Bihar Chunav 2025 Live: दीपांकर भट्टाचार्य ने बताई सीपीआईएमएल की डिमांड, बोले- कांग्रेस और आरजेडी को कम करन...

Bihar Chunav Live Updates:  बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. आज राज्य की राजनीति में बड़ा दिन है. दरअसल एक ही इलाके में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजद नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी रहने वाली है. अमित शाह आज बिहार में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं.  यह इलाका बीजेपी और एनडीए के लिए कमजोर कड़ी माना जाता है. इन जिलों में रोहतास, बक्सर, भोजपुर, कैमूर, गया, नवादा, अरवल, जहानाबाद और औरंगाबाद शामिल हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में यहां की कई सीटें राजद, कांग्रेस और वाम दलों के खाते में चली गई थीं. यही वजह है कि शाह इस क्षेत्र में बीजेपी की रणनीति पर खास फोकस कर रहे हैं.

इसके बाद शाह बेगूसराय जाएंगे. यहां वह पटना और मुंगेर प्रमंडल के 10 जिलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करेंगे. मुंगेर प्रमंडल में मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, जमुई और शेखपुरा जिले आते हैं, जबकि पटना प्रमंडल में पटना और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा शामिल है. भले ही ये इलाके एनडीए के गढ़ माने जाते हैं, लेकिन शाह चाहते हैं कि इस बार बीजेपी और उसके सहयोगी यहां पूर्ण बहुमत के साथ जीत दर्ज करें.

इसी बीच, राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन आज बेगूसराय से यात्रा की शुरुआत करेंगे. यहां से वह खगड़िया होते हुए आगे बढ़ेंगे. राजद सूत्रों के मुताबिक, यात्रा का पहला चरण 20 सितंबर को समाप्त होगा. इसके बाद दुर्गा पूजा के बाद इसे फिर से शुरू किया जाएगा. September 18, 2025 22:38 IST दीपांकर भट्टाचार्य ने बताई सीपीआईएमएल की डिमांड, बोले- कांग्रेस और आरजेडी को कम करनी होंगी सीटें महागठबंधन की एक सहयोगी पार्टी सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने एक फिर सीटों का मुद्दा गर्मा दिया है. सीपीआई महासचिव ने कहा कि हमारी 40 सीटों की मांग की है. ज्यादा जिलों से हम लड़ना चाहते हैं. उम्मीद है कि पिछली बार से ज्यादा सीटें लड़ेंगे. पिछली बार विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सीपीआईएमएल का स्ट्राइक रेट अच्छा था. कांग्रेस चाहेगी कि कम सीट लड़कर ज्यादा सीट जीते. कांग्रेस के लिए 70 सीट ज्यादा थी. कांग्रेस कम लड़कर ज्यादा जीते और कांग्रेस की तैयारी भी ठीक है. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस को सीट कम करनी होगी. दीपांकर ने कहा कि कम सीटों पर लड़ना सबको खराब लगता है लेकिन, कम लड़ने से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जीतना. INDIA ब्लॉक की सरकार बनाने के लिए कांग्रेस और आरजेडी को सीटें छोड़ना पड़ेगा.
September 18, 2025 21:06 IST 10 आएं तब भी अपना काम करेंगे…सीवान पहुंचे प्रशांत किशोर ने दिया बयान बिहार बदलवा यात्रा को लेकर सीवान के जीरादेई पहुंचे प्रशांत किशोर ने सभा में कहा कि हम भीड़ नहीं देखते. 10 लोग आयें तब भी अपना काम करेंगे. बिहार में बदलाव हो यह महत्वपूर्ण है. जब जनता सड़क पर निकली है तब सरकार घोषणा पर घोषणा कर रही है. मानदेय बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि पहले लोग राजद के डर से बीजेपी को वोट करते थे और बीजेपी के डर से आरजेडी को. आप लोगों को तीसरा विकल्प मिला है वो है जन- सुराज .
September 18, 2025 18:37 IST कांग्रेस इलेक्शन कमेटी ने लिया ये बड़ा फैसला, अब यहां से होगा सीटों और उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इसकी जानकारी दी. इस फैसले के तहत अब उम्मीदवारों के चयन से लेकर सीट शेयरिंग समेत तमाम फैसलों के लिए केंद्र आलाकमान को अधिकृत किया गया है. आलाकमान ही सारे मामलों पर अंतिम फैसला लेगा.
September 18, 2025 18:34 IST माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी लड़ेंगे बिहार चुनाव, कांग्रेस ने दी हरी झंडी
माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी लड़ेंगे विधानसभा चुनाव . भागीरथ मांझी कांग्रेस से चुनाव लड़ेंगे. इमामगंज और बाराचट्टी से उन्होंने दावेदारी जताई है. कांग्रेस ने उनकी दावेदारी को हरी झंडी दिखाई है.

