Bihar Chunav 2025 LIVE: तेज प्रताप यादव ने भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. तेज प्रताप ने कहा कि- इन लोगों का यही काम है कलाकार और खासकर जिस व्यक्ति का अपने नाम लिया पवन सिंह का. पवन सिंह जो है कभी लखनऊ में हमारे पैर पर गिरे हुए थे. हमारे पैर पर गिरे हुए थे पवन सिंह. और दोबारा चले गए किसी और के पैर पर गिरने के लिए यह लगातार किसी न किसी के पैर में गिर रहे हैं. इनको समझ में नहीं आ रहा है कि बुद्धि और विवेक इनका काम नहीं कर रहा है क्या करेंगे नहीं करेंगे वह जानेंगे. पवन सिंह क्या करेंगे नहीं करेंगे, वह कलाकार हैं. उनको कलाकारी करना चाहिए. छठ को यूनेस्को में दर्ज कराने के नरेंद्र मोदी की पहल पर तेजप्रताप ने कहा अच्छी बात है. लोक आस्था का सवाल है कोई अगर आगे बढ़ा रहा है तो अच्छी बात है. बिहार में भोजपुरी स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. उन्होंने आज राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की. उनके साथ बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े भी मौजूद रहे. इसके बाद अब वे विनोद तावड़े के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास मुलाकात करने पहुंचे हैं. विनोद तोवड़े ने कहा कि- पवन सिंह बीजेपी में ही रहेंगे और विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे. बीजेपी सूत्र के मुताबिक साथ रहकर सभी काम करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा पवन सिंह मिलकर काम करेंगे. शाहाबाद और मगध के लिए बेहतर के लिए मिलकर काम करेंगे. बता दें कि, बीते दिनों पवन सिंह की बीजेपी से दूरियां बढ़ गई थीं.
गयाजी में जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को कहा पागल, दिमाग इधर-उधर हो गया है क्या? एससी/एसटी के प्रति भाजपा नेगेटिव एप्रोच रखती है ऐसा तेजस्वी यादव का बयान आया है के सवाल पर…. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि तेजस्वी पागल हैं. उनके पिता ने जीतन मांझी को मुख्यमंत्री के पद से हटाने का काम किया है, भले कहते थे चूहा पकड़ने वालों, बेंग खाने वालों बकरी चराने वालों पढ़ना लिखना सीखो, लेकिन अपने मंत्रिमंडल में क्या किया.. चरवाहा विद्यालय खुलवाया और लाठी में तेल पिलाओ और लाठी भंजाओ का काम किया है और जीतन मांझी जब मुख्यमंत्री था तो 35 विधायक लेकर बिहार के राज्यपाल के यहां और राष्ट्रपति के यहां गए थे कि जीतन राम मांझी के हटाओ यह बात तेजस्वी को लगता है भूल जाता है कुछ दिमाग इधर-उधर हो गया है क्या. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले टिकट बंटवारे का दौर शुरू हो गया है. लेकिन अब कांग्रेस का टिकट देने के नाम पर अज्ञात लोग ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने जारी एक समाचार में बताया कि हाल के दिनों में यह संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) के नाम पर फर्जी कॉल्स कर रहे हैं और टिकट आवेदकों से पैसे की मांग कर रहे हैं. यह न केवल एक गंभीर अपराध है, बल्कि कांग्रेस पार्टी की साख को धूमिल करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र भी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से स्पष्ट किया जाता है कि: “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एक पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन करती हैय पार्टी में टिकट वितरण में किसी भी प्रकार के धन के लेन-देन की कोई जगह नहीं है. विपक्षी दल हमारी छवि को खराब करने और राजनीतिक माहौल को दूषित करने के लिए इस प्रकार की साजिशें रच रहे हैं.” उधर, तेज प्रताप यादव की अखिलेश यादव से नाराजगी और सोशल मीडिया तक जा पहुंची है. तेज प्रताप ने अखिलेश यादव को सोशल मीडिया हेंडल एक्स (पहले ट्विटर) पर अनफॉलो कर दिया. September 30, 2025 22:25 IST चिराग पासवान ने बताया…वह कब लड़ेंगे चुनाव आगामी बिहार विधानसभा चुनावों पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “सीटों के बंटवारे जैसे कई मुद्दे हमारे केंद्रीय संसदीय बोर्ड के समक्ष लंबित हैं. वे ही अंतिम निर्णय लेंगे. सबसे पहले, यह स्पष्ट करना जरूरी है कि लोजपा (रामविलास) कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी और गठबंधन में क्या-क्या शामिल होगा…जब इन सभी मुद्दों पर स्पष्टता होगी, तो यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि मैं विधानसभा चुनाव लड़ूँगा या नहीं…”
भोजपुरी अभिनेता गायक पवन सिंह की भाजपा नेतृत्व से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “वह पहले से ही गठबंधन का हिस्सा थे. निस्संदेह, चुनाव के दौरान उनके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने से गठबंधन के भीतर चिंताएं पैदा हुईं. इससे उपेंद्र कुशवाहा को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ था लेकिन अब जब वे मिल चुके हैं, तो सभी मतभेद सुलझ गए होंगे. मैं पवन को लंबे समय से जानता हूं, अगर वह शामिल होते हैं, तो गठबंधन को और फायदा होगा.”
