Bihar Chunav 2025 LIVE: पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय का निधन, 1984 में जेल से जीते थे निर्दलीय चुनाव

August 22, 2025 23:36 IST तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में FIR, पीएम मोदी से जुड़ा है मामला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में राजद नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में एफआईआर दर्ज की गई है . गढ़चिरौली से भाजपा के विधायक मिलिंद रामजी नरोटे की शिकायत पर राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है . आरोप है कि सोशल मीडिया साइट एक्स पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ तेजस्वी यादव ने कथित तौर पर आपत्तिनक और अपमानजनक पोस्ट शेयर किया था . गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 196(1)(ए)( बी ), 356(2)(3), 352, 353(2) जैसी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है .

August 22, 2025 22:47 IST पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय का निधन, 1984 में जेल से जीते थे निर्दलीय चुनाव
पूर्व सांसद काली प्रसाद पांडेय का निधन . दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ली अंतिम सांस. लंबे समय से चल रहें थें बीमार. 1984 में जेल से निर्दलीय चुनाव लड़कर बने थे सांसद. 1980 से 84 तक रहे थे बिहार विधानसभा के सदस्य. सांसद बनने के बाद कांग्रेस में हुए थे शामिल.

August 22, 2025 21:20 IST धृतराष्ट्र की तरह अपने बेटे को गद्दी पर बैठाने के लिए व्याकुल हैं…मंत्री गिरिराज सिंह का लालू यादव पर हमला
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि लालू यादव धृतराष्ट्र की तरह अपने बेटे को गद्दी पर बैठाने के लिए व्याकुल हैं. इतना ही नहीं बल्कि गिरिराज ने कहा कि बिहार की जनता, खासकर 30 साल से कम उम्र के नौजवानों से मेरा निवेदन है कि वे जान लें कि बिहार की स्थिति राजद के कार्यकाल में कैसी थी. बिजली नहीं थी, सड़कें नहीं थीं, पानी नहीं था, गरीबों के पास घर नहीं थे, अस्पताल में जानवर बैठते थे और स्कूल टूटे हुए थे. उन्होंने कहा आज दृश्य बदला हुआ है. यह बदला हुआ बिहार है , जिसने उड़ान भर ली है. अब इस बिहार को गति देने की जरूरत है. धृतराष्ट्र का सपना कभी पूरा नहीं होगा. महाभारत में भी धृतराष्ट्र अपने बेटे को कभी राजा नहीं बना पाया क्योंकि उसकी नीतियां और उसकी सोच ही गलत थी.

August 22, 2025 19:40 IST डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ऑरिजनल…तेजस्वी ने सीएम नीतीश और पीएम मोदी पर बोला हमला जो नीतिश चचा बार-बार पलटी मार देते हैं इस बार का चुनाव उनका आखिरी चुनाव है, फिर कभी वो बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि जो घोषणाएं हम जनता के लिए कर रहे हैं उसी को ये लोग दोहरा रहे हैं. ये नकलची सरकार है. इनकी अपनी कोई सोच नहीं है. वादे भी चोरी करते हैं. मैं आपसे पूछता हूं कि डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ऑरिजनल सीएम चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि पीएम आए और जुमलों की बारिश करके गए. इस दौरान उन्होंने लोगों से यह भी अपील किया कि राहुल गांधी के संविधान बचाने की मुहिम में लोग शामिल हों.
August 22, 2025 18:55 IST पीएम मोदी ने शेयर की अपने बिहार दौरे की पोस्ट, लिखी यह बात बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े एक ऐतिहासिक अध्याय का साक्षी बनने का सौभाग्य मिला। इस दौरान लोगों में औंटा-सिमरिया पुल के लोकार्पण को लेकर जो जोश और उत्साह दिखा, वो अद्भुत था। मुझे विश्वास है कि यह पुल यहां के लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। pic.twitter.com/HRxftWMjbW — Narendra Modi (@narendramodi) August 22, 2025

August 22, 2025 16:23 IST चुनावी मौसम में बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो में कुछ इस अंदाज में किया लोगों का अभिवादन चुनावी मौसम में बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेगुसराय में अपने रोड शो के दौरान लोगों का कुछ इस अंदाज में अ भिवादन किया.

