बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बयानबाजी का दौर जारी है. जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि- कांग्रेस के बिहार में कोई औकात नहीं. वह बिहार में राजद की पिछलग्गू पार्टी है. राहुल गांधी की यात्रा को बिहार में कोई सीरियसली नहीं ले रहा है. August 25, 2025 19:40 IST Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले प्रशांत किशोर का बड़ा वादा चुनावी रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले बिहार की जनता से बड़ा वादा किया है, जो एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए चिंता का विषय बन सकता है. दरअसल प्रशांत किशोर ने अपने चुनावी दौरे के दौरान मुजफ्फरपुर में जनता से वादा करते हुए कहा कि अगर जन सुराज की सरकार बनी तो दिसंबर 2025 से बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन, बच्चों को निजी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा और युवाओं को बिहार में ही 10-12 हजार रुपये का रोजगार मिलेगा.
August 25, 2025 18:37 IST Bihar Chunav 2025: वोटर्स के नाम कटने पर दीपांकर भट्टाचार्य ने किया बड़ा खुलासा भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि अभी भी 15 लाख लोगों के नाम जो काटे गए वह अभी भी जोड़ नहीं गए हैं और चुनाव आयोग उस पर कुछ नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा वोटर अधिकार यात्रा को पूरा समर्थन मिल रहा है और पूरी तरीके से भाजपा घबरा गई है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी के जो ब्लॉक लेवल ऑफिसर है उन्होंने आज तक एक भी आपत्ति दर्ज क्यों नहीं कराई. उन्होंने कहा कि मेरी पार्टी पहली पार्टी है हमने आपत्ति दर्ज कराई है और आयोग उसे पर क्या कर रहा है यह देखना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि पूरी तरीके से चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर वोट की चोरी कर रहा है इसे किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बिहार में लगातार वोट अधिकार यात्रा को अपार समर्थन मिल रहा है.
August 25, 2025 17:03 IST Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव से पहले JDU दफ्तर के बाहर लगा निशांत कुमार का पोस्टर बिहार की राजनीति में इन दिनों तेजी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पॉलिटिक्स में आने की चर्चा तेज हो गयी है. दरअसल जेडीयू दफ्तर के पास इस तरह निशांत कुमार को लेकर पहली बार इतना बड़ा पोस्टर लगाया गया है, जिसमें निशांत को बिहार के भविष्य के रूप में प्रोजेक्ट किया गया है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की तस्वीर लगी है. पोस्टर पर लिखा गया है- ”ईमानदारी और जनसेवा की नई पीढ़ी. जनसेवा की विरासत अब आगे बढ़ेगी, विकास पुरुष का बेटा, बिहार का भविष्य- निशांत कुमार. जननायक कर्पूरी ठाकुर की विचारधारा और नीतीश कुमार जी की कार्यशैली के वारिस- निशांत कुमार.”
August 25, 2025 16:55 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: नीतीश कुमार के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स एंट्री पर सियासत बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर एक बार फिर से जेडीयू और एनडीए के सहयोगियों में हलचल तेज हो गई है. उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि वो मुख्य मंत्री की कुर्सी संभाले और पार्टी की कमान से मुक्ति ले लेनी चाहिए. लेकिन पार्टी संगठन की जिम्मेदारी युवा को दे देना चाहिए, जो मैंने तब निशांत को लेकर दिया था. निशांत युवा है और मुख्यमंत्री के बेटे हैं उनमें वो संभावना तो है ही और उन्हें भी सक्रिय राज नीति में आना ही चाहिए.
