Bihar Chunav 2025 LIVE: 'नौसिखिया' हैं..पहले 241 करोड़ के भ्रष्टाचार का हिसाब दें, सम्राट का PK पर पलटवार

Last Updated: September 29, 2025, 20:52 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हाल ही में प्रशांत किशोर के आरोपों पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे “नौसिखिया बच्चों की तरह बात कर रहे हैं. उन्होंने क्या कुछ कहा यहां पढ़ें… बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट. Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हाल ही में प्रशांत किशोर के आरोपों पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर “नौसिखिया बच्चों की तरह बात कर रहे हैं. चौधरी ने याद दिलाया कि उन्होंने विधानसभा में स्पष्ट रूप से कहा था कि उन्हें लालू यादव ने जेल भेजा था, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके लिए 7 किलोमीटर पैदल आंदोलन किया था. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि ये लोग केवल सनसनी फैलाने वाले नेता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय ने उन्हें बरी किया है और अब वे जनता के काम में पूरी तरह जुटे हैं. शिल्पी गौतम हत्याकांड में उनका नाम लिए जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मामला राकेश नामक हाजीपुर के एक व्यवसायी से जुड़ा है, उनका नाम इसमें शामिल नहीं है. चौधरी ने कहा कि मीडिया बीच में आकर यह दिखाना चाहते हैं कि वे उपमुख्यमंत्री और मंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं. सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा तुम अपने 241 करोड़ रुपये का हिसाब दो. जिसने पैसा दिया, वह तुम्हारा बाप है क्या? कैसे तुमको पैसा मिल गया? तुम अपराध कर रहे हो, और अपराधी को जवाब देना पड़ेगा. मैं इस नौसिखिया के चक्कर में नहीं पड़ूंगा. उन्होंने साफ कहा कि प्रशांत किशोर को अपने भ्रष्टाचार का हिसाब जनता के सामने देना चाहिए.

प्रशांत किशोर ने कहा कि- जिस इंजीनियर ने पिछले दिनों पैसा घर में जलाया था वो भी अशोक चौधरी का ही कमीशन का पैसा था. अगर अशोक चौधरी इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनका घेराव करेंगे, उन्हें राजनीति नहीं करने देंगे. 20 हजार करोड़ का कांट्रैक्ट दिया है, अभी अशोक चौधरी ने जिसमें पांच प्रतिशत की राशि वसूला गया है. हर रिलीज में 5 प्रतिशत की राशि ली जा रही है. जो पैसा कुछ दिन पहले नोट जलाया गया था वो राशि उनके लिए ही लाया जा रहा था. इस मामले पर पूरी जानकारी दें. अशोक चौधरी का घेराव होगा. अगर, उनका इस्तीफा नहीं हुआ तो राज्यपाल के पास जाऊंगा. करवाई के लिए पांच दिन में अपना नोटिस वापस लीजिए. नहीं लिया तो पांच सौ करोड़ रुपया के मानहानि का नोटिस भेजूंगा.
जन सुराज आंदोलन के संस्थापक प्रशांत किशोर (पीके) ने अपने ऊपर उठे सवालों का जवाब देते हुए पार्टी और व्यक्तिगत वित्त का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि कई लोग यह सवाल उठाते थे कि पीके के पास पैसा कहां से आता है. इसलिए अब यह साफ कर देना जरूरी है कि पैसा कहां से आता है और कहां खर्च होता है. प्रशांत किशोर ने बताया कि पिछले तीन सालों में उन्हें 241 करोड़ रुपये सलाहकार शुल्क (कंसल्टेंसी फीस) के तौर पर मिले. उन्होंने कहा, “जिसे भी मैंने राजनीतिक सलाह दी, उसने मुझे पैसा दिया. यह पैसा सरस्वती का है, मेहनत से कमाया गया है. मैंने चोरी नहीं की, केवल अपने काम का पैसा लिया है.” उन्होंने आगे बताया कि इन तीन सालों में उन्होंने 30 करोड़ रुपये GST और 20 करोड़ रुपये आयकर के रूप में जमा किए हैं. इतना ही नहीं, पीके ने दावा किया कि उन्होंने अपनी व्यक्तिगत आय से 98 करोड़ रुपये जन सुराज पार्टी को दान किए हैं. प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार की जनता चाहे मुझे पैसा दे या न दे, मेरे पास जो भी पैसा है, मैं उसे बिहार की जनता के लिए खर्च करूंगा.”

