Bihar Chunav 2025 LIVE: तेज प्रताप यादव का RJD से रिश्ता खत्म? फेसबुक पर बनाया अलग पेज

बिहार में SIR में पाए गए अवैध प्रवासियों के मामले में बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि SIR में अवैध प्रवासियों की संख्या 11 हजार हो सकती है. ये 11 हजार मतदाता ऐसे हैं जिनका SIR के दौरान अब तक पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन इनका नाम मतदाता सूची में है. चुनाव आयोग के सूत्रों के हवाले से खबर है. चुनाव आयोग के सूत्रों ने ये भी बताया कि 11 हजार अवैध अप्रवासियों के अलावा कुछ अवैध अप्रवासी उन 32 लाख मतदाताओं में भी हो सकते हैं जिनके फॉर्म अब तक प्राप्त नहीं हुए हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक 11 हजार मतदाता BLO के सत्यापन के दौरान न तो अपने पते पर पाए गए और न ही पड़ोसियों के इनके पास में रहने की जानकारी है. कुछ पते पर तो किसी का घर भी नहीं मिला.

बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र आज शुरू होने जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा सदन पहुंचे. जहां जेडीयू विधायकों ने उनका स्वागत किया. यह सत्र अहम माना जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी सत्र है. इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने की उम्मीद है, वहीं वोटर रिवीजन और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर भारी हंगामे के आसार हैं. विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है, क्योंकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को पार्टी की कमान अपने बेटे निशांत कुमार को सौंपने की सलाह दी है. हालांकि, निशांत कुमार ने साफ कर दिया है कि उनके पिता ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, जबकि बीजेपी और जेडीयू ने कुशवाहा के बयान को निजी राय करार दिया है. सम्राट चौधरी का विपक्ष पर निशाना-पहले घुसपैठियों का विरोध करते थे, अब बना रहे वोट बैंक
बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 1992 में लालू प्रसाद यादव और 2005 में ममता बनर्जी ने घुसपैठियों का विरोध किया था. लेकिन अब वही लोग वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठियों का समर्थन कर रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा, “जो लोग पहले घुसपैठियों को निकालना चाहते थे, वे अब उन्हें वोटर लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी तरह पारदर्शी है और यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के अनुरूप किया जा रहा है. 

तेज प्रताप यादव बोले-जहां से जनता चाहेगी, वहीं से लड़ूेंगे चुनाव
सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद तेज प्रताप यादव विधानसभा पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, “विधानसभा का सत्र चल रहा है, इसलिए आया हूं.  निशांत को लेकर राबड़ी देवी के बयान पर तेज प्रताप ने कहा, “मां ने जो कहा, वह बिल्कुल सही है. युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे एक बार फिर महुआ से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने कहा, “अभी तय नहीं है. देखूंगा कहां से चुनाव लड़ना है. जहां जनता की मांग होगी, वहीं से चुनाव लड़ूंगा. 

