Bihar Chunav 2025 LIVE: भ्रामक, तथ्यहीन और धमकाने वाले हैं राहुल गांधी के आरोप, देखें चुनाव आयोग की एक्स पो...
Last Updated: August 01, 2025, 19:22 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में चुनावी सरगर्मी तेज है. इसी बीच नीतीश सरकार का फ्री बिजली का तोहफा आज से लोगों को मिलेगा. यानी 1 अगस्त से 125 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी. बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट.
Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सौगातों की बौछार हो रही है. अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार सुबह बड़ा ऐलान किया. उन्होंने स्कूल में रसोइया, वॉचमैन और पीटी टीचर की सैलेरी में इजाफा किया है. सीएम नीतीश कुमार ने मानदेय दोगुना करने का ऐलान किया.
नवम्बर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। वर्ष 2005 में शिक्षा का कुल बजट 4366 करोड़ रूपए था जो अब बढ़कर 77690 करोड़ रूपए हो गया है। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति, नए विद्यालय भवनों के निर्माण एवं आधारभूत संरचनाओं…
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐतिहसिक एलान का फायदा मिलना आज से शुरू होने जा रहा है. 1 अगस्त से 125 यूनिट बिजली की बचत का फायदा इसी महीने के बिजली बिल पर नजर आने लगेगा. यह राहत बिहार के 125 यूनिट से कम बिजली उपयोग करने वाले परिवारों के लिए बड़ी सौगात से कम नहीं है.
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मुजफ्फरपुर में कहा कि “..बिहार की जनता देखना चाहती है कि चुनाव से पहले जो लोग बिहार घूमने आ रहे हैं. जब आपके बच्चे बेरोजगारी की मार झेल रहे थे, तब ये नेता आए थे, जब कोविड में आपके बच्चे दिल्ली से बॉम्बे, कोयंबटूर पैदल जा रहे थे क्या इन नेताओं ने आपकी मदद की? क्या उन्होंने बीस साल में बेरोजगारी दूर करने के लिए, बिहार में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कुछ किया, अगर आज ये पैदल चल रहे हैं या पैदल चलने का ऐलान किया है, तो इसका मतलब है कि वो जनता को बेवकूफ बनाकर वोट लेना चाहते हैं. पिछले 40-45 सालों से इन लोगों का राज हैं और बिहार की जनता मजदूरों की फैक्ट्री बन गई है इसलिए इस बार जनता इनके झांसे में आने वाली नहीं है. बिहार की जनता बदलाव चाहती है. बिहार की जनता अपने बच्चों के लिए शिक्षा और रोजगार चाहती है, वो चाहती है कि पलायन रुके.”
राहुल गांधी के वोट चोरी के बयान पर जीतन राम मांझी का पलटवार राहुल गांधी के बयान देने कि महाराष्ट्र के बाद बिहार में भी इलेक्शन कमीशन की गलती मिली है. इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि जहां चुनाव जीत जाते हैं वहां सब ठीक और जहां हारते हैं वहां के लिए शोर मचाते हैं. चोर मचाये शोर वाली बात है. वोटर सत्यापन में बीस लाख लोग मृत हैं और इसी के सहारे चुनाव में सीट जीतते थे. ये हट जाएंगे तो इनकी स्थति खराब होगी और इनके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी इसीलिए हाय तौबा मचा रहे हैं.
राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग का जवाब
चुनाव आयोग की बैठक खत्म, राजनीतिक दलों ने की ये मांग निर्वाचन आयोग की राजनीतिक दलों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है. सभी को आंकड़े की जानकारी दी गई. राजनीतिक दलों ने सेंट्रलाइज डाटा की आयोग से मांग की है. निर्वाचन आयोग को महागठबंधन ने 10 सवालों की सूची सौंपी है. मृत, और विस्थापित वोटरों के नाम हटाने के प्रमाण मांगे हैं. निर्वाचन आयोग के जवाब से गठबंधन संतुष्ट नहीं है. महागठबंधन सभी जिलों में अपने कार्यकर्ताओं से इसकी जांच कराएगी.
