Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज, जानें कब होगा एनडीए का सीट बंटवारा

September 21, 2025 20:26 IST बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी ने तेज की तैयारी, जानें कब होगी एनडीए के सीट शेयरिंग पर बातचीत बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारी तेज है . 24 और 25 सितंबर को बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व बिहार के सभी जिलों के प्रमुख नेताओं से साथ मीटिंग करेगा . पटना में सभी जिलों से 15 से 20 प्रमुख नेताओं को मीटिंग में बुलाया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस बारे में जानकारी दी. सभी जिलों की अलग – अलग मीटिंग में उम्मीदवार चयन पर चर्चा होगी . जिलों से आने वालों सांसदों , विधायकों , विधान पार्षदों और पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ – साथ जिलाध्यक्षों और पूर्व जिलाध्यक्ष को भी बुलाया जाएगा. 26 सितम्बर तक एनडीए का विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन चलेगा . 3 अक्तूबर के बाद यानी दुर्गा पूजा के बाद एनडीए के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत तय हो जाएगी. बिहार चुनाव की घोषणा के साथ ही एनडीए सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों की घोषणा करने की तैयारी में है.
September 21, 2025 18:26 IST बिहार चुनाव से पहले जेडीयू को तगड़ा झटका, अति पिछड़ा वर्ग के प्रभावशाली नेता राजेश कुमार कांग्रेस में शामिल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड ( जेडीयू ) को रविवार को तगड़ा झटका लगा है. जेडीयू के अति पिछड़ा वर्ग ( ईबीसी ) प्रकोष्ठ के प्रभावशाली नेता पूर्व प्रदेश महासचिव राजेश कुमार कांग्रेस में शामिल हो गए. पूर्व विधायक बोगो सिंह के जेडीयू छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही समय बाद, राजेश कुमार कांग्रेस में शामिल हुए.

September 21, 2025 16:42 IST प्रियंका गांधी का 26 को बिहार दौरा, पटना में करेंगी महिला संवाद, मोतिहारी में होगी रैली
प्रियंका गांधी का 26 सितंबर को बिहार दौरा होगा. इस दौरान प्रियंका गांधी पटना सदाकत आश्रम में महिला संवाद करेंगी और फिर मोतिहारी में रैली को संबोधित करेंगी.

September 21, 2025 16:20 IST पीएम मोदी की मां के लिए अपशब्द मामले में बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का आरजेडी पर हमला, कही ये बात
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरजेडी की रैली में पीएम मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, “ एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन था…जिस तरह से इंडिया गठबंधन और तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री मोदी की माता के लिए गलत शब्दों का प्रयोग किया गया है…आप ( आरजेडी ) कहते हैं कि उनके किसी कार्यकर्ता ने कह दिया लेकिन अगर आपका आपके कार्यकर्ताओं पर भरोसा नहीं रहा है तो इसका मतलब है कि आपका नेतृत्व बेलगाम हो चुका है.”
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने आरजेडी की रैली में पीएम मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा , “यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. इनकी मानसिकता ने कांग्रेस और राजद को भारत की संस्कृति और मूल्यों से अलग कर दिया है. तेजस्वी यादव की पहचान उनके माता-पिता से है. आपके पिता भी इस स्तर तक नहीं गिरे थे जिस स्तर पर आप अपनी सभा में गालीबाजों को सरंक्षित कर रहे हैं और माफी भी नहीं माग रहे हैं. ऐसी मानसिकता पर धिक्कार है. बिहार उन्हें माफ़ नहीं करेगा. ऐसी मानसिकता वाले लोग कभी बिहार का गौरव नहीं बढ़ा सकते.”