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: आप पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बोले- कांग्रेस वजूद खत्म होने वाला है बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः भागलपुर में कुछ दिनों पहले तक महागठबंधन में आम आदमी पार्टी शामिल थी. महागठबंधन से अलग होने के बाद आम आदमी पार्टी के सुर अब बदल गए हैं. आप के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर सतेन्द्र ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश से खत्म होने के कगार पर है. यह बीजेपी की बी टीम है. बिहार में भी कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल की पिछलगू पार्टी है. कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के पास सीटों के लिए याचना कर रही है. जितनी सीट राष्ट्रीय जनता दल देगा उतने पर चुनाव लड़ेगी. इनका कहना है कि कुछ सीट पर कांग्रेस जीत सकती है, लेकिन इसका वजूद खत्म होने वाला है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: मंत्री मंगल पांडे ने राहुल गांधी पर साधा निशाना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः राहुल गांधी ने कहा है कि मेकिंग इंडिया नहीं असेंबल इंडिया है. इस पर बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने निशाना साधा मंगल पांडे ने कहा कि राहुल गांधी की सोच रहती है कि इस देश के अंदर प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते देश का विरोध करना. वह देश में ही रहकर देश का विरोध नहीं करते हैं देश के बाहर भी जाते हैं तो सभी मर्यादाओं को तोड़कर मोदी जी का विरोध करते हैं. इसके लिए भारत का भी विरोध करते रहते हैं. उनको मालूम नहीं है कि यह देश कितना बदल गया है. उनको मालूम नहीं है कि यह देश अब अंतरिक्ष पर पहुंच रहा है. उनको मालूम नहीं है कि भारत की सैन्य शक्ति कितनी बढ़ रही है कि दुश्मन देश के में घुसकर 22 मिनट में दुश्मनों के सारे ठिकानों का समाप्त किया जाए. उनको मालूम नहीं है कि आज मेकिंग इंडिया जो है उसमें इस प्रकार की क्रांति पूरे देश का गौरव दुनिया में बढ़ा है. राहुल गांधी दिखाते हैं लेकिन उनके भाव में रहता है. देश प्रधानमंत्री का विरोध करते-करते देश का विरोध करना.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: मजबूती से देंगे विपक्ष का जवाब…जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने क्या कहा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः विधान मंडल दल की बैठक पर जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 12 विधेयक और अनुपूरक बजट पेश होगा. सदन में अपनी उपलब्धियों के साथ विपक्ष को मजबूती से जवाब देना है. बिजली और सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर सभी विधायकों ने सीएम नीतीश कुमार का समर्थन किया. विपक्ष को मुद्दों को आधार पर बहस करना चाहिए. पहले ही दिन काला कपड़ा पहन कर विरोध करना गलत है. तेजस्वी यादव के SIR समेत सभी मुद्दों का जवाब देगी सरकार. राबड़ी देवी और उपेन्द्र कुशवाहा के निशांत को लेकर दिए बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि निशांत के राजनीति में आने का मामला खुद निशांत और सीएम नीतीश देखेंगे. राबड़ी देवी पहले यह बताएं तेज प्रताप को तड़पता हुए क्यों छोड़ दिया.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: जेडीयू के पूर्व एमएलसी विनोद कुमार कांग्रेस में हुए शामिल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का सिलसिला जारी है. जेडीयू से पूर्व एमएलसी विनोद कुमार सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. उन्हें बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने दिलाई पार्टी के सदस्यता दिलाई. विनोद कुमार सिंह ने एनएसयूआई से राजनीति की शुरुआत की थी. वह लंबे समय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के साथ जुड़ हुए थे. उन्होंने जेडीयू का साथ छोड़कर कांग्रेस के दामन थाम लिया है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: शेखपुरा में आरजेडी ने जलाया पीएम मोदी और सीएम नीतीश का पुतला बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः शेखपुरा में राजद जिला इकाई ने प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर कर सरकार के विरोध में नारेबाजी की है. साथ ही राजद नेताओं ने बिहार के एडीजी कुंदन कृष्णन के किसान को अपराधी बताए जाने का विरोध करते हुए अधिकारी को बर्खास्त किए जाने की मांग कर रहे हैं. राजद नेताओं ने कलेक्ट्रेट के गेट के पास यह अफसर का भी पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी करते रहे. बता दें कि बीते दिनों बिहार के एडीजी ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विवादित बयान दिया था.