वोट है ही नहीं तो फिर चोरी कौन करेगा…..उपेंद्र कुशवाहा का विपक्ष पर तंज
SIR और CAG के विरोध में महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार की सड़कों पर उतरने और रैली करने की तैयारी में हैं. दरअसल, विपक्ष SIR के मुद्दे पर चुनाव आयोग और बीजेपी सहित एनडीए पर मिलीभगत का आरोप लगा रहा है. विपक्ष का कहना है कि एसआईआर के बहाने विपक्षी समर्थकों के वोट काटे जा रहे हैं. ऐसे में विपक्ष ने इसे वोट चोरी और लोगों को मतदान के अधिकार पर हमला बताया है. इस पर सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्षी पार्टी की रैली में कोई अस्वभाविक बात नहीं है लेकिन, इस तरह की रैली का जनता के बीच कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष कुछ भी कोशिश कर ले. इस बार फिर से फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की गलती पकड़ी गई है. बिहार में निर्वाचन आयोग की गलती पकड़े हैं. इस पर सांसद ने कहा यह लोगों सदन में नारा लगाते रहते हैं की वोट की चोरी नहीं चलेगी. इनके पास वोट है ही नहीं तो फिर चोरी कौन करेगा. वोट के मामले में विपक्ष बिहार में कंगाल है जिसके घर में कुछ है ही नहीं उसके घर में क्या चोरी होगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष पहले से ही इस तरह की बात लोगों की बीच प्रचारित कर रहा है ताकि चुनाव हारने के बाद कहने के लिए कुछ रहे कि हम लोग तो पहले ही कर रहे थे कि इस तरह की स्थिति हो रही है. कुछ भूमिका बनाना चाहते हैं ताकि चुनाव परिणाम आने के बाद जनता के बीच कुछ कह पाएं.
बिहार में वोटर लिस्ट जारी करने के बाद चुनाव आयोग का सुझाव
SIR के खिलाफ सड़कों पर एक साथ उतरेंगे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
SIR मामले पर महागठबंधन बिहार में रैली करेगा. महागठबंधन की रैली में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक साथ सड़कों पर उतरेंगे. इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि गांव की कहावत है चोर चोरी के खिलाफ बोलेगा कौन सुनने वाला है. गिरिराज ने कहा कि राहुल गांधी या तेजस्वी की रैली से कुछ नहीं होने वाला है. बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि एनडीए की सरकार बनेगी. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग की चोरी महाराष्ट्र में पकड़ी और बिहार में भी उनके खिलाफ सबूत है. गिरिराज सिंह ने कहा क्यों नहीं चुनाव आयोग को सबूत दिया है. यह झूठ बोल रहे हैं. राहुल गांधी झूठ बोलने का ठेका लेते हैं.
राजनीतिक दलों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की बैठक शुरू राजनीतिक दलों के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैठक कर रहे हैं. वोटर के जारी हुए ड्राफ्ट पर चर्चा कर रहे हैं. राजनीतिक दलों के आपत्ति और दावों पर चर्चा हो रही है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को ड्राफ्ट की कॉपी सौंपी गई है.
Bihar Chunav 2025 LIVE: राहुल गांधी पर बीजेपी नेता का हमला Bihar Chunav 2025 LIVE: भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि- राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी अपने अंदर देखो की जनता तुम्हे वोट क्यों नहीं देती. SIR की कार्रवाई से आपको परेशानी क्यों हो रही है. क्या जाली मतदाताओं के दम पर ही जीतना चाहते हैं राहुल गांधी? ऐसा नहीं होगा. गौरतबल है कि पक्ष और विपक्ष के बीच बिहार में हो रहे एसआईआर को लेकर घमासान जारी है.
