Bihar Chunav 2025 LIVE: 'मैं CM बनूं...' चिराग पासवान ने बताया कब करेंगे मुख्यमंत्री पद की दावेदारी?
बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनसमर्थन साधने में जुटे हुए हैं. वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब उन्होंने बिहार अधिकार यात्रा निकाली है. उनकी यात्रा की शुरूआत पटना के गांधी मैदान से शुरू हुई. वह चुनावी रथ यानी एक बस में सवार हुए हैं. साथ ही उनके कार्यकर्ताओं का फाफिला भी जा रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बाकि जो जिले छूट गए हैं, उनमें यात्रा करेंगे. September 16, 2025 21:58 IST बिहार चुनाव को लेकर एक्शन मोड में कांग्रेस, बुलाई गई इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्शन में है. 18 सितंबर को दोपहर 1 बजे कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक बुलाई गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज ही बिहार इलेक्शन कमिटी घोषित की है. उम्मीदवारों के चयन में इलेक्शन कमेटी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश समेत कई नेता इलेक्शन कमेटी में शामिल किए गए हैं.
September 16, 2025 18:52 IST कांग्रेस बिहार में चलाएगी जनसंपर्क अभियान, चुनाव आयोग और राष्ट्रपित को सौंपे जाएंगे लोगों के हस्ताक्षर कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. वह बिहार में महीने भर का जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम चलाएगी. इस दौरान कांग्रेस ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. जानकारी के मुताबिक, यह अभियान एक महीने तक चलेगा. 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस हस्ताक्षर अभियान के तहत कांग्रेस ने 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करने का लक्ष्य रखा है. लोगों का यह हस्ताक्षर चुनाव आयोग और राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा. जिला , प्रखंड और मंडल स्तर के अधिकारी हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आज ही कार्यकर्ताओं को पत्र जारी किया है.
September 16, 2025 17:33 IST बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारी तेज, इस दिन पूर्णिया पहुंचेंगी प्रियंका गांधी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस की तैयारी है. प्रियंका गांधी बिहार दौरे पर 26 सितंबर को पूर्णिया आएंगी. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने दी जानकारी.
September 16, 2025 17:01 IST बीजेपी ने रवाना किए गए 243 सेवा रथ, बिहार के डिप्टी सीएम से लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तक ने बताया मकसद भाजपा सेवा पखवाड़ा के तहत ‘चलो जीते हैं’ सेवा रथ रवाना किया गया है. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने 243 सेवा रथों को हरी झंडी दिखाई है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में सेवा, समर्पण और संगठन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का होगा कार्य. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आह्वान किया कि भारत को श्रेष्ठ बनाने में अपना योगदान दें. नित्यानंद राय ने कहा कि ‘चलो जीतें हैं’ रथ का मकसद जनता तक सेवा कार्यों को पहुंचाना है.
September 16, 2025 15:41 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी की यात्रा पर राजद नेता मनोज झा का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: राजद नेता मनोज कुमार झा ने RJD की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर कहा, ” इस यात्रा को आप अलग यात्रा मत समझिए. यह तमाम यात्रा का विस्तारिकरण है. हर यात्रा एक संदेश लेकर चली… आशय सिर्फ एक है, बिहार में बदलाव बिहार के मुद्दों पर होगा जो है रोजगार, पलायन, सामाजिक सुरक्षा का, बेहतर शिक्षा व्यवस्था और बेहतर स्वास्थ्य का. इसी की तस्दीक के लिए यह यात्रा की जा रही है और इस यात्रा को उसी संदर्भ में देखा जाना चाहिए.”
#WATCH | पटना: राजद नेता मनोज कुमार झा ने RJD की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर कहा, ” इस यात्रा को आप अलग यात्रा मत समझिए… यह तमाम यात्रा का विस्तारिकरण है। हर यात्रा एक संदेश लेकर चली… आशय सिर्फ एक है, बिहार में बदलाव बिहार के मुद्दों पर होगा जो है रोजगार, पलायन, सामाजिक सुरक्षा… pic.twitter.com/XGsP3PjaQK — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
September 16, 2025 15:38 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: जेडीयू नेता का तेजस्वी पर निशाना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता मंजीत सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. गोपालगंज पहुंचे मंजीत सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव का पूरा परिवार फर्जीवाड़े में लिप्त है. दरभंगा में तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेताओं पर हुए एफआईआर को लेकर कहा कि माय-बहिन मान योजना के नाम पर महिलाओं से ठगी करने का खेल शुरू हो गया है. उन्होंने बिहार सरकार से इस पूरे मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है.
