Bihar Chunav 2025 LIVE: सभा तेजस्वी की रोहिणी आचार्य के लगे नारे, Pk के समर्थन में आरके सिंह
September 22, 2025 23:33 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: सोनपुर में गूंजे ‘रोहिणी आचार्य जिंदाबाद’ के नारे, मंच छोड़ते दिखे तेजस्वी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: राजद की अधिकार यात्रा के दौरान रविवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला. सोनपुर में तेजस्वी यादव की सभा में अचानक माहौल गरमा गया. जब कई कार्यकर्ताओं ने “रोहिणी आचार्य जिंदाबाद” के नारे लगाने शुरू कर दिए. नारेबाजी इतनी तेज हुई कि तेजस्वी यादव को मंच से उतरना पड़ा और वे भीड़ से बाहर निकल गए. बताया जा रहा है कि राजद में हाल ही में परिवार और पार्टी स्तर पर उठी बगावत का असर अब सड़क पर भी दिखने लगा है. सिर्फ लालू प्रसाद यादव के परिवार में ही मतभेद नहीं हैं, बल्कि कार्यकर्ता और समर्थक भी खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राजनीतिक गलियारों में इसे राजद के अंदर बढ़ती खींचतान का संकेत माना जा रहा है.
September 22, 2025 22:55 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: Pk के आरोपों पर आरके सिंह का समर्थन, भाजपा के नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) के आरोपों पर बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है. आरके सिंह ने उन सभी नेताओं से सामने आकर सफाई देने को कहा है, जिन पर पीके ने आरोप लगाए हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे ऐसा नहीं कर सकते, तो उन्हें पद छोड़ देना चाहिए, क्योंकि इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है. आरके सिंह ने अपनी लोकसभा चुनाव की हार के लिए भी अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उन्हें साजिश करके हराया गया. आरके सिंह ने आरोप लगाया कि इस साजिश में जेडीयू के भगवान सिंह कुशवाहा और राधा चरण सेठ, और बीजेपी के राघवेंद्र सिंह और अमरेंद्र प्रताप सिंह शामिल थे. उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी शिकायत की है. अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर आरके सिंह ने कहा कि वह खुद विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं, लेकिन अगर पार्टी आदेश देगी, तो वह इस पर विचार करेंगे.
September 22, 2025 19:50 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: लालू परिवार की तरह महागठबंधन में होगा सिरफुटौवलः केसी त्यागी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे विवाद को लेकर महागठबंधन पर तंज कसा है. त्यागी ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह लालू परिवार में आपसी कलह और सिरफुटौवल चल रही है. अगर वही स्थिति महागठबंधन में भी पैदा हो जाए तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. केसी त्यागी के इस बयान पर आरजेडी और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने केसी त्यागी को जवाब देते हुए कहा कि जदयू को अपनी पार्टी और अपने गठबंधन की चिंता करनी चाहिए. उन्होंने सलाह दी कि त्यागी को सबसे पहले नीतीश कुमार की कुर्सी की चिंता करनी चाहिए.कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने भी केसी त्यागी पर पलटवार किया. राठौर ने कहा कि त्यागी खुद ही हाशिए पर हैं और दिल्ली में बैठकर बिहार की राजनीति पर बयानबाजी करते रहते हैं. उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक है. इसमें किसी भी तरह का विवाद नहीं है.
September 22, 2025 18:52 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: कांग्रेस कोई पार्टी है, सम्राट चौधरी का का कटाक्ष, रिकॉर्ड तोड़ने का दावा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अब कोई प्रभावशाली पार्टी नहीं रही. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए इस बार 200 सीटें पार कर लेगी. सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 225 सीटों का लक्ष्य रखा था और एनडीए इस बार उस रिकॉर्ड को भी तोड़ देगा. उन्होंने 2010 के रिकॉर्ड का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस बार एनडीए उससे बेहतर प्रदर्शन करेगा. सम्राट चौधरी ने दावा किया कि एनडीए की मजबूत स्थिति और जनता के समर्थन के चलते पार्टी को भारी सफलता मिलेगी. ये बातें उन्होंने बीजेपी चुनाव प्रबंधन कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर कही.
