Bihar Chunav 2025 LIVE: भोजपुरी फिल्म और संगीत के सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर खेसारी लाल यादव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह की असली राजनीतिक ताकत अब दिखने लगेगी. खेसारी ने बताया कि पवन सिंह जब निर्दलीय चुनाव लड़े थे, तब उनकी रणनीति सही थी और अब भाजपा में शामिल होने के समय भी उनका कदम सही रहेगा. खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा कि पवन सिंह की राजनीति उनकी खुद की विचारधारा पर आधारित है. वे अपने निर्णय खुद लेते हैं और उसी के अनुसार आगे बढ़ते हैं. खेसारी ने राजनीति में दोस्त और दुश्मन की स्थायी परिभाषा को भी चुनौती दी. उनका कहना है कि राजनीति में न तो कोई हमेशा का दुश्मन होता है और न ही कोई हमेशा का दोस्त. पवन सिंह के इस राजनीतिक सफर को लेकर अब फिल्म और राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में उनके समर्थकों की निगाहें लगी हैं.
मुंगेर जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राजद (RJD) के जिलाध्यक्ष ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को सजाने और संवारने का काम किया है, जिसे जनता पसंद कर रही है. राजद से बीजेपी में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं.
तेजस्वी यादव खगड़िया के परबत्ता के लिए रवाना हो गए हैं. वे हेलीकॉप्टर से परबत्ता पहुंचेंगे, जहां जदयू को करारा झटका मिलने वाला है. परबत्ता के जदयू विधायक डॉ. संजीव आज आरजेडी का दामन थामेंगे. जानकारी के मुताबिक, परबत्ता में मिलन समारोह आयोजित किया गया है, जिसमें वे खुद डॉ. संजीव को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. चुनावी माहौल में जदयू से आरजेडी में यह बड़ा सेंध माना जा रहा है.
बिहार के विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने के लिए प्रशांत किशोर पूरी तरह तैयार हैं. वह आने वाले 9 अक्टूबर को अपने पार्टी कैंडिडेट्स की पहली सूची जारी करेंगे. बता दें कि, उनसे पहले बसपा ने भी अपने तीन उम्मीदवारों को नाम घोषित किए थे.
पटना में मुख्यमंत्री आवास के बाहर JDU नेताओं और कार्यकर्ता का तांता लग गया. टिकट की दावेदारी लेकर टिकटार्थी उनके घर के बाहर पहुंचे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे JDU के नेता और कार्यकर्ता ने अपने अपने विधानसभा क्षेत्र से अपनी दावेदारी को लेकर पहुंचे हैं. वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अपनी बात रखेंगे. कोई बुके लेकर, तो कोई अपना बायोडाटा लेकर पहुंचा है. कई कार्यकर्ता अपने सिटिंग विधायक की जगह दूसरे नेता को टिकट देने की सिफारिश लेकर पहुंचे हैं. पटना जिले के दानापुर से बड़ी खबर सामने आई है, जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कला संस्कृति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अभिनव कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. आरोप है कि इस हमले के पीछे राजद के दबंग नेताओं का हाथ है. बताया जा रहा है कि लोजपा नेता अभिनव कुमार और राजद से जुड़े उदय और उमेश के बीच पिछले कई दिनों से आपसी रंजिश चल रही थी. गुरुवार रात दानापुर के रैंबो क्लब दुर्गा पूजा पंडाल में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. इसके बाद जब लोजपा नेता दुर्गा पूजा पंडाल के बगल में आमंत्रण हाल में बैठे थे, तभी आरोप है कि उदय और उमेश के परिवार के लोग वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया. हमलावरों ने अभिनव कुमार को बंदूक की बट से बुरी तरह घायल कर दिया. गंभीर अवस्था में उन्हें पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. फिलहाल, उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है. मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की है. अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योजनाओं की झड़ी लगा दी है. आज उनके कैबिनेट की आखिरी मीटिंग शाम 4 बजे होगी. तो वहीं, सुबह 10:30 बजे महिला रोजगार योजना की राशि 25 लाख महिलाओं के अकाउंट में भेजी जानी है. इसके अलावा, महागठबंधन में एआईएमआईएम अपनी एंट्री के लिए ढाक ढोल पीटकर शामिल होने के फरियादी और विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए छह सीट की मांग के बावजूद महागठबंधन ने एआईएमआईएम को गठबंधन में शामिल करने के लिए मना कर दिया. अब इस ‘नो एंट्री’ से प्रदेश के साथ-साथ जिला स्तर की राजनीति में भी एआईएमआईएम तेवर तल्ख हैं. October 3, 2025 20:32 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: मधेपुरा में RJD विधायक चंद्रशेखर का भारी विरोध, जनता ने पूछा- ‘इतने दिनों से कहां थे?’ विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री और मधेपुरा से RJD विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर को अपने ही विधानसभा क्षेत्र में जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. यह घटना तब हुई जब वे मधेपुरा सदर प्रखंड के मुरहो गांव में आयोजित एक समारोह का निरीक्षण करने पहुंचे थे. जैसे ही विधायक चंद्रशेखर मेला स्थल पर पहुंचे, वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवालों की बौछार कर दी. ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए पूछा, इतने दिनों से कहां थे? लोगों का आरोप था कि विधायक सिर्फ चुनाव के समय ही क्षेत्र में दिखाई देते हैं. बाकी समय जनता की सुध नहीं लेते. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
October 3, 2025 20:31 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: राजनीति में न कोई दुश्मन, न कोई दोस्त: पवन के BJP जॉइन करने पर खेसारी का बड़ा बयान विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः भोजपुरी फिल्म और संगीत के सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर खेसारी लाल यादव ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि पवन सिंह की असली राजनीतिक ताकत अब दिखने लगेगी. खेसारी ने बताया कि पवन सिंह जब निर्दलीय चुनाव लड़े थे, तब उनकी रणनीति सही थी और अब भाजपा में शामिल होने के समय भी उनका कदम सही रहेगा. खेसारी लाल यादव ने यह भी कहा कि पवन सिंह की राजनीति उनकी खुद की विचारधारा पर आधारित है. वे अपने निर्णय खुद लेते हैं और उसी के अनुसार आगे बढ़ते हैं. खेसारी ने राजनीति में दोस्त और दुश्मन की स्थायी परिभाषा को भी चुनौती दी. उनका कहना है कि राजनीति में न तो कोई हमेशा का दुश्मन होता है और न ही कोई हमेशा का दोस्त. पवन सिंह के इस राजनीतिक सफर को लेकर अब फिल्म और राजनीति दोनों ही क्षेत्रों में उनके समर्थकों की निगाहें लगी हैं.
October 3, 2025 20:12 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में रार, वाम दलों ने मांगी 35 सीटें विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मतभेद सामने आए हैं. पटना में आयोजित संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीपीआई और सीपीएम ने अपनी मांगें रखीं. सीपीआई ने 24 सीटें मांगी हैं, जबकि सीपीएम ने 11 सीटों की डिमांड की है. दोनों दलों ने मिलकर कहा कि कुल 35 सीटें उन्हें दी जानी चाहिए. उनका आरोप है कि कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में जब उन्होंने यह मांग रखी, तो उसे गंभीरता से नहीं सुना गया. दोनों पार्टियों ने साफ किया कि उनकी ताकत और कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए उन्हें उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. सीट बंटवारे को लेकर अब महागठबंधन के अंदर खींचतान तेज होती दिख रही है.
October 3, 2025 18:35 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: मुंगेर में बड़ा राजनीतिक फेरबदल, RJD जिलाध्यक्ष BJP में शामिल विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः मुंगेर जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. राजद (RJD) के जिलाध्यक्ष ने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण की. प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को सजाने और संवारने का काम किया है, जिसे जनता पसंद कर रही है. राजद से बीजेपी में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं.
October 3, 2025 18:07 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान कल पटना में, संभालेंगे चुनावी कमान विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच, बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के बड़े नेता धर्मेंद्र प्रधान कल पटना आ रहे हैं. धर्मेंद्र प्रधान को बीजेपी ने बिहार चुनाव का प्रभारी बनाया है, यानी वही यहां चुनाव की पूरी रणनीति देखेंगे और पार्टी का काम संभालेंगे. उनके पटना आने का मुख्य मकसद पार्टी के नेताओं के साथ अहम बैठक करना है. इस बैठक में वे आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. प्रधान के दौरे से साफ है कि बीजेपी अब बिहार चुनाव के लिए अपनी कमर कस चुकी है और पूरी ताकत से मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. उनके दौरे से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा.