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बिहार में एसआईआर पर यूपी से सांसद चंद्रशेखर आजाद क्या बोले? बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के मामले पर सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा यह महत्वपूर्ण सवाल है. कल जो ऑल पार्टी मीटिंग थी. उसमें इस बात का डिस्कशन हुआ. अगर आप वोट का अधिकार छीन लेंगे तो फिर लोकतंत्र का अधिकार कैसे होगा. जिस तरह से धांधली की बात सामने आई है कि blo खुद साइन करके फॉर्म जमा कर रहे हैं. जो मरे हुए हैं उनके भी फॉर्म जमा हो रहे हैं. इस तरह की धांधली के साथ कैसे लोकतंत्र की रक्षा होगी. सरकार के सामने बड़ा सवाल है और इलेक्शन कमीशन को जवाब देना होगा. यह सवाल यही नहीं पूरे देश का है. आज अगर यहां है यहां चुप रहेंगे तो फिर कल उत्तर प्रदेश में होगा. दूसरे प्रदेशों में होगा कहीं भी गलत होगा, तो उसके खिलाफ आवाज उठानी होगी. यह गलत हो या पहली बार हो रहा है. ऐसा नहीं होना चाहिए. इसके लिए सरकार को जवाब देना चाहिए. इलेक्शन कमीशन नेशनल को उस पर संज्ञान लेकर उसको सही करना चाहिए. जन भावनाओं के अंदर विरोध दर्ज न हो कि हमारे वोट की चोरी हो रही है. राहुल गांधी ने कहा है कि मेक इन इंडिया नहीं असेंबल इंडिया है. इस पर सांसद ने कहा कि अपने शब्दों पर कंट्रोल करें इंडिया बहुत बड़ा है. किसी एक पार्टी और किसी दल और संगठन का नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट कहूंगा सभी पार्टियों का अपना-अपना मत .है आजाद समाज पार्टी अपने मत के साथ है कि बिहार में 58% युवा है और सबसे ज्यादा प्लायन हो रहा है. आप देश के किसी कोने में चले जाएं यहां का नौजवान पढ़ा लिखा नौजवान रोजगार के लिए कहां-कहां नहीं भटकता. कोरोना काल में आपने देखा कि किस तरह से बिहार के लोगों को परेशान होना पड़ा. बिहार सरकार के पास संकल्प की कमी है रोजगार नहीं दे रहे हैं. अपराध यहां पर है यहां हो रहा है कि पांच युवक आते हैं बंदूक लेकर अस्पताल में घुसते हैं. चंदन मिश्रा को गोली मार कर चले जाते हैं बाद में पुलिस के अधिकारी कहते हैं कि पूरे किसानों को कटघरे में खड़ा कर देते हैं. यह किसान जो है बरसात के समय खाली रहते हैं तो क्या किसान अपराधी हैं. जो अधिकारियों की भाषा है वह सरकार की भाषा है. इससे स्पष्ट होता है कि आगे सरकार किसानों का अपमान ना करें आने वाले चुनाव में किसान जवाब देंगे.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: राबड़ी देवी बोलीं- नीतीश अपने बेटे को बनाएं मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने बेटे निशांत को मुख्यमंत्री बना देना चाहिए. वो युवा हैं और बिहार को अच्छे से संभाल लेगा. बता दें कि हाल ही में उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को निशांत के हाथों ने जेडीयू की कमान सौंपने की नसीहत दी थी. जिसके बाद अब आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने निशांत को मुख्यमंत्री बनाने की बात कही है.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: हम यह लड़ाई लड़ेंगे…बिहार में एसआईआर पर तेजस्वी यादव का बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “आज से विधानसभा सत्र शुरू हुआ है. हमारी मांग है कि विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर चर्चा कराई जाए. बिहार लोकतंत्र की जननी है और अगर यहीं से लोकतंत्र समाप्त करने का कोई प्रयास करेगा तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं. हर जगह हमारे गरीबों को वोट के अधिकार से वंचित ना किया जाए, उनका अस्तित्व ना मिटाया जाए. इसलिए हम यह लड़ाई लड़ेंगे.”
