Bihar Chunav 2025 LIVE: तेज प्रताप यादव ने किस पर लगाया निकलवाने का आरोप, भरे मंच से कह दिया "बैलवा"
Last Updated: August 20, 2025, 00:12 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा में हुंकार भर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कथित वोट चोरी के खिलाफ बीजेपी सरकार को ललकारा. बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट. (X – Congress)
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार के सियासी गलियारे में चुनावी शोर है. विपक्ष के नेता कह रहे हैं कि बीजेपी सरकार ‘वोट चोर’ है. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा जारी है. तीसरे दिन नवादा से दोनों नेताओं ने हुंकार भरते हुए सरकार को ललकारा. तेजस्वी यादव ने कहा कि- “…चुनाव आयोग के साथ मिलकर ये भाजपा वाले गरीब युवाओं का मताधिकार छीन रहे हैं. गरीब लोगों के नाम काट दिए गए हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान वोट देने वाले जीवित व्यक्ति को अब मृत घोषित कर दिया गया है. ये चुनाव आयोग और भाजपा वाले सोचते हैं कि वे बिहार के लोगों को चुना लगा देंगे, लेकिन हम बिहारी हैं, एक बिहारी सब पर भारी…”
#WATCH | नवादा, बिहार: राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…चुनाव आयोग के साथ मिलकर ये भाजपा वाले गरीब युवाओं का मताधिकार छीन रहे हैं। गरीब लोगों के नाम काट दिए गए हैं, लोकसभा चुनाव के दौरान वोट देने वाले जीवित व्यक्ति को अब मृत घोषित कर दिया गया है। ये चुनाव आयोग और भाजपा वाले… pic.twitter.com/c85ONvcLiH
बिहार के राजनीतिक गलियारों में चुनावी शोर है. हर एक पार्टी के नेता पूरे दमखम से मैदान में आ रहे हैं. इसी बीच हिसुआ में नेताओं की बहसबाजी हो गई. बीच चौराहे पर दोनों नेताओं ने हंगामा बरपा दिया. हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू देवी और पूर्व विधायक (भाजपा) अनिल सिंह में तीखी नोक झोंक हुई. उनके बीच बैनर पोस्टर लगाने को लेकर बहस हो गई. जिसका पता चलते ही मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ 1 और हिसुआ थानाध्यक्ष अध्यक्ष ने उन्हें समझाने की कोशिश की. काफी देर बाद सियासी ड्रामा शांत हुआ.
बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा से सियासी उबाल जारी है. जिसे लेकर तेज प्रताप यादव ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि – “ मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लोकतंत्र बचाने के लिए निकले हैं या फिर लोकतंत्र को तार-तार करने निकले हैं. क्योंकि जिस प्रकार से नबीनगर विधानसभा से विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गाड़ी चालक को और उसके साथ एक मीडिया पत्रकार भाई को जयचंद द्वारा मारा-पीटा और गाली गलौज किया गया. यह बेहद ही गलत और शर्मनाक है. मैं इसकी कड़ी आलोचना करता हूं. मैं तेजस्वी को कहना चाहता हूं अभी भी समय है. अपने आस-पास के जयचंदों से सावधान हो जाओ नहीं तो चुनाव में बहुत बुरा परिणाम देखने को मिलेगा. अब आप कितने समझदार हैं यह चुनाव परिणाम तय कर देगा .”
August 20, 2025 00:12 IST तेज प्रताप ने भरे मंच से इशारों-इशारों में किसे कह दिया “बैलवा”
लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव मनेर पहुंचे थे. यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र पर बिना नाम लिए निशाना साधा और उन्हें बैलवा कहकर संबोधित किया. तेजप्रताप ने कहा कि “ बैलवा जो बेलगाम घूम रहा है, उसे नाथने का काम कीजिए.” तेजप्रताप ने आरोप लगाया कि “ बैलवा ने ही मुझे संगठन से बाहर करवाया लेकिन, याद रखिए, जो जनता के दिल में डेरा बना लेता है वही बिहार की जनता के दिल में डेरा बनाता है.”