September 16, 2025 14:57 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: जेडीयू और बीजेपी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में चुनावी साल है और ऐसे में कई संगठन अपनी मांगों को लेकर पटना की सड़कों पर प्रतिदिन विरोध प्रदर्शन करते हैं. यहां तक कि विरोध करते-करते पार्टी कार्यालयों तक पहुंच जाते हैं. लिहाजा अब जेडीयू और बीजेपी कार्यालय के सामने बैरिकैडिंग कर दी गई है. अस्थायी कंट्रोल रूम बना दिया गया है. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. जिसके कि किसी भी हंगामे से बचा जा सके.
September 16, 2025 14:09 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: SIR के नाम पर चुनाव में धांधली की साजिश… कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा, “बिहार में चुनावी फर्जीवाड़ा अभी भी जारी है . चुनाव आयोग ने नए मतदाताओं के 4 लाख नाम दिए हैं . गौर करने वाली बात यह है कि नए मतदाताओं में केवल 27% लोगों की आयु ही 18 से 20 वर्ष के बीच है , बाकि सभी इससे ऊपर हैं. कुछ लोग इसमें 100 वर्ष के भी हैं . इसके आलावा 58% ऐसे लोग हैं जिन्होंने आपत्ति जताते हुए कहा है कि उनका नाम काट दिया जाए. SIR के नाम पर चुनाव में धांधली करने की पूरी साजिश बिहार में रची गई है. यह दिखाता है कि कहीं न कहीं बिहार में चुनाव के दौरान बड़ी गड़बड़ी करने की कोशिश की जा रही है . ”
#WATCH | नोएडा: कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार में SIR को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा, “बिहार में चुनावी फर्जीवाड़ा अभी भी जारी है। चुनाव आयोग ने नए मतदाताओं के 4 लाख नाम दिए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि नए मतदाताओं में केवल 27% लोगों की आयु ही 18 से 20… pic.twitter.com/b9JSFcOred — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
September 16, 2025 13:38 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: कभी हमारे साथ भी ऐसी ही रैली की थी… तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा NDA में बने रहने का आश्वासन दिए जाने पर कहा, “उसी पूर्णिया में उन्होंने(नीतीश कुमार) हमारे साथ भी साझा रैली की थी. वे कल जो बातें कह रहे थे, वहीं बातें वो उस रैली में हमारे साथ भी बैठकर कर रहे थे. अब उन्हें ( INDIA गठबंधन में) शामिल कौन कर रहा है? अब तो भाजपा के लोग ही उन्हें भगाना चाहते हैं. हम उनका सम्मान करते हैं लेकिन अभी वे बिहार संभालने की स्थिति में नहीं हैं.”
September 16, 2025 13:25 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: चिराग पासवान का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: चिराग पासवान ने बयान देते हुए कहा कि- लाइफ में टारगेट फिक्स करना बहुत जरूरी है. अभी सीट पर एनडीए में कोई चर्चा हुई ही नहीं. मुझे 20 सीट या 42 सीट मिलेगी जल्दी ही साफ हो जाएगा. Nda में बहुत ही जल्द से सहजता से सीटों का बंटवारा होगा. 2020 में बात नहीं बनी थी इसलिए मैं गठबंधन से बाहर हो गया था. मैं चुनाव की तैयारी में पूरे तरीके से जुट चुका हूं. अब हमारे पास समय नहीं है. हमने तय कर लिया है कि किस सीट से किसे चुनाव लड़ाना है, कितनी सीट की डिमांड करनी है लेकिन औपचारिक रूप से जल्द ही घोषणा होगी. सीट कम हो चलेगी, लेकिन क्वालिटी की सीट चाहिए ताकि जीत का स्ट्राइक रेट अच्छा हो. सीट पर हम लोगों की गठबंधन में लगातार मीटिंग हो रही है. काफी हद तक बातें क्लियर हो गई हैं. Nda में सब ठीक है महागठबंधन को अपनी चिंता करनी चाहिए. राहुल गांधी बिहार आते हैं, लेकिन CM फेस पर कोई सहमति नहीं देते हैं. मुझे साफ लगता है कि बड़ी खटपट महागठबंधन के बीच होगी. जानबूझ के महागठबंधन के लोग NDA में सब कुछ ठीक नहीं है की बात कर रहे हैं. 15 सीटों वाले बयान जीतन राम मांझी अपने पोजीशन के अनुसार दिए होंगे. मुझे नहीं लगता कि एनडीए में वैसी तस्वीर स्थिति बनेगी कि उन्हें अलग होना पड़े. मेरे पिता भी कभी किसी पार्टी से चुनाव लड़कर किसी और के साथ मिलकर कभी सरकार नहीं बनायी मैं भी कभी नहीं करूंगा. जिसके साथ चुनाव लडूंगा उसी के साथ रहूंगा. दल के प्रदर्शन के आधार पर डिप्टी CM पद मिलेगा.
