Last Updated: September 28, 2025, 21:42 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार में चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपालगंज में बड़ा बयान दिया. उन्होंने देश को सोने की चिड़िया की बजाए सोने का शेर बताया. बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट. Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज गोपालगंज में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार अंधकार से निकलकर विकास के रास्ते पर तेजी से अग्रसर है. उन्होंने बताया कि राज्य में घर-घर बिजली पहुंचाई गई और प्रत्येक परिवार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. जीविका समूहों के माध्यम से लाखों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया, जो आज स्वयं रोजगार के अवसर सृजित कर रही हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि मेक इन इंडिया की असली शुरुआत बिहार ने की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लक्ष्य अब भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाना नहीं, बल्कि “सोने का शेर” बनाने का है, जो पूरी दुनिया में दहाड़ेगा. उन्होंने कहा कि आने वाला भारत आत्मनिर्भर, शक्तिशाली और विश्व का नेतृत्व करने वाला होगा.
गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट के विकास पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि स्थानीय सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन लगातार संसद और केंद्र सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस एयरपोर्ट को कमर्शियल एयरपोर्ट बनाने का निर्णय लिया है और जल्द ही यहां से हवाई सेवा शुरू कराई जाएगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे विकास की इस गति को गांव-गांव तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के धृतराष्ट्र हो गए हैं पहले भीष्म पितामह थे. बीते दिनों में जो घोषणा की है उसका खर्च है 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ है. अब यह सवाल पूछना चाहते हैं उनका विजन क्या है? आपके पास 1 लाख करोड नहीं है और आपने 7 लाख करोड़ से अधिक की बाते की हैं. यह पैसा कैसे आएगा और यह बताइए कि बिहार में रेवेन्यु कैसे आएगा? डबल इंजन डबल रफ्तार से हारने वाले हैं यह डर है.
बिहार में जल्द ही विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है. इससे पहले बिहार भाजपा ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है. इसको लेकर भाजपा की तरफ से लिस्ट जारी की गई है. इसमें दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के अलावा कई अन्य बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट…
बिहार भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव अभियान समिति की घोषणा कर दी है। pic.twitter.com/msSqGjsjJa
वैशाली जिले के महुआ में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने पहले तो गोविंदपुर सिंघाड़ा स्थित मां भगवती मंदिर में पूजा अर्चना कर मां का दर्शन किया बाद में महुआ के गांधी चौक पहुंचे तेज प्रताप यादव जर्जर सड़क देखकर गुस्सा हो गए. उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए राजद विधायक मुकेश रौशन को निकम्मा कह दिया. इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने मुकेश रौशन पर कई गंभीर आरोप लगाया और कहा कि महुआ विधायक निकम्मा है और कोई काम नहीं किया है. विधायक ने विधायक फंड का गलत उपयोग किया है और फंड अपने लोगों को देकर बंदरबांट करवाया है. तेज प्रताप ने सड़क निर्माण की जांच करवाने की चेतावनी भी विधायक को दिया और कहा कि यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया है. विधानसभा चुनाव से पहले बिहार सरकार की युवाओं को बड़ी सौगात मिली है. नगर विकास विभाग में 11000 से अधिक पदों पर बहाली होगी. नगर निकाय के कार्यों में तेजी लाने का फैसला किया गया. नगर विकास विभाग के अलावा नगर निगम नगर परिषद और नगर पंचायत में बहाली होगी. ड्राफ्टमैन विधि सहायक योजना पदाधिकारी समेत कई पदों पर बहाली होगी. September 28, 2025 21:40 IST सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज हैं तेज प्रताप, ये है वजह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से तेज प्रताप यादव नाराज हैं. पटना अधिकार यात्रा के दौरान जब अखिलेश यादव पटना आए, तो उन्होंने तेज प्रताप यादव का फोन रिसीव नहीं किया और उनके मैसेज का जवाब भी नहीं दिया. तेज प्रताप यादव ने उनके होटल में अपने आदमी को मिलने और बात कराने के लिए भेजा तो वो उससे भी नहीं मिले. इसके बाद तेजप्रताप यादव ने अखिलेश यादव को ब्लॉक कर दिया.