अपने संबोधन में तेजप्रताप यादव ने बेरोजगारी और पलायन का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि मनेर के क्रिकेट ग्राउंड को विकसित किया जाएगा और बाहर रोजगार की तलाश में जाने वाले युवाओं को यहीं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे. तेजप्रताप के इस बयान को लेकर मनेर की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा हो गई है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में आरजेडी के भीतर मनेर सीट को लेकर खींचतान और तेज हो सकती है.
August 19, 2025 19:42 IST गयाजी में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हंगामा, बीजेपी ने राहुल-तेजस्वी को बताया सनातन विरोधी, ये है मामला गयाजी में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हंगामा. गयाजी में बजरंगबली के मंदिर में पूजा-पाठ नहीं करने पर BJP ने राहुल गांधी-तेजस्वी यादव को सनातन विरोधी बताया.
August 19, 2025 18:10 IST राहुल गांधी ने क्यों कही यह बात? इलेक्शन कमीशन और बीजेपी के बीच चल रही है पार्टनरशिप जो सुबोध कुमार जी के साथ हुआ, वही लाखों लोगों के साथ बिहार में हो रहा है। वोट चोरी भारत माता पर आक्रमण है – बिहार की जनता ये होने नहीं देगी। pic.twitter.com/Xtfun3CGPG — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 19, 2025
August 19, 2025 17:37 IST बिहार में हैं तो जननायक बन गए हैं, दिल्ली जाते-जाते कहीं राष्ट्र पिता ना बन जाएं: मंत्री विजय चौधरी
राहुल गांधी को जननायक बोले जाने पर मंत्री विजय चौधरी ने चुटीला हमला बोला है. SIR के मुद्दे को लेकर बिहार की यात्रा कर रहे राहुल गांधी पर विजय चौधरी ने चुटकी लेते हुए कहा कि राहुल गांधी जितने दिनों तक बिहार में रहेंगे एनडीए के लिए उतना ही शुभ होगा. एनडीए जीत के प्रति और ज़्यादा आश्वस्त रहेगी. उन्होंने राहुल गांधी को जन नायक बुलाने पर पलटवार करते हुए कहा की बिहार में है ं तो जननायक बन गए है ं . दिल्ली जाते-जाते कहीं राष्ट्र पिता ना बन जाए ं .
August 19, 2025 16:49 IST राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के बीच 21 अगस्त को मुंगेर में करेंगे नाइट हॉल्ट
राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी और दीपांकर भट्टाचार्य के वोट अधिकार यात्रा को ले मुंगेर में 21 अगस्त को राहुल गांधी नाइट हॉल्ट करेगें . नाइट हॉल्ट के लिए जिला प्रशासन और पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जगह को लेकर अभी सामंजस्य नहीं बन रहा है. जगह चयन को लेकर जिला प्रशासन और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच मैराथन चल रहा है.
August 19, 2025 15:42 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी से मिलने वाली रंजू देवी के नाम कटने का दावा झूठा Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी से SIR के तहत वोट काटने के नाम पर मिली रंजू देवी का नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है. नई वोटर लिस्ट ड्राफ्ट में उनके परिवार का नाम कटने का दावा झूठा निकला. खुद रंजू देवी ने बताया कि वार्ड सचिव ने कहा तुम्हारा नाम मौजूद नहीं है और राहुल गांधी के पास जाकर ऐसा बोलना. राहुल गांधी से मिली रंजू देवी ने बताया कि उन्हें वार्ड सचिव के गए और बताया कि तुम्हारा और तुम्हारे परिवार का नाम नहीं है और राहुल गांधी से मिलवाया. रंजू देवी ने बताया कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में मौजूद है और उनका नाम नहीं कटा है. रंजू देवी ने कहा वार्ड सचिव ने बोला तो हम राहुल गांधी के पास जाकर बोल दिए. रंजू देवी रोहतास की रहने वाली है और राहुल गांधी से यात्रा के दौरान मिली थी.