September 30, 2025 20:29 IST SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम वोटर लिस्ट पर चिराग पासवान..अब किसी तरह के आरोप लगने की संभावना नहीं चुनाव आयोग की तरफ से एसआईआर प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने पर चिराग पासवान ने पोस्ट किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा कि “पहले हम अनुमान लगा रहे थे कि लगभग 65-70 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे. यह सुनिश्चित करना ज़रूरी था कि कोई दोहराव न हो, मृत व्यक्तियों के नाम न काटे जाएं. हमें इसकी चिंता थी, विपक्ष को भी चिंता थी, क्योंकि वे हर चुनाव के बाद मतदाता सूची पर बोलते थे इसलिए एसआईआर किया गया…लगभग 12 लाख नाम जोड़े गए. चुनाव आयोग ने सूची में संशोधन किया है, उम्मीद है कि अब किसी तरह के आरोप लगने की संभावना नहीं है.”
September 30, 2025 19:27 IST SIR के बाद बिहार में कुल पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या कुल मतदाता – 7,41,92,357
पुरुष मतदाता – 3,92,82,828
महिला मतदाता – 3,49,82,828
थर्ड जेंडर – 1725
September 30, 2025 18:56 IST SIR के बाद अंतिम मतदाता सूची में कम हुए 48 लाख लोग, आखिरी वोटर लिस्ट में थे इतने वोटर्स बिहार में चुनाव से पहले चुनाव आयोग की तरफ से कराए गए एसआईआर (SIR) के बाद अंतिम मतदाता सूची में 48 लाख वोटर्स कम हुए हैं. अंतिम मतदाता सूची में 7.41 करोड़ वोटर्स हैं. आखिरी मतदाता सूची में कुल 7.89 करोड़ वोटर्स थे.
September 30, 2025 17:43 IST जनसुराज के नेता राजभवन पहुंचे, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर लगाए आरोप की जांच की मांग जनसुराज के नेता राजभवन पहुंचे. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और पूर्व विधायक किशोर कुमार राजभवन पहुंचे. राज्यपाल के प्रतिनिधि से मिलकर ज्ञापन सौंपा. अपने ज्ञापन में उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर लगाए आरोप की जांच की मांग की है.
September 30, 2025 17:22 IST बिहार में वोटर लिस्ट से हटाए गए 69 लाख वोटर्स के नाम, जोड़े गए 21 लाख नाम बिहार में कुल 69 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए. इसमें 21 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 41 लाख है. यानी ड्राफ्ट मतदाता सूची से 17 लाख ज्यादा मतदाता हैं.
September 30, 2025 17:02 IST खुद के चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- सीट शेयरिंग के बाद पता चलेगा कि मुझे चुनाव लड़ना है या नहीं एनडीए के सहयोगी चिराग पासवान ने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार सीट शेयरिंग हो जाए उसके बाद पता चलेगा कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. ये सब उसके बाद तय होगा.
September 30, 2025 16:41 IST बिहार में SIR के बाद वोटर लिस्ट जारी, चुनाव आयोग की वेबसाइट पर मतदाता ऑनलाइन देख सकते हैं अपनी डिटेल बिहार में SIR के बाद वोटर लिस्ट जारी. विशेष गहन पुनरीक्षण के आलोक में दिनांक 30.09.2025 को अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। कोई भी मतदाता दिए गए लिंक के माध्यम से मतदाता सूची में अपने नाम का विवरण देख सकता है. अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया गए जारी. कोई भी मतदाता लिंक के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं.
September 30, 2025 15:56 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह साथ-साथ विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः विनोद तावड़े और पवन सिंह से मुलाकात के बाद, उपेन्द्र कुशवाहा के गिले शिकवे पवन सिंह के दूर हुए अब सब एक हैं. उपेन्द्र कुशवाहा की जिस सीट काराकाट से आम चुनाव में हार हुई थी उसके लिए पवन सिंह को जिम्मेदार ठहराया जा रहा था. क्योंकि पवन सिंह काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए थे. 2024 में हुए चुनाव में हार के बाद उपेन्द्र कुशवाहा नाराज थे और हार के लिए जिम्मेदार पवन सिंह को ठहराया जा रहा था. अब बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने कुशवाहा से पवन सिंह को मिलाकर नाराजगी दूर की है.