August 22, 2025 15:56 IST PM Modi Bihar Visit: औंटा-सिमरिया पुल का पीएम मोदी ने किया उद्घा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन किया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.
#WATCH | बेगुसराय, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का उद्घाटन किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। (सोर्स: DD) pic.twitter.com/DfmQQJoFC9 — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025

August 22, 2025 15:33 IST PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी के दौरे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी क्या बोले? PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “1300 एकड़ में जो इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहा है, वह भारत का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क है. यह गया के लिए ऐतिहासिक क्षण है… आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यहां आना हमारे लिए बहुत अच्छा और ऐतिहासिक रहा.”
#WATCH गया, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “1300 एकड़ में जो इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जा रहा है, वह भारत का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क है। यह गया के लिए ऐतिहासिक क्षण है… आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश… pic.twitter.com/8c62LDoand — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 22, 2025

August 22, 2025 14:59 IST Sir Case SC Hearing: कोर्ट ने दिया ये आदेश Sir Case SC Hearing: चुनाव आयोग ने बताया कि- ड्राफ्ट रोल में सभी शामिल हैं जिन्होंने नामांकन फॉर्म जमा किए थे. नाम कटने पर आपत्ति केवल फ़ॉर्म 6 में दर्ज की जा सकती है. सुप्रीम कोर्ट: 1.6 लाख BLA रोज़ाना 16 लाख नामों की जांच कर सकते हैं, फिर भी सिर्फ 2 आपत्तियां आईं. राजनीतिक दलों ने कहा उनके BLA को आपत्ति दर्ज करने नहीं दी जा रही. कोर्ट ने सभी दलों को मतदाताओं की मदद का निर्देश दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा मतदाता आधार या अन्य 11 दस्तावेज़ों से आवेदन कर सकते हैं. अदालत ने आदेश दिया कि- सभी मान्यता प्राप्त दलों को जवाबदार पक्षकार बनाया जाए और स्थिति रिपोर्ट दाखिल करें.
August 22, 2025 14:57 IST Sir Case SC Hearing: राजनीतिक दलों के बीएलए की तरफ से कुल 2 आपत्तियां दर्ज Sir Case SC Hearing: केंद्रीय चुनाव आयोग ECI ने बताया है कि- बिहार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की सूची दी गई है. उनके द्वारा नियुक्त बीएलए (BLA) की संख्या का भी ज़िक्र है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि 1,60,813 बीएलए ने अब तक सिर्फ 2 आपत्तियां दर्ज की हैं. दूसरी ओर, कुछ राजनीतिक दलों ने कहा है कि- उनके बीएलए को आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति ही नहीं दी जा रही. कोर्ट ने कहा कि – हर मतदाता के पास नाम जुड़वाने या गलत नाम पर आपत्ति करने का स्वतंत्र अधिकार है. इसके साथ-साथ, बिहार की 12 मान्यता प्राप्त पार्टियों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके बीएलए सक्रिय रहें और आपत्तियां दर्ज करें. इन राजनीतिक दलों से उम्मीद है कि वे अपने बीएलए को इस काम के लिए स्पष्ट निर्देश देंगे.
August 22, 2025 14:54 IST Sir Case SC Hearing: आपत्ति दर्ज करने के लिए 10 दिन का समय बाकी Sir Case SC Hearing: चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि- अगर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल मदद करें, तो उनके बीएलए (BLA) रोज़ाना कम से कम 10 नामों की जांच कर सकते हैं. राजनीतिक दलों ने करीब 1.6 लाख बीएलए नियुक्त किए हैं. यानी एक दिन में 16 लाख नामों की जांच संभव है. ऐसे में जिन नामों को ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है, उनकी जांच करने में 4 से 5 दिन से ज्यादा नहीं लगेंगे. अभी भी आपत्ति दर्ज करने के लिए 10 दिन का समय बाकी है. अब तक 84,305 दावे और आपत्तियां सीधे मतदाताओं से मिली हैं.