Bihar Sir Voter List Draft Release: 5 अगस्त को राहुल गांधी करेंगे SIR पर बड़ा विश्लेषणः रणदीप सुरजेवाला Bihar Sir Voter List Draft Release: कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, “चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर वोट चोरी अभियान चला रहा है, ये आरोप नहीं बल्कि सच्चाई है. कांग्रेस पार्टी ने आज़ादी की लड़ाई में हर व्यक्ति, चाहे वह पुरुष हो या महिला, उनके लिए लड़ाई लड़ी. बिहार में 65 लाख से 95 लाख वोट कटने की खबरें हैं, ये कुछ दिनों में सामने आ जाएगा. लोकतंत्र का मतलब है एक व्यक्ति एक वोट, जिस दिन आप इसे छीन लेंगे, लोकतंत्र अपने आप मर जाएगा, अगर लोकतंत्र मर गया तो संविधान मर जाएगा… हम अपनी आखिरी सांस तक इस देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए लड़ेंगे. राहुल गांधी ने इसका गहन विश्लेषण किया है और वह खुद 5 अगस्त को बेंगलुरु में इसकी व्याख्या करेंगे…”
Prashant Kishore News: प्रशांत किशोर बोले- सब अपना रहे पीला रंग, नीतीश कुमार के रथ का भी रंग पीला Prashant Kishore News: चर्चित फिल्म निर्मात्री, समाजसेविका समस्तीपुर की चेतना झांब हुई जनसुराज पार्टी मे शामिल हुई. जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर के समक्ष जनसुराज पार्टी में हुई शामिल. सुधीर शर्मा भी जन सुराज मे शामिल हुए, बीजेपी के पूर्व नेता थे सुधीर शर्मा, प्रशांत किशोर ने कहा कि- आज साथ जुड़ने वाले सभी साथी को बधाई बिहार को बेहतर बनाने वाले आज जन सुराज में आ रहे हैं. लोग दूसरे दलों को छोड़कर नहीं बल्कि बिहार को बेहतर बनाने हमारे साथ आ रहे हैं. नीतीश कुमार ने भी अपने रथ को पीला बनवाया है. पीला कृष्ण का रंग है और कई दल के लोग अब पीला रंग अपना रहे हैं. नवम्बर के बाद जदयू के सारे कार्यकर्ता का रास्ता जन सुराज है, नीतीश कुमार इस कारण भी पीले रंग का साथ ले रहे हैं. प्रशांत किशोर बोले- जो भी बिहार को सुधारना चाहते हैं. उसके लिए जन सुराज का दरवाजा खुला हुआ है. यह किसी व्यक्ति का दल नहीं हैं, ब्लकि पूरे बिहार का दल है. सिर्फ जाती और पैसा के बल पर आगे नहीं बढ़ सकते हैं. सबके समर्थन की जरूरत है.
Bihar Sir Voter List Draft Release: SIR पर सांसद सुधाकर सिंह का हमला
Bihar Sir Voter List Draft Release: आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि- एक महीने से विपक्ष का प्रतिरोध SIR के खिलाफ जारी रहेगा. 100% जब तक आश्वस्त नहीं होता विपक्ष तब तक विरोध जारी रहेगा. चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के रुख को नहीं माना, 12/13 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में SIR के खिलाफ सबूत देंगे. चुनाव आयोग 8 करोड़ मतदाताओं के साथ गुरिल्ला और बिल्ली-चूहा जैसा युद्ध लड़ रहा है..