बिहार में कुछ ही दिन बाद चुनाव के तारीखों का ऐलान होना है. उससे पहले पोस्टर के जरिये वार और पलटवार शुरू हो गया है. एक पोस्टर के जरिए प्रशांत किशोर को चारा चोर से बड़ा चोर बताया गया है. यह पोस्टर लगा है आरजेडी ऑफिस के ठीक बाहर… बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय निर्वाचन आयोग ने 470 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. इनमें 320 आईएएस, 60 आईपीएस और 90 अन्य सेवाओं के अधिकारी शामिल हैं. सभी पर्यवेक्षक 3 अक्टूबर को आयोग के साथ बैठक करेंगे, इसके बाद 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग की उच्च स्तरीय टीम दो दिवसीय दौरे पर पटना आएगी. टीम चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगी और अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश देगी. आयोग का उद्देश्य स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर बीजेपी पर हमलावर नजर आ रहे हैं. वह भाजपा के भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ आज दोपहर 12 बजे पटना में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं. उधर, तेज प्रताप यादव, उत्तर प्रदेश के सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज हो गए हैं. उन्होंने बताया कि तेजस्वी की वोटर अधिकार यात्रा में आने के दौरान उन्होंने तेज प्रताप का कॉल नहीं रिसीव किया. इतना ही नहीं वह मिले भी नहीं. ऐसे में तेज प्रताप ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया. September 29, 2025 20:52 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में कल जारी होगी अंतिम मतदाता सूची, ये है अपडेट विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार में 30 सितंबर को अंतिम वोटर लिस्ट जारी की जाएगी. चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के मुताबिक, सभी जिलों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. इस लिस्ट में उन नए मतदाताओं के नाम भी शामिल होंगे. जिन्होंने फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन कराया है. वहीं, जिन लोगों के नामों में सुधार की जरूरत थी, उनकी भी जानकारी अपडेट कर दी गई है. अंतिम सूची जारी होने के बाद हर मतदाता अपना नाम आसानी से चेक कर सकता है. इसके लिए मतदाता सूची को संबंधित बूथों और बीएलओ के पास भी उपलब्ध कराया जाएगा. चुनाव आयोग का कहना है कि पारदर्शिता और सही जानकारी सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. अब वोटरों के लिए यह जरूरी है कि वे अपने नाम की जांच जरूर करें, ताकि मतदान के समय किसी तरह की परेशानी न हो.
September 29, 2025 19:45 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: तुम अपना हिसाब दो…PK के आरोपों पर सम्राट चौधरी का बड़ा हमला! विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने हाल ही में प्रशांत किशोर के आरोपों पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर “नौसिखिया बच्चों की तरह बात कर रहे हैं. चौधरी ने याद दिलाया कि उन्होंने विधानसभा में स्पष्ट रूप से कहा था कि उन्हें लालू यादव ने जेल भेजा था, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके लिए 7 किलोमीटर पैदल आंदोलन किया था. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि ये लोग केवल सनसनी फैलाने वाले नेता हैं. उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय ने उन्हें बरी किया है और अब वे जनता के काम में पूरी तरह जुटे हैं. शिल्पी गौतम हत्याकांड में उनका नाम लिए जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि मामला राकेश नामक हाजीपुर के एक व्यवसायी से जुड़ा है, उनका नाम इसमें शामिल नहीं है. चौधरी ने कहा कि मीडिया बीच में आकर यह दिखाना चाहते हैं कि वे उपमुख्यमंत्री और मंत्री के खिलाफ बोल रहे हैं. सम्राट चौधरी ने प्रशांत किशोर पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा तुम अपने 241 करोड़ रुपये का हिसाब दो. जिसने पैसा दिया, वह तुम्हारा बाप है क्या? कैसे तुमको पैसा मिल गया? तुम अपराध कर रहे हो, और अपराधी को जवाब देना पड़ेगा. मैं इस नौसिखिया के चक्कर में नहीं पड़ूंगा. उन्होंने साफ कहा कि प्रशांत किशोर को अपने भ्रष्टाचार का हिसाब जनता के सामने देना चाहिए.
September 29, 2025 18:32 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: आई लव मोहम्मद विवाद: गिरिराज सिंह के समर्थन में आए मांझी विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हाल ही में उठे ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि धार्मिक उन्माद फैलाने का संविधान में कोई स्थान नहीं है. मांझी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कहता है ‘आई लव मोहम्मद’, तो इसके जवाब में गिरिराज सिंह ने ‘आई लव महादेव’ कहा. इसमें कोई गलत बात नहीं है. उन्होंने कहा कि धर्म का प्रचार उन्माद फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. हमारे संविधान में इसके लिए कोई जगह नहीं है. इस दौरान उन्होंने रामायण की चौपाई का भी हवाला दिया. विनय न मानत जलधि जड़, गए तीन दिन बीत…राम सकोप तब, भय बिन होइ न प्रीति. मांझी ने कहा कि गिरिराज सिंह ने जिस लहजे में अपनी बात कही, वह सही और उचित था, और इसे गलत तरीके से नहीं देखा जाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि धर्म के नाम पर किसी प्रकार का उन्माद फैलाना गलत है.