August 19, 2025 15:11 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: सम्राट चौधरी बोले- आज बीजेपी के लिए ऐतिहासिक दिन
Voter Adhikar Bihar Yatra: उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि- आज ऐतिहासिक दिन है. कई महत्वपूर्ण साथी बीजेपी में शामिल हुए हैं. नागमणि चारों सदन के सदस्य रह चुके हैं. सभी लोगों का लाभ बीजेपी को मिलेगा. अवधेश जी ने 20 हजार से अधिक लोगों को पढ़ाया है. 2005 के पहले का बिहार अपने देखा. पटना से गया, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय डेढ़ घंटा ने पहुंचा जा सकता है. 1000 हजार करोड़ की राशि से भव्य सीता मंदिर का निर्माण हो रहा है. अगले 100 दिनों में बिहार में चुनाव की घोषणा होने वाली है. 90 प्रतिशत बिजली धारकों को सरकार ने पूरी तरह मुफ्त बिजली दिया. 2025 में 200 से अधिक सीटों को जितने का हम प्रण लेते हैं.
August 19, 2025 14:40 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: सांसद चंद्रशेखर का SIR पर निशाना
Voter Adhikar Bihar Yatra: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, “किसी भी चुनाव से पहले मतदाता सूची की जांच होती है. बिहार में लोकसभा चुनाव हुए और उसके ठीक एक साल बाद आप 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा देते हैं, तो सवाल उठता है कि क्या आपकी रिपोर्ट तब गलत थी या अब गलत है? क्या विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया है? मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि चुनाव आयुक्त अपनी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद एक राजनीतिक पार्टी में शामिल होंगे क्योंकि उनकी भाषा एक जिम्मेदार अधिकारी की नहीं बल्कि एक नेता की थी… सवाल यह है कि चुनाव आयुक्त कब जवाबदेह होंगे, कब वह डेटा देंगे, देश यह देख रहा है.”
#WATCH | दिल्ली: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “किसी भी चुनाव से पहले मतदाता सूची की जांच होती है। बिहार में लोकसभा चुनाव हुए और उसके ठीक एक साल बाद आप 65 लाख मतदाताओं के नाम हटा देते हैं, तो सवाल उठता है कि क्या आपकी रिपोर्ट तब गलत थी या अब गलत है?… pic.twitter.com/TB8yvAJizE — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
August 19, 2025 13:40 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल के काफिले से पुलिसकर्मी को लगी टक्कर
Voter Adhikar Bihar Yatra: आज नवादा में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी. पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने निकाला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कर्मी का हालचाल पूछा.
#WATCH बिहार: आज नवादा में ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने निकाला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी… pic.twitter.com/IFQUMEqwUJ — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
August 19, 2025 13:20 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: केसी वेणुगोपाल बोले- संविधान बचाने के लिए लड़ रहा विपक्ष
Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, “ये एक वैचारिक लड़ाई है, देश को पता ही नहीं कि उन्होंने (जगदीप धनखड़) उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा क्यों दिया? एक तरफ हम संवैधानिक अधिकारों, SIR के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं… पूरा विपक्ष संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहा है.”
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, “ये एक वैचारिक लड़ाई है, देश को पता ही नहीं कि उन्होंने (जगदीप धनखड़) उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफ़ा क्यों दिया? एक तरफ़ हम संवैधानिक अधिकारों, SIR के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं… पूरा विपक्ष संविधान बचाने की… pic.twitter.com/sgrnlNQSBd — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
August 19, 2025 13:01 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: महाराष्ट्र, हरियाणा, एमपी में हुई वोट चोरी…राहुल गांधी का बड़ा आरोप Voter Adhikar Bihar Yatra: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “बिहार में लाखों लोग हैं जिन्होंने वोट दिया, वोटर लिस्ट में नाम था और उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया… चुनाव आयोग और भाजपा के बीच में पार्टनरशिप है. ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं… नरेंद्र मोदी, अमित शाह और चुनाव आयुक्त मिलकर आपसे वोट छीन रहे हैं. मैं, तेजस्वी और बाकी नेता उनसे कहना चाहते हैं कि हम आपको बिहार का वोट चोरी नहीं करने देंगे. महाराष्ट्र, हरियाणा, मध्य प्रदेश के चुनाव इन्होंने चोरी किए हैं…”