September 28, 2025 18:59 IST बीजेपी ने जारी की बिहार चुनाव अभियान समिति की लिस्ट, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
September 28, 2025 18:52 IST बिहार बीजेपी ने जारी की मेनिफेस्टो कमेटी, देखें लिस्ट
September 28, 2025 18:39 IST बिहार बीजेपी ने जारी की मेनिफेस्टो कमेटी, इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी बीजेपी की मेनिफेस्टो कमिटी में प्रेम कुमार, मनन मिश्रा, भीम सिंह, ऋतुराज सिंह सहित निवेदिता सिंह, देवेश कुमार, सुरेश रूंगटा, गुरु प्रकाश पासवान, अमृता भूषण, संतोष पाठक, अजीत चौधरी, सीता सिन्हा और सुनील राम को जिम्मेदारी दी गई है.
September 28, 2025 18:14 IST जीतन राम मांझी ने बताया कब होगा बिहार एनडीए का सीट बंटवारा, तेजस्वी पर भी साधा निशाना बिहार के हम पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीट बंटवारे पर बयान दिया है. बीजेपी के गठबंधन एनडीए में शामिल जीतन राम मांझी ने कहा कि दशहरे के बाद बिहार एनडीए का सीट बंटवारा होगा. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस बीच तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अच्छे काम को भी तेजस्वी यादव दूसरे दृष्टिकोण से देखते हैं. मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव जनता को गुमराह कर रहे हैं. वह लोग केवल बातें करते हैं लेकिन, उनको करना कुछ नहीं है. मांझी ने ये बातें वाराणसी में आयोजित एमएसएमई सेवा पर्व के कार्यक्रम में कही.
September 28, 2025 17:45 IST मुकेश सहनी ने बताया कब होगा महागठबंधन का सीट बंटवारा, आई लव मोहम्मद से लेकर SIR पर कही ये बात महागठबंधन में सीट बंटवारे पर मुकेश साहनी ने बड़ा बयान दिया है.मुकेश साहनी ने सीट बंटवारे पर कहा कि दशहरा के दौरान हम लोग सीट का बंटवारा कर लेंगे और प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पूरी जानकारी दे दी जाएगी. आई लव मोहम्मद के विवाद पर उन्होंने कहा कि जिनको जो इच्छा है वह करें क्योंकि भारत स्वतंत्र है भारत में प्रजातंत्र है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग जय श्री राम बोलते हैं, कुछ लोग जय भीम बोलते हैं तो इसमें कहीं कोई बहुत बड़ी बात नहीं है. यह बहस का मुद्दा ही नहीं है. जो बहस कर रहे हैं वह बेवकूफ हैं. घुसपैठियों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि 11 साल से मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और देश की पूरी सुरक्षा उनके हाथों में है. 20 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शासन काल है बताएं कि जो वोटर पुनरीक्षण की लिस्ट का काम हुआ है उसमें एक भी घुसपैठिया नहीं निकला. इनको जो बोलना है बोलने दीजिए कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इस बार हम लोग महागठबंधन की सरकार बनाने जा रहे हैं और इनको हराने जा रहे हैं.
September 28, 2025 17:42 IST “अब कहीं गलती से इधर-उधर नहीं जाएंगे…” सीएम नीतीश कुमार का बड़ा बयान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी से गलती हो गई थी. कुछ लोग गड़बड़ कर दिए थे. उन्हें हटा दिया गया है…अब कहीं गलती से इधर-उधर नहीं जाएंगे. जो हमारे साथ शुरू में थे, वही आगे भी साथ रहेंगे.
