Bihar Chunav 2025 LIVE: मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही है बिहार कांग्रेस की बैठक खत्म, हुई ये बात

September 9, 2025 19:27 IST प्रयास है कि 50 परसेंट से ज्यादा रहे हमारी सीट…बैठक के बाद कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद बैठक के बाद कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने कहा कि हम लोग इस बात का प्रयास कर रहे हैं कि हमारी सीटों की संख्या 50% से ज्यादा रहे और हमारी सरकार बने . अपने-अपने स्ट्रेंथ के हिसाब से सीटों की संख्या होगी.
September 9, 2025 19:23 IST बिहार कांग्रेस की बैठक खत्म, कांग्रेस प्रभारी ने कहा- सीट शेयरिंग को लेकर हो रही है सकारात्मक चर्चा मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही बिहार कांग्रेस की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि आज की बैठक में जो काम हुआ है उसको रिव्यू किया गया है. आगे की रणनीति बनी है. सीट शेयरिंग पर सहयोगी पार्टनर के साथ डिस्कशन हो रहा है. सकारात्मक चर्चा हो रही है. प्रोग्रेस हो रहा है और समय रहते हम लोग इस पर फैसला लेंगे . गठबंधन में कौन से पार्टनर आ रहे हैं उस पर चर्चा चल रही है. पशुपति पारस पर चर्चा चल रही है और जेएमएम पर भी चर्चा चल रही है.
September 9, 2025 18:51 IST बिहार कांग्रेस नेताओं की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी
September 9, 2025 18:44 IST मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बिहार कांग्रेस नेताओं के बैठक की तस्वीर
September 9, 2025 16:23 IST राहुल गांधी की मौजूदगी में बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक शुरू
बिहार कांग्रेस के नेताओं की बैठक शुरू. मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर चल रही बैठक में राहुल गांधी भी मौजूद हैं.

September 9, 2025 16:03 IST बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल का बयान, अर्बन नक्सल से की सुदर्शन रेड्डी की तुलना बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद डॉ संजय जायसवाल ने इंडिया गठबंधन के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी की तुलना अर्बन नक्सल से की. संजय जायसवाल ने कहा एनडीए के सभी 428 सांसद वोट कर चुके हैं. उनके उम्मीदवार और विरोधी दल के नेता के चलते हम लोग जीत के लिए 100 से ज्यादा का भी आंकड़ा पार कर सकते हैं. उनक ा उम्मीदवार ऐसा है कि अर्बन नक्सल उम्मीदवार चुना है और गठबंधन के नेता राहुल गांधी पर किसी का भरोसा नहीं है. संजय जायसवाल ने आज की कांग्रेस की बैठक पर भी निशाना साधा और कहा कि ये सब मिलकर हारेंगे. उत्साह इस बात का है कि हम (कांग्रेस) ज्यादा हारेंगे कि तेजस्वी हारेंगे ज्यादा. आज कल गाना प्रमोट हो रहा है कि- फालना की सरकार बनाएंगे तो, हम रंगदार बन जाएंगे. बिहार के लोग 2005 के पहले के दौर में जाने के लिए तैयार नही हैं.
September 9, 2025 15:14 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: 15 सितंबर को पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: 15 सितंबर को पूर्णिया एयरपोर्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे. इसको लेकर एयरपोर्ट पूरा बनकर तैयार है, सारी मशीन लगा दी गई हैं. अराइवल और डिपार्चर गेट के साथ-साथ सिक्योरिटी और जांच का काउंटर बनकर तैयार है. टिकट काउंटर भी बन गया है. पूर्णिया एयरपोर्ट को सजाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. वहां से शहर तक 18 फीट चौड़ी कनेक्टिविटी रोड भी बन गई है. इसके अलावा दूसरा मार्ग एयरपोर्ट से हरदा होकर एन एच 31 को जोड़ती है. चहारदिवारी के रंग रोगन का काम भी अंतिम चरण में है. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री यहां से हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे.
September 9, 2025 14:47 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: रणनीती तैयार है, बिहार में हराएंगे… कांग्रेस नेता का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: राहुल गांधी के दौरे और टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में फंसे हुए पेंच सुलझने के पहले उत्साहित कांग्रेस सीएलपी लीडर शकील अहमद खान ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया है कि बिहार की मौजूदा सरकार कैसे हारे उस पर हम लोग आगे बढ़ चुके हैं. यही नहीं उस पर प्लान तय हो चुका है, सब कुछ धाराशाई हो जाएगा. शकील खान के इस बयान के बाद बिहार के सियासत में भी राजनीति गर्मा गई है. एनडीए ने कांग्रेस नेता के इस बयान और दावे पर पलटवार किया है. वहीं, महागठबंधन ने कांग्रेस लीडर के बयान का समर्थन किया है.