October 3, 2025 15:13 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: संजीव कुमार के पार्टी छोड़ने पर क्या बोले जेडीयू नेता राजीव रंजन विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः Jdu के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि परवता से जनता दल यूनाइटेड के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ले रहे हैं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का नेतृत्व में चुनी हुई निर्वाचित सरकार को गिराने की जो असफल साजिश थी. उसके मुख्य साजिश करता संजीव कुमार रहे, 27 सितंबर को परवता में उनके अब्सेंटी के बावजूद 10000 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, परवता में भी जनता और कार्यकर्ता संजीव कुमार के साथ नहीं थे. वह पहले से ही अपना मूड बना लिए थे आरजेडी में जाने का. इसलिए पार्टी विरोधी गतिविधियां भी कर रहे थे. बिहार में 20 वर्षों की जो यह सरकार है आज पूरे राज्य में विपक्ष की ओर से लगातार यह कहा जा रहा है. सोशल मीडिया के द्वारा यह बताया जा रहा है 25 सालों की सरकार है एंटी इनकंबेंसी है. लालू राबड़ी जी के कार्यकाल में जिन लोगों को धकेला गया जान बचाने के लिए लोगों का पलायन हो रहा था. रोजगार की तलाश में बाहर जा रहे थे आज बिकॉज़ माइग्रेशन बिहार देख रहा है. कोरोना के समय में बड़ी संख्या में लाखों लोग बिहार लौट के आए रोजगार के लिए. इस राज्य को गुमनामी के अंधेरों से आज एक ऐसी मुकम्मल ऊंचाई नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में मिली है. हम कह सकते हैं कि 2025 में एक बड़ा जनादेश के साथ एनडीए के साथ बनाएंगे, जो लोग विकसित बिहार का सपना देखते आ रहे हैं वह भी पूरा होगा. कुछ विधायकों के साथ संजीव कुमार निर्वाचित सरकार को गिराने की सफल साजिश करने का प्रयास कर रहे थे. उनके चले जाने से पार्टी कमजोर नहीं है बल्कि पार्टी और भी मजबूत हुई है.
October 3, 2025 15:09 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. चुनावी रणनीति पर मंथन और सीटों को लेकर रणनीतिक फैसला लेने के लिए पार्टी लगातार बैठकों का सिलसिला तेज कर रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बिहार में चुनावी समीकरणों पर गहन चर्चा करने का निर्णय लिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह-प्रभारी विनोद तावड़े कल पटना पहुंचेंगे. दोनों नेता राजधानी में बीजेपी कार्यालय में आयोजित चुनाव समिति की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी, सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इस अहम बैठक में उम्मीदवार चयन, प्रचार-प्रसार की रणनीति, बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती और सहयोगी दलों के साथ तालमेल जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. खासतौर पर बिहार की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव की संभावनाओं पर भी विचार होगा. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े की मौजूदगी में संगठनात्मक मजबूती और उम्मीदवारों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है. यह बैठक चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारियों को और धार देने वाली साबित हो सकती है.
October 3, 2025 14:31 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: डॉक्टर संजीव कुमार राजद की सदस्या लेंगे, तेजस्वी करेंगे जनसभा को संबोधित विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः तेजस्वी यादव एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में परबता के जदयू पार्टी के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार राजद की सदस्यता ग्रहण करने के बाद चुनावी मैदान में उतरेंगे, जिसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. चारों ओर बैनर और पोस्टर से भर दिया गया है. हालांकि, बारिश होने की वजह से भगवान हाई स्कूल मैदान में कहीं पानी जमा है. तो कहीं, किचड़ लगा हुआ है, जिसे मजदूर लगाकर ठीक किया जा रहा है. भगवान हाई स्कूल मैदान में ही हेलीपैड भी बनाया गया है. तेजस्वी यादव की सभा और डॉक्टर संजीव कुमार को राजद में सदस्यता ग्रहण करने को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है.
October 3, 2025 13:58 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: मंत्री अशोक चौधरी बोले- विपक्ष भ्रम फैला रहा विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः मंत्री अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि- कैबिनेट का एजेंडा नहीं आया है. हो सकता है अगले मंगलवार को भी कैबिनेट की बैठक हो. चुनाव के पहले चुनाव आयोग अपनी तैयारी कर रहा है. महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए 10 हजार रुपए सरकार ने दिए हैं. आने वाले समय में जो महिला योजना को आगे ले कर चलना चाहती हैं, उन्हें 2 लाख और दिए जाएंगे. विपक्ष के लोग भ्रम पैदा कर रहे हैं कि पैसा अकाउंट से वापस आ जाएगा.