September 21, 2025 15:44 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: लालू परिवार की कलह पर क्या बोलीं रोहिणी यादव? बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा कि- मेरे संदर्भ में ट्रोलर्स, उद्दंडों, पेड – मीडिया एवं पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वालों के द्वारा फैलाये जा रहे तमाम अफवाह निराधार हैं. मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने के मकसद से किए जा रहे दुष्प्रचार का हिस्सा हैं.. मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा न कभी रही थी, न है और ना ही आगे रहेगी. न मुझे खुद विधानसभा का प्रत्याशी बनना है, ना ही किसी को विधानसभा का प्रत्याशी बनवाना है. न राज्यसभा की सदस्यता की मेरी कोई आकांक्षा है, न ही परिवार के किसी भी सदस्य से मेरी किसी भी प्रकार की प्रतिद्वंदिता है और ना ही पार्टी या भविष्य में बनने वाली किसी भी सरकार में किसी पद की कोई लालसा है. मेरे लिए मेरा आत्म – सम्मान, मेरे माता – पिता के प्रति सम्मान व समर्पण, मेरे परिवार की प्रतिष्ठा ही सर्वोपरि है.

September 21, 2025 15:23 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: ‘ये आरजेडी का संस्कार…’ JDU नेता उमेश कुशवाहा का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: सासाराम: वैशाली में तेजस्वी यादव के सभा में पीएम की मां को गाली दिए जाने पर JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि- लोकतंत्र की जननी वैशाली की जनता इस गाली का जवाब देगी. गाली गलौज करना आरजेडी का संस्कार है. उन्होंने कहा कि- तेजस्वी मुद्दा विहीन हो चुके हैं. ध्यान भटकाने के लिए गाली गलौज करवा रहे हैं. उमेश कुशवाहा में चेनारी में यह बयान दिया.

September 21, 2025 14:32 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: हरेक मां – बहन – बेटी के प्रति सम्मान का भाव… रोहिणी यादव क्या बोलीं…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने महालया की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही इशारों में मां-बहन और बेटी के प्रति सम्मान का भाव रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि- “ आप सबों को मां दुर्गा के दिव्यागमन ‘महालया’ की हार्दिक शुभकामनाएं. देवी मां आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य , शक्ति , भक्ति और आरोग्य लाएं मेरी यही कामना है और आप सब दुर्गा स्वरूपा. हरेक मां – बहन – बेटी के प्रति सम्मान का भाव रखते हुए अमर्यादित, अभद्र व अश्लील का प्रयोग कदापि ना करें. “

September 21, 2025 14:03 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: तेज प्रताप बोले- मां का अपमान करने वाले को सजा मिले…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने RJD की रैली में PM मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, “…जिन लोगों ने मां पर उंगली उठाई है, उनके खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेजना चाहिए. हम बिहार सरकार और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जिन लोगों ने ‘मां’ शब्द का अपमान किया है, उन्हें तुरंत जेल भेजा जाए… अगर उसे जेल नहीं भेजा गया तो जनशक्ति जनता दल महुआ में आंदोलन करेगी.” 
#WATCH | पटना, बिहार: बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने RJD की रैली में PM मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, “…जिन लोगों ने मां पर उंगली उठाई है, उनके खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेजना चाहिए। हम बिहार सरकार और केंद्र सरकार से… pic.twitter.com/idv1328rjC — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2025

September 21, 2025 12:50 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: हमारे समय ऐसा नहीं होता था… जेडीयू नेता केसी त्यागी का तेजस्वी यादव पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: JDU नेता के.सी . त्यागी ने बिहार में राजद की रैली में PM मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि- “राजनीति में असभ्यता, अश्लीलता, बड़बोलापन , चरित्र हनन जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर हमें खेद है. हम पिछली पीढ़ी में राजनीति में शामिल रहे हैं, हमारे समय में ऐसा नहीं होता था.” 
#WATCH | दिल्ली: JDU नेता के.सी. त्यागी ने बिहार में राजद की रैली में PM मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, “राजनीति में असभ्यता, अश्लीलता, बड़बोलापन, चरित्र हनन जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर हमें खेद है। हम पिछली पीढ़ी में राजनीति में… pic.twitter.com/6oaI0OfMT4 — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2025

