Bihar Chunav 2025 Live: मंच पर मौजूद होते तो गाली देने वालों की जुबान खींच लेते...गिरिराज सिंह का राहुल गां...
राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा गुरुवार को 12वें दिन पहुंची. आज सुबह उन्होंने जनकपुर स्थित जानकी मंदिर में मां सीता के दर्शन किए. इसके बाद वे मोतिहारी पहुंचे. आज रात वो बेतिया में गुजारेंगे. इस बीच, बुधवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन ने कहा कि यदि बिहार विधानसभा चुनाव निष्पक्ष हुए तो ‘इंडिया’ गठबंधन को जीत मिलेगी. उन्होंने मतदाता सूची से नाम हटाने की घटनाओं को “आतंकवाद से भी खतरनाक” बताया.
स्टालिन अपनी बहन और सांसद कनिमोई के साथ बिहार पहुंचे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाद्रा, राजद नेता तेजस्वी यादव व भाकपा(माले) के दीपांकर भट्टाचार्य के साथ यात्रा में शामिल हुए. मुजफ्फरपुर में स्टालिन ने तमिल भाषा में संबोधन किया. उसका हिंदी अनुवाद होने पर भीड़ ने तालियों से स्वागत किया. इसी रैली के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल चलाते नजर आए. प्रियंका गांधी भी उनके साथ बैठी दिखीं. यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी. करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यह एक सितंबर को पटना में रैली के साथ समाप्त होगी. August 28, 2025 22:25 IST मंच पर मौजूद होते तो गाली देने वालों की जुबान खींच लेते…गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर बोला हमला
दरभंगा से बड़ी खबर है जहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर कड़ा रुख अपनाया. उन्होंने कहा कि अगर हम उस समय मंच पर मौजूद होते तो गाली देने वालों की जुबान खींच लेते. गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि उनके शब्द और व्यवहार उनकी बौखलाहट को दिखाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी पश्चिमी सभ्यता के असर में हैं और उन्हें मां-बहन की इज्जत करना नहीं आता.
August 28, 2025 20:59 IST वोटर अधिकार यात्र के दौरान सीतामढ़ी में भावुक हुए राहुल गांधी
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा जब सीतामढ़ी पहुंची तो यह केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि भावनाओं से भरा पल भी बन गया. यात्रा के दौरान एक स्थानीय कलाकार ने उन्हें कुछ ऐसा भेंट दिया, जिसे देखकर राहुल गांधी भावुक हो उठे. यह तोहफ़ा था राहुल गांधी और उनकी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का खूबसूरत स्केच . राहुल को यह स्केच सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया के रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद रेयाज ने तैयार किया था. कार्यक्रम में जब यह स्केच राहुल गांधी को भेंट किया गया, तो वे कुछ क्षणों तक उसे निहारते रहे. उनके चेहरे पर भावुकता साफ झलक रही थी. उन्होंने तस्वीर बनाने वाले रेयाज को गौर से देखा और आभार जताया. मौके पर मौजूद लोग भी इस भावनात्मक क्षण के गवाह बने.
August 28, 2025 19:59 IST आईएएस अमित कुमार पांडे बने बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आईएएस अमित कुमार पांडे को बिहार का अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. निदेशक पंचायती राज प्रशांत कुमार सीएच को भी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है. वह निदेशक पंचायती राज तथा बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
August 28, 2025 18:54 IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता पर टिप्पणी के मामले में बिहार राज्य महिला आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता पर टिप्पणी किए जाने के मामले में बिहार राज्य महिला आयोग ने स्वत : संज्ञान लिया है. महिला आयोग ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए इंडी गठबंधन के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव और राहुल गांधी से रिपोर्ट तलब की है. इसके साथ ही आयोग ने चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की घटना दोहराए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी महिला के सम्मान से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. यह कृत्य न केवल असंवेदनशील है बल्कि महिलाओं के प्रति समाज में गलत संदेश भी देता है.
August 28, 2025 16:51 IST एलजेपी नेता का सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान, बता दिया अपना आंकड़ा
एलजेपी रामविलास पार्टी के नेता अरुण भारती ने सीट शेयर के मामले को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पहली बार होगा कि जेडीयू और एलजेपी ( रामविलास ) एक साथ विधानसभा चुनाव में एक साथ उतरेंगे. 2015 में 43 सीटो ं पर और 2020 मे ं 137 सीटो पर केंडीडेट उतारे थे. उन्होंने अपनी निजी राय बताते हुए कहा कि मेरी निजी राय है कि मेरी पार्टी के लिए सम्मानजनक सीटो ं का बंटवारा इन्ही ं दो सीटो ं के आंकडो ं के बीच मे ं होना चाहिए.
August 28, 2025 15:49 IST SIR की ड्राफ्ट सूची पर पहली बार आरजेडी ने दर्ज कराया दावा और आपत्ति बिहार में SIR की ड्राफ्ट सूची पर पहली बार आरजेडी का दावा और आपत्ति दर्ज कराया. 3 दावे और आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं.