September 29, 2025 18:21 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बीजेपी नेता के पोस्ट पर बवाल, तेजस्वी यादव को बताया रावण विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बीजेपी नेता नीरज कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (X) पर एक पोस्ट साझा की. जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव की तुलना रावण से की. इस पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई और सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई. नीरज कुमार के इस पोस्ट ने विपक्षी नेताओं और समर्थकों में गुस्सा भड़काया. कई लोगों ने इसे राजनीतिक अपमान और विवादास्पद बताया। वहीं कुछ लोग इसे राजनीतिक टिप्पणी मानकर चर्चा कर रहे हैं. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव और बीजेपी के बीच राजनीतिक जुबानी जंग की आशंका जताई जा रही है.
September 29, 2025 17:35 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रशांत किशोर एक राजनीतिक बहेलिया और बड़ा फ्रॉडः बीजेपी विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर एक राजनीतिक बहेलिया और बड़ा फ्रॉड हैं. वे उन सभी नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं जिन्होंने बिहार में जंगलराज के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. कुंतल कृष्ण के मुताबिक, प्रशांत किशोर अब ऐसे काम कर रहे हैं जिससे बिहार में दोबारा जंगलराज का रास्ता खुल रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशांत किशोर को पहले यह बताना चाहिए कि उनका चंदा लेने का खेल यानी चंदा की दलाली क्या है.
September 29, 2025 16:37 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पीके के बयान पर क्या बोलीं शांभवी चौधरी विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा, “राजनीति में और खासकर जब चुनाव आते ही आरोप-प्रत्यारोप सब पर लगते हैं; ये कोई नई बात नहीं है. लोग मीडिया में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए इसे एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हैं. मेरे पिता, मेरी सास और मैंने उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर अपने विचार प्रस्तुत किए हैं, लेकिन जिस तरह से वे बार-बार आरोप लगा रहे हैं, हम फिर से कह रहे हैं कि इन सभी आरोपों का कोई आधार नहीं है. ये सभी आरोप झूठे और निराधार हैं. चुनाव के दौरान किसी पर भी ऐसे आरोप लगाना आसान हो जाता है. हम अपनी तरफ से कह सकते हैं कि ये सभी आरोप झूठे, बेबुनियाद और निराधार हैं.”
#WATCH | पटना: LJP(रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने जन सुराज संस्थापक प्रशांत किशोर के बयान पर कहा, “राजनीति में और खासकर जब चुनाव आते ही आरोप-प्रत्यारोप सब पर लगते हैं; ये कोई नई बात नहीं है। लोग मीडिया में अपनी प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए इसे एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करते… https://t.co/asqnDErjTw pic.twitter.com/8os4RWTQbb — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2025

September 29, 2025 15:51 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: सम्राट चौधरी बोले- वो आजकर खोजी पत्रकार… विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना के एसके पूरी स्थित मां दुर्गा के पूजा पंडाल पहुंच कर पूजा अर्चना की. इस दौरान मंत्री नितिन नवीन के साथ-साथ अन्य बीजेपी के नेता मौजूद रहे. प्रशांत किशोर के खुलासे पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बड़ा हमला करते हुए कहा कि पीके के पास कोई काम नहीं है. आज कल खोजी पत्रकार हो गए हैं. अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को बचाने के लिए दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. प्रशांत किशोर पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे उसका जवाब दें.
September 29, 2025 15:51 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रशांत किशोर के आरोपों पर पप्पू यादव का बयान विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए कहा कि प्रशांत किशोर जी आप लोगों को उल्लू बनाना बंद कीजिए. दो महीना में जो आप वादा कर रहे हैं कहां से पैसा लाइएगा. हम प्रशांत किशोर को भी चैलेंज करते हैं क्या बताइए आपके बगल में इतना बड़ा गांव डूब गया नदी में हमेशा करके 50 लाख देना पड़ा. अपने किसी को भी एक रुपया हेल्प नहीं किया. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर सब चोर है खुलासा कर रहे हैं अधिकारी का खुलासा करने में आपको क्या लग रहा है.