#WATCH नवादा, बिहार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, “बिहार में लाखों लोग हैं जिन्होंने वोट दिया, वोटर लिस्ट में नाम था और उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया… चुनाव आयोग और भाजपा के बीच में पार्टनरशिप है। ये मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं… नरेंद्र मोदी, अमित शाह और… https://t.co/Hzc1ji3XRE pic.twitter.com/4IySjcesk6 — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
August 19, 2025 12:11 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल की यात्रा पर महाबली की तंज
Voter Adhikar Bihar Yatra: काराकाट लोकसभा क्षेत्र से राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा शुरू करने पर काराकाट के पूर्व सांसद और जदयू लीडर महाबली सिंह ने तंज कसा है. कहा है कि जिस इलाके से राहुल गांधी उनके सहयोगी कथित रूप से वोट चोरी का आरोप लगाते हुए यात्रा की शुरुआत किए हैं. उन तमाम इलाकों से कांग्रेस और उनके गठबंधन की पिछले विधानसभा, लोकसभा में जीत हुई है. तो फिर यह वोट चोरी का मामला कहां से आ गया? सासाराम, काराकाट, औरंगाबाद सभी जगह कांग्रेस, माले, राजद के सांसदों की जीत हुई है. राहुल गांधी इसी इलाके से वोट चोरी का आरोप लगाकर अपनी यात्रा निकाल रहे हैं. अब सवाल उठता है कि जब सासाराम से कांग्रेस, काराकाट से माले, औरंगाबाद से राजद के सांसद पिछले साल क्या वोट चोरी कर चुनाव जीत गए? अगर भाजपा और एनडीए के लोग वोट चोरी करते तो क्या इन तमाम सीटों पर कांग्रेस एवं उनके गठबंधन के लोग जीत पाए. महाबली सिंह ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के अगुवाई में विकास की गंगा बह रही है. सड़क, बिजली, विधि व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा जैसे काम किया जा रहे हैं. ऐसे में मुद्दा विहीन हो चुकी विपक्ष अब SIR को लेकर घूम रही है. लेकिन इसका बिहार में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बता दें कि रोहतास जिला के जिस इलाके में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव ने मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान सभा की और रोड शो किया. वह काराकाट लोकसभा क्षेत्र के अधीन है.
August 19, 2025 12:06 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: पूरा विपक्ष राहुल गांधी के साथ…कांग्रेस सांसद क्या बोलीं?
Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “पूरा विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा है . वोट चोरी के खिलाफ हमारी यात्रा चल रही है . गठबंधन के साथी भी हैं . चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हमें कोई जवाब नहीं मिला… एक तरह से उनका गुस्सा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिख रहा था . आपको जवाब देना चाहिए कि गलतियां क्यों हो रही हैं . “
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, “पूरा विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा है। वोट चोरी के खिलाफ हमारी यात्रा चल रही है। गठबंधन के साथी भी हैं। चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी हमें कोई जवाब नहीं मिला… एक तरह से उनका गुस्सा प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिख रहा था।… pic.twitter.com/MpBMxf7vE6 — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
August 19, 2025 11:46 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: वोटर अधिकार यात्रा पर क्या बोलीं JMM सांसद महुआ माजी Voter Adhikar Bihar Yatra: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और देश के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र को बचाने की ज़िम्मेदारी उनपर बहुत ज्यादा है, हम सभी पर है. वे चाहते हैं कि संविधान की रक्षा हो, लोकतंत्र की रक्षा हो, लोगों के वोट के अधिकार से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न हो… अगर उन्हें या जनता को कोई संदेह है तो चुनाव आयोग को इसे पारदर्शी रखना चाहिए… ऐसे संगठनों को ध्यान देना चाहिए कि उन पर उंगलियां क्यों उठाई जा रही हैं, ऐसी स्थिति बिल्कुल नहीं आनी चाहिए… अगर विपक्ष को कोई संदेह है तो उसका समाधान किया जाना चाहिए.”
#WATCH | दिल्ली: JMM सांसद महुआ माजी ने कहा, “राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और देश के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र को बचाने की ज़िम्मेदारी उनपर बहुत ज्यादा है, हम सभी पर है। वे चाहते हैं कि संविधान की रक्षा हो, लोकतंत्र की रक्षा हो, लोगों के वोट के अधिकार से किसी भी तरह की… pic.twitter.com/kevgnsOjMo — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
August 19, 2025 11:29 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: SIR के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन Voter Adhikar Bihar Yatra: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में INDIA ब्लॉक के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.