September 30, 2025 14:54 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: तेज प्रताप यादव प्रशांत किशोर पर बरसे विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः प्रशांत किशोर के आरोपों पर तेज प्रताप ने कहा कि- कौन मंत्री भ्रष्टाचार कर रहा है. ऐसा नहीं कि भ्रष्टाचार में वही लिप्त हो जाए कि इतना पैसा आया कहां से, कि वह जो चमकाकर सब जगह खर्च कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव चुनाव प्रचार पर बोले कि- जबरदस्त फीडबैक आ रहा है. जनता से आप पूछिए कि ब्लैक बोर्ड के आने से किस तरह से बदलाव हो रहा है. ब्लैक बोर्ड जो है, सबको राह दिखाने का काम कर रहा है. ब्लैक बोर्ड के पास लोग जाता है. शिक्षा ग्रहण करने के लिए. प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि पीला झंडा वाला जो स्कूल बैग लेकर जो घूम रहा है. वह भी स्कूल बैग लेकर ब्लैक बोर्ड के पास ही जाएगा. पढ़ने के लिए अपने दल का पूरा इसमें समावेश है. पूरे बिहार के लोग इसको सपोर्ट कर रहे हैं. हम लोग जमीनी स्तर पर का काम कर रहे हैं. धरातल पर जो मुद्दा है उसको उठाने का काम करते हैं. हवा में हेलीकॉप्टर में उड़ने वाले नेता हम नहीं हैं. हम जमीन पर चलने वाले नेता हैं. तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता को नुकसान कर रहे हैं जनसुराज के नेता.
September 30, 2025 14:03 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: जनसुराज के अध्यक्ष की उम्र में हेराफेरी पर पूर्व विधायक किशोर मुना का बीजेपी को जवाब विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उम्र में हेरा फेरी के बीजेपी के आरोपों पर जनसुराज पार्टी के नेता और पूर्व विधायक किशोर मुना ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को पता नहीं है कि चुनावी हलफनामा वोटर लिस्ट के अनुसार भरा जाता है. जो उम्र वोटर लिस्ट में होता है वहीं दिया जाता है. जो गड़बड़ी की बात सामने आई है वह वोटर लिस्ट के कारण आई. बीजेपी के द्वारा प्रशांत किशोर पर अपने करीबियों के द्वारा कंपनी बना कर निजी कंपनी से करोड़ों रुपए लिए जाने के आरोपों पर जनसूराज का कहना है कि प्रशांत किशोर ने अपने एक एक रुपए का हिसाब दे दिया है. बीजेपी अपने फंडिंग का लिस्ट सार्वजनिक करे.
September 30, 2025 13:40 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पवन की बीजेपी में रि-एंट्री पर जेडीयू नेता ने स्वागत किया विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह कि मुलाकात के बाद से एनडीए में हलचल तेज हो गई है. जेडीयू ने दोनों की मुलाकात का स्वागत किया है.जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने कहा कि- दोनों नेताओं के एक साथ आने से ना सिर्फ़ एनडीए को मजबूती मिलेगी बल्कि शाहाबाद और मगध में इसका बड़ा असर होगा.
September 30, 2025 12:48 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: एसआईआर की रिपोर्ट पर क्या बोले मंत्री नितिन नवीन विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः पीके ने बीजेपी के मंत्रियों पर निशाना साधा है. इस पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि- पीके राजद की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं. बिहार के विकास से उनको कोई मतलब नहीं है. SIR की अंतिम रिपोर्ट पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा SIR का रिपोर्ट का कइयों की जमीन खिसका देगा. जो कल बंदूक की नोक पर वोट की चोरी करते थे. आज घुसपैठियों के हक के लिए यात्रा कर रहे थे. उनको जवाब मिलेगा आज बिहार के नागरिकों को उनका वोट का अधिकार मिलेगा. निश्चित रूप से यह रिपोर्ट आज कांग्रेस के नेता राहुल बाबा तेजस्वी यादव की नींद उड़ाएगी.
September 30, 2025 12:16 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: चुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन की बैठक शुरू विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः मुख्य निर्वाचन आयुक्त की समीक्षा बैठक शुरू हो चुकी है. बिहार विधानभा चुनाव में सुरक्षा की समीक्षा को लेकर बैठक की जा रही है. बिहार के सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसएसपी, IG-DIG, प्रमंडलीय आयुक्त शामिल, हर विधानसभा और वहां की सुरक्षा को लेकर चर्चा हो रही है. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया जा रहा है. यह मीटिंग 3 बजे चलेगी.