September 9, 2025 14:27 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: लालू के दिल में सनातन… बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को बिहार आ रहे हैं. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वह बिहार कई सौगात देंगे. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 सितंबर 27 सितंबर को बिहार आ रहे हैं. बिहार को 5 जोन में बीजेपी ने बांटा है और अमित शाह पांचों जोन के कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर बिहार के चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे. लालू प्रसाद यादव के आज पूरे परिवार के साथ पिंडदान करने पर कहा कि-यह सनातन का परिचय है मगर सनातन के प्रति जो हमारी श्रद्धा है वह यह दिखाता है. लालू प्रसाद यादव के अंदर सनातन है मगर तुष्टीकरण की राजनीति कर वोट लेने के लिए कभी-कभी सनातन के विरोध में बोल देते हैं. मगर दिल में इनके सनातन ही है जो दिख रहा है.

September 9, 2025 13:37 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बिहार में चिराग पासवान के पोस्टर लगे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव:  बिहार में चिराग पासवान के पोस्टर को लेकर धीरेंद्र कुमार मुन्ना ( प्रवक्ता , एलजेपी ) ने कहा कि- बिहार में चिराग जी के नूर से कौन परिचित नहीं है, उसी का ये प्रकटीकरण है. जिसने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का सपना देखा हो उसके पार्टी के लोग अगर अपने नेता को सर्वोच्च पद पर देखना चाहते हैं तो इसमें बुराई तो नहीं है.

September 9, 2025 13:00 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: सही समय पर होगा टिकट बंटवारे का फैसला… मंत्री विजय चौधरी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि- एनडीए के घटक दल में आपसी तालमेल बहुत बढ़िया है. संपूर्ण और मुकम्मल समझदारी है. हम लोग इत्मीनान से हैं. सही समय पर और समय से पहले सौहार्दपूर्ण वातावरण में टिकट के बंटवारे को लेकर फैसला हो जाएगा. कौन-सी पार्टी कितनी सीट पर और कहां से लड़ेगी इसके बारे में मीडिया को बता दिया जाएगा.

September 9, 2025 12:45 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: 2025 में जनता इनका पिंडदान कर देगी… लालू यादव पर मंत्री का बड़ा हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार सरकार के मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि- 2025 में जनता इनका पिंडदान कर देगी. उनकी कोई योजना नहीं है उनके पास अगर विजन होता 2005 से पहले उनके माता-पिता थे क्यों नहीं किया. उन्होंने काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विजन है. बिहार को आगे बढ़ाने का और बिहार में जो जो काम हो रहा है जो काम छूट गया था सारा काम हो रहा है. आने वाले समय में 2025 में हम लोग जा रहे हैं, nda की बैठक में जनता एक तरफ से जय जयकार कर रही है. सनातन धर्म को गाली देने वाले लालू यादव आज गया में पिंडदान कर रहे है. इस पर केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा- यह लोग दिखावा करते हैं मन में राम और बगल में छुरी यह लोग मन में कुछ रखते हैं बगल में कुछ रखते हैं. सनातन इनका जवाब देगा.

September 9, 2025 12:17 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: बिहार में जीतेंगे… चिराग पासवान का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: केंद्रीय मंत्री और लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि- पूरी मजबूती के साथ NDA आगामी बिहार तैयारी कर रही है. हमारी राज्य इकाई को आप देखे तो पांचों दल के प्रदेश के नेता एक साथ प्रचार में उतर चुके हैं. और इस बार हम लोग सबसे ज़्यादा सीटों के साथ बिहार में जीतेंगे.

September 9, 2025 11:31 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: सीएम नीतीश की कैबिनेट मीटिंग खत्म
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव:सीएम नीतीश की मीटिंग में 25 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. राजस्व भूमि सुधार के तहत क्षेत्रीय कार्यालय में राजस्व कर्मचारी के 3303 अतिरिक्त पदों को स्वीकृति. पंचायती राज विभाग के तहत मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के बकाया विपत्रों के भुगतान के लिए 594 करोड़ 56 लाख रुपए की राशि स्वीकृत. पटना में जीविका मुख्यालय भवन के निर्माण के लिए 73 करोड़ 66 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति.