August 22, 2025 14:52 IST Sir Case SC Hearing: मतदाता को क्लेम करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी… Sir Case SC Hearing: चुनाव आयोग ने एक स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. इसमें बताया गया है कि 12 राजनीतिक दलों के ज़िला अध्यक्ष बैठक में मौजूद थे और उन्होंने कार्यवाही पर हस्ताक्षर भी किए. आयोग ने कहा है कि – बीएलओ (BLO) की सिफ़ारिश या न करने का कोई महत्व नहीं है, क्योंकि जिन लोगों ने नाम जोड़ने के लिए फॉर्म भरा था, उनके नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल कर दिए गए हैं. अगर किसी का नाम काटा गया है और उसे आपत्ति है, तो उसे फॉर्म-6 में आवेदन करना होगा. ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में जिनके नाम शामिल नहीं हुए, उसके कारण भी बीएलओ ने दिखाए हैं. बैठकों की कार्यवाही पर राजनीतिक दलों के बीएलए (BLA) ने भी हस्ताक्षर किए हैं. इसके साथ ही आयोग ने बताया कि- किसी भी मतदाता को क्लेम करने के लिए ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध है. आयोग ने साफ किया है कि- सुप्रीम कोर्ट के दिए गए सभी निर्देशों का पालन कर लिया गया है.
August 22, 2025 14:27 IST Voter Adhikar Yatra: बीजेपी नेता शाहनवाज ने वोटर अधिकार यात्रा पर साधा निशाना Voter Adhikar Yatra: कटिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के फायर बैंड प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने दिया बयान बताते चलें कल 23 अप्रैल को राहुल गांधी कटिहार में वोट अधिकार यात्रा की करवा के साथ कुरसेला से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. इससे पहले हॉट हो चुकी सीमांचल के राजनीति में भाजपा के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने करी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोग अब इस यात्रा के बारे में समझ चुके हैं, इसलिए केवल महागठबंधन के टिकटार्थि लोग अपना शक्ति प्रदर्शन करने के लिए भीड़ जुटा रहे हैं जबकि आम लोग अब इस यात्रा से दूरी बना लिए हैं.
August 22, 2025 13:57 IST Sir Case SC Hearing: 8 सितंबर तो होगी अगली सुनवाई Sir Case SC Hearing: सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य निर्वाचन अधिकारी आज के आदेश की  जानकारी सभी राजनैतिक दलों को दें. सभी राजनीतिक दल कोर्ट में पेश होकर अपनी बात रखे और स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें. सभी पार्टियों के BLA उन 65 लाख लोगों की लिस्ट चेक करें जिनके नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल नहीं किए गए हैं. 8 सितंबर को अगली सुनवाई होगी.
August 22, 2025 13:22 IST Sir Case SC Hearing: 7 लाख डबल वोटर आईडी कार्ड? Sir Case SC Hearing: सुप्रीम कोर्ट को चुनाव आयोग ने बताया – जांच के दौरान 22 लाख मृत पाए गए हैं, जबकि 7 लाख के डबल वोटर आईडी कार्ड हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि- हम मानकर चलते हैं कि 22 लाख मृत हैं, लेकिन डबल वोटर आईडी कार्ड? चुनाव आयोग ने कहा कि- यह चुनाव आयोग का कर्तव्य है कि वह डबल ईपीआईसी ना होने दे और जो लोग बिहार से बाहर भी ईपीआईसी रखते हैं, उनको हटाना पड़ता है.
August 22, 2025 13:20 IST Sir Case SC Hearing: आगे सुनवाई में क्या हुआ Sir Case SC Hearing: चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने कहा- कोई राजनीतिक दल आगे नहीं आ रहा है आपत्ति और दावे को लेकर..
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि- राजनीतिक दल अगर आएंगी तो समस्या का निदान होगा.
