Last Updated: September 13, 2025, 22:52 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी यादव फुल एक्टिव नजर आ रहे हैं. शनिवार को वह मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां जनसभा को संबोधित करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव ताजा अपडेटस्..
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेता लगातार दौरे कर रहे हैं. इसी क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर पहुंचे. जहां कांटी में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. अम्बेडकर पार्क का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कांटी हाईस्कूल मैदान से जनसभा को सम्बोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में राजद के कई बड़े नेता, कई विधायक भी मौजूद हैं.
बिहार दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि- हमारे विपक्ष के साथी सिंगल डिजिट तक पढ़ाई किए हैं – कोई 8वीं तक, तो कोई 9वीं तक . अब सोचिए, बिहार का भविष्य ऐसे लोगों के हाथों में कैसे सुरक्षित होगा?” 2003 से पहले बिहार में ‘तेल पिलावन’ और ‘लाठियाभाज’ जैसे आयोजन गांधी मैदान में हुआ करते थे .
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर भी सरकार को घेर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हेंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि- ‘बिहार में अपराधियों की एनडीए सरकार, अपराधियों के साथ!’ उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
प्रशांत किशोर को लेकर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि मेरे नोटिस का जवाब जो पीके ने दिया उसके उनसे गलत बातों का जिक्र किया है. संजय जायसवाल ने कहा कि अपने जवाब में पीके ने कहा कि – I PACK से उसका कोई रिश्ता नहीं है. जब पीके का आई पैक से रिश्ता नहीं तो किस कंपनी के साथ मिल कर उसने अलग-अलग राज्य के सीएम और सरकार के साथ काम किया. प्रशांत किशोर ने शराब की कंपनी से पैसा लिया. इसलिए कहते हैं कि बिहार में उनकी सरकार आए तो एक घंटे में शराब बंदी कानून खत्म कर देंगे. संजय जायसवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि पीके बताएं कि उनके जन्म के समय नर्स की अंगूठी गायब हुई थी वह कहां हैं ?
बिहार में तेजस्वी यादव की यात्रा पर सवाल पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा “बेचारे क्या करेंगे? कांग्रेस की खुशामद करते रहे, राहुल गांधी को प्रधानमंत्री तक घोषित कर दिया तेजस्वी यादव ने, लेकिन बदले में तेजस्वी ने इन्हें मुख्यमंत्री का नाम तक घोषित नहीं किया. अब मजबूरन अपना रास्ता अलग निकाल रहे हैं. यही दिखाता है कि इंडी गठबंधन सिर्फ और सिर्फ स्वार्थों पर टिका है. जहां-जहां व्यक्तिगत लोभ होगा, वहीं-वहीं ये लोग भिड़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी बिहार आते हैं, तो राज्य के विकास में एक नया अध्याय जोड़ते हैं. “मोदी जी का सपना ही नहीं, बल्कि संकल्प है कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है. बिहार पूर्वांचल का गेटवे है और इसी सोच के तहत जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, तो राज्य को विकास की नई सौगात देकर जाते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर उठे विवाद पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने आरजेडी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी को नेता बनाने के लिए अपमान का घूंट पी रहे हैं, जबकि महागठबंधन 420 के आरोपी तेजस्वी को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. गोपालगंज में एनडीए के सम्मेलन ने पहुंचे नीरज कुमार ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार ने तरक्की की है. वहीं , उन्होंने लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार का सिरोमणि बताते हुए तेजस्वी यादव पर आठ घोटालों का साया होने का आरोप लगाया.
चुनाव की बयार के चलते नेताओं के दौरे बदस्तूर जारी हैं. आज (शनिवार) को भाजपा नेता जेपी नड्डा बिहार की राजधानी पटना पहुंच रहे हैं. जहां वे बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. तो वहीं, मुजफ्फरपुर में बिहार से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि, शनिवार को मुसलमानों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि- ‘ मुसलमान नमक हराम हैं, बीजेपी की योजनाओं का लाभ लेते हैं, लेकिन वोट नहीं देते. ‘ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के ही अल्पसंख्य के बड़े नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि- हम लोग हिंदू मुस्लिम नहीं करते. लेकिन हमारे कुछ नेताओं की तरफ से इस तरह की बयानबाजी आ जाती है. जबकि पीएम मोदी ऐसे बयानों से बचने की नसीहत देते हैं, बल्कि वो सबका साथ और सबका विकास की बात करते हैं.
