Bihar Chunav 2025 LIVE: पप्पू यादव का तंज, आजादी से पहले देश आजाद कराने के लिए बिहार में हुई 'कांग्रेस' की ...
September 23, 2025 19:28 IST पप्पू यादव का तंज, आजादी से पहले देश आजाद कराने के लिए बिहार में हुई ‘कांग्रेस’ की बैठक और अब…
कल यानी 24 सितंबर को बिहार में होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति ( CWC) की बैठक को पप्पू यादव ने ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज़ादी से पहले बिहार में देश को आज़ाद कराने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकें हुई. अब बिहार में यह बैठक देश को वोट चोरों से आज़ाद कराने के लिए हो रही है. निश्चित तौर पर इसके बाद ऐलान किया जाएगा वोट चोरों भारत छोड़ो!
बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की ऐतिहासिक बैठक हो रही है, आज़ादी से पहले बिहार में देश को आज़ाद कराने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकें हुई! अब बिहार में यह बैठक देश को वोट चोरों सेआज़ाद कराने के लिए हो रही है, निश्चिततौर पर इसके बाद ऐलान किया जाएगा वोट चोरों भारत… — Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) September 23, 2025
September 23, 2025 19:10 IST राहुल और तेजस्वी कल जारी कर सकते हैं महागठबंधन का मेनिफेस्टो, अतिपिछड़ा समाज रखा जाएगा खास ध्यान
महागठबंधन अतिपिछड़ा समाज को ध्यान में रखते हुये अपना मेनिफेस्टो जारी करेगा. 24 सितंबर को शाम 4 बजे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव महागठबंधन का मेनिफेस्टो जारी कर सकते हैं. 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ( CWC) की बैठक है. इसमें शामिल होने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना पहुंच गए हैं. कल यानी 24 सितंबर को सुबह सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी CWC की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचेंगे. सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद राहुल गांधी होटल चाणक्य में संवाद करेंगे. होटल चाणक्य में संवाद की तैयारी पूरी हुई.
September 23, 2025 19:04 IST पीएम मोदी को अपशब्द मामले में समस्तीपुर एसपी से मिला भाजपा युवा मोर्चा का प्रतिनिधि मंडल, सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरपुर के बाद अब समस्तीपुर से भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने का मामला सामने आया है. यह वीडियो बिहार अधिकार यात्रा के दौरान का ही बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से इस मामले को लेकर समस्तीपुर एसपी से एक प्रतिनिधि मंडल मिला और एफआईआर दर्ज करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है.
September 23, 2025 18:27 IST कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पहुंचे पटना, CWC बैठक में होंगे शामिल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पटना पहुंच गए हैं. खरगे कल होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी ( CWC) की बैठक में शामिल होंगे. CWC की बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के नेताओं के पटना पहुंचने का सिलसिला जारी है.
September 23, 2025 18:23 IST चुनाव आयोग की वेबसाइट पर ऐसे चेक कर सकते हैं अपना नाम, मतदान केंद्र और वोटर लिस्ट को भी कर सकते हैं डाउनलोड
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर 2003 की मतदाता सूची में मतदाता अपनी डिटेल्स भरकर अपना नाम जांच सकते हैं. विधानसभा क्षेत्र या मतदान केंद्र की मतदाता सूची की पीडीएफ प्रति को आसानी से डाउनलोड और प्रिंट करने की भी सुविधा है.
September 23, 2025 16:09 IST महागठबंधन की बैठक खत्म, कांग्रेस विधायक ने बताया सीटों को लेकर हुई ये बात महागठबंधन की ढाई घंटे तक चली बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस विधायक के नेता शकील अहमद खान ने बयान दिया कि हम लोगों के बीच बातचीत हुई है. बातचीत बहुत अच्छे तरीके से हुई है. सीट बंटवारे के दौरान कांग्रेस को 54 सीट दिए जाने के सवाल पर शकील ख़ान ने बयान दिया कि आप लोग कयास लगाते रहिए…सब कुछ जल्द फाइनल हो जाएगा. फाइनल होने के बाद पूरी तस्वीर सामने आ जाएगी. आज की बैठक में भी बहुत कुछ बात हुई है और महागठबंधन बिल्कुल एक जुटता के साथ चुनाव लड़ेगा. इस सरकार को जाना चाहिए. महागठबंधन की सरकार आना है. शकील खान से पूछा गया कि क्या सीट फार्मूले पर सब कुछ फाइनल हो गया है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सब कुछ बात हो गई है…आपको बता दिया जाएगा.
September 23, 2025 15:56 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: सीएम फेस पर क्या बोले पप्पू यादव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: महागठबंधन में cm फेस पर तेजस्वी यादव के नाम पर सांसद पप्पू यादव का बयान सामने आया. पप्पू यादव ने कहा कि- हम लोग एक साथ हैं. मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री मुद्दा नहीं है. चुनाव के बाद निश्चित रूप से जनता जो चुनेगी विधायक को. विधायक दल के नेता के रूप में महागठबंधन के नेताओं के आम सहमति से मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री का निर्णय हो जाएगा.