Bihar Chunav 2025 LIVE: जेडीयू छोड़कर राजद में शामिल हुए पूर्व विधायक Bihar Chunav 2025 LIVE: नवादा के राजद कार्यालय में राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव की देखरेख में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व विधायक कौशल यादव और उनकी पत्नी, पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव का स्वागत किया गया. यह समारोह जदयू छोड़ने के बाद उनकी राजद में पहली औपचारिक वापसी का प्रतीक था. दोनों नेताओं ने जदयू से पूरी तरह नाता तोड़ लिया है और अब राष्ट्रीय जनता दल का दामन थाम लिया है. कार्यक्रम में राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कौशल यादव और पूर्णिमा यादव 20 साल बाद अपने पुराने घर लौटे हैं. इनके आने से राजद का कुनबा और मजबूत हुआ है. नवादा की सभी पांच विधानसभा सीटों पर महागठबंधन का परचम लहराएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों नेताओं का अनुभव और समर्पण पार्टी को नई ताकत देगा. समारोह की अध्यक्षता उदय यादव ने की, जिन्होंने दोनों नेताओं का अभिनंदन किया. इस अवसर पर सभी प्रखंडों के अध्यक्ष और महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से पूर्णिमा यादव का स्वागत किया. कौशल यादव, जो लगभग 20 वर्षों तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ रहे, ने 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने का फैसला किया. उन्होंने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया. साथ ही साथ बिनय यादव को राजद जिलाध्यक्ष के कॉर्डिनेशन कमिटी के जिलाध्यक्ष बनाया गया. मौके पर सभी नेताओं ने तेजस्वी यादव को आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री बनाने को लेकर संकल्प भी दिलाया गया.
Bihar Sir Voter List Draft Release: राहुल गांधी का इलेक्शन कमीशन पर बड़ा आरोप
Bihar Sir Voter List Draft Release: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि- VOTE चोरी हो रही है हमारे पास OPEN & SHUT PROOF है कि EC VOTE चोरी में साथ है. जैसे ही हम ये RELEASE करेंगे तो सबको पता चल जाएगा कि EC BJP के लिए वोट चोरी करा रहा है. जो हमें मिला है वो ATOM BOMB है. जब वो फटेगा तो चुनाव आयोग देश में दिखेगा नहीं. जो भी चुनाव आयोग से इसमें सलिंप्त है हम उसे छोड़ेंगे नहीं. ऊपर से नीचे तक या रिटायर हो तो भी. क्योंकि ये TREASION हैं.
#WATCH | दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में जारी SIR पर कहा, “हमारे पास इस बात के स्पष्ट सबूत हैं कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है… चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक जो भी इस काम में शामिल है, हम आपको नहीं छोड़ेंगे। आप भारत के खिलाफ काम… pic.twitter.com/HG5OeXKBZi — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2025
Bihar Sir Voter List Draft Release: दोपहर 3 बजे बेवसाइट पर रिलीज होगा ड्राफ्ट Bihar Sir Voter List Draft Release: चुनाव की तैयारियों के बीच एक अहम कदम उठाते हुए निर्वाचन आयोग ने SIR का पहला ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और उसे सभी जिलों के जिलाधिकारियों (DM) और राजनीतिक दलों को साझा कर दिया गया है. यह रिपोर्ट चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और सभी हितधारकों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. निर्वाचन आयोग की ओर से बताया गया है कि इस ड्राफ्ट रिपोर्ट को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आज दोपहर 3 बजे सार्वजनिक रूप से अपलोड कर दिया जाएगा, ताकि आम नागरिक, मीडिया और अन्य संस्थान भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें.
Bihar Sir Voter List: एसआईआर पर क्या बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद Bihar Sir Voter List: समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि “बाबा साहब द्वारा दिए गए वोट के अधिकार को भाजपा खत्म करना चाहती है, ये लोकतंत्र पर हमला है. बिहार चुनाव नजदीक है और लाखों लोगों के वोट काटने की प्रक्रिया चल रही है जो लोकतंत्र और इस देश के लिए सही नहीं है. संसद सत्र चल रहा है, इस पर लोकसभा में चर्चा होनी चाहिए. बिहार में वोटों की चोरी हो रही है, लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है इसलिए हम सदन में इसपर चर्चा की मांग कर रहे हैं.“
Free Electricity In Bihar: लोगों ने सीएम नीतीश को किया धन्यवाद Free Electricity In Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अगस्त से बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है. आज से यह लागू भी हो गया है. इसको लेकर पूर्णिया के लोगों में काफी खुशी है. पूर्णिया के कई बुजुर्गों ने न्यूज़18 से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले बुजुर्गों विधवाओं और दिव्यांगों का पेंशन की राशि 400 से ₹1100 बढ़ाया. इसके बाद बिहार के लोगों का बिजली बिल 125 यूनिट फ्री कर दिया. इससे 90% लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दे रहे हैं.