September 18, 2025 16:27 IST इंडी गठबंधन में लालू एंड कंपनी भ्रम फैलाने में है माहिर…बिहार पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने दिया बयान
बिहार पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इंडी गठबंधन में लालू एंड कंपनी भ्रम फैलाने में माहिर है. उन्होंने कहा कि आरक्षण खत्म करने का भ्रम फैला रहे थे लेकिन, आज तक किसी का आरक्षण समाप्त नहीं किया गया.

September 18, 2025 15:54 IST “इस बार का चुनाव और बहुमत ऐसा होगा कि अगली बार तेजस्वी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगे” : गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह ने कहा कि हाल के दिनों में राहुल गांधी ने जो यात्रा निकाली वह घुसपैठियों को बचाने की यात्रा थी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत वासियों और बिहार वासियों की चिंता नहीं करते. वह बांग्लादेश से आए घुसपैठियों की चिंता करते हैं. अमित शाह ने बयान दिया कि घुसपैठिए राहुल और लालू यादव के वोट बैंक हैं. उन्होंने कहा कि आज तक एक भी सही आदमी का नाम नहीं कटा सिर्फ घुसपैठियों का नाम कटा है. गृह मंत्री ने दावा किया कि इस बार का चुनाव और बहुमत ऐसा होगा कि अगली बार तेजस्वी चुनाव लड़ने की हिम्मत ही नहीं करेंगे.
September 18, 2025 15:51 IST गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे बेगूसराय, बिना नाम लिए राहुल गांधी पर साधा निशाना केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बेगूसराय पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यकर्ता क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद हैं. अमित शाह ने बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि कुछ नेता गर्मी बढ़ते ही विदेश यात्रा पर निकल जाते हैं.
September 18, 2025 14:50 IST Bihar Assembly Election Live: गोपालगंज दौरा स्थगित, अब नहीं जाएंगे सीएम नीतीश बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: गोपालगंज में 19 सितंबर को होने वाला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दौरा स्थगित कर दिया गया है. जिले में सीएम के सभी प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं. बिहार नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष मंजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के बिहार आगमन को देखते हुए मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम स्थगित किया गया है. नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी.
September 18, 2025 14:28 IST Bihar chunav Live: कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक शुरू बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: पटना में बिहार प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक की शुरुआत हो गई है. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कर रहे हैं. इसमें बिहार प्रभारी के साथ-साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. बैठक में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और सांसद अखिलेश सिंह भी शामिल हुए. बताया जा रहा है कि बैठक में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रस्तावित बिहार दौरे पर चर्चा हो रही है. इसके साथ ही उम्मीदवारों के चयन को लेकर भी मंथन जारी है.
September 18, 2025 14:07 IST Bihar Chunav: अमित शाह का कार्यकर्ताओं से बड़ा ऐलान- दो-तिहाई बहुमत से सरकार बननी चाहिए बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों के बीच बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाने का है. शाह ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे संकल्प लेकर मैदान में उतरें और हर घर-घर जाकर मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार द्वारा किए गए कामों को जनता तक पहुँचाएँ.
September 18, 2025 14:00 IST Bihar Assembly Election Live: फिर बनेगी एनडीए सरकार बिहार विधानसभा चुनाव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि “बिहार में आने वाले दिनों में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी.” अमित शाह ने कहा कि इसीलिए 10 दिनों तक चयनित कार्यकर्ताओं को यहां बुलाया गया है, ताकि आने वाले चुनाव की तैयारी मजबूत की जा सके. उन्होंने साफ कहा कि “एनडीए जितना मजबूत होगा, उतना भाजपा मजबूत होगी और जब एनडीए मजबूत होगा, तब बिहार भी मजबूत होगा.”
September 18, 2025 13:49 IST Bihar Chunav: सासाराम में अमित शाह का कार्यकर्ता संवाद, BJP की ताकत को बताया जीत का आधार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. इस मौके पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि BJP में चुनाव कार्यकर्ता ही जीत दिलाता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि भाजपा में बूथ अध्यक्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. अमित शाह ने कहा कि NDA जितना मजबूत होगा, बिहार उतना ही खुशहाल बनेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदीजी ने पिछले 24 साल में एक भी छुट्टी नहीं ली और हमेशा देश को आगे रखा. साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि राममंदिर का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही किया था.

