Bihar Chunav 2025 Live: महागठबंधन ने स्पेशल मेनिफेस्टो में किए ये 10 वादे, अतिपिछड़ा को सरकारी ठेकों में 50...

पटनाः बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है. आज राजधानी पटना में कांग्रेस की बड़ी बैठक हो रही है. आजादी के बाद पहली बार कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के लिए बिहार की धरती को चुना गया है. एनडीए का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. लेकिन कांग्रेस इसे खारीज कर रही है. उधर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ की शुरुआत कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. बुधवार को किशनगंज पहुंचे ओवैसी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. महागठबंधन में शामिल न किए जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है कि बीजेपी की ‘बी टीम’ कौन है. उन्होंने दावा किया कि AIMIM की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा था और मीडिया के ज़रिए भी गठबंधन की इच्छा जताई थी. ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी ने सिर्फ 6 सीटों की मांग की थी, लेकिन तेजस्वी यादव की ओर से कोई जवाब नहीं मिला. News18 पर लाइव अपडेट जारी है. September 24, 2025 20:48 IST जो आपके हनुमान हैं वो कभी भी आग लगा देंगे…मुकेश सहनी का बीजेपी पर निशाना
महागठबंधन के सहयोगी नेता मुकेश सहनी ने बयान दिया कि बीजेपी से आग्रह है अपने घर में देखें दूसरी तरफ ताकझांक नहीं करे . उन्होंने कहा कि ये तो भाजपा का काम होता है अपने घर में देखे कहीं आग न लग जाए. मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी हमारे लिए अच्छा क्यों बोलेगी…जो आपके हनुमान हैं वो कभी भी आग लगा देंगे उनपर नजर रखें… हमें पता है हमारे लिए सीट मायने नहीं रखती..सभी सीटों पर मिलकर लड़ेंगे और आने वाले समय में बिहार में सरकार बनाएंगे.

September 24, 2025 19:12 IST बिहार में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं…. देखें पीएम मोदी की पोस्ट बिहार में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में आज हमारी सरकार ने बख्तियारपुर-राजगीर-तिलैया रेलवे लाइन सेक्शन के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। इसका लाभ इस पूरे क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को भी होगा।https://t.co/5b5LwARuES — Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2025

September 24, 2025 18:23 IST राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे दिल्ली के लिए रवाना, कांग्रेस की इस अहम बैठक के लिए पहुंचे थे बिहार
राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद दिल्ली के लिए रवाना.

September 24, 2025 18:21 IST बिहार में 35% है अतिपिछड़ा की आबादी..मुकेश सहनी ने महागठबंधन का ध्यान इस तरफ खींचा
महागठबंधन के सहयोगी मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ा की आबादी 35 प्रतिशत है और इतनी संख्या में टिकट मिले ये गठबंधन के सहयोगी ध्यान देंगे.

September 24, 2025 17:32 IST सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय भी करना होगा….महागठबंधन का स्पेशल मेनिफेस्टो जारी होने के बाद तेजस्वी यादव
महागठबंधन की तरफ से दस बिंदुओं वाला न्याय संकल्प स्पेशल मेनिफेस्टो जारी किए जाने के बाद तेजस्वी यादव ने बयान दिया कि सिर्फ ये दस बिंदु ही नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि अगर इसमें और सुधार किए जाने की जरूरत होगी तो किया जाएगा. सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय भी करना होगा .