September 28, 2025 15:01 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: सीएम नीतीश का लालू सरकार पर हमला विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः नीतीश कुमार ने गोपालगंज में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि- जब हमने सत्ता संभाली तब से बिहार के लिए काफ़ी काम किया. लेकिन उसके पहले जो लोग थे उन्होंने कोई काम नहीं किया था. जो लोग पहले थे उस वक्त क्या हाल था, पहले बहुत बुरा हाल था. शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. जब हम केंद्र में थे तब गांव जाते थे तो लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे. उस वक्त क्या हाल था. पढ़ाई नहीं होती थी सड़क का हाल बेहाल था. बिजली नहीं थी.
September 28, 2025 14:23 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: अगले 10 दिनों में चुनाव की घोषणा… डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी क्या बोले? विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि- नीतीश जी ने बिहार में भी माता सीता की भव्य मंदिर बनाने की शुरुआत कर दी है. बिहार की समृद्धि को बढ़ाया, बिहार को विकास के रास्ते में ले गए. अगले दस दिनों में बिहार में चुनाव की घोषणा हो जाएगी. आपने बिहार में एनडीए की सरकार बनाई है. आगे भी आपका आशीर्वाद मिला, इसी लिए हम लोग आपका आशीर्वाद लेने आए हैं.
September 28, 2025 14:20 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: मुजफ्फरपुर पहुंचे उप राष्ट्रपति का बयान विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने मुजफ्फरपुर में कार्यक्रम खत्म होने के बाद कहा कि बहुत अच्छा लगा मुझे यहां आकर इस कार्यक्रम में शामिल होकर. तमिलनाडु में भगदड़ में मौत पर उन्होंने कहा कि बहुत दुखद घटना है निश्चित तौर पर जो परिवार हैं, हम उनके साथ खड़े हैं और कहीं ना कहीं जिस तरीके की घटना हुई है. इस घटना में जो जिन परिवारों ने जो कुछ खोया है पूरी संवेदना उसे परिवार के साथ हमारी है और घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. तमिलनाडु की घटना पर उपराष्ट्रपति का बड़ा बयान कहां बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है.
September 28, 2025 13:56 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: बिहार चुनाव की तैयारी, इलेक्शन कमीशन ने किये 470 पर्यवेक्षक तैनात विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव और राज्यों में उपचुनाव के लिए 470 पर्यवेक्षक तैनात किया है. 320 IAS को सामान्य पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्ति दी गई है. 60 IPS की बतौर पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्ति की गई है.
September 28, 2025 13:27 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: गोपालगंज में सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः गोपालगंज पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सबेया एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया. मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे. सीएम ने गोपालगंज के सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन से सबेया एयरपोर्ट की प्रगति को लेकर बातचीत किया और उन्होंने जल्द ही गोपालगंजवासियों को एयरपोर्ट की सौगात दिलाने का भरोसा दिलाया. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार की उड़ान योजना में शामिल एयरपोर्ट के चालू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और गोपालगंज में विकास की रफ्तार बढ़ेगी.
September 28, 2025 13:17 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: ये घोषणाएं डर हैं… सुनिए तेजस्वी यादव ने क्या कहा? विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…विगत दिनों में मुख्यमंत्री और सरकार द्वारा कई घोषणाएं की गई है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा कुल मिलाकर 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ की घोषणा की गई है। मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि उनका विजन क्या है? आपके पास 1 लाख करोड़ नहीं है और आपने 7 लाख करोड़ से अधिक की बातें कर दी है। ये पैसा कहां से आएगा? बिहार का राजस्व सृजन क्या है? डबल इंजन वाले इस बार डबल रफ्तार से हारने जा रहे हैं। ये घोषणाएं डर है…”
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “…विगत दिनों में मुख्यमंत्री और सरकार द्वारा कई घोषणाएं की गई है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा कुल मिलाकर 7 लाख 8 हजार 729 करोड़ की घोषणा की गई है। मैं मुख्यमंत्री जी से पूछना चाहता हूं कि उनका विजन क्या है? आपके पास 1 लाख करोड़… pic.twitter.com/SB22nBtLHw — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025