October 3, 2025 13:22 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: जनता ने लगाई विधायक की क्लास विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः मधेपुरा जिले के सदर विधायक और पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर सदर प्रखंड के मुरहो में आयोजित मेले का निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. जैसे ही विधायक मेले के स्थल पर पहुंचे, वहां मौजूद ग्रामीणों ने सवाल खड़े कर दिए-“इतने दिनों से कहां थे?” इस दौरान कुछ लोगों ने पूरे प्रकरण का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया जो अब खूब वायरल हो रहा है. लोगों का आरोप था कि चुनाव के समय ही विधायक जनता के बीच दिखाई देते हैं, बाकी समय वे क्षेत्र से गायब रहते हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने विकास कार्यों की धीमी रफ्तार और क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर नाराजगी जताई.
October 3, 2025 12:54 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पीके के आरोपों पर मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि- आरोप प्रत्यारोप लगाना अलग बात है. मैंने जहानाबाद में बयान दिया था कि मेरी घोषित संपत्ति के अलावा का एक धुर जमीन भी कोई दिखा देगा तो मैं गुलामी करने के लिए तैयार हूं. कल कोई आए और कहे कि इनका संपत्ति ट्रंप के साथ है आरोप लगाना और बात है. मैंने जो प्रॉपर्टी घोषित की है उसके अलावा एक धुर भी जमीन है तो उसका कागज दिखाइए. किसी का कागज दिखाने से वह अशोक चौधरी का कागज नहीं हो जाएगा. प्रशांत किशोर जो भी बोल रहे हैं मेरे घोषित संपत्ति में है. मैं बैनर पोस्टर लगा कर छात्र जीवन से यहां तक आया हूं. आरोप प्रत्यारोप करने और किसी के चाहने से मेरी राजनीतिक हत्या नहीं होगी. विरोधियों के सीना पर चढ़कर राजनीति करूंगा. दलित का बेटा हूं , किसी से कम बाबा ने हृदय में जगह नहीं दिया है. अदालत का निर्णय लंबा होता है. मैं जनता की अदालत में जा रहा हूं. 2 महीने में रिजल्ट आएगा. बेलागंज में जा कर मैंने जन सुराज को दिखाया है. जन सुराज ने अपना हश्र देख लिया है बेला गंज में. कोई दावा कर लें लेकिन जनता को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है. नीतीश कुमार के अलावा बिहार में कोई दूसरा नेता पैदा नहीं लिया है. मैं चुनाव लडूंगा नहीं तो चुनाव लड़वाऊंगा. दो में से एक काम करूंगा.
October 3, 2025 12:05 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: भाकपा और माकपा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां एक्टिव मोड में नजर आ रही हैं. आज भाकपा और माकपा की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडे और माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे.
October 3, 2025 11:05 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: सीएम नीतीश बोले-हम बिहार के विकास में लगे हुए हैं… विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने DBT के माध्यम से महिला लाभुकों को महिला रोजगार योजना की राशि भेजी. 25 लाख महिलाओं के खाते में दस दस हजार की राशि भेजी गई. बिहार की 25 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात मिली है. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि- पहले 75 लाख महिलाओं को राशि दी गई. ‘पहले की सरकार कोई काम नहीं करती थी.’ हम बिहार के विकास में लगे हुए हैं. ‘पुलिस में भी महिलाओं के लिए आरक्षण दिए हैं.’ ‘जीविका दीदी की संख्या एक करोड़ 40 लाख हो गई.’ रोजगार अच्छा चलने पर 2 लाख की मदद की जाएगी. केंद्र का सहयोग मिल रहा है.
October 3, 2025 11:01 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य दो दिन के बिहार दौरे पर विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बिहार दौरा है. वह आज से दो दिनों के बिहार दौरे पर रहेंगे. केशव प्रसाद मौर्य को बीजेपी ने बिहार का चुनाव सह प्रभारी बनाया है. प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ केशव प्रसाद मौर्य बैठक करेंगे. इसके साथ ही, बिहार में चुनाव की तैयारी पर फीडबैक लेंगे.