September 23, 2025 14:37 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: कांग्रेस एक सीट भी जीत जाए तो… बीजेपी मंत्री संतोष सिंह का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष सिंह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर अकेले लड़कर एक सीट ले आए तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार पलायन को रोक नहीं पाई. वहीं, भागलपुर में हवाई सेवा की शुरुआत भी नहीं की गई. मंत्री जान रहे हैं कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी और वह संन्यास लेने की क्या बात कर रहे हैं. भाजपा अकेले क्यों नहीं चुनाव लड़ रही. बिहार में इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार ही बनेगी.
September 23, 2025 14:22 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: कोई असर नहीं पड़ेगा… कांग्रेस मीटिंग पर बोले जनार्दन सिग्रीवाल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के बैठक पर भाजपा के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने निशाना साधा. सिग्रीवाल ने कहा कि उनकी बैठक से बिहार और बिहार की जनता पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आजादी के पहले उन्होंने बैठक की थी और अब बिहार में बैठक कर रहे हैं. यह सिर्फ उनकी सत्ता की लिलिप्सा है जिसके कारण वह यहां बैठक कर रहे हैं. वह अपने पुराने कारनामों को देखें जनता उनको अच्छी तरह से पहचान चुकी है. इस बार बिहार में विकास के नाम पर वोट होगा और फिर से एक बार नीतीश कुमार सत्ता में वापसी करेंगे मुख्यमंत्री के रूप.
September 23, 2025 13:53 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: कांग्रेस नेता अलका लांबा बोलीं- सीएम फेस का मुद्दा बाद में आएगा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने महागठबंधन के CM फेस को लेकर के बयान दिया. उन्होंने कहा कि- तेजस्वी जी इंडिया गठबंधन का बहुत बड़ा चेहरा इसमें कोई मतभेद नहीं है. राहुल गांधी जी के साथ कंधे से कंधे मिलाकर वोटर अधिकार यात्रा भी की है. लेकिन अभी जो बात चल रही है चुनाव में कौन सा दल कौन सी सीट कौन लड़ेगा. क्या लड़ेगा. इस पर लगातार बैठके चल रही है. अभी हम लोग अपना सीटों का समीकरण मजबूत उम्मीदवार मुद्दों के साथ उतारें. उसके बाद यह मुद्दा लास्ट में आएगा कि कौन मुख्यमंत्री होगा और किसके पास किया जाएगा.
September 23, 2025 13:37 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: जहानाबाद में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: जहानाबाद के घोसी खेल मैदान में एनडीए के सभी घटकों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने की. संचालन जेडीयू जिला अध्यक्ष दिलीप कुशवाहा ने किया. कार्यकर्ताओं ने मंच पर मौजूद मंत्री शीला मंडल, मंत्री संतोष सुमन, एमएलसी अनील शर्मा समेत आए नेताओं का स्वागत किया. मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छाशक्ति और इमानदारी अतुलनीय है. इनके शासनकाल में बिहार के सभी वर्गों का विकास हुआ है. मैंने कई कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया है, NDA के पक्ष में जोरदार समर्थन मिल रहा है. इस बार 225 लक्ष्य है लेकिन सीटें ज्यादा आएंगी. संतोष सुमन ने बताया कि छठे चरण का कार्यकर्ता सम्मेलन 28 सितंबर को समाप्त हो जाएगा. एक अक्टूबर को संभावना है कि आपस में सीटों का बंटवारा हो जाएगा.
September 23, 2025 12:51 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: एनडीए में सीट शेयरिंग से पहले लोजपा की अहम बैठक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: केंद्रीय मंत्री चिराग पास की लोक जन शक्ति पार्टी (राम विलास) की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. सीट शेयरिंग से ठीक पहले होने वाली इस बैठक को बहुत अहम माना जा रहा है. पार्टी कार्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक होने वाली है. संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय के नेतृत्व में बैठक होगी. विधानसभा चुनाव में सीट की डिमांड और उम्मीदवार पर मंथन होगा. इसी नवरात्र सीट शेयरिंग पर फैसला हो सकता है.
September 23, 2025 12:18 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: असदुद्दीन ओवैसी आएंगे बिहार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि- मैं कल किशनगंज पहुंचूंगा और 27 सितम्बर तक सीमांचल बिहार में रहूंगा, इंशाअल्लाह. कई साथियों से मुलाक़ात होगी और इंशाल्लाह कई नई दोस्तियां भी होंगी. हर पिछली सरकार ने सीमांचल की आवाम को सामाजिक और मआशी तौर पर नज़रअंदाज़ किया है. इसका सिर्फ़ एक ही इलाज है. एक आज़ाद सियासी आवाज़. आप से अदबन अपील है कि आप हमारे सियासी कारवां से जुड़ें.