September 13, 2025 22:52 IST पीएम मोदी के अपमान मामले में तेजप्रताप यादव ने कह दी बड़ी बात, तेजस्वी को दिया आशीर्वाद तेज प्रताप यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि कई पार्टी हमारे संगठन में शामिल हैं. सब मिल जुलकर चुनवा लडा जायेगा. पार्टी हमारा पुराना है. 2020 में संगठन बना था. जो भी दें, हम लोग गठबंधन बना रहे हैं. बिहार गठबंधन में सभी दल आ रहे हैं. सब लोग अपनी रोटी सेक रहे हैं. इनके आने से कुछ होने जाने वाला नहीं है. तेजस्वी छोटे भाई हैं उनको आशीर्वाद है. आप घूम फिरकर परिवार में आते हैं. जनता हमारा परिवार है. हम मुख्यंमंत्री के लालची नही हैं. पीएम मोदी के अपमान मामले में उन्होंने कहा कि क्या वीडियो है हम नही देंखें है लेकिन, मां शब्द को राजनीति के तराजू मे नहीं तोला जाए..चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी हो, नहीं तो भगवान का प्रकोप बरसता है. किन्ही को भी मां शब्द पर राजनीति नहीं करना चाहिए. अंतिम कुछ नही होता है…लगातार चलता है…अंत हो हमारे दुश्मनों का.
September 13, 2025 21:41 IST सरकार पर गरजे तेजस्वी यादव, बोले- यह चूहा की सरकार है मुजफ्फरपुर में खूब गरजे तेजस्वी यादव. मुजफ्फरपुर के कांटी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से संबोधित करते हुए एक बार फिर से सरकार को घेरा. तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह चूहा की सरकार है यहां सिर्फ चूहे मजे करते हैं. यहां चूहे बांध तोड़ देते हैं, पुल काट देते हैं और शराब पी जाते हैं. बिहार में असली मजे चूहे करते हैं.
September 13, 2025 18:57 IST बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद शाहनवाज हुसैन का बयान, बताया किस बात पर हुई चर्चा बीजेपी कोर कमेटी की बैठक के बाद शाहनवाज हुसैन ने बताया कि चुनावी रणनीति पर हुई. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एनडीए को कैसे अधिक से अधिक सीट जीत कर आए इस बात पर मंथन किया गया.
September 13, 2025 17:45 IST दिल्ली की भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची सासाराम, जमुई विधायक श्रेयसी सिंह भी हैं साथ दिल्ली की भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज पहुंची सासाराम. यहां उन्होंने भाजयुमो के युवा शंखनाद कार्यक्रम को संबोधित किया. जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह भी उनके साथ हैं. बाल विकास मैदान में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
September 13, 2025 17:42 IST बीजेपी कोर कमेटी के बैठक की तस्वीर
September 13, 2025 16:45 IST बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक स्टेट गेस्ट हाउस में हो रही है. जेपी नड्डा भी स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचे हैं.
September 13, 2025 16:05 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: पीएम ने बहुत देर कर दी… तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः पटना, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने वहां जाने में बहुत देर कर दी है. मणिपुर का मुद्दा जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए, क्योंकि यह लंबे समय से चल रहा है. असम में भी कई लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उन्हें असम भी जाना चाहिए.”
#WATCH पटना, बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी ने वहां जाने में बहुत देर कर दी है। मणिपुर का मुद्दा जल्द से जल्द सुलझाया जाना चाहिए, क्योंकि यह लंबे समय से चल रहा है… असम में भी कई लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे… pic.twitter.com/UHHJjZw3Zd — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
September 13, 2025 15:09 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: जेपी नड्डा पहुंचे पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा छपरा पहुंचे हुए हैं. वह मस्तिक स्थित अखण्ड ज्योति नेत्र अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी मौजूद हैं. अस्पताल के व्यवस्था और नई योजनाओं का जायजा ले रहे हैं. इसके बाद पटना में बीजेपी नेताओं की मीटिंग होगी.