September 29, 2025 14:43 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रशांत किशोर पर पोस्टर के जरिए हमला विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार की राजधानी पटना में पोस्टर वार जारी है. अब प्रशांत किशोर और राजद को एकसाथ निशाना बनाया गया. पटना शहर में पोस्टर चिपकाए गए, जिनमें प्रशांत किशोर को चारा चोर से बड़ा चोर बताया गया. देखिए यह वीडियो…

September 29, 2025 14:40 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: अशोक चौधरी पर प्रशांत किशोर का आरोप विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “अशोक चौधरी के संपत्ति पर जो बात कही गई है हम उस पर कायम हैं. इन्होंने 200 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है. इन्होंने कैमरे पर कहा 1 कट्ठा भी जमीन हो जाएगा तो मैं जन सुराज की गुलामी करूंगा. अभी कागज जारी हुआ है उसमें आप कहिए कि ये आपकी जमीन नहीं है. अगर जमीन है तो जन सुराज की गुलामी मत करिए बिहार के लोगों की गुलामी के लिए तैयार हो जाएं, इस्तीफा दीजिए… हम लोग राज्यपाल के पास और कोर्ट में जाएंगे. इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.”
#WATCH पटना, बिहार: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, “अशोक चौधरी के संपत्ति पर जो बात कही गई है हम उस पर कायम हैं। इन्होंने 200 करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। इन्होंने कैमरे पर कहा 1 कट्ठा भी जमीन हो जाएगा तो मैं जन सुराज की गुलामी करूंगा। अभी कागज जारी हुआ है… pic.twitter.com/YTjwGp7b5r — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2025

September 29, 2025 13:36 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रशांत किशोर के आरोपों पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का रिप्लाई विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः प्रशांत किशोर के आरोपों पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का रिप्लाई सामने आया. उन्होंने कहा कि- 1997-98 में ही मुझे कोर्ट से बरी किया गया. पीके सिर्फ परसेप्शन का खेल खेल रहे हैं. उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है.
September 29, 2025 13:34 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर का हमला विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर ही हमला बोला. उन्होंने कहा कि- तेजस्वी ने भी कहा है कि खुलासा करूंगा, लेकिन अगर वो खुलासा करेंगे तो इन्हें अपने मामा से लेकर मां-पिता का नाम खुलासा करना होगा. उनकी पार्टी के बाहुबली और भ्रष्टाचारी नेताओं के नाम का खुलासा करना होगा. मैं आरजेडी पर क्यों नहीं बोल रहा हूं. क्योंकि ये पूरा बिहार जानता है की ये लोग चोर हैं, मैं चोर के बारे में क्या बताऊं, ये तो पूरा बिहार और देश जानता है.
September 29, 2025 13:30 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: सम्राट चौधरी पर प्रशांत किशोर के गंभीर आरोप, 7 दिन में 500 करोड़ का खुलासा करने का दावा विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः प्रशांत किशोर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि-शिल्पी गौतम मर्डर और रेप की बात आई थी. उनकी बलात्कार और हत्या हुई थी. क्या सम्राट चौधरी उस केस में अभियुक्त के तौर पर संदिग्ध थे या नहीं थे. ये मामला तब उठा था ये सम्राट चौधरी इस बारे में बताएं. आपकी इस मामले में सीबीआई जांच हुई थी की नहीं. आपका सैंपल लिया गया था की नहीं. उस केस में उनकी भूमिका थी की नहीं. सम्राट चौधरी इस मामले पर सफाई दें. अगर आपका जवाब नहीं आया तो आपके पास पांच सौ करोड़ का अवैध पैसा है उसका भी खुलासा करूंगा. सात दिन का समय देता हूं. अगर सम्राट चौधरी पर करवाई नहीं हुई तो इस मामले में मैं कागज आप लोगों को दिखाऊंगा.
September 29, 2025 13:07 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: हत्या का आरोपी कैसे बना डिप्टी सीएम? सम्राट चौधरी पर PK का सनसनीखेज आरोप विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः प्रशांत किशोर ने उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम हत्या के आरोपी हैं. वाबजूद इसके संवैधानिक पद पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी हत्या के अभियुक्त हैं. इनको तुरंत गिरफ्तार और बर्खास्त किया जाना चाहिए. सात लोगों की हत्या के अभियुक्त हैं तारापुर केस नंबर.44/1995 है. सम्राट चन्द्र मौर्य के नाम से इनको मैट्रिक का सर्टिफिकेट है, जिसमें इनके जन्म साल 1981 बताया गया. उनको हत्या केस से बचाने के लिए नाबालिग साबित किया गया.
