनाया उम्मीदवा…

पटनाः जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार चुनाव 2025 के लिए अपने 101 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जिसमें 44 प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जारी इस सूची में सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन पर ज़ोर दिया गया है. पिछड़ा समाज को सर्वाधिक 37, अति पिछड़ा को 22, सवर्णों को 22, अनुसूचित जाति को 15 और 1 को अनुसूचित जनजाति से टिकट मिला है. इसके अलावा अल्पसंख्यक समुदाय को साधते हुए चार मुस्लिम उम्मीदवारों को और कुल 13 महिलाओं को जगह दी गई है. एनडीए और महागठबंधन अभी अपनों की खींचतान से ही नहीं उबर पा रहे हैं. महागठबंधन में तो अभी तक सीटों को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच पेंच फंसा है. महागठबंधन में तो सीटों का अंतिम बंटवारा होने से पहले ही कांग्रेस और आरजेडी सहित अन्य सहयोगी पार्टियों ने कई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कुटुम्बा से टिकट दिया है. राजद और माले पहले ने सिंबल बांट दिए हैं. चिराग पासवान ने भी लोजपा के टिकट बांट दिए हैं और उन्होंने 2 जाति के उम्मीदवारों को टिकट बांटने में प्राथमिकता दी है. News18 पर बिहार चुनाव को लेकर लाइव अपडेट जारी है. October 16, 2025 23:06 IST congress candidate list 2025 bihar: कांग्रेस ने बिहार चुनाव के उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की congress candidate list 2025 bihar: कांग्रेस ने बिहार चुनाव के उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है.
बगहा – जयेश मंगल
नौतन-अमित गिरि
चनपटिया-अभिषेक रंजन
बेतिया-वसी अहमद
रक्सौल-श्याम बिहारी प्रसाद
गोविंदगंज-शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय
रीगा-अमित कुमार सिंह टुन्ना
बथहना- नवीन कुमार
बेनीपट्टी- नलिनी रंजन झा
फुलपरास-सुबोध मंडल
फॉरबिसगंज-मनोज विश्वास
बहादुरगंज-प्रोफेसर मसवार आलम
कड़वा- शकील अहमद खान
मनिहारी- मनोहर प्रसाद सिंह
कोढ़ा- पूनम पासवान
सोनबरसा- सरिता देवी
बेनीपुर- मिथिलेश कुमार चौधरी
सकरा- उमेश राम
मुजफ्फरपुर- बिजेंद्र चौधरी
गोपालगंज- ओम प्रकाश गर्ग
कुचाईकोट- हरि नरायन कुशवाहा
लालगंज- आदित्य कुमार राजा
वैशाली-इंजी. संजीव सिंह
राजा पाकर- प्रतिमा कुमारी
रोसड़ा- ब्रज किशोर रवि
बझवाड़ा- शिव प्रकाश गरीब दास
बेगूसराय- अमिता भूषण
खगड़िया- चंदन यादव
बेलदौर- मिथलेश कुमार निषाद
भागलपुर-अजीत कुमार शर्मा
सुल्तानगंज-ललन यादव
अमरपुर-जीतेंद्र यादव
लखीसराय-अमरेश कुमार
बरबीघा-त्रिशूलधारी सिंह
बिहार शरीफ- ओमैर खान
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार छोटे मुखिया
हरनौत- अरुण कुमार बिंद
कुम्हरार- इंद्रदीप चंद्रवंशी
पटना साहिब- शशांत शेखर
बिक्रम-अनिल कुमार सिंह
बक्सर-संजय कुमार तिवारी
राजपुर- विश्वनाथ राम
चेनारी- मंगल राम
करघर- संतोष मिश्रा
कुटुंबा- राजेश राम
औरंगाबाद- आनंद शंकर सिंह
वजीरगंज- अवधेश कुमार सिंह
हिसुआ- नीतू कुमारी
October 16, 2025 22:44 IST chhapra vidhan sabha khesari lal yadav: छपरा से लड़ रहा हूं चुनाव…खेसारी लाल यादव ने किया पोस्ट मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं. मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज़ हूं और युवा भाइयों का जोश हूं. मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक ज़िम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की, हर दिल की आवाज़ बनने की. राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, लालू यादव का संघर्ष और बड़े भाई तेजस्वी यादव का युवा नेतृत्व और आप सभी का आशीर्वाद व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक हैं.

मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूँ। मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूँ, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूँ, खेत-खलिहान का लाल हूँ, हर तबके की आवाज़ हूँ और युवा भाइयों का जोश हूँ।मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक… pic.twitter.com/dYlRoG8Bmf — Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) October 16, 2025

October 16, 2025 21:45 IST Bihar Chunav SIR: सम्राट चौधरी के पास है इतनी संपत्ति, एफिडेविड से सामने आई जानकारी सम्राट चौधरी- प्रत्याशी भाजपा 164 तारापुर
शैक्षणिक योग्यता- डॉक्टर ऑफ लिटरेचर (यह कला और मानविकी के क्षेत्र में दी जाने वाली एक उच्च शैक्षणिक उपाधि है. यह उन लोगों को प्रदान की जाती है जिन्होंने साहित्य, इतिहास, शिक्षा या सामाजिक अध्ययन जैसे विषयों में गहन शोध के जरिए उत्कृष्ट योगदान दिया हो.
आपराधिक मुकदमा-2 क्रिमिनल केस (आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोतवाली थाना पटना और तारापुर थाना में मामला दर्ज)
सम्पत्ति
सम्राट चौधरी के पास स्वयं- 9,29,55,738 रुपए की चल-अचल संपत्ति
पत्नी- 2,01,48,690 रुपए की चल-अचल संपत्ति
दोनों लोगों के पास मिलाकर कुल 11,31,04,428 रुपए की चल-अचल संपत्ति
October 16, 2025 20:25 IST Bihar Chunav SIR: बिहार की SIR मतदाता सूची पर सिर्फ एक अपील- चुनाव आयोग चुनाव आयोग ने बिहार की SIR मतदाता सूची पर जानकारी दिया कि अभी तक सिर्फ एक अपील आई है.
October 16, 2025 20:22 IST khesari lal yadav join rjd: आरजेडी में शामिल हुए भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव तेजस्वी यादव ने कहा, “आज इन्होंने (भोजपुरी गायक और अभिनेता खेसारी लाल यादव) लालू यादव से आशीर्वाद लिया है. आज ये अपनी पत्नी के साथ पार्टी में शामिल हो रहे हैं.”
October 16, 2025 19:33 IST ljp r candidate list 2025: चिराग पासवान की लोजपा ने जारी की सभी 29 सीटों की लिस्ट चिराग पासवान की लोजपा ने सभी 29 सीटों की सूची जारी की. चिराग ने सबसे ज्यादा राजपूत और भूमिहार पर दांव लगाया है. उन्होंने 5 राजपूत और 5 भूमिहार को उम्मीदवार बनाया है.
October 16, 2025 19:04 IST chapra vidhan sabha chunav: खेसारी लाल यादव छपरा से लड़ेंगे चुनाव, पत्नी चंदा देवी इस वजह से हुईं बाहर खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी छपरा से चुनाव लड़ने को तैयार नही हैं. अब खेसारी लाल यादव खुद राजद उम्मीदवार होंगे. राजद के टिकट पर खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने का मामला अब साफ हो गया है. खेसारी लाल यादव अब राजद के टिकट पर छपरा से चुनाव मैदान में उतरेंगे. बीते दिनों खेसारी लाल के चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने खुद ही कहा था कि वे अपने काम पर ही ध्यान देना चाहते हैं इसलिए उनकी पत्नी चंदा देवी चुनाव लड़ेंगी. अब खबर आ रही है कि खेसारी लाल यादव खुद छपरा से चुनाव के मैदान में उतरेंगे और लालू की लालटेन कि रोशनी बढ़ाएंगे.
October 16, 2025 18:23 IST mahagathbandhan seat sharing: सीटों की लिस्ट लेकर मुकेश सहनी के पास पहुंचे राजद प्रतिनिधि, इतनी सीटों पर बन सकती है बात महागठबंधन में सीट शेयरिंग की अनिश्चितता के बीच बड़ी खबर आ रही है. राजद के प्रतिनिधि सीटों की सूची लेकर वीआईपी मुखिया मुकेश सहनी के पास पहुंचे हैं. मुकेश साहनी को लिस्ट सौंपी गई है. सूत्रों की मानें तो लिस्ट में 12 से 14 सीटों का जिक्र है. महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही खींचतान के बीच इसे राहत भरी खबर माना जा रहा है.
October 16, 2025 17:58 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: जेडीयू नेता डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी गिरफ्तार, नौकरी के नाम पर ठगी का आरोप जक्कनपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जेडीयू नेता डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. धर्मेंद्र कुमार पर नौकरी के नाम पर 10 लाख की ठगी का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र कुमार ने दरभंगा के नितेश कुमार को नौकरी दिलाने का झांसा दिया और इसके बदले उनसे 10 रुपये ठग लिए. धर्मेंद्र पर पहले भी फर्जी जमीन बिक्री के मामले दर्ज हैं. सिटी एसपी पूर्वी ने इस घटना की पुष्टि की है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
October 16, 2025 17:47 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई थी..कोई गुलामी थोड़ी करा सकता है, पप्पू यादव ने दिया बयान कांग्रेस और महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, “सब हो गया है. कांग्रेस ने देश को आजादी दिलाई थी. कांग्रेस को हर तरह की गुलामी कोई थोड़ी करा सकता है. हर तरह की आजादी में कांग्रेस की भूमिका है. सब ठीक है. कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के लिए कोई समझौता नहीं करेगा.
October 16, 2025 17:04 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: एनडीए की पूरी कोशिश है..मैं भी चाहती हूं की जो विकास करे उनकी सरकार बने, बिहार चुनाव पर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का बयान बिहार चुनाव को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए की तरफ से पूरी कोशिश हो रही है कि उनकी सरकार बने..मैं भी चाहती हूं की जो विकास करे उनकी सरकार बने…विकास होगा तभी पलायन रुकेगा. खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा यादव के चुनाव लड़ने पर उन्होंने शुभकामना दी.
October 16, 2025 17:00 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदला…वीआईपी ने टाला 6 बजे का प्रेस कॉन्फ्रेंस मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के नेता डॉक्टर सुनील सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदला है. पार्टी को उम्मीद है की महागठबंधन में सब कुछ ठीक होगा. वीआईपी ने 6 बजे का प्रेस कॉन्फ्रेंस भी स्थगित कर दिया.
October 16, 2025 16:45 IST Sadhu yadav comment on Lalu yadav: शर्म नहीं आती…मेरे घर शादी हुआ तब लोग, लालू यादव पर भड़के उनके साले