September 16, 2025 13:03 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी बोले- समय आने पर सीएम फेस की घोषणा की जाएगी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर कहा, “हमारे गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है . बिहार की मालिक जनता है और वही मुख्यमंत्री बनाती है . इस बार वे बदलाव चाहते हैं . आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए कि वे किसे(मुख्यमंत्री के तौर पर)देखना चाहते हैं, जवाब मिल जाएगा… लेकिन हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर कोई कंफ्यूजन नहीं है और समय आने पर इसकी घोषणा कर दी जाएगी . ”
#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे पर कहा, “हमारे गठबंधन में कोई कंफ्यूजन नहीं है। बिहार की मालिक जनता है और वही मुख्यमंत्री बनाती है। इस बार वे बदलाव चाहते हैं। आप बिहार के किसी व्यक्ति से जाकर पूछिए कि वे… pic.twitter.com/W1YjxHUrr8 — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
September 16, 2025 12:12 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: लोग एनडीए सरकार से त्रस्त… तेजस्वी यादव का बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर कहा, “ये सरकार लाठी-डंडे की सरकार है इसलिए जनता कह रही है, ‘2025! बहुत हुए नीतीश’… लोग इस NDA सरकार से त्रस्त हो चुके हैं . ”
#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर कहा, “ये सरकार लाठी-डंडे की सरकार है इसलिए जनता कह रही है, ‘2025! बहुत हुए नीतीश’… लोग इस NDA सरकार से त्रस्त हो चुके हैं।” pic.twitter.com/uo1qSDhuXM — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
September 16, 2025 12:09 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: दोबारा यात्रा निकालने पर क्या बोले तेजस्वी यादव?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर कहा, “वोटर अधिकार यात्रा समाप्त करने के बाद, जो बाकि के जिले बचे हुए थे, उन जिलों तक पहुंचने के लिए हम ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हैं ताकि हम हर जन के पास पहुंच सके. हम नए बिहार बनाने के एक नए संकल्प के साथ निकले हैं. यह केवल तेजस्वी यादव की यात्रा नहीं बल्कि नौजवान बेरोजगारों की यात्रा है, मां बहनों की सुरक्षा और सम्मान की यात्रा है, किसानों और मजदूरों की यात्रा है, बिहार में कारखानें और उद्योग आए उसकी यात्रा है. यह यात्रा बिहार के अधिकार की यात्रा है. हम लोग जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा पहुंच रहे हैं, जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है. हम जहां पर भी जा रहे हैं वहां जनता कह रही है कि भ्रष्टाचार और अपराध बढ़ गया है. किसी भी कीमत पर हमारा लक्ष्य रहेगा कि हम अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार बिहार के लोगों को दें.”
#WATCH | पटना: बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर कहा, “वोटर अधिकार यात्रा समाप्त करने के बाद, जो बाकि के जिले बचे हुए थे, उन जिलों तक पहुंचने के लिए हम ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर निकले हैं ताकि हम हर जन के पास पहुंच सके। हम नए बिहार… pic.twitter.com/zGNBtJCH3F — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2025
September 16, 2025 12:07 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी की यात्रा शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू की. उनके साथ ही सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ भी नजर आई. वह आने वाले दिनों में बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचकर जनता से सीधा संवाद करेंगे.