September 18, 2025 12:44 IST Bihar Assembly Election Live:डेहरी ऑन सोन पहुंचे अमित शाह, 2400 कार्यकर्ताओं संग की बैठक बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज डेहरी ऑन सोन पहुंचे. यहां उन्होंने मगध और शाहाबाद क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं की क्षेत्रीय बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में दोनों क्षेत्रों से जुड़े भाजपा समर्थित सांसद, विधायक, विधानपार्षद, मेयर, उपमेयर, जिला पार्षद, पार्टी जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे. इसके अलावा केंद्र, राज्य और जिला स्तर के करीब 2400 कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए.
September 18, 2025 12:21 IST Bihar Assembly Election Live: बेगूसराय में तेजस्वी की यात्रा पर बोले गिरिराज सिंह- ये यात्रा नहीं, राजनीतिक मजबूरी का प्रदर्शन बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो कर रहे हैं, वह कोई यात्रा नहीं बल्कि उनकी मजबूरी है. गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव यह समझ ही नहीं पाए कि राहुल गांधी ने उन्हें राजनीतिक रूप से कमजोर कर दिया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने तेजस्वी का पूरा राजनीतिक आकर्षण छीन लिया और तेजस्वी सिर्फ उनके पीछे चलते रहे. अब तेजस्वी राहुल गांधी को यह दिखाना चाहते हैं कि वह खुद भी सक्षम हैं.”
#WATCH | Begusarai, Bihar | On RJD leader Tejashwi Yadav’s Bihar Yatra, Union Minister Giriraj Singh says, “What Tejashwi Yadav is doing is not a Yatra. He helpless. He did not realise when Rahul Gandhi looted him. He (Rahul Gandhi) looted all their political glamour, and he kept… pic.twitter.com/EC56Ve27pi — ANI (@ANI) September 18, 2025

September 18, 2025 11:59 IST Bihar Assembly Election Live: धार्मिक न्यास समागम में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को बापू सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने धार्मिक न्यास समागम में हिस्सा लिया. यह कार्यक्रम धार्मिक न्यास परिषद की ओर से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न धर्मगुरुओं और प्रतिनिधियों से मुलाकात की और आयोजन की सराहना की.
September 18, 2025 11:21 IST Bihar Assembly Election Live:अमित शाह की नीतीश से मुलाकात Bihar Assembly Election Live: पटना में बिहार की राजनीति गर्माती जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात चर्चा का विषय बन गई है. दोनों नेता पटना के होटल मौर्य में बंद कमरे में बैठक कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार, इस अहम बैठक में चुनावी रणनीतियों पर गहन चर्चा हो रही है. बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भिक्षु भाई दलसनिया और संजय जायसवाल भी मौजूद हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ राज्य सरकार के कई आला अधिकारी भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं.

September 18, 2025 11:16 IST Bihar Assembly Election Live:सीट शेयरिंग पर हुई चर्चा बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. दोनों नेता पटना के होटल मौर्य में बंद कमरे में बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, इस अहम बैठक में जदयू और बीजेपी के बीच सीट बंटवारे को लेकर अंतिम दौर की चर्चा हो रही है. साथ ही सहयोगी दलों को कितनी सीटें दी जाएंगी, इस पर भी मंथन किया गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक में गठबंधन की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस मुलाकात के बाद बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी-जदयू गठबंधन की तस्वीर और साफ हो जाएगी.
September 18, 2025 10:36 IST Bihar Assembly Election Live: हर महीने मिलेंगे 1000 रुपये बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं के लिए नई योजना की घोषणा की है. इसके तहत सरकार 20 से 25 साल की उम्र के ऐसे स्नातक युवकों और युवतियों को हर महीने 1000 रुपये देगी, जिनके पास न नौकरी है और न ही स्वरोजगार. यह भत्ता अधिकतम दो साल तक दिया जाएगा.
September 18, 2025 09:54 IST Bihar Assembly Election Live: किशनगंज पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: किशनगंज पहुंचे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सनातनी राजनीति का शंखनाद हो चुका है. शंकराचार्य ने ऐलान किया कि राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर गौ भक्त प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और वे खुद उनके समर्थन में प्रचार भी करेंगे. उन्होंने कहा कि सनातनी हिंदू मिलकर इस बार राजनीति में अपनी ताकत दिखाएंगे और गौ माता को “राष्ट्र माता” का दर्जा दिलाने की मांग को मजबूत करेंगे.
September 18, 2025 09:33 IST Bihar Assembly Election Live: मोकामा में तेजस्वी यादव का रोड शो, भाजपा पर साधा निशाना बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: मोकामा में आयोजित एक रोड शो के दौरान तेजस्वी यादव घोड़े पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब बिहार में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनेगी तो राज्य के लोगों को रोजगार मिलेगा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी और पलायन पर रोक लगेगी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने निर्वाचन आयोग के साथ मिलीभगत कर बिहार की जनता को मताधिकार से वंचित करने की साजिश रची है.