August 25, 2025 15:21 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: उपेंद्र कुशवाहा बोले- स्वार्थी लोगों के बीच की दोस्ती है महागठबंधन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार: RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “महागठबंधन स्वार्थी लोगों के बीच की एक दोस्ती है…महागठबंधन में हर तरह से असमंजस ही असमंजस है. इस तरह का गठबंधन जनता के हित का क्या ख्याल रखेगा…”
#WATCH पटना, बिहार: RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “महागठबंधन स्वार्थी लोगों के बीच की एक दोस्ती है…महागठबंधन में हर तरह से असमंजस ही असमंजस है। इस तरह का गठबंधन जनता के हित का क्या ख्याल रखेगा…” pic.twitter.com/XKqAkvfu2k — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 25, 2025
August 25, 2025 14:33 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच झगड़ा…मामा साधु यादव ने खोले सारे राज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: तेजस्वी यादव इन दिनों वोटर बचाव यात्रा पर हैं. तो वहीं, तेजप्रताप पगडंडी तक पहुंचने की बात कह रहे हैं. इधर इन दोनों के बीच जारी अंतरकलह पर इन लोगो के मामा साधु यादव ने न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा है कि कुछ लोग अपनी निजी लाभ के लिए तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच झगड़ा पसरवाए हुए हैं. साधु आगे कहते हैं कि जब तक तेजस्वी और तेजप्रताप एकजुट नहीं होंगे, तेजस्वी अपने मुख्यमंत्री बनने के लक्ष्य में कामयाब नहीं होंगे. लंबे समय के बाद आज एक बार फिर से लालू परिवार के समर्थन में बोलते हुए साधु यादव ने अपने भाई सुभाष यादव से लेकर सम्राट चौधरी और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे. साधु ने कहा कि ये सभी लालू के कारण ही राजनीति में सक्रिय हो पाए हैं. लालू नहीं होते तो ना इन लोगों का सियासत में उदय होता और ना ही सामाजिक क्रांति. इधर, जब इनसे यह पूछा गया कि तेजस्वी के सामने कौन चुनौती है. निशांत चिराग या प्रशांत इसपर साधु ने कहा कि कोई चुनौती नहीं है. चुनौती सिर्फ परिवार में एकजुटता बनाये रखने भर की है, वैसे जनता जिसके साथ है. वहीं, मुख्यमंत्री होगा और आगे तस्वीरो में साफ-साफ दिख रहा है, जनता किसके साथ है. बातचीत के दौरान साधु यादव ने यह भी कहा कि मेरी बहन राबड़ी देवी से चूक हुई. कुछ मीडिया वाले उनसे भड़का कर परिवार में फूट करवा दिए, लेकिन अब उनको भी सबकुछ समझ आ गया है. अब परिवार के मुखिया को परिवार में जारी झगड़ा को खत्म करवाने की दिशा में अपना कदम बढ़ाना चाहिए. जब इनसे यह पूछा गया कि क्या आप RJD में वापसी चाहते है तो इन्होंने कहा मुझे हर्ज नहीं है, लेकिन मैं सामने से RJD में शामिल होने के लिए नहीं जाऊंगा. गोपालगंज की जनता का सेवा करना मेरा धर्म है वो निर्दलीय के रूप में भी मैं करूंगा.
August 25, 2025 14:29 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पटना में 4 लेन सड़क बनेगी, सीएम नीतीश ने किया शिलान्यास
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक और विकास कार्य का शिलान्यास किया है. 4 लेन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास.. मिगत नाला के साथ बनेगी सड़क.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में एक और विकास कार्य का शिलान्यास किया है 4 लेन सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास.. मिगत नाला के साथ बनेगी सड़क pic.twitter.com/3qMFhgPs2w — News18 Bihar (@News18Bihar) August 25, 2025
August 25, 2025 13:54 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: लालू परिवार में कौन करा रहा झगड़ा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: लंबे समय से पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार में कलह देखी जा रही है. तेज प्रताप यादव का पार्टी और परिवार से निकलने की बात अभी पुरानी नहीं हुई है. इसी बीच लालू परिवार से जुड़े साधु यादव का बड़ा बयान सामने आया.
August 25, 2025 12:51 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: प्रशांत किशोर का एनडीए सरकार पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: जनसुराज सूत्रधार प्रशांत किशोर ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि- मोदी जी ने अगर 10 साल में गुजरात बदल दिया, तो 20 साल में बिहार क्यों नहीं बदला? बिहार ने तो 20 साल से मौका दिया है!
August 25, 2025 12:31 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: चुनाव की तैयारी में जुटी जनसुराज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पूरी तरीके से तैयारी में जुट गयी है. इस कड़ी में आरा में विष्णु नगर मोहल्ले में पार्टी के कार्यालय के नए शाखा का उद्घाटन किया. पार्टी का यह नया कार्यालय आरा विधानसभा से भावी उम्मीदवार के रूप पर अपनी दावेदारी पेश करने वाले गोविंद जी ने खोला. इस कार्यक्रम में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. मीडिया से बात करते हुए गोविंद जी ने बताया कि मैंने प्रशांत किशोर के विचारों और उनके त्याग से प्रेरित होकर अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी. मैंने आरा को अपना कर्तव्य क्षेत्र चुना है और यहां के लोगों की लगातार सेवा करता रहूंगा. यह पूछे जाने पर भी की क्या वह आरा विधानसभा से पार्टी के लिए उम्मीदवार के तौर पर टिकट मांगेंगे. उन्होंने बताया कि यह फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, लेकिन आरा के लोगों में जन सुराज घर-घर तक पहुंच गया है, ऐसे में मैं इस दफ्तर को लोगों के कल्याण और सेवा के भावना से खोला है. भविष्य में चुनाव लड़ने या ना लड़ने का निर्णय पार्टी के आला कमान के द्वारा ही तय किया जाएगा.
August 25, 2025 12:02 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: क्या तेजस्वी को सीएम नहीं बनने देंगे राहुल गांधी?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: अररिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी को लेकर मीडिया के सवाल को टाला. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कसा तंज, कहा, राहुल कभी तेजस्वी को नहीं बनने देंगे सीएम.