September 28, 2025 12:53 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: ‘उनके पास कोई विजन नहीं…’ तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर निशाना विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य सरकार के बजट और घोषणाओं पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का कुल बजट तीन लाख 95 हजार करोड़ रुपये है, जिसमें से करीब दो लाख करोड़ रुपये कमिटेड खर्चों में चले जाते हैं. यानी योजनाओं और विकास कार्यों के लिए केवल एक लाख 16 हजार करोड़ रुपये ही बचते हैं. ऐसे में सरकार को बताना चाहिए कि वह वास्तविक राजस्व वृद्धि कैसे करेगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि मई से सितंबर तक प्रधानमंत्री ने लगभग एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये की घोषणाएं की हैं, जबकि दिसंबर 2024 से 2025 तक मुख्यमंत्री ने ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान करीब पचास हजार करोड़ की नई घोषणाएं कीं. कुल मिलाकर अब तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की ओर से सात लाख आठ हजार 729 करोड़ रुपये की घोषणाएं हो चुकी हैं. उन्होंने सवाल किया कि जब राज्य सरकार के पास महज एक लाख करोड़ रुपये की उपलब्धता है, तो सात लाख करोड़ रुपये की घोषणाएं कैसे पूरी होंगी? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सरकार केवल नकल कर रही है और उसके पास कोई ठोस विजन नहीं है. उन्होंने मुख्यमंत्री से स्पष्ट जवाब मांगा कि इन घोषणाओं के लिए धन कहां से आएगा और बिहार का राजस्व कैसे बढ़ेगा.
September 28, 2025 12:05 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: ‘मन की बात’ कार्यक्रम में छठ पर्व का पीएम मोदी ने जिक्र किया विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर कहा कि- “यह हमारे लिए बहुत ही ऐतिहासिक अवसर है कि हमारे लोकप्रिय छठ पर्व को UNESCO की सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. हम सभी बिहारवासी अभिभूत हैं. प्रधानमंत्री का बहुत-बहुत अभिनंदन…”
#WATCH | पटना: भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर कहा, “यह हमारे लिए बहुत ही ऐतिहासिक अवसर है कि हमारे लोकप्रिय छठ पर्व को UNESCO की सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। हम सभी बिहारवासी अभिभूत हैं।… pic.twitter.com/vpviLKYeN9 — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025
September 28, 2025 11:20 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: गोपालगंज में सीएम नीतीश ने की सौगातों की बौछार विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः गोपालगंज पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. वह सबेया एयरपोर्ट पहुंचे. गोपालगंज के लिए 1566 करोड़ को योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. लाभुक संवाद में लाभुकों से बात करेंगे. हथुआ विधानसभा में बड़कागांव में कार्यकर्ता संवाद करेंगे.
September 28, 2025 11:15 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: तमिलनाडू भगदड़ पर राजद सांसद मनोज झा का बड़ा बयान विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः RJD नेता मनोज झा ने (तमिलनाडू) करूर भगदड़ पर कहा कि “…ये दुर्घटनाएं नहीं हैं, इसे प्राकृतिक नहीं कहा जा सकता, ये मानव निर्मित है. हमने इस देश को क्या दिया है, भीड़ इकट्ठा करना सबसे आसान काम है, लेकिन क्या भीड़ नियंत्रण के लिए कोई SOP है? शाम तक ये आंकड़ा 39, 40 हो जाएगा, लेकिन कल या परसों इसका कोई ज़िक्र नहीं होगा… सवाल सिर्फ़ तमिलनाडु का नहीं है, अलग-अलग राज्यों में हुई घटनाएं तस्दीक करती हैं कि एक राष्ट्र के तौर पर हम भीड़ प्रबंधन नीतियां बनाने में नाकाम रहे हैं… ये ऐसा सवाल है जिसे हम सबको मिलकर हल करना होगा…”
#WATCH | दिल्ली: RJD नेता मनोज झा ने करूर भगदड़ पर कहा, “…ये दुर्घटनाएं नहीं हैं, इसे प्राकृतिक नहीं कहा जा सकता, ये मानव निर्मित है। हमने इस देश को क्या दिया है, भीड़ इकट्ठा करना सबसे आसान काम है, लेकिन क्या भीड़ नियंत्रण के लिए कोई SOP है? शाम तक ये आंकड़ा 39, 40 हो जाएगा,… pic.twitter.com/SPSsj5fova — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025
September 28, 2025 10:36 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: भ्रम फैलाते हैं… राजद पर दिलीप जायसवाल ने साधा निशाना
विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा कि- “जब चुनाव नज़दीक आते हैं, तो राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें और भ्रम फैलाते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ा समाज और दलित समाज के लिए आज तक किए गए कार्यों को समाज कभी नहीं भूल सकता.