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बंगाल में बिहार से डबल फर्जी वोटर…केंद्रीय मंत्री का आरोप बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः केन्द्रीय मंत्री सुकांतो मजूमदार ने बिहार में चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि- अगर ममता बंगाल में SIR नहीं कराती हैं तो वहां इलेक्शन नहीं होना चाहिए. राज्यपाल को शासन दे देना चाहिए. चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है SIR कराने की. कैसे करायेंगे, ये उनका सिरदर्द है. बंगाल में बिहार से डबल होगा ऐसा फर्जी वोटर.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: मंत्री गिरीराज सिंह का विपक्ष पर हमला बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए एसआईआर प्रक्रिया पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग अपना काम कर रहा है. चुनाव आयोग ने तो केवल यही पूछा है कि भारत के हैं या नहीं हैं. संविधान जो कहता है वही चुनाव आयोग कर रहा है. ये बताएं कि ये किसके लिए परेशान हैं. विदेशियों के लिए क्यों परेशान है? वोट भारत के ही नागरिक देंगे या कोई विदेशी. अगर ये विदेशियों, रोहिंग्याओं के लिए बैचेन हैं तो राष्ट्रभक्त नहीं हैं.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: इस मानसून सत्र में किन विधेयकों पर होगी चर्चा बिहार नगरपालिका संशोधन विधेयक 2025.
बिहार भूमिगत पाइप लाइन भूमि में उपयोग कर्ता के अधिकार का अर्जन संशोधन विधेयक 2025.
बिहार हिंदू धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक 2025.
बिहार पशु प्रजनन विनियमन संशोधन विधेयक 2025.
बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्त संशोधन संशोधन विधेयक 2025.
बिहार कृषि भूमि गैर कृषि प्रयोजनों के लिए संपरिवर्तन संशोधन विधेयक 2025.
बिहार माल और सेवा कर प्रथम संशोधन विधेयक 2025.
जननायक कर्पूरी कौशल विश्विद्यालय विधेयक 2025.
बिहार प्लेटफॉर्म आधारित गिग कामगार निबंधन सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याण विधेयक 2025.
कारखाना बिहार संशोधन विधेयक 2025.
बिहार दुकान और प्रतिष्ठान रोजगार विनियमन और सेवा शर्त विधेयक 2025.
बिहार कृषि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025.
इस सत्र में सदन के पटल पर रखकर पास करवाया जाएगा.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: विधानसभा का मानसून सत्र शुरू बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार विधानसभा सदन में मानसून सत्र शुरू हुआ. सदन में अध्यक्ष ने संबोधन देते हुए कहा कि  -सदन में सभी वर्गों के कल्याण को लेकर कार्रवाई की गई. कोविड में भी विधानसभा ने बेहतर कार्य किए. ई विधान प्रणाली लाई गई. हम नई यात्रा की ओर बढ़ने जा रहे हैं. मतभेदों के बाजूद इस सदन में गरिमा और अनुशासन में कार्य हुए हैं. आगामी चुनाव के दौरान सभी उम्मीदवार और दल लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाएं. मुझे आस है आगामी विधान सभा और ज्यादा सक्रिय और उत्तरदाई होगा.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेज प्रताप यादव बना रहे अलग पहचान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आरजेडी से निकाले जाने के बाद अपनी अलग पहचान बना रहे हैं. उन्होंने अब अपने फेसबुक से राजद का सिंबल हटा लिया. साथ ही अपना अलग पेज बना लिया है. वह चुनाव से पहले दौरे और जनता दरबार लगाते नजर आ रहे हैं. जिससे साफ है कि वह अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने में जुट गए हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: सब समझ रहे हैं बिहार में कौन अपराध करवा रहा…JDU सांसद का विपक्ष पर हमला बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः सीतामढ़ी के जेडीयू सांसद देवेश चन्द्र ठाकुर ने बिहार में बढ़ते अपराध पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब-जब चुनाव का समय आता है बिहार की विपक्षी पार्टियां एक्टिव हो जाती हैं. यह आज से नहीं हो रहा है पिछले लंबे अरसे से हो रहा है. कोर्ट ने इस मामले में अपना वक्तव्य जारी किया था कि बिहार में किसी पार्टी की सरकार नहीं जंगल राज चल रहा है. जेडीयू सांसद ने बिना नाम बोले राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि सब लोग समझ रहे हैं बिहार में कौन अपराध करवा रहे हैं.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बिहार में क्राइम पर क्या बोले पीके? बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः गोपालगंज में रविवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि “जो लोग हमारी सुरक्षा को लेकर बोल रहे हैं, उन्हें बता दें हम तीन साल से बिहार के गांव-गांव घूमे हैं. हमने तय किया है कि हम किसी सुरक्षा के साथ नहीं चलेंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता मेरी सुरक्षा के लिए खड़ी है, अगर बिहार का युवा बिना सुरक्षा के चल रहा है तो प्रशांत किशोर भी बिना सुरक्षा के चल सकता है. जब तक पुलिस शराब और बालू माफिया से पैसा वसूलने में व्यस्त रहेगी, तब तक कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं सुधरेगी.”