October 16, 2025 16:29 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो भाई…रोहिणी आचार्या ने तेजप्रताप को दी बधाई रोहिणी आचार्या ने सोशल मीडिया के जरिये तेजप्रताप को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि तुम्हें दुनिया की सारी सफलता और खुशियां मिलें और तुम हमेशा उजाले की तरह आगे बढ़ते रहो ..भाई ..
ढेरों शुभकामनाएं.. स्नेह व आशीर्वाद
October 16, 2025 16:09 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर में मनोज तिवारी के कार्यक्रम में जमकर हंगामा मुजफ्फरपुर में मनोज तिवारी के कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में नामांकन सह आशीर्वाद सभा चल रही थी. इस सभा में मनोज तिवारी भी मौजूद हैं. इस बीच औराई से टिकट काटने से नाराज रामसूरत राय के समर्थकों ने हंगामा काटा. इस दौरान नारेबाजी भी हुई. पूर्व सांसद अजय निषाद और उनकी पत्नी रमा निषाद के खिलाफ नारेबाजी की गई. मनोज तिवारी माहौल को समझने और सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं. आपको बता दें कि औराई से रामसूरत राय का टिकट काटकर रमा निषाद को प्रत्याशी बनाया गया है. मौके पर पूर्व सांसद अजय निषाद भी मौजूद हैं.
October 16, 2025 15:49 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: उपेंद्र कुशवाहा ने बाजपट्टी और पारु सीट से भी उतारे उम्मीदवार, इन्हें दिया टिकट राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने सीतामढ़ी जिले की बाजपट्टी सीट और मुजफ्फरपुर की पारु सीट से भी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बाजपट्टी से रामेश्वर कुमार महतो और पारु सीट से मदन चौधरी को टिकट दिया है.
October 16, 2025 15:39 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: गृह मंत्री अमित शाह कल करेंगे बिहार विधान सभा चुनाव प्रचार की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह कल बिहार विधान सभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. छपरा जिला के तरैया विधान सभा में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4 बजे वह ज्ञान भवन में बुद्धिजीवियों के सम्मेलन में शामिल होंगे.
October 16, 2025 14:54 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: सीट बंटवारे को लेकर राहुल गांधी ने लालू यादव से की फोन पर बात बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारे पर चल रहे गतिरोध को खत्म करने की कोशिशें तेज हो गई हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और राजद के बीच कुछ सीटों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके कारण गठबंधन में सीट शेयरिंग के ऐलान में देरी हो रही है. इस गतिरोध को सुलझाने और जल्द से जल्द सीटों के तालमेल को अंतिम रूप देने के लिए राहुल गांधी ने लालू यादव से लंबी चर्चा की है.
October 16, 2025 14:25 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: तेज प्रताप पहुंचे नामांकन भरने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव:  तेज प्रताप यादव हजारों समर्थकों के साथ वैशाली जिले के महुआ विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं. तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के टिकट पर महुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना पर्चा भर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने समर्थकों से नामांकन में शामिल होने की अपील की थी. तेज प्रताप यादव वर्तमान में हसनपुर से विधायक हैंय लेकिन उन्होंने इस बार महुआ से चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जहां से वह 2015 में विधायक रह चुके हैं.
October 16, 2025 14:08 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: मुंगेर में जनसुराज पार्टी को बड़ा झटका लगा है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नामांकन के दौरान जनसुराज पार्टी के मुंगेर जिला अध्यक्ष जोगी मंडल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कविता देवी, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य समीर मधुकर समेत दर्जनों नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए. सभी का स्वागत करते हुए सम्राट चौधरी ने उन्हें माला पहनाकर अभिनंदन किया.

Exit mobile version