September 30, 2025 11:54 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष की उम्र में हेराफेरी का बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाया विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः सोमवार को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर तमाम गंभीर आरोपों के साथ उम्र में हेराफेरी का आरोप भी लगाया था. अब बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता दानिश इकबाल ने जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह पर ही उम्र में हेराफेरी का आरोप लगाया है. दानिश इकबाल ने फेसबुक पर पोस्ट में लिखा कि- सबूत के साथ – प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू, बिहार के सबसे बड़े उम्र चोर हैं. जब 2004 लोकसभा के चुनाव लड़े तब पप्पू 44 साल के थे. फिर 2009 में लोक सभा चुनाव में 57 साल के हो गए. मात्र 5 साल में 13 साल बढ़ गया अरे भाई कौन सा शिलाजीत लिए थे ?? और ये PK रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के सम्राट चौधरी को उम्र चोर बोल रहा है. और जब ये उम्र चोर बोल रहा था उसके बगल में उदय सिंह बैठा हुआ था. पहले तो इतना बड़ा उम्र घोटाला करने के लिए इलेक्शन कमीशन को उदय सिंह को जेल में डालना चाहिए. और पीके को बताना चाहिए क्यों अलग अलग बर्थ डेट बताया गया. उदय सिंह अपना कौन सा कांड बचाने के लिए ये सब किया था ??
September 30, 2025 11:34 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बीजेपी के लिए काम करेंगे पवन सिंह विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः पवन सिंह उपेंद्र कुशवाहा की मुलाकात खत्म हुई. बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि- पवन सिंह बीजेपी में ही रहेंगे और विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे. बीजेपी सूत्र के मुताबिक साथ रहकर सभी काम करेंगे. उपेंद्र कुशवाहा पवन सिंह मिलकर काम करेंगे. शाहाबाद और मगध के लिए बेहतर के लिए मिलकर काम करेंगे.
September 30, 2025 11:13 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: SIR रिपोर्ट देखते हैं कितनी राजनीति करता है विपक्षः चिराग पासवान विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि- “रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष कितनी राजनीति करता है ये देखने वाला होगा. बार-बार हम कह रहे हैं कि इससे केंद्र सरकार को क्या लेना-देना है? अच्छा होगा तो चुनाव आयोग के सर, शिकायत होगी तो भी उनके सर. रिपोर्ट आने के बाद देखते हैं उसमें क्या रहता है.”
#WATCH पटना, बिहार: आज SIR के बाद बिहार के लिए मतदाता सूची प्रकाशित होगी। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष कितनी राजनीति करता है ये देखने वाला होगा। बार-बार हम कह रहे हैं कि इससे केंद्र सरकार को क्या लेना-देना है? अच्छा होगा तो चुनाव आयोग के सर,… pic.twitter.com/Q523TDHfsk — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2025
September 30, 2025 10:51 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: सीएम नीतीश ने महाष्टमी पर की माता की पूजा विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः महाष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी के गायघाट पहुंचे. ऐतिहासिक शक्तिपीठ बड़ी पटना देवी मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. मां दुर्गा की विशेष पूजा अर्चना की, प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी. मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार दीपक कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा समेत जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
September 30, 2025 10:38 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: ‘सब दूध का दूध और पानी का पानी…’ PK के आरोपों पर चिराग का रिप्लाई विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः प्रशांत किशोर के भ्रष्टाचार के आरोप सरकार के उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों पर लगाने पर चिराग पासवान ने कहा कि- यह लगातार आरोप लगा रहे हैं. मैं मानता हूं यह जांच का विषय है. दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के एक मंत्री ने आप की सूची जारी की थी. जब सत्ता में आए तो उसे पर कार्रवाई नहीं की, जिन लोगों के ऊपर आरोप लगाए गए हैं. वह पूरी तरह से सक्षम हैं. अपने बारे में जवाब देने का जवाब देने पर दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.
September 30, 2025 10:04 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: चिराग पासवान का राजद पर हमला विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज SIR की फाइनल रिपोर्ट आने को लेकर कहा कि- रिपोर्ट आने के बाद यह देखना होगा कौन कितनी राजनीति करता है. विपक्ष रिपोर्ट को लेकर केंद्र सरकार को इससे क्या लेना देना है उस पर जो आरोप लगाया जा रहा है. तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा अति पिछड़ों को अपना वोट बैंक बताने पर चिराग पासवान ने कहा कि- आज के समय में जाति के आधार पर वोट मांगने की सोच नेता प्रतिपक्ष की हो सकती है. आज 21वीं सदी में होकर जाति की बात की जा रही है इसी सोच ने बिहार को बर्बाद किया है, राजद का M-Y वोट जातिवाद है. तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार पर आरोप लगाना बिहार सरकार के पास पैसा नहीं है खजाने में और योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. इस पर चिराग पासवान ने कहा विपक्ष सरकार की योजनाओं से घबरा चुकी है महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार काम कर रही है. आप महिलाओं को बैठाकर घर में पैसा देने की बात कर रहे है बिहार सरकार परिवार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोच पर काम कर रही है.