#WATCH दिल्ली: बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के विरोध में INDIA ब्लॉक के नेताओं ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल… pic.twitter.com/rtVrwLHDPp — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
August 19, 2025 11:05 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: शाम 6 बजे शेखपुरा पहुंचेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी
Voter Adhikar Bihar Yatra: शेखपुरा जिले के बरबीघा में कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज मंगलवार को शाम में 6 बजे पहुंचेंगे. लोगो से संवाद करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. ‘ वोटर अधिकार यात्रा ‘ की सफलता को लेकर कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है. डीएसपी , सीडीओ सहित कई अफसरों की ड्यूटी लगाई गई. डीएम और एसपी खुद बरबीघा के एसकेआर कॉलेज में राहुल गांधी और तेजस्वी का ठहराव होगा, जिसकी सुरक्षा की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया.
August 19, 2025 10:18 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: लोकतंत्र की हत्या आसान नहीं…वोटर अधिकार यात्रा पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार क्या बोले? Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वोटर अधिकार यात्रा पर कहा, “वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है. यह यात्रा गया से शुरू होकर आगे तक जाएगी. यात्रा सासाराम से शुरू हुई थी और हम जब आगे बढ़ रहे हैं तो जिस तरह से लोग यात्रा का समर्थन कर रहे हैं, लोग यात्रा देखने के लिए अपने घरों से निकल रहे हैं उसे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं उससे साफ़ है कि इस देश में लोकतंत्र की हत्या करना आसान नहीं है क्योंकि यहां के लोगों के दिलों में लोकतंत्र बसता है…”
#WATCH | गया, बिहार: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वोटर अधिकार यात्रा पर कहा, “वोटर अधिकार यात्रा का आज तीसरा दिन है। यह यात्रा गया से शुरू होकर आगे तक जाएगी। यात्रा सासाराम से शुरू हुई थी और हम जब आगे बढ़ रहे हैं तो जिस तरह से लोग यात्रा का समर्थन कर रहे हैं, लोग यात्रा देखने… pic.twitter.com/PPSTDZrdMm — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
August 19, 2025 09:37 IST Bihar Chunav: सीएम नीतीश आज देंगे नियुक्ति पत्र Bihar Chunav: बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं. वह आज अनुकंपाधारियों को देंगे नियुक्ति पत्र.. संवाद में सुबह 11:45 बजे समारोह .. आज पटना के लोगों को नियुक्ति पत्र.
August 19, 2025 09:25 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया वीडियो Voter Adhikar Bihar Yatra: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फुलफॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बिहार में कथित वोट चोरी पर इलेक्शन कमीशन पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी के साथ वोटर अधिकार यात्रा के दौरान गया में जमकर हल्ला बोल किया. सोशल मीडिया हेंडल पर उनका बयान का वीडियो…
August 19, 2025 09:05 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: तेजस्वी बोले- जनता का समर्थन मिल रहा, EC चीफ को लगाई फटकार Voter Adhikar Bihar Yatra: RJD नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा पर कहा, “यात्रा को लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है. लोग समझ रहे हैं कि कैसे भाजपा वालों ने पहले चुनाव आयोग की चोरी की और अब वोटों की चोरी की जा रही है. जनता जागरूक है और यहां से लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उन्होंने कहा, “उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. न तो उन्होंने और न ही उनके वकीलों ने अभी तक अदालत में हमारे द्वारा दिए गए तथ्यों और तर्कों का जवाब पेश किया है. ज्ञानेश कुमार ने केवल वही पढ़ा है जो उन्हें PMO से मिला है. अगर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली है, तो बताएं, इसमें शर्म की क्या बात है?”
#WATCH | गया, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा पर कहा, “यात्रा को लोगों का अपार प्यार और समर्थन मिल रहा है। लोग समझ रहे हैं कि कैसे भाजपा वालों ने पहले चुनाव आयोग की चोरी की और अब वोटों की चोरी की जा रही है। जनता जागरूक है और यहां से लोकतंत्र को नष्ट नहीं होने… pic.twitter.com/zKt6MdFF8x — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
Location : Patna, Patna, Bihar First Published : August 19, 2025, 08:03 IST homebihar LIVE: तेज प्रताप ने किस पर लगाया निकलवाने का आरोप, भरे मंच से कह दिया “बैलवा”