September 29, 2025 13:02 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: 100 करोड़ कहां से आए? अशोक चौधरी पर पीके ने उठाए सवाल विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः प्रशांत किशोर ने जेडीयू नेता अशोक चौधरी पर आरोप लगाते हुए कहा कि- जब से अशोक चौधरी की बेटी की सगाई हुई है. तब से लगभग न्यास का तरफ 100 करोड़ रुपया की राशि कहां से आई. कैसे इतना खरीददारी हुई है जमीन की. वैभव विकास ट्रस्ट के लोग बताएं कि पिछले एक साल में इतनी बड़ी खरीददारी कैसे हुई?
September 29, 2025 12:48 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: प्रशांत किशोर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का हमला विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. वह भाजपा नेताओं के बारे में बड़ा खुलासा करने वाले हैं. उनकी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि- पीके के पास कोई काम नहीं है. आजकल खोजी पत्रकार हो गए हैं. अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को बचाने के लिए दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. प्रशांत किशोर पर जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे उसका जवाब दें.
September 29, 2025 12:04 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पटना से अमृत भारत ट्रेन को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिखाई हरी झंडी विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः पटना जंक्शन से 3 अमृत भारत एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सांसद विवेक ठाकुर, सांसद कौशलेन्द्र पटना जंक्शन पहुंचे. ट्रेनों को रवाना किया. सम्राट चौधरी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लगातार उपहार दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगभग 7000 करोड़ का इन्वेस्टमेंट हुआ है और कई जगह रिंग रोड रेलवे का रिंग रोड भी बनाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ-साथ ट्रेन दिन में वंदे भारत अमृत भारत एक्सप्रेस भारत बिहार में चलेगी. आज 1 लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट रेलवे के द्वारा किया गया है.
September 29, 2025 11:25 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: राजद विधायक का जाति पर बयान, मचा सियासी बवाल विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः राजनीति में अपने बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री, मधेपुरा से राजद विधायक प्रो. चंद्रशेखर एक बार फिर विवादों में हैं. कभी हिन्दू धर्म तो कभी रामचरितमानस पर दिए गए उनके बयानों ने पहले भी खूब हंगामा मचाया था. अब उन्होंने जाति व्यवस्था को लेकर नया बयान देकर सियासी हलचल तेज कर दी है. दरअसल, मधेपुरा में छात्र राजद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में प्रो. चंद्रशेखर ने कहा है कि “हम कहते हैं कि पुरखों ने जातियां बनाई हैं, लेकिन मोहन भागवत ने ज्यादा सच कहा है कि पंडितों ने जातियां बनाई हैं. अगर पंडित नहीं आते तो जातियां नहीं बनती. पंडितों ने वर्ण व्यवस्था इसलिए बनाई ताकि उनका मौज रहे और सब उनकी सेवा करें.” उन्होंने स्पष्ट शब्दों में आरोप लगाया कि समाज में फैली जातिगत विषमता की जड़ में पंडितों की बनाई व्यवस्था है. प्रो. चंद्रशेखर का यह बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारे में बहस छिड़ गई है. विरोधी दलों ने इसे हिन्दू समाज और परंपरा पर सीधा हमला करार दिया है, वहीं उनके समर्थक इसे सामाजिक समानता की लड़ाई का हिस्सा बता रहे हैं.
September 29, 2025 11:05 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: भाजपा सांसद रविशंकर बोले- वंदे भारत बिहारवासियों के लिए बड़ी सौगात विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बिहार के विकास के लिए सरकार से मांगना नहीं पड़ता. केंद्र खुद पहल करता है. उन्होंने बताया कि पटना से कई स्थानों के लिए वंदे भारत ट्रेन की सुविधा दी गई है, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा का लाभ मिल रहा है. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही पटना से दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी. उनके अनुसार, यह बिहारवासियों के लिए बड़ी सौगात है और राज्य को कनेक्टिविटी के नए आयाम मिलेंगे.
September 29, 2025 10:40 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पटना जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का शुभारंभ विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः पटना जंक्शन से तीन अमृत भारत एक्सप्रेस और चार नई पैसेंजर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद विवेक ठाकुर और सांसद कौशलेंद्र कुमार पटना जंक्शन पहुंचे. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब सांसद रवि शंकर प्रसाद भी कार्यक्रम में शामिल हुए. इन ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को नई सुविधा और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. रेलवे अधिकारियों ने इसे राज्य के लिए बड़ी सौगात बताया है.
Location : Patna, Patna, Bihar First Published : September 29, 2025, 08:00 IST homebihar LIVE: पहले 241 करोड़ के भ्रष्टाचार का हिसाब दें, सम्राट का PK पर पलटवार