#WATCH | पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने RJD नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “जब चुनाव नज़दीक आते हैं, तो राजनीतिक दल तरह-तरह की अफवाहें और भ्रम फैलाते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अति पिछड़ा समाज और दलित समाज के लिए आज तक किए गए कार्यों को समाज कभी नहीं भूल… https://t.co/GFXpJwzHUN pic.twitter.com/1XRMhDbeu1 — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 28, 2025
September 28, 2025 10:19 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: भारत में गजवा ए हिंद… मंत्री गिरिराज सिंह जमकर बरसे विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि- कुछ मौलवी भारत में गजवा हिंद करने की सोच रहे हैं, जहां-जहां इनकी संख्या अधिक है वहां-वहां सामाजिक समरसता बिगाड़ने की कोशिश की जाती है. गलती हमारे पूर्वज से हुई जब पाकिस्तान बंटा तो मुसलमानों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए था और हिन्दुओं को यहां ले आना चाहिए था तो ये स्थति नहीं होती. आज ये कह रहे है मरना भी जानते हैं और मारना भी जानता हूं, तो गलतफहमी मे नहीं रहे और लोग मरना जानते हैं और मारना जानते है. ये मौलवी धमकी नहीं दे तो बेहतर होगा. यहां कोई बाबर और औरंगजेब का DNA नहीं है.
September 28, 2025 09:51 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: राजद विधायक ने एनडीए पर जमकर हमला बोला विधानसभा चुनाव 2025 लाइवः बिहार के किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के कैरी बीरपुर गांव में राष्ट्रीय जनता दल की एक जनसभा ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीन तलाक बिल, वक्फ संशोधन एक्ट और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जमकर निशाना साधा. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम और राजद विधायक अंझार नयमी ने भी अपने संबोधन में एनडीए सरकार को एक खास समुदाय को निशाना बनाने का आरोप लगायाय. राजद नेताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को जुल्म का हथियार करार दिया. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार एक समुदाय को टारगेट करके एनआरसी, तीन तलाक, वक्फ संशोधन एक्ट और सीएए जैसे कानून लाकर जुल्म ढा रही है. वहीं, राजद विधायक अंझार नयमी ने एसआईआर को लेकर महागठबंधन की लड़ाई का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि जब एसआईआर का मुद्दा गरमाया, तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूरे देश में सड़कों पर उतरकर लोगों को जगाया. नयमी ने कहा, इसके नतीजे में ही आप सभी के नाम वोटर लिस्ट में आ पाया है. वहीं, राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सबसे तीखा प्रहार कर भाजपा के दावों पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीमांचल के किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया और अररिया इलाकों में कोई बांग्लादेशी या रोहिंग्या घुसपैठिए नहीं हैं. सिद्दीकी ने एसआईआर में 65 लाख लोगों को अवैध वोटर बताने पर प्रमाण मांगते हुए केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यही 65 लाख अवैध वोटरों के दम पर भाजपा सत्ता में काबिज है. उन्होंने नैतिक आधार पर सरकार से इस्तीफे की मांग की. उन्होंने कहा कि हम लोगों को देश भक्ति का सर्टिफिकेट देना पड़ेगा भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी और कौन है मोटू वही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर उन्हें मोटू बताया.
First Published : September 28, 2025, 07:50 IST homebihar LIVE: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराज हैं तेज प्रताप, सामने आई ये वजह