September 22, 2025 18:44 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: बिहार में एनडीए की जीत का दावा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताई रणनीति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. पार्टी ने चुनावी रणनीति बनाने और प्रचार को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एनडीए की जीत का दावा किया है. वो बिहार में बीजेपी चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन करने के दौरान ये बाते कहीं. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव तक यह वार रूम का काम करेगा. साथ ही उन्होंने बिहार में बड़ी जीत का दावा किया. दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी दलों का गठबंधन राज्य में मजबूत स्थिति में है. जनता की बड़ी संख्या उनका समर्थन कर रही है. उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी आगामी चुनाव में जनता तक सीधे संपर्क बढ़ाने और सरकारी योजनाओं के लाभ को समझाने के लिए कई अभियान चलाएगी. बीजेपी की रणनीति में GST बचत उत्सव, जन संपर्क कार्यक्रम और स्थानीय मुद्दों पर जोर देना शामिल है.
September 22, 2025 18:32 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: बिहार में BJP का बड़ा अभियान, GST बचत उत्सव मना बताया जाएगा लाभ बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में बीजेपी ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. पार्टी अब GST बचत उत्सव अभियान चलाने जा रही है. इस अभियान के तहत जनता को यह बताया जाएगा कि केंद्र सरकार द्वारा GST में कटौती से उनके जीवन पर क्या असर पड़ा है और किस तरह इससे उनकी बचत बढ़ी है. बीजेपी का कहना है कि यह अभियान जनता तक सीधे उनकी बचत और आर्थिक लाभ को पहुंचाने का एक जरिया है. इसके अलावा पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि सरकार की नीतियों का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंच रहा है. पार्टी के नेताओं ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से वे लोगों के साथ संपर्क बढ़ाएंगे और आगामी चुनाव के लिए समर्थन जुटाएंगे. बिहार में बीजेपी इस तरह के प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है.
September 22, 2025 18:21 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक पटना में 24 सितंबर को, चुनावी रणनीति पर चर्चा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: 24 सितंबर को पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. पार्टी के शीर्ष और जिला स्तर के नेता इस बैठक में शामिल होंगे. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी राजनीतिक परिस्थितियों, संगठनिक मामलों और आगामी चुनावी रणनीति पर विचार करना है. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. नेताओं के बीच संगठन मजबूत करने, स्थानीय मुद्दों पर ध्यान देने और चुनावी मैदान में प्रभावी भूमिका निभाने की रणनीतियों पर चर्चा होगी. पार्टी का मानना है कि इस बैठक से सभी स्तरों के नेताओं को दिशा और मार्गदर्शन मिलेगा. साथ ही यह भी देखा जाएगा कि कैसे कांग्रेस विभिन्न जिलों में अपनी पकड़ और जनसंवाद को मजबूत कर सकती है. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस बैठक के बाद कांग्रेस की आगामी रणनीति साफ और सशक्त रूप से सामने आएगी.
September 22, 2025 16:22 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: NDA सीट बंटवारे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान: सम्मानजनक सीट से समझौता नहीं बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने NDA में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीटों का बंटवारा नवरात्र में ही किया जाएगा. नवरात्र का दिन शुभ होता है और इस दौरान गठबंधन से जुड़े दलों को शुभ समाचार मिलेगा. चिराग पासवान ने साफ कहा कि उनकी पार्टी सम्मानजनक सीटों से कोई समझौता नहीं करेगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सम्मान से समझौता कर कौन किस गठबंधन में रहा है, यह सबको पता है. चिराग ने दोहराया कि उनकी पार्टी तभी मान जाएगी जब उन्हें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. यानी NDA में सीट बंटवारे का फैसला नवरात्र तक टल गया है. इस दौरान औपचारिक घोषणा की जा सकती है.
September 22, 2025 15:56 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: पार्टी नहीं गैंग चला रहे लालू… जेडीयू नेता खालिद अनवर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण के दौरे पर आने वाले हैं . जहां मोतिहारीवासियों को 600 करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है. जदयू नेताओं के कार्यक्रम स्थल पर दौर जारी है. जदयू नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की है. वहीं, जेडीयू के विधान पार्षद और मुस्लिम चेहरा खालीद अनवर ने भी सीएम नीतीश कुमार के चंपारण यात्रा को लेकर खुशी जताई है. साथ ही उन्होनें कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार जो बोलते हैं. वह करते हैं उन्होंने जो वादा किया था उन वादों को वह पूरा कर रहे हैं, लेकिन लालू परिवार ने जनता से वादा किया वादा पूरा करने के बजाय उनको ठगने का काम किया है. लालू परिवार में घमासान है. लालू यादव पार्टी नहीं बल्कि गैंग चला रहे हैं इस गैंग में सभी लोग अपने-अपने हिस्सेदारी के लिए झगड़ा कर रहे हैं.