September 24, 2025 17:27 IST महागठबंधन ने जारी किया स्पेशल मेनिफेस्टो, अतिपिछड़ा के लिए कर दिए कई बड़े वादे
महागठबंधन ने अतिपिछड़ा के लिए न्याय संकल्प स्पेशल मेनिफेस्टो जारी किया . महागठबंधन के मेनिफेस्टो में अतिपिछड़ा वर्ग के लिए पंचायत और नगर निकाय में आरक्षण को बढ़ाने सहित नौकरी की चयन प्रक्रिया में नॉट फाउंड सुटेबल (NFS) जैसी अवधारणा को अवैध घोषित किए जाने का दावा किया गया है. इसके अलावा मेनिफेस्टो में 10 वादे किए गए हैं.
1. ‘ अतिपिछड़ा अत्याचार निवारण अधिनियम’ पारित किया जाएगा.
2. अतिपिछड़ा वर्ग के लिए पंचायत तथा नगर निकाय में वर्तमान 20% आरक्षण को बढ़ाकर 30% किया जाएगा.
3. आबादी के अनुपात में आरक्षण की 50% की सीमा को बढ़ान े हेतु, विधान मंडल पारित कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची मे शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
4. नियुक्तियो की चयन प्रक्रिया में “ Not Found Suitable” (NFS) जैसी अवधारणा को अवैध घोषित किया जाएगा.
5. अतिपिछड़ा वर्ग की सूची में अल्प या अति समावेशन ( under or over-inclusion) से संबंधित सभी मामलों को एक कमेटी बनाकर निष्पादित किया जाएगा.
6. अतिपिछड़ा , अनुसूचित जाति, जन-जाति तथा पिछड़ा वर्ग के सभी आवासीय भूमिहीनो ं को शहरी क्षेत्रों मे 3 डेसिमल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 5 डेसिमल आवासीय भूम ि उपलब्ध करायी जाएगी.
7. UPA सरकार द्वारा पारित ‘शिक्षा अधिकार अधिनियम’ (2010) के तहत निजी विद्यालयो में नामांकन हेतु आरक्षित सीटो का आधा हिस्सा अतिपिछड़ा , पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति और जन-जाति के बच्चों हेतु निर्धारित किया जाएगा.
8. 25 करोड़ रुपयों तक के सरकारी ठेकों/ आपूर्ति कार्यो में अतिपिछड़ा , अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के लिए 50% आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा.
9. संविधान की धारा 15 (5) के अंतर्गत राज्य के सभी निजी शिक्षण संस्थानो के नामांकन हेतु आरक्षण लागू किया जाएगा.
10. आरक्षण की देखरेख के लिए उच्च अधिकार प्राप्त आरक्षण नियामक प्राधिकरण का गठन किया जाएगा और जातियों की आरक्षण सूची में कोई भी परिवर्तन केवल विधान मंडल की अनुमति से ही संभव होगा.

September 24, 2025 17:20 IST महागठबंधन ने जारी किया स्पेशल मेनिफेस्टो, अतिपिछड़ा के लिए की बड़ी घोषणा महागठबंधन ने जारी किया स्पेशल मेनिफेस्टो, पंचायत और नगर निकाय में अतिपिछड़ा का आरक्षण बढ़ाकर 30% करने का वादा.
September 24, 2025 16:24 IST कांग्रेस के अति पिछड़ा न्याय संकल्प की प्रेस वार्ता में पहुंचने लगे नेता…राहुल और तेजस्वी भी होंगे शामिल कांग्रेस के अति पिछड़ा न्याय संकल्प की प्रेस वार्ता में पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम. इनके अलावा राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद रहेंगे.
September 24, 2025 16:19 IST सीएम फेस को लेकर मुद्दा ना भटकाएं…वोट चोरी का सवाल क्यों नहीं, कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू का बयान
महागठबंधन के सीएम फेस के सवाल को बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरू ने टाला. उन्होंने कहा कि सीएम फेस का सवाल कर मुद्दे को भटकाने की जरूरत नहीं है. वोट चोरी का सवाल क्यों नहीं…पलायन और भ्रष्टाचार का सवाल क्यों नहीं होता.

September 24, 2025 15:46 IST आज लेह में बीजेपी का दफ्तर जलाया गया….जयराम रमेश का बड़ा बयान
जयराम रमेश ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी के नेताओं को सोचना चाहिए क्या हो रहा है. जयराम ने कहा कि आज लेह में बीजेपी के दफ्तर को जलाया गया है…उसे देखने की जरूरत है कि युवा किस तरह आक्रोशित हैं.

September 24, 2025 15:42 IST कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन बैठक के बाद लड़खड़ाकर गिरे, लगी चोट
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन बैठक के बाद निकलते समय लड़खड़ाकर गिर गए. इससे उन्हें चोट लग गई है. फर्श समतल नहीं होने के कारण वह फिसल गए. गिरने के समय गाड़ी से सिर टकराने से चोट की बात कही जा रही है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक खत्म होने के बाद प्रेसवार्ता शुरू हो गई है.