September 21, 2025 12:19 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: माफी मांगें… तेजस्वी और राहुल… गिरीराज सिंह ऐसा क्यों बोले?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में राजद की रैली में PM मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि- “…तेजस्वी यादव के मंच से ऐसा होना मुझे अजीब नहीं लगा, क्योंकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में कोई अंतर नहीं है. प्रधानमंत्री की मां के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है, बिहार की अस्मिता का अपमान किया है और 2005 की लालू यादव की सरकार को दर्शाया कि अगर गलती से इस बार इनकी सरकार बनी तो यही होगा. तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए, वरना बिहार की जनता उन्हें इसकी सजा जरूर देगी.” 
#WATCH | पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में राजद की रैली में PM मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, “…तेजस्वी यादव के मंच से ऐसा होना मुझे अजीब नहीं लगा क्योंकि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव में कोई अंतर नहीं है…… pic.twitter.com/zZaJ5jnb7S — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2025

September 21, 2025 12:13 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: राजद की ओछी राजनीति… बीजेपी नेता का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बिहार में राजद की रैली में PM मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा कि- “यह बेहद दुखद और अफसोसजनक है कि कांग्रेस पार्टी और राजद ने राजनीति के चक्कर में अपने आंखों पर इस तरह पट्टी बांध ली है कि वे अब व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं. वे समझ गए हैं कि बिहार की जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है, इसलिए वे मंचों से प्रधानमंत्री मोदी के निजी जीवन पर टिप्पणी कर रहे हैं. इससे पता चलता है कि कांग्रेस और राजद कितनी ओछी राजनीति कर रहे हैं.” 
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने बिहार में राजद की रैली में PM मोदी की दिवंगत मां को लेकर कथित तौर पर फिर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर कहा, “यह बेहद दुखद और अफसोसजनक है कि कांग्रेस पार्टी और राजद ने राजनीति के चक्कर में अपने आंखों पर इस तरह पट्टी बांध… pic.twitter.com/K4ySeEVwuN — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2025

September 21, 2025 11:05 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की लड़ाई… राहुल गांधी पर बीजेपी सांसद का हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा कि- “राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ना चाहते थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ. चुनाव आयोग कहता है कि वह निष्पक्ष है. अगर कोई सबूत है, तो उन्हें चुनाव आयोग को देना चाहिए. राहुल गांधी आज जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की लड़ाई है.” 
#WATCH महाराष्ट्र: बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा, “राहुल गांधी हाइड्रोजन बम फोड़ना चाहते थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। चुनाव आयोग कहता है कि वह निष्पक्ष है। अगर कोई सबूत है, तो उन्हें चुनाव आयोग को देना चाहिए… राहुल गांधी आज जो लड़ाई लड़ रहे हैं, वह… pic.twitter.com/NhAlNCzmQr — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2025

September 21, 2025 10:36 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: अमरपुर विधानसभा में आज एनडीए कार्यकर्ताओं का सम्मेलन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: अमरपुर विधानसभा में आज एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन शंभुगंज में आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज सहित कुछ अन्य मंत्री भी शामिल होंगे. बांका विधायक रामनारायण मण्डल, बेलहर विधायक मनोज यादव, कटोरिया विधायक निक्की हेम्ब्रम शामिल होंगी.

September 21, 2025 09:51 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: इमोशनल इशू… कांग्रेस नेता ने भाजपा पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि- बिहार में डबल इंजन की सरकार ने शायद कुछ विकास किया नहीं है. इसलिए इस तरह के इमोशनल इशू बना के ये लोग आगे जाना चाहते हैं. महागठबंधन में सभी पार्टियां सीटों को लेकर आश्वस्त हैं. CM FACE को लेकर कोई दूसरा विकल्प नहीं तेजस्वी यादव सबसे बड़ा चेहरा हैं. भाजपा नीतीश की जोड़ी को हराना पहली प्राथमिकता है.