September 13, 2025 14:12 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर कहा, “… सब गंवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर याद आ रहा है . मणिपुर की बेटी तड़पती रही तब इन्हें मणिपुर याद नहीं आया. ये सामाजिक वातावरण को सही नहीं होने देते . जब तक कांग्रेस रही तब तक पूरा देश एक रहा है और जब से आप आए तब से देश में आंतरिक झगड़ा बढ़ गया. यह सही नहीं है.”
#WATCH पटना, बिहार: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के मणिपुर दौरे पर कहा, “… सब गंवाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर याद आ रहा है। मणिपुर की बेटी तड़पती रही तब इन्हें मणिपुर याद नहीं आया… ये सामाजिक वातावरण को सही नहीं होने देते। जब तक… pic.twitter.com/dTY1p840Ur — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
September 13, 2025 14:06 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: मंत्री नितिन नवीन का विपक्ष पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार आने पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि- पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने से कार्यकर्ताओं में जोश रहता है. हम लोग भी लगातार उनके आने से उत्साहित हैं. तेजस्वी ने नड्डा के आगमन पर निशाना साधा है इस पर नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में रहकर लगातार लोगों को मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं. लोगों के सामने झूठ बोलते हैं, जिसने बिहार में भ्रष्टाचार किया, जिसने किसी की चिंता नहीं की. वह व्यक्ति क्या बोलेगा, जो जानवर को चारा तक को नहीं छोड़ा वह क्या बोलेगा ये लोग भ्रष्टाचारी लोग हैं. जनता इनको देख चुकी है. नड्डा जी ने इस देश को आयुष्मान भारत योजना दिया इससे हर गरीब का इलाज होगा. तेजस्वी यात्रा के सवाल पर कहा कि चुनाव है यात्रा करेंगे ही.
September 13, 2025 13:15 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: ये लोग कुछ भी बोल देते हैं… जीतन राम मांझी का कांग्रेस पर निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, “ये लोग कभी भी कुछ भी बोल देते हैं. ये पहले कहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं? अब प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जा रहे हैं तो राहुल गांधी कह रहे हैं कि मणिपुर से ज्यादा बड़ा मुद्दा वोट चोरी का है. प्रधानमंत्री मोदी वहां सौगात देने जा रहे हैं. इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है.”
#WATCH गया, बिहार: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, “ये लोग कभी भी कुछ भी बोल देते हैं। ये पहले कहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर क्यों नहीं जाते हैं? अब प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जा रहे हैं तो राहुल गांधी… pic.twitter.com/771uP8BWmW — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 13, 2025
September 13, 2025 12:20 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: तेजस्वी की यात्रा पर बीजेपी नेता का हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः तेजस्वी यादव के यात्रा पर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि- अभी जो यात्रा निकली थी, उसमें राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को बौना बना दिया. राहुल गांधी के ड्राइवर केरल में थे. तेजस्वी यादव को सबसे पहले कांग्रेस और महागठबंधन से अपना अधिकार मांगना चाहिए.
September 13, 2025 11:53 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: जेपी नड्डा पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से वह एक निजी कार्यक्रम में भाग लेंगे, वहां से वह सीधे छपरा जाएंगे और छपरा में एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पटना लौटेंगे. पटना में भाजपा कार्यालय में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करेंगे. भाजपा कार्यालय में बैठक करने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात होगी.
September 13, 2025 11:12 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: तड़पककर यात्रा निकालने का फैसला… जेडीयू नेता का तेजस्वी पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः राजनीति में पॉलिटिकल ड्राइवर बनने के बाद तेजस्वी यादव को नेता घोषित नहीं किया. तो राजनीतिक तनाव में क्योकि राहुल गांधी सामने ये बौना साबित हो गए, तो तड़पकर इन्होंने यात्रा निकालने का निर्णय लिया है.
September 13, 2025 10:46 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: कांग्रेस वालों में संवेदना नहीं… भाजपा मंत्री का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः राष्ट्रीय मंत्री भाजपा रितु राज सिन्हा ने कांग्रेस AI जेनरेटेड वीडियो को लेकर कहा कि- गंदी राजनीति की हर एक सीमा कांग्रेस ने लांघ दी है. एक तो प्रधानमंत्री जी की स्वर्गीय माता जी को उनके मंच से गाली दी गई. उसके लिए क्षमा नहीं मांगा, ऊपर से उसका AI का वीडियो जनरेट करके किसी के जले हुए पर नमक छिड़कना और रगड़ना यह कांग्रेस वालों से सीखना चाहिए. उनमें कोई संवेदना नहीं बची है उनके घर में भी मां और बहन है, उनको समझना चाहिए कम से कम इतनी लोक लाज रखनी चाहिए.