September 23, 2025 11:57 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: पटना पहुंचे कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार ने कांग्रेस कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आज पटना पहुंचे. जहां पर उन्होंने कहा कि- बिहार एक बहुत ही अच्छा राज्य है मेहनती लोग हैं. यहां के मगर, यहां पर बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है. मैंनें बैंगलुरु में बिहारियों को मजदूरी करते देखा है. ज्यादा मजदूरी करने वाले लोग बिहार के थे. बिहार में मौजूदा सरकार है और बेरोजगारी और पलायन बड़ी समस्या है. इसलिए लोगों को नई सरकार बनाने की जरूरत है. महागठबंधन का मुख्यमंत्री का चेहरा तय होगा जिसकी जानकारी दी जाएगी.
September 23, 2025 11:24 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बड़ा बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जीएसटी को लेकर दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है, जबकि मोदी सरकार ने हर वर्ग को राहत देने का काम किया है. इस दौरान गिरिराज सिंह ने कहा कि खड़गे साहब के समय 3 लाख तक इनकम टैक्स की छूट थी. मोदी जी ने इसे 12 लाख तक बढ़ाया. रोटी, कपड़ा और मकान हर आदमी तक पहुंचे. इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. दूध, पनीर, बच्चों की किताबों सहित कई जरूरी चीजों पर जीएसटी में राहत दी गई. दीपावली और छठ पर यह जनता के लिए बड़ा तोहफा है. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अगर सच में ‘मेक इन इंडिया’ की बात करती है तो उसे संकल्प लेना चाहिए कि पूरा कांग्रेस परिवार केवल भारत में बने सामान का ही उपयोग करेगा.
September 23, 2025 10:17 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: जेडीयू नेता को बाढ़ अनुमंडल में आम लोगों ने घेरा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ विधानसभा के एकड़ंगा में जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बी.के सिंह का लोगों ने देर रात घेराव कर दिया. प्रदेश उपाध्यक्ष एक कार्यक्रम में स्कूली छात्रों को थर्मस बांटने को लेकर करीब 5 घंटे तक भीषण उमस भरी गर्मी में रोके रखा. कार्यक्रम समाप्त के बाद जब नेता जी लौट रहे थे तब एकड़ंगा चक पर लोगों ने घेराबंदी कर दिया. काफी मान चिरौरी के बाद लोगों ने प्रदेश उपाध्यक्ष को जाने दिया.
September 23, 2025 09:46 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: 75 लाख महिलाओं को सीएम नीतीश का तोहफा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार की महिलाओं को स्वरोजगार देने के लिए बिहार सरकार के द्वारा लगभग 75 लाख महिलाओं के बैंक खाते में 10 – 10 हजार रुपए भेजे जाएंगे. 26 तारीख पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार बिहार की महिलाओं को रोजगार के लिए बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. GST में बदलाव से पूरे देश के लोगों को फायदा हुआ है. देश के पीएम आम लोगों को लगातार राहत दे रहे हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि अमित शाह भी संगठन की बैठक में शामिल होने बिहार आ रहे हैं 27 तारीख को वे बिहार आयेंगे और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
September 23, 2025 08:51 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: ये कलम का अपमान… तेजस्वी यादव पर पूर्व सांसद आनंद मोहन का हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा निकाली थी. जिसमें उन्होंने लोगों को पेन बांटे थे. उनके कलम बांटने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने फेंककर कलम दी है. यह कलम का अपमान है. इसी कड़ी में अब पूर्व सांसद आनंद मोहन ने निशाना साधते हुए कहा ‘ये कलम बांटना नहीं.. कलम का अपमान’.
September 23, 2025 08:21 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: 26 सितंबर को प्रियंका गांधी की हर घर अधिकार रैली
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: आगामी 26 सितंबर को मोतिहारी के गांधी मैदान में कांग्रेस महासचिव सांसद प्रियंका गांधी हर घर अधिकार रैली को संबोधित करेंगी . जिसमें सीतामढ़ी जिला से हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे . कांग्रेस के इस कार्यक्रम को लेकर सीतामढ़ी में पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने कहा कि देश की आधी आबादी की सशक्त आवाज प्रियंका गांधी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसजनों में काफी उत्साह है . घर-घर अधिकार और माई बहिन मान योजना से बिहार की महिलाओं में नई उम्मीद जागी है . सीतामढ़ी जिला से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में मोर्चा संगठन से जुड़े लोग और महिलाएं शामिल होंगी.
September 23, 2025 07:51 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: पश्चिम चंपारण का दौरे पर सीएम नीतीश
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पश्चिम चंपारण के दौरे पर जाएंगे. वह पश्चिम चंपारण को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वह प्रगति यात्रा के तहत अलग-अलग जिलों के दौरे कर रहे हैं. साथ ही कई योजनाओं के शिलान्यास कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदी से संवाद भी करेंगे साथ ही लाभुकों से मिलेंगे उन्हें चेक वितरण करेंगे.