अररिया में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने तेजस्वी की सीएम उम्मीदवारी को लेकर मीडिया के सवाल को टाला…डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कसा तंज, कहा, राहुल कभी तेजस्वी को नहीं बनने देंगे सीएम pic.twitter.com/kjX22jp49P — News18 Bihar (@News18Bihar) August 25, 2025
August 25, 2025 11:33 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: राहुल गांधी का बीजेपी पर निशाना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे SSC अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज – शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है. युवाओं ने सिर्फ अपना हक मांगा था – रोजगार और न्याय. मिली क्या? लाठियां. साफ है – मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके भविष्य की. क्यों हो? ये सरकार जनता के वोटों से नहीं, वोट चुराकर सत्ता में आई है.
पहले वोट चुराएंगे
फिर परीक्षा चुराएंगे
फिर नौकरियां चुराएंगे
फिर आपका हक़ और आवाज़ – दोनों कुचल देंगे!
युवाओं, किसानों, गरीबों, बहुजनों और अल्पसंख्यकों – आपका वोट इन्हें चाहिए नहीं, इसलिए आपकी मांगे कभी इनकी प्राथमिकता नहीं होंगी. अब वक्त है – डरने का नहीं, डटकर मुकाबला करने का.
रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे SSC अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर बर्बर लाठीचार्ज – शर्मनाक ही नहीं, एक डरपोक सरकार की पहचान है। युवाओं ने सिर्फ़ अपना हक़ मांगा था – रोज़गार और न्याय। मिली क्या? लाठियां। साफ़ है – मोदी सरकार को न देश के युवाओं की चिंता है, न उनके… — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2025
August 25, 2025 11:05 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला. उन्होंने एक्स पर लिखा- 10 करोड़ रुपए जलाए! प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार प्रदत्त भ्रष्टाचार का बिहार में यह आलम है कि भ्रष्टाचार के अरबों रुपए की बंदरबांट में दो बड़े मंत्रियों के हुए मनमुटाव में एक ने EOU से एक इंजीनियर के यहां छापा मरवाया गया. EOU गेट पर पहुंची, दरवाजा खोलने में घंटों लगे लेकिन तब तक अंदर रखे 10 करोड़ रुपए जला दिए गए. जले हुए नोटों की राख से पाइप बंद हो गए. तब बचे-खुचे नोट बरामद हुए. पूरा बिहार जानता है कि वो मंत्री कौन है और आजकल उस विभाग की काली कमाई से स्वयं के (पार्टी के नहीं) हेलीकॉप्टर से उड़ रहे हैं.
10 करोड़ रुपए जलाए! प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार प्रदत्त भ्रष्टाचार का बिहार में यह आलम है कि भ्रष्टाचार के अरबों रुपए की बंदरबांट में दो बड़े मंत्रियों के हुए मनमुटाव में एक ने EOU से एक इंजीनियर के यहाँ छापा मरवाया गया। EOU गेट पर पहुंची, दरवाजा खोलने में घंटों लगे… pic.twitter.com/n3Q7plK6XH — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 25, 2025
August 25, 2025 10:36 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: लालू यादव पर ललन सिंह का हमला बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट के जरिे लालू यादव शासनकाल की आलोचना की. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि- 1990 से 2005 तक सामाजिक न्याय का शासन था. अपहरण और लूट-पाट का राज था. गरीबों और अतिपिछड़ों पर अत्याचार का राज था. सड़क बिजली होने से अपहरणकर्ता /अपराधी परेशान होते थे. विकास की जरूरत नहीं अपहरण और लूट-पाट का उद्योग बंद हो जायेगा .न्याय के साथ विकास का शासन आ गया है और 20 वर्ष से अपहरण उद्योग बंद है. फिर से स्थापित करने का प्रयास है जो सफल नहीं होगा. प्रधान चौकीदार सजग है.