August 28, 2025 14:52 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पीएम मोदी पर अपशब्द मामले में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली थाने में दर्ज कराया मामला बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी और गाली-गलौज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुवार को बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल दरभंगा के कोतवाली थाना पहुंचा और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार, दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मंच से पीएम मोदी और उनके परिवार को लेकर अपशब्द कहे गए थे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया और कांग्रेस नेतृत्व से माफी की मांग की. इसी क्रम में आज बीजेपी अधिवक्ता मंच के नेताओं के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा और शिकायत सौंपी.
August 28, 2025 13:37 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पीएम मोदी पर अपशब्द मामले में कांग्रेस नेता मो. नौशाद ने मांगी माफी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्दों के इस्तेमाल से मचे बवाल पर अब कांग्रेस नेता मो. नौशाद ने माफी मांग ली है. दरअसल यह मामला तब सुर्खियों में आया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें यात्रा के मंच से पीएम मोदी और उनके परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. इस घटना को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और राहुल गांधी से सार्वजनिक माफी की मांग की. वहीं इस मामले को लेकर बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस नेता मो. नौशाद ने इस मामले में माफी मांगते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री देश के सर्वोच्च नेता हैं. वह पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं. ऐसे में उनसे संबंधित किसी भी तरह की अभद्र टिप्पणी उचित नहीं है. हमलोगों के कार्यक्रम में जिसने भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया वह बिलकुल गलत है. मैं इसकी माफी मांगता हूं.
August 28, 2025 13:31 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: राहुल-तेजस्वी का हाथ सनातन विरोधियों के साथ: नित्यानंद राय बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने एक बार फिर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार विरोधी लोगों को क्यों सम्मानित कर रहे हैं. वहीं नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल-तेजस्वी का हाथ बिहार विरोधी और सनातन विरोधी लोगों के साथ है.
August 28, 2025 13:03 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: राहुल गांधी और कांग्रेस नेता पर अभद्र टिप्पणी के आरोप में पटना के गांधी मैदान थाने में FIR दर्ज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: भाजपा कार्यकारिणी सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाने में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. इसी बीच दरभंगा में आयोजित कांग्रेस के एक कार्यक्रम में मंच से प्रधानमंत्री को लेकर अपमानजनक बातें कही गईं. इसे लेकर भी आपत्ति जताई गई है. भाजपा नेता ने कहा कि इस तरह की भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके विरोध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.
August 28, 2025 11:56 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट की बड़ी बैठक, कई अहम फैसलों की उम्मीद बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक शुक्रवार सुबह 10:30 बजे से होगी. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा और फैसले होने की संभावना है. माना जा रहा है कि सरकार राज्यहित से जुड़े बड़े मुद्दों पर मुहर लगा सकती है.
August 28, 2025 11:41 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: राहुल गांधी बोले- बिहार की जनता की राजनीतिक समझ सबसे गहरी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें बिहार में वोटर अधिकार यात्रा करने में सबसे ज्यादा आनंद आ रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में इतना मजा नहीं मिला, लेकिन बिहार के लोग राजनीति को लेकर काफी समझदार हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा आज 12वें दिन में पहुंची. आज सुबह उन्होंने सीतामढ़ी स्थित मां जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.
August 28, 2025 11:26 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पूर्वी चंपारण में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का काफिला गुरुवार को पूर्वी चंपारण पहुंचा. इस दौरान राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी एक ही खुली जीप में नजर आए. यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी और नेताओं का जोरदार स्वागत किया गया.
August 28, 2025 11:19 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: मंदिर में पूजा वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन. आज मां जानकी मंदिर में राहुल ने की पूजा की. तेजस्वी यादव ने भी की मंदिर में पूजा की.
August 28, 2025 10:38 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE:स्टालिन बोले- बिहार में मतदाताओं के नाम हटाना आतंकवाद से भी बदतर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को कहा कि यदि बिहार विधानसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष हुए तो ‘इंडिया’ गठबंधन इनमें जीत दर्ज करेगा. उन्होंने मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम हटाने को ‘‘आतंकवाद से भी बदतर’’ बताया. द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) अध्यक्ष स्टालिन अपनी बहन एवं पार्टी सांसद कनिमोई के साथ बिहार पहुंचे, जहां वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन के दीपांकर भट्टाचार्य के साथ ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ में शामिल हुए. उत्तर बिहार के सबसे बड़े शहर मुजफ्फरपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए स्टालिन ने अपना भाषण तमिल में दिया, जिसका हिंदी में अनुवाद होने पर भीड़ ने तालियां बजाकर स्वागत किया .
August 28, 2025 10:16 IST Bihar Chunv: राहुल गांधी की वोट यात्रा का आज 12 वां दिन बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा लगातार जारी है. आज इस यात्रा का 12वां दिन है.यहां देखें पूरा शेड्यूल
राहुल की यात्रा
August 28, 2025 09:33 IST Bihar Chunav: मंदिर में राहुल गांधी जानकी मंदिर में राहुल गांधी ने पूजा की. कांग्रेस ने इसकी तस्वीरें शेयर की है
August 28, 2025 09:30 IST Bihar Chunav: जानकी मंदिर पहुंचे राहुल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज अपनी पदयात्रा की शुरुआत सीतामढ़ी से की. उन्होंने शहर के प्रसिद्ध जानकी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान मौके पर जय श्री राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे भी लगे. पूजा करने के बाद राहुल गांधी रीगा की ओर प्रस्थान कर गए.