September 24, 2025 15:37 IST राहुल गांधी हाइड्रोजन के बाद प्लूटोनियम बम भी फोड़ेंगे…कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दिया बयान कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही हाइड्रोजन के बाद प्लूटोनियम सहित कई बम फोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि देश के कई जगहों पर बम फोड़ा जाएगा. 15 सितंबर से 15 अक्तूबर तक 5 करोड़ लोगों को हस्ताक्षर अभियान से जोड़ा जाएगा. सभी हस्ताक्षर निर्वाचन आयोग को दिए जाएंगे.
September 24, 2025 15:32 IST कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक खत्म, होटल चाणक्य जाएंगे राहुल गांधी का ं ग्रेस वर्किंग कम े टी की बैठक खत्म . सदाकत आश्रम में 5 घंटे तक महामंथन चला . बैठक के बाद राहुल गांधी होटल चाणक्य के लिए निकलेंगे.
September 24, 2025 15:19 IST बढ़ सकती है लालू परिवार की मुश्किल, सीबीआई की विशेष अदालत ने तय की फैसले की तारीख
राउस एवेन्यू कोर्ट में चल रहे जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में अब फैसला आने वाला है. सीबीआई की विशेष अदालत ने 13 अक्टूबर की तारीख तय की है. अदालत ने साफ निर्देश दिया है कि इस दिन सभी आरोपी सुबह 10 बजे कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहें. यह आदेश विशेष जज डॉ. विशाल गोगने की अदालत ने दिया है. इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेता आरोपी हैं. इन सभी लोगों को कोर्ट में हाजिर होना होगा. सीबीआई ने आरोप लगाया है कि रेल मंत्री रहने के दौरान लालू यादव ने लोगों को रेलवे में नौकरी देने के बदले उनसे जमीन अपने परिवार और करीबी लोगों के नाम पर लिखवाई थी. इसे ही ‘जमीन के बदले नौकरी घोटाला’ कहा जाता है.

September 24, 2025 14:23 IST Bihar Chunav: तेजस्वी को सीएम फेस घोषित करने से कांग्रेस नेताओं ने बनाई दूरी Bihar Chunav Live: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस के बड़े नेता लगातार इस सवाल को टाल रहे हैं. पहले छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि यह फैसला आपसी बैठक में होगा. अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने के सवाल पर जवाब देने से बचा लिया. कांग्रेस का यह रुख साफ करता है कि पार्टी अभी इस मुद्दे पर खुलकर कुछ कहने से परहेज कर रही है. ऐसे में महागठबंधन की रणनीति पर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं.
September 24, 2025 14:20 IST Bihar Chunav: नीतीश का परिवारवाद पर हमला बिहार चुनाव लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में महिलाओं के लिए बहुत काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि “कुछ लोग सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं, जबकि हम बिहार की हर माता और बहन के लिए काम करते हैं.”
September 24, 2025 14:05 IST Bihar Chunav Live: असदुद्दीन ओवैसी बोले- हमें 6 सीटें चाहिए किशनगंज जिले में बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ‘सीमांचल न्याय यात्रा’ की शुरुआत कर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. बुधवार को किशनगंज पहुँचे ओवैसी ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला. महागठबंधन में शामिल न किए जाने के सवाल पर ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है कि बीजेपी की ‘बी टीम’ कौन है. उन्होंने दावा किया कि AIMIM की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा था और मीडिया के ज़रिए भी गठबंधन की इच्छा जताई थी. ओवैसी ने बताया कि उनकी पार्टी ने सिर्फ 6 सीटों की मांग की थी, लेकिन तेजस्वी यादव की ओर से कोई जवाब नहीं मिला.
September 24, 2025 13:37 IST सासाराम में आज होगा सीएम नीतीश का आगमन सासाराम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन होगा. उनके आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है. कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर मानव श्रृंखला बनाई है और मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत करने को तैयार खड़े हैं. सभी एक स्वर में “धन्यवाद नीतीश जी” के नारे लगा रहे थे. चुनाव से पहले सीएम का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

September 24, 2025 13:14 IST Bihar Chunav: सम्राट चौधरी के आवास पर बड़ी बैठक, BJP जिलावार कोर कमेटी के सदस्य हुए शामिल पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के आवास पर भाजपा की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है. इस बैठक में भाजपा के जिलावार कोर कमेटी के सदस्य पहुंचे हैं. जिसमें आगामी चुनावों की तैयारियों पर गहन चर्चा हो रही है. बैठक का मुख्य एजेंडा संगठन को मजबूत करना, चुनावी रणनीति बनाना और संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार-विमर्श करना है. इस दौरान, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जमीनी स्तर पर संगठन की स्थिति का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए. यह बैठक आगामी चुनावों के मद्देनजर भाजपा की तैयारियों को धार देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

September 24, 2025 12:54 IST Bihar Chunav: अमित मालवीय ने तेजस्वी यादव की तुलना औरंगज़ेब से की बिहार विधानसभा चुनाव लाइव: बीजेपी के प्रवक्ता अमित मालवीय ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर हमला किया है. इस बार उन्होंने उनकी तुलना औरंगज़ेब से कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखा है.
तेजस्वी यादव की कोई तो कमजोर नस है, जिसे संजय यादव ने दबा रखा है! संजय के दबाव में तेजस्वी अपने ही पूरे परिवार का गला घोंट रहे हैं। अब तो बच्चा-बच्चा कहने लगा है — राजद का रिमोट संजय यादव के हाथ में है। — Amit Malviya (@amitmalviya) September 24, 2025