September 22, 2025 15:30 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: पीएम मोदी के अपमान मामले में सासाराम बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: सासाराम अनुमंडल क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहे जाने के मामले में सासाराम के भाजपा कार्यकर्ता और नेताओं ने नाराजगी जताई. लोगों का कहना है कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका जरूर बदला लेगी. भाजपा के नेताओं ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. तेजस्वी यादव से अपनी पार्टी के द्वारा किए गए इस अपमानजनक व्यवहार के लिए माफी मांगने की मांग की है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव माई बहन मान योजना चलाने की बात करते हैं, जबकि उनके कार्यकर्ता गाली गलौज योजना चला रहे हैं. यह आधी आबादी का अपमान है और इतिहास गवाह रहा है कि बिना आधी आबादी के आशीर्वाद और सहयोग से कभी किसी की सरकार नहीं बन सकती.
September 22, 2025 14:50 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल बोले- एनडीए जीतेगा चुनाव बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले बीजेपी ने बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी प्रदेश प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन किया गया. चुनाव प्रबंधन कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बीजेपी का चुनाव प्रबंधन काम शुरू हो चुका है. NDA भारी बहुमत से विधानसभा चुनाव जीतेगा.
September 22, 2025 14:02 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: जेडीयू में अंर्तकलह… बिहार के मंत्री अशोक चौधरी का बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी को लेकर जेडीयू में अंतर्कलह उजागर हुई. अशोक चौधरी पर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने मंत्री अशोक चौधरी से सफाई देने की बात कही. उन्होंने कहा कि यह नीतीश की साख पर बट्टा लग रहा है. नीरज कुमार ने कहा कि खुद (अशोक चौधरी) को नीतीश का मानस पुत्र कहने वाले मंत्री पर आरोप लग रहे हैं. कैसा मानस पुत्र है ? जिसके पिता की राजनीतिक साख पर हमला हो रहा है और वो खामोश है. यह खामोशी राजनीतिक और नैतिक अपराध है. आरोपों का जवाब देना चाहिए.
September 22, 2025 13:15 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: जेपी गंगापथ के विस्तारीकरण का सीएम नीतीश ने शिलान्यास किया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जेपी गंगा पथ का कोईलवर तक विस्तारीकरण का शिलान्यास किया. 6495.79 करोड़ की लागत से दीघा-शेरपुर-बिहटा (कोईलवर पुल के पहुंच पथ) तक कुल 35.65 कि०मी० लंबाई में जे०पी० गंगा पथ परियोजना शिलान्यास किया गया. पटना के दीघा घाट के पास आयोजित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार पथ निर्माण विभाग से जुड़ी बिहार के अन्य जिलों के लिए भी कई योजनाओं का शिलान्यास किया, जिसमें दरभंगा, आरा, नालंदा, बांका सहित कई जिलों की प्रमुख सड़कें हैं. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन के साथ-साथ कई लोग मौजूद रहे.
September 22, 2025 12:34 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: GST रिफॉर्म बताने बिहार में जन-जन तक पहुंचेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र GST रिफॉर्म का फ़ायदा जन जन तक पहुंचे. इसके लिए BJP ने एक मेगा प्लान बनाया है, पार्टी की योजना है कि बिहार में एक एक दुकानदार तक ज़ोन वाइज मंडल वाइज उसके कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे और इसके बारे में बताएं. BJP ने इसके लिए GST प्रचार समिति का गठन किया है. कैसे यह समिति काम करेगी GST रिफॉर्म को कैसे यह बड़ा मुद्दा बनाकर जनता के बीच जाएगी इस पर इस समिति के संयोजक और बीजेपी राज्यसभा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि- इसके लिए प्रदेश स्तर जिला स्तर और मंडल स्तर की समितियां बनायी गई है और यह जो GST न्यू जैन रिफॉर्म है इसको जन जन तक पहुंचाना है, इससे समाज के हर तबके को लाभ पहुंचेगा और खुद PM मोदी ने इसका आह्वान किया है. कल भी बैठक हुई एक-एक दुकानदार ग्राहक को अप्रोच हमारे लोग करेंगे और कहेंगे बिहार में दुकानदारों और व्यापारियों को कि क्या लाभ मिला है उसका बोर्ड लगाए. यही नहीं जनता को भी ये लोग बताएं कि जीएसटी रिफॉर्म का क्या फायदा है ये हमने अपने कार्यकर्ताओं को बोलेंगे. हमने कई नारे तैयार किए हैं ये एक बहुत बड़ा मूवमेंट है पीएम ने आह्वान किया है सब लोग स्वदेशी खरीदें स्वदेशी बेचें.