September 21, 2025 09:41 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: एनडीए के सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने भरी हुंकार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: भागलपुर में NDA ने कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए चुनावी हुंकार भरी. शहर के लाजपत पार्क मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे, शाहनवाज हुसैन सहित स्थानीय स्तर के NDA के कई नेता शामिल हुए. 7 विधानसभा से हजारों की संख्या में NDA के कार्यकर्त्तााओं ने हिस्सा लिया. सभी नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने और विधानसभा चुनाव में NDA प्रत्याशी क़ो भारी बहुमत से जीताने की बात कही.

September 21, 2025 09:23 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: आज पटना में राजद की बैठक बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के बाद अब RJD मिशन 2025 की तैयारी में जुट गई है. आज पटना में RJD की अहम बैठक बुलाई गई है. यात्रा के जरिए जनता का मूड भांप चुके तेजस्वी अब पार्टी के भीतर की ताकत को परखने में जुट गए हैं. रविवार दोपहर में होने वाली इस अहम बैठक में पार्टी के सभी विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष और प्रवक्ता शामिल होंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति, टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा होगी.
September 21, 2025 08:49 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़ी घोषणा कर दी है. उन्होंने विकास मित्रों को टैबलेट खरीदन के लिए 25 हजार देने का ऐलान किया साथ ही परिवहन भत्ता भी 1900 से 2500 करने का ऐलान किया.
न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग तक सरकार की विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में विकास मित्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसे ध्यान में रखते… — Nitish Kumar (@NitishKumar) September 21, 2025

September 21, 2025 08:22 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: तेजस्वी यादव पर गिरीराज सिंह का तीखा हमला, कहा- चाल, चरित्र और चेहरे से लालू के बेटे…
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में एक बार फिर गाली पॉलिटिक्स से तूल पकड़ लिया है. तेजस्वी की सभा में पीएम के लिए कथित आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करने के मामले में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि- चाल, चरित्र और चेहरा यह देखकर स्पष्ट है कि तुम लालू प्रसाद यादव के ही वारिस हो. ये पीएम मोदी की मां को गाली नहीं बल्कि बिहार का अस्मिता का अपमान.

September 21, 2025 07:52 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: राजद प्रवक्ता बोले- अगर अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया तो हम भर्त्सना करते हैं और कार्रवाई की मांग करते हैं..
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि- तेजस्वी जी की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ को मिले अभूतपूर्व समर्थन से भाजपा काफी घबरा गई है. यात्रा में तेजस्वी जी द्वारा जिन मुद्दों को उठाया जा रहा है, भाजपा और उसके सहयोगी उन मुद्दों पर कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है. इसलिए ध्यान भटकाने के लिए भाजपा द्वारा प्रयोजित तरीके से कुचक्र और प्रपंच किया जाता रहा है. बिहार की जनता इसे समझ चुकी है. राजद का संस्कार ऐसा नहीं है कि वह किसी के भी प्रति अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करे. जिस वीडियो को दिखाया जा रहा है, उसकी विश्वसनीयता पर ही संदेह है. चूंकि भाजपा का राजनीतिक आधार ही झूठ और प्रपंच पर टिका है. यदि किसी ने प्रधानमंत्री जी के खिलाफ किसी प्रकार का अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया है तो हम उसकी तीखे शब्दों में भर्त्सना करते हैं. साथ हीं इसकी जांच कराकर दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं.

September 21, 2025 07:49 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: डिप्टी सीएम सम्राट बोले- लालू परिवार लोकतंत्र के लिए काला अध्याय बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: तेजस्वी यादव की सभा से पीएम मोदी की मां को गाली दिए जाने पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि- RJD कार्यकर्ता के द्वारा पीएम मोदी की मां को गाली दी गई. लालू यादव का परिवार लगातार पीएम की मां को गाली दिलवा रहा है. लोकतंत्र के लिए लालू यादव और उनका परिवार लोकतंत्र के लिए काला अध्याय हो गया है.