September 9, 2025 11:07 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बिहार दौरा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले बड़े-बड़े नेताओं के दौरे बदस्तूर जारी हैं. इसी क्रम में अब देश के गृहमंत्री अमित शाह 18 सितंबर को पटना शहर आएंगे. इस दौरान वह धार्मिक न्यास बोर्ड के आयोजित साधु संतों के समागम में शामिल होंगे. बता दें कि, प्रदेश में चुनाव से पहले सीट बंटवारे को लेकर एनडीए गठबंधन की बैठकों का दौर भी जारी है, ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री का बिहार दौरा अहम माना जा रहा है.

September 9, 2025 10:16 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: RLM सु्प्रीमो उपेंद्र कुशवाहा बोले- NDA की जीत होगी… बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, “…हम आश्वस्त हैं क्योंकि NDA के पक्ष में बहुमत है और जीत NDA की होगी. NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के उपराष्ट्रपति बनेंगे…” 

September 9, 2025 09:50 IST Bihar Chunav Live: सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक Bihar Chunav Live:  नीतीश कैबिनेट की आज फिर से बैठक होने जा रही है. यह सुबह 10:30  बजे बुलाई गई है. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय बढ़ाने समेत कई एजेंडों को मंजूरी मिलेगी. बता दें कि, विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार कैबिनेट बैठक कर रहे हैं. जिनमें कई बड़े फैसले किए जा रहे हैं.
September 9, 2025 09:48 IST Bihar Chunav Live: महागठबंधन में महाफूट… बीजेपी नेता का हमला Bihar Chunav Live: महागठबंधन में नेतृत्व को लेकर आपस में ही खींचतान चल रही है. एक तरफ जहां मुकेश सहनी तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस इस बात से साफ इनकार कर रही है, जिसको लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि “महागठबंधन में महाफूट हो गई है. सहनी कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और कांग्रेस मानने को तैयार ही नहीं, जब राहुल गांधी ने इस पर इंकार कर दिया तो छोटा-मोटा कांग्रेसी क्या बोलेगा. राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री मानने से इनकार कर दिया है. इसी यात्रा का फलाफल यही निकला है मुख्यमंत्री क्या बनेंगे मुख्यमंत्री का उम्मीदवार तक नहीं बन पाएंगे.”
September 9, 2025 08:47 IST Bihar Chunav Live: तेजस्वी यादव की पत्नी पर विवादित बयान देने वाले नेता ने दी सफाई
Bihar Chunav Live:  नवादा में सियासी बयानबाजी इन दिनों चरम पर है. पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ यादव के द्वारा तेजस्वी यादव की पत्नी पर दिए गए विवादित बयान पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके बयान को लोग तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. जो बात मैंने कहा उसे लोग गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. जात के नाम पर जो राजनीति हो रही है. उस पर मैंने अपनी प्रतिक्रिया दी. जात उस वक्त कहां चली जाती है, जब लोग मामूली बात पर भिड़ जाते हैं. जब जात का कल्याण ही करना था तब जात क्यों याद नहीं आई. भाई-भाई जब लड़ता है तो उस वक्त क्या हो जाता है सभी लोगों को. इसलिए यह केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए है. आगामी चुनाव को लेकर उन्होंने ये संकेत नहीं दिए हैं कि वो किस पार्टी का हिस्सा होंगे. पार्टी अब उनके लिए मायने नहीं रखती है. वहीं, गया की सभा में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने वाले उनके दो विधायक पत्नी विभा देवी और प्रकाशवीर पर कहा कि जो बढ़िया काम किया है, उसकी तारीफ करनी चाहिए. क्षेत्र का कार्यक्रम था इसलिए सभी वहां उपस्थिय हुए.

September 9, 2025 08:08 IST Bihar Chunav Live: दिल्ली में शाम 4 बजे महागठबंधन की बैठक
Bihar Chunav Live: दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर आज बिहार के कांग्रेस नेताओं की बैठक शाम चार बजे होगी. बैठक में खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल , बिहार प्रभारी कृष्णा अलावरू , प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम , सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा , सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह समेत वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. सीट शेयरिंग पर अभी आरजेडी के साथ चर्चा हुई है. उसके बाद आज कांग्रेस नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक. राहुल गांधी की यात्रा के बाद बने माहौल पर चर्चा की जाएगी. साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.