1990 से 2005 तक सामाजिक न्याय का शासन था। अपहरण और लूट-पाट का राज था। गरीबों और अतिपिछड़ों पर अत्याचार का राज था। सड़क बिजली होने से अपहरणकर्ता /अपराधी परेशान होते थे। विकास की जरूरत नहीं अपहरण और लूट-पाट का उद्योग बंद हो जायेगा। न्याय के साथ विकास का शासन आ गया है और 20… pic.twitter.com/zyT7nwmFc3 — Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) August 25, 2025
August 25, 2025 09:58 IST Bihar Assembly Election 2025 LIVE: चिराग को शादी कर लेना चाहिए…तेजस्वी यादव क्या बोले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार के अररिया में रविवार को वोटर अधिकार यात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इसमें राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अन्य विपक्ष के नेताओं ने अपनी बात रखी. इसी बीच हलके फुलके अंदाज में तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान को शादी करने लेने की सलाह दे डाली. जिस पर राहुल गांधी ने कहा- ये मेरे लिए भी एप्लीकेबल है… देखें यह वीडियो…
August 25, 2025 09:23 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: 27 को मुजफ्फरपुर पहुंचेगी वोटर अधिकार यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के तहत आगामी 27 अगस्त को मुजफ्फरपुर आएंगे. इसको लेकर महागठबंधन के नेता तैयारियों में जुटे हैं. वहीं, राजद भी अंतिम रूप से तैयारी में जुटी है, इसको लेकर बैठकों का दौर भी जारी है. वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राजद ने विशेष बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री और राजद विधायक इसराइल मंसूरी ने की. सर्किट हाउस में हुए इस बैठक में राजद के सभी नेता मौजूद रहे, इसमें राहुल -तेजस्वी की यात्रा को लेकर विशेष रणनीति बनाई है. राजद विधायक इसराइल मंसूरी ने बताया कि हमलोगो लगातार तैयारियो में जुटे है, मुजफ्फरपुर में ये यात्रा बेहद सफल होगी.
August 25, 2025 08:51 IST Bihar Chunav Live: लालू यादव पर मंत्री अशोक चौधरी ने साधा निशाना Bihar Chunav Live: सीतामढ़ी पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने लालू राबड़ी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस शासनकाल में लाठी में तेल पिलाया जाता था मुख्यमंत्री आवास में लौंडा नाच होता था और चरवाहा विद्यालय खोला जाता था. उनसे किसी बात की उम्मीद करना बेकार है. 15 वर्षों के शासनकाल में इन लोगों ने बिहार को बर्बाद किया है, कोई इनको वोट देने वाला नहीं. राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर अशोक चौधरी ने कहा कि प्रजातंत्र में सबको घूमने का अधिकार है. कोई किसी को रोक नहीं सकता. अशोक चौधरी सीतामढ़ी में नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर पहुंचे थे. जहां अनुकंपा के आधार पर अभ्यर्थियों के बीच उन्होंने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद रहे.
August 25, 2025 08:41 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: कुछ लोग फर्जी यात्रा निकाल रहे…केंद्रीय मंत्री राज भूषण निषाद का हमला Voter Adhikar Bihar Yatra: अभिनंदन समारोह में दरभंगा पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर राहुल – प्रियंका पर साधा निशाना. कहा दोनों भाई बहन अपनी सेहत को बनाने और कुछ दिनों की पिकनिक मनाने का काम कर रहे हैं. दरभंगा के सांसद ने कहा इस आयोजन में राजद छोड़ NDA में लोग शामिल हुए. मंत्री संजय सरावगी ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो काम पिछड़े, अतिपिछड़ा के लिये किया वह किसी से छुपा नहीं है. कुछ लोग बिहार में फर्जी यात्रा निकाले हुए हैं.
August 25, 2025 08:39 IST Bihar Chunav Live: परिवार नहीं संभलता बिहार संभालेंगे… जेडीयू नेता का तेजस्वी पर निशाना Bihar Chunav Live: दरभंगा पहुंचे JDU के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने राहुल और तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी चाहते हैं कि उनके माता-पिता पूर्व मुख्यमंत्री हैं. इसलिए उन्हें भी मुख्यमंत्री बनना जरूरी है. बिहार की जनता को तय करना है कि उनके मुख्यमंत्री इंजीनियर हो या फिर नवमी फेल हो. यह नवमी फेल व्यक्ति बिहार को कहां ले जाएगा. इसकी जानकारी उन्हें खुद नहीं है. इनको लिखापढ़ा मिल जाता है. उसको पढ़ देते हैं. कितना दिन आपके सहयोगी चिट-पुर्जा पास करते रहेंगे. अगर आप में क्षमता नहीं है तो छोड़ दीजिए. बिहार को बक्स दीजिए. बिहार को आगे बढ़ाने दीजिए. आप अपना काम कीजिए. आप अपने परिवार की देखभाल कीजिए. एक भाई तो था आपको, उसे भी नहीं संभाल सके. वह भी अलग हो गया. जिससे घर नहीं संभालता वह कहते हैं कि हम बिहार संभालेंगे.
August 25, 2025 08:32 IST Bihar Chunav Live: चुनाव आयोग ने कहा राहुल गांधी 7 दिन में हलफनामा दाखिल करें Bihar Chunav: चुनाव आयोग ने राहुल गांधी पर CEC के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बयान को किया जारी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था अगर 7 दिन हलफनामा नहीं मिला तो माना जाएगा सारे आरोप बेबुनियाद हैं. राहुल गांधी ने हलफनामा नहीं दिया है और चुनाव आयोग का मानना है कि राहुल गांधी का आरोप निराधार है.