राजनीतिक दलों के वकीलों से पीठ ने कहा कि – आपके पास बीएलए हैं और संख्या बढ़ाना चाहें तो कर सकते हैं.
चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने कहा- राजनीतिक दलों के पास 1.60 लाख बीएलए हैं और अगर अगले दस दिनों में प्रति बीएलए 10 आपत्ति या दावों का सत्यापन करें तो 16 लाख लोगों के बारे में वैरिफिकेशन किया जा सकेगा. 65 लाख छूटे हुए लोगों में बीएलए की ओर से यह कार्यवाही महत्वपूर्ण होगी और वह भी हकीकत जान सकेंगे. वह डिजिटली और निजी तौर पर लोगों से मिलकर यह सहायता कर सकते हैं.
August 22, 2025 13:18 IST Sir SC Hearing: जस्टिस सूर्यकांत बोले- क्या आपत्तियां दर्ज करनी होंगी? Sir SC Hearing: चुनाव आयोग ने कहा कि – हमने पूरी तरह से इसका पालन किया है. हमने मतदान केंद्र भी स्थापित कर दिए हैं. चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने कहा- शामिल न किए जाने के कारणों का खुलासा किया गया है और जिला स्तर पर वेबसाइट पर डाला गया है, इससे पहले हमने बीएलए को भी जानकारी दी थी. EC को पंचायत और बीडीओ में पोस्ट करने का निर्देश दिया गया था, वह भी कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी जानकारी दी गई है. यह भी बताया गया है कि ये 65 लाख लोग डिजिटल रूप से संपर्क कर सकते हैं और आधार कार्ड जमा कर सकते हैं. जस्टिस सूर्यकांत ने पूछा कि – क्या उन्हें आपत्तियां दर्ज करनी होंगी?? राकेश द्विवेदी ने कहा कि – सुधार आवेदन या घोषणा के साथ फॉर्म 6 व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं.
August 22, 2025 13:16 IST Sir SC Hearing: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई में क्या क्या हुआ? Sir SC Hearing: केंद्रीय चुनाव आयोग के तरफ से वकील राकेश द्विवेदी फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में दलील दे रहे हैं.
वकील राकेश द्विवेदी ने कहा कि- कोई राजनीतिक दल आपत्ति और दावे को लेकर आगे नहीं आ रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि – राजनीतिक दल अगर आएंगी तो समस्या का निदान होगा. राजनीतिक दलों के वकीलों से पीठ ने कहा कि आपके पास बीएलए हैं और संख्या बढ़ाना चाहें तो कर सकते हैं. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में राजनीतिक दलों पर लगाया एसआईआर प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने का आरोप. सुप्रीम कोर्ट ने भी राजनीतिक दलों से प्रक्रिया को दुरूस्त करने में सहयोग के लिए कहा.
August 22, 2025 12:55 IST बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई बिहार में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गी है. इस दौरान केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी ने दलीलें पेश कर रहे हैं. द्विवेदी ने कोर्ट को बताया कि अब तक कोई भी राजनीतिक दल आपत्ति और दावे दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर राजनीतिक दल सक्रिय भूमिका निभाएं तो समस्या का समाधान जल्दी हो सकता है.
August 22, 2025 12:45 IST पीएम मोदी बोले- भ्रष्टाचार पर नई कानून से मिलेगी सख्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से अब तक उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं है. जबकि कांग्रेस के शासनकाल में सिर्फ घोटाले ही सामने आते थे. उन्होंने कहा कि पहले ऐसा होता था कि जेल में बैठे लोग फाइलों पर साइन करते थे और अधिकारियों को वहीं से निर्देश देते थे. अगर हालात ऐसे ही रहते तो भ्रष्टाचार से लड़ना नामुमकिन था. मोदी ने नए कानून का जिक्र करते हुए कहा कि अब अगर प्रधानमंत्री या कोई मंत्री भ्रष्टाचार में फंसता है तो 30 दिन के भीतर उसे कुर्सी छोड़नी होगी. पीएम ने जनता से सवाल भी किया – “क्या जेल में बैठे लोग जेल से सरकार चला सकते हैं?”

Exit mobile version