September 16, 2025 11:41 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: सीट बंटवारे पर क्या बोले आरजेडी सांसद
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन में सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर राजद सांसद संजय यादव कहते हैं, “बिहार का जो चेहरा है, वो पूरे देश में किसी भी पार्टी का नहीं है . तेजस्वी जी चाहकर भी पीछे नहीं हट सकते . पूरा बिहार तेजस्वी के साथ है, इसलिए इसमें कोई शक नहीं है . सीट बंटवारे की बात कौन कर रहा है? हम गांधी मैदान में बैठकर सीट बंटवारा नहीं करेंगे . सब कुछ ठीक चल रहा है, लेकिन एनडीए में क्या चल रहा है? इस पर सवाल तो उठना ही चाहिए…”
September 16, 2025 11:21 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी ने पोस्ट किया आरजेडी का गाना… आई-आई-आई… RJD… आई
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में चुनाव से पहले पार्टियों के गाने बनाए जा रहे हैं. कहीं, सत्ता पर सवाल उठाते तो कहीं पार्टी के प्रचार करते गानों की बिहार में बयार चल रही है. इसी क्रम में तेजस्वी यादव के एक्स अकाउंट से एक गाने का वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें उन्होंने लिखा – “ आज हर मुख से, एक ही नारा, एक ही गूंज
बिहार के माटी के कण कण में गूंज रही है
आई-आई-आई… RJD… आई
आई-आई-आई… RJD… आई! “
September 16, 2025 10:46 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने राजद पर साधा निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि- “तेजस्वी यादव यात्रा पर निकलें और पूरे परिवार के साथ निकलें. लालू यादव को दिखाएं कि विकास किसको कहते हैं. लालू यादव गरीब को कहते थे कि बिजली का क्या करोगे? सड़क का क्या करोगे? उन्हें सड़क से पूरे बिहार की यात्रा कराई जाए तब पता चलेगा कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने बिहार में क्या विकास किया है.”
September 16, 2025 10:07 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा में हो सकता है बदलाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: स्थानीय एमपी और विधायक से न्यूज़ 18 ने बिहार अधिकार यात्रा को लेकर बातचीत की है. जहानाबाद से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. तय समय के अनुसार उनका 10:00 के आसपास जहानाबाद पहुंचना था, लेकिन 10:00 तक गांधी मैदान में लोगों की भीड़ नहीं दिख रही. सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण लोग नहीं पहुंच पा रहे. हालांकि मंच पर स्थानीय विधायक और स्थानीय सांसद मौजूद है साथ ही कुछ स्थानीय नेता भी मौजूद हैं.
September 16, 2025 09:28 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: कायम नगर में राजद की महिला चौपाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बड़हरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कायमनगर स्थित राम स्वरूप लहर त्रिपाठी संस्कृत उच्च विद्यालय के प्रांगण में राजद नेत्री सोनाली सिंह के नेतृत्व में महिला चौपाल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की माई-बहिन मान योजना की जानकारी दी और महिलाओं को जागरूक किया. चौपाल में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. सोनाली सिंह ने महिलाओं की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के बाद उन्होंने उपस्थित महिलाओं को साड़ी भेंट कर सम्मानित भी किया. चौपाल के दौरान महिलाओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अपनी गंभीर समस्याएं साझा कीं. उन्होंने बताया कि गांव में बीमार होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी डॉक्टर अक्सर मरीजों को पटना रेफर कर देते हैं जिससे समुचित इलाज नहीं मिल पाता. साथ ही कई महिलाओं ने सरकारी योजनाओं से वंचित रहने और विभागीय उदासीनता की शिकायत भी की. महिलाओं का कहना था कि अक्सर वे अपनी समस्याओं को खुलकर किसी के सामने नहीं रख पातीं लेकिन इस महिला चौपाल के माध्यम से उन्हें अपनी बात रखने का अवसर मिला. सोनाली सिंह ने आश्वासन दिया कि उनकी हर समस्या को पार्टी स्तर से उठाया
September 16, 2025 08:54 IST Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 LIVE: पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव पहुंचे बाबा मगरबी की मजार पर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: शेखपुरा का प्रसिद्ध मटोखर दाह पर बाबा मरगबी के मजार पर इबादत करने के बाद मीडिया से बात करते हुए नवादा के पूर्व विधायक एवं राज्य सरकार के पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव ने कहा कि पूजा और इबादत से शांति मिलती है. जेल से रिहा होने के बाद नवादा सहित पड़ोसी जिले में राजनीतिक गतिविधि बढ़ाने का संकेत दिया है जिसका असर बिहार विधान सभा चुनाव में भी देखने को मिल सकता है. पूर्व मंत्री ने कहा कि अच्छे लोगों का चयन होना चाहिए. जनता से झूठ नहीं बोले, ईमानदारी से काम करे, विकास में भेदभाव नहीं हो. अभी किसी दल में जाने का पता नहीं खोला है, लेकिन नवादा सहित पड़ोसी जिले में राजनीतिक गतिविधि बढ़ा दी है. पूर्व मंत्री राज बल्लभ यादव के समर्थकों में उत्साह भी देखा जा रहा है. सुबह से ही काफी संख्या में मटोखर दाह पर भीड़ जुटने लगा है.