October 3, 2025 10:16 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: किशनगंज की इस सीट पर राजद और कांग्रेस ठोक रहीं दावा विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत भाटाबाड़ी पंचायत के सीतागाछ गांव में कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी समुदाय के बीच वोट चोरी के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया. यह अभियान 15 सितंबर से शुरू हुआ और 15 अक्टूबर तक देशभर में जारी रहेगा. कांग्रेस का आरोप है कि वोट चोरी से लोकतंत्र खतरे में है, लेकिन इस अभियान के साथ-साथ, बहादुरगंज विधानसभा सीट को लेकर महागठबंधन में तनाव भी उभर रहा है. जहां राजद और कांग्रेस के नेता आपस में इस सीट पर अलग-अलग दावा ठोक रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का दावा है कि बहादुरगंज सीट कांग्रेस पार्टी की गढ़ रही है, आजादी के बाद से कांग्रेस पार्टी ने यहां से दस बार जीत दर्ज की है, लेकिन वर्तमान में इस सीट पर राजद के विधायक अंजार नयमी काबिज हैं, जो 2020 में एआईएमआईएम के टिकट पर चुनाव जीतकर, बाद में राजद में शामिल हुए थे. वहीं, राजद इसे अपनी सीट मान रहा है, जिससे महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर तकरार बढ़ गई है. 2020 तक इस सीट पर तत्कालीन कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम तीन तीन बार चुनाव जीता है. कांग्रेस नेता इमरान आलम ने बताया कि आदिवासी समुदाय के बीच कांग्रेस का गुलदस्ता अभियान को लेकर समझाया गया अगर बिहार में कांग्रेस की सरकार बनती है तो. हर घर अधिकार जिसके तहत 2500 रुपये महीने,200 यूनिट बिजली फ्री,25 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए बीमा और भूमिहीन परिवार के बीच पांच डिसमिल जमीन बांटे जायेंगे. उन्होंने कहा कि बहादुरगंज सीट से कांग्रेस पार्टी अब तक दस बार जीत चुकी है. हमारी मांग है कि यह सीट कांग्रेस के खाते में आनी चाहिए.
October 3, 2025 09:54 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: चुनाव के लिए सुरक्षा का रोडमैप तैयार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बेतिया में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कड़ी चौकसी की तैयारी है. संवेदनशील बूथों पर पारा मिलिट्री फोर्स को लगाने के साथ ही सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध रहेगा. वहीं, चम्पारण में पिछले बीस सालों तक चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले संदिग्धों की कुंडली पुलिस ने तैयार कर कार्रवाई शुरू की है. सैकड़ों लोगों को जिला बदर के साथ ही जेल में निरुद्ध करने की बड़ी तैयारी है. चम्पारण प्रक्षेत्र के डीआईजी हरकिशोर राय ने जिलों के एसपी के साथ शातिरों पर शिकंजा कसने की बड़ी तैयारी की है.
October 3, 2025 09:30 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी यादव ने गरीब महिला के घर खाना खाया विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः तेजस्वी यादव में मधुबनी में गरीब महिला राजद कार्यकर्ता के घर जाकर खाना खाया. उन्होंने वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
October 3, 2025 08:56 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: जेडीयू विधायक थामेंगे आरजेडी का दामन विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल की राजनीति शुरू हो गई. जेडीयू विधायक डॉक्टर संजीव आज आरजेडी में शामिल होंगे. परबत्ता के जेडीयू विधायक संजीव सिंह आज आरजेडी में शामिल होंगे. तेजस्वी यादव आज खगड़िया के परबत्ता इलाके में संजीव को आरजेडी की सदस्यता दिलाएंगे. हाल ही में जेडीयू विधायक ने पटना में ब्रह्मर्षि सम्मेलन किया था. अपनी जाति के लोगों को गोलबंद करने की कोशिश की थी.
October 3, 2025 08:21 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: सीएम नीतीश की अहम बैठक विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार में आचार संहिता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अचानक एक अहम कैबिनेट बैठक बुला ली है. माना जा रहा है कि यह उनके मौजूदा कार्यकाल की अंतिम बड़ी बैठक हो सकती है. इसलिए इसका राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर खास महत्व है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में जनता से जुड़े कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जो आगामी चुनावों से पहले सरकार की दिशा और मंशा को स्पष्ट करेंगे.
October 3, 2025 08:17 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: चुनाव आयोग की पर्यवेक्षकों से मीटिंग आज विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार चुनाव के लिए नियुक्त चुनावी पर्यवेक्षकों के साथ आज चुनाव आयोग बैठक करेगा. दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्त बैठक की अध्यक्षता करेंगे. कल 4 अक्टूबर को आरजेडी, बीजेपी, जेडीयू, कांग्रेस समेत कई प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के साथ भी चुनाव आयोग की बैठक होगी.