#WATCH | गोपालगंज: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “जो लोग हमारी सुरक्षा को लेकर बोल रहे हैं, उन्हें बता दें हम तीन साल से बिहार के गांव-गांव घूमे हैं, हमने तय किया है कि हम किसी सुरक्षा के साथ नहीं चलेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता मेरी सुरक्षा के… pic.twitter.com/ewz7oydHCv — ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2025

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: विधानसभा के मानसून सत्र में क्या होगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज होगी. जो कि 25 जुलाई तक चलेगा. आज सरकार के द्वारा अनुपूरक बजट सदन के पटल से पेश किया जाएगा. राज्यपाल द्वारा स्वीकृत अध्यादेशों की कॉपी भी सदन के पटल पर रखी जाएगी. अलग – अलग समितियों की रिपोर्ट भी आज सदन के पटल पर रखी जाएगी. कल 22 जुलाई और 23 जुलाई को राजकीय विधेयक सदन में पेश होंगे और राजकीय कार्य किये जाएंगे. 24 जुलाई को अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी और उसको लेकर वोटिंग होगी इसके बाद विनियोग विधेयक पेश होगा. 25 जुलाई यानी सत्र के अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होगी. यह सत्र इस नीतीश कैबिनेट के लिए आखिरी सत्र होगा.
Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बिहार में SIR पर चुनाव आयोग का ताजा अपडेट बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के तहत बिहार में मतदाताओं का सत्यापन लगभग पूरा हो चुका है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 90.64% मतदाताओं यानी 7 करोड़ 15 लाख 82 हज़ार 77 लोगों के फॉर्म जमा हो चुके हैं. वहीं, 5.27% मतदाता (41 लाख 64 हज़ार 814) अपने पंजीकृत पते पर नहीं मिले. इनमें मृतक, स्थानांतरित या गलत पते वाले मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 11,000 मतदाताओं की कोई जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है. अब भी 4.08% यानी 32 लाख 23 हज़ार 23 मतदाताओं ने फॉर्म जमा नहीं किए हैं. आयोग ने कहा कि अनुपस्थित और अपुष्ट मतदाताओं की जांच कर अंतिम मतदाता सूची तैयार की जाएगी. चुनाव आयोग ने साफ किया कि सही जानकारी सुनिश्चित करने के लिए अभियान को तेजी से पूरा किया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची सटीक और अपडेटेड रहे.
Bihar Chunav Live Updates: निशांत कुमार ने खारिज की उपेंद्र कुशवाहा की सलाह निशांत कुमार ने कुशवाहा की सलाह को खारिज करते हुए कहा, ‘मेरे पिता फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, एनडीए की सरकार बनेगी, और हम भारी बहुमत से जीतेंगे.’ जद(यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी कुशवाहा के बयान को निजी राय करार दिया और कहा, ‘नीतीश कुमार पर सबको भरोसा है. नीतीश कुमार के पुत्र को भी अपनी माता-पिता के काम से कई शर्मिंदगी का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन तेजस्वी यादव को ऐसा करना पड़ा है.’

Exit mobile version