Politics On Bihar Crime: पटना में हुई दो बच्चों को जिंदा जलाने की घटना पर तेजस्वी यादव ने निशाना साधा Politics On Bihar Crime: बिहार में लगातार आपराधिक घटनाओं में इजाफा हो रहा है. यह सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है. इसको लेकर नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि- “पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने घर में घुसकर नर्स के दो नाबालिग बेटों को जिंदा जलाया. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब घर, कार्यालय, अस्पताल कहीं कोई सुरक्षित नहीं.”
Bihar Education Department Salary Increase: शिक्षा विभाग में किसकी कितनी बढ़ी सैलेरी Bihar Education Department Salary Increase: बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग में मिड-डे मील कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों का मानदेय दोगुना कर 1,650 रुपये से 3,300 रुपये कर दिया है. माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है. इसके अतिरिक्त, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय 8,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये कर दिया गया है. साथ ही, उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि 200 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये कर दी गई है.
बिहार सरकार ने शिक्षा विभाग में मिड-डे मील कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत रसोइयों का मानदेय दोगुना कर 1,650 रुपये से 3,300 रुपये कर दिया है। माध्यमिक/उच्च शिक्षा विद्यालयों में कार्यरत रात्रि प्रहरी का मानदेय 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त,… pic.twitter.com/PLgY34tbZL — ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2025
Bihar Chunav 2025 LIVE: पटना बीजेपी दफ्तर में मीटिंग
Bihar Chunav 2025 LIVE: Patna में BJP कार्यालय में मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां जोर शोर से तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में बिहार बीजेपी भी सत्ता बरकरार रखने के लिए जोर आजमाइश में लगी हुई. आने वाले चुनाव के लिए रणनीति तय करने के लिए पटना के बीजेपी दफ्तर में नेताओं का मिलन समारोह रखा गया.
Patna Aiims Doctors Strike: हड़ताल पर पहुंचे पटना के डॉक्टर्स
Patna Aiims Doctors Strike: पटना एम्स के डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने का एलान किया. सुबह 9 बजे से सभी प्रकार की सेवाएं ठप करेंगे. आरडीए ने ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवा ठप करेंगे. विधायक चेतन आनंद पर मारपीट का आरोप लगाया. सुरक्षा कर्मियों और डॉक्टरों के साथ मारपीट का आरोप है. डॉक्टरों ने चेतन आनंद के खिलाफ FIR कर कार्रवाई की मांग की है. कहा विधायक हथियार से लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे थे. विधायक के सुरक्षाकर्मियों पर एम्स के सुरक्षाकर्मियों की पिटाई का भी आरोप लगाया है. पुलिस प्रशासन और एम्स प्रबंधन पर डॉक्टर नाराज हैं. अब तक घटना के बाद विधायक के खिलाफ FIR नहीं दर्ज होने से डॉक्टर्स नाराज हैं. बता दें कि, विधायक चेतन आनंद बुधवार की रात एम्स पहुंचे थे. अपनी पत्नी और सुरक्षाकर्मियों के साथ एक मरीज को देखने पहुंचे थे. विधायक ने भी डॉक्टरों और सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. फुलवारीशरीफ थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है.
Location : Patna, Patna, Bihar First Published : August 01, 2025, 07:54 IST homebihar भ्रामक, तथ्यहीन और धमकाने वाले हैं राहुल गांधी के आरोप, देखें चुनाव आयोग की एक