September 13, 2025 09:24 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: मखाना बोर्ड की घोषणा… नीतीश के मंत्री का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शुक्रवार रात दरभंगा पहुंचे. सर्किट हाउस में अपने विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया. मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है, इससे किसानों को उचित मूल्य, बेहतर बाजार और तकनीकी सहयोग मिलेगा. उन्होंने बताया कि दरभंगा और मधुबनी में स्वावलंबी समितियां बनाई गई हैं, जो वैज्ञानिकों की मदद से किसानों को आधुनिक खेती सिखाएंगी. आने वाले दिनों में किसानों को सीधे एक्सपोर्ट से जोड़ने और सहकारी बैंकों को पुनः सक्रिय करने की योजना है. मंत्री ने कहा कि कम पानी में उत्पादन की चुनौती से निपटने के लिए नई तकनीक पर जोर दिया जाएगा. मखाना बोर्ड गठन से मिथिला और कोसी क्षेत्र के किसानों में उत्साह है और उन्हें अपने उत्पाद का सही मूल्य मिलने की उम्मीद है.
September 13, 2025 08:56 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: लोकतंत्र के लिए अपमानजनक… बीजेपी नेता का कांग्रेस पर बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः भुवनेश्वर, ओडिशा: बिहार कांग्रेस द्वारा पोस्ट किए गए प्रधानमंत्री मोदी के आपत्तिजनक AI- जनरेटेड वीडियो पर ओडिशा के मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा, “ये चीज़ें स्वीकार्य नहीं हैं. ये राजनीतिक प्रक्रिया और लोकतंत्र दोनों के लिए अपमानजनक हैं. उन्होंने जो कुछ भी किया है वह शर्मनाक है. देश इस तरह की हरकतों के लिए माफ नहीं करेगा. उन्हें बहुत जल्द इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा.”
September 13, 2025 08:50 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: 11 बजे पटना पहुंचेंगे जेपी नड्डा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 11:00 बजे पटना पहुंचेंगे . हवाई अड्डा से सीधे जायेंगे होटल मौर्या जहां एक दैनिक अखबार के कार्यक्रम में शामिल होंगे. शाम 3 बजे सारण जिले मस्तीचक में अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के कार्यकम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे. 5.30 बजे बीजेपी कार्यालय में आयोजित कोर कमिटी की बैठक में शामिल होंगे.
September 13, 2025 07:48 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: चुनाव ईमानदारी से नहीं होते… एसटी हसन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम वाले बयान पर बोलते हुए डॉक्टर एसटी हसन ने कहा कि अपने इलेक्शन कमीशन की बेशर्मी तो देखी ही है. अब देश के लोगों को लगने लगा है कि यहां पर चुनाव ईमानदारी से नहीं होते, बेईमानी से जीते जाते हैं. हो सकता है राहुल जी के पास अब इससे बड़ा और कोई सबूत हो. उसे लेकर आयें, जाहिर है वो तो हाइड्रोजन बम होगा. नैतिकता का अब पतन हो चुका है. रूलिंग पार्टी के लोग अब चिकने घड़े की तरह हो चुके है उन पर असर नहीं होता.
September 13, 2025 07:46 IST Bihar Chunav 2025 News LIVE: 15 सितंबर को पीएम मोदी का दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया की सभा से अररिया को ट्रेन और नई रेल लाइन की सौगात देने वाले हैं. नेपाल बॉर्डर के जोगबनी से वंदे भारत और दक्षिण भारत के इरोड तमिलनाडु के लिए अमृत भारत ट्रेन को पीएम हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जबकि अररिया-गलगलिया नई रेल लाइन का भी उद्घाटन करने वाले हैं. अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी सीमांचल और नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में रेल लाईन का विस्तार कर सुदूरवर्ती गांवों को विकास से सीधे जोड़ेंगे. अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह से बातचीत की है .
Location : Patna, Patna, Bihar First Published : September 13, 2025, 07:40 IST homebihar LIVE: तेजस्वी यादव ने कहा- बिहार में है चूहा सरकार, ये है पूरी बात