September 22, 2025 11:56 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: कांग्रेस सांसद बोले- महागठबंधन में सीट शेयरिंग से लेकर सीएम फेस सबकुछ तय
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: कांग्रेस के सासाराम से सांसद मनोज कुमार का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि- इंडिया गठबंधन में मुख्यमंत्री चेहरा पहले तय हो चुका है. इंडिया गठबंधन की गाड़ी इन सारी बातों से आगे निकल चुकी है. बहुत समय पहले निर्णय ले लिया गया कि कौन चेहरा होगा और कौन किस सीट पर लड़ेगा पहले सब तय हो गया है. जो चेहरा है वह आपको भी मालूम है हमें भी मालूम है 14 करोड़ जनसंख्या को मालूम है कि इंडिया गठबंधन का चेहरा कौन होगा. तेजस्वी यादव का नाम आरजेडी खुल कर ले रही है, इस सवाल पर मनोज कुमार ने कहा कि जाहिर सी बात है सबको मालूम है. आरजेडी सबसे ज्यादा सीट पर लड़ेगी और सबसे ज्यादा सीट जीतेगी तो चेहरा भी वही (तेजस्वी यादव) होंगे. यह तो जाहिर सी बात है ना ! उसमें कोई संदेह नहीं है. चुनाव जीतने पर मुख्यमंत्री बनेंगे ही. इस बार बिहार की जनता निर्णय ले चुकी है इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार चुनाव की संभावित तारीख और अक्टूबर में चुनाव की संभावना पर कहा कि- चुनाव के लिए हम तैयार हैं. we are ready.. वोटर अधिकार यात्रा में बहुत बड़ा जन समर्थन मिला . हम सब लोग चुनाव के लिए तैयार हैं . कभी भी अनाउंस करिए हम तैयार हैं और चुनाव जीतने के लिए हम तैयार हैं .
September 22, 2025 11:35 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन सोनपर में हंगामा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: छपरा के सोनपुर में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन हंगामा की भेंट चढ़ गया. अपने-अपने चहिते नेताओं को टिकट दिलाने के चक्कर में कार्यकर्ताओं ने ऐसा हंगामा किया की बैठक की कार्रवाई ही रोकनी पड़ी. काफी मशक्कत के बाद कार्यकर्ताओं के गुस्से पर काबू पाया गया लेकिन तब तक कुर्सियां तक चल गईं.
September 22, 2025 11:33 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक बिहार में लगाए जाएंगे 80 लाख पौधे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार सरकार के वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत उनका विभाग पूरे बिहार में 80 लाख पौधे लगाएंगे. जिस अभियान की शुरुआत हो चुकी है. वह खुद बिहार के अलग-अलग जिला में जाकर इस अभियान को सफल बनाने में लगे हैं. उसी के तहत रोहतास जिला के तिलौथू में वन, पर्यावरण विभाग के द्वारा पधारोपण किया गया, जिसमें मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि उनका विभाग जीवन देने वाला है. क्योंकि वन एवं पर्यावरण मंत्रालय लोगों के स्वास्थ्य एवं प्रकृति से जुड़ा हुआ है. ऐसे में उनके विभाग की जवाबदेही सबसे महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है.
September 22, 2025 11:12 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: चिराग पासवान ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर क्या कहा?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं…पीएम मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं कि जो इतने साल से मांग चल रही थी कि GST रेट में सुधार किया जाए . उन्होंने इस मांग को स्वीकार किया . इस सुधार से लोगों को काफी राहत मिली है…”
#WATCH पटना (बिहार): केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नई जीएसटी दरें लागू होने पर कहा, “सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं…पीएम मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं कि जो इतने साल से मांग चल रही थी कि GST रेट में सुधार किया जाए। उन्होंने इस मांग को स्वीकार किया। इस सुधार से लोगों… pic.twitter.com/AXlL273uBp — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 22, 2025
September 22, 2025 10:45 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: बीजेपी नेता अमित मालवीय का तेजस्वी यादव पर निशाना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि- 24 घंटे से ज़्यादा हो गए, लेकिन तेजस्वी यादव को इस बात का ज़रा भी अफ़सोस नहीं है कि उनकी सभा में RJD के गुंडों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताजी को गाली दी. तेजस्वी के घटिया भाषण के बाद ही उनके कार्यकर्ताओं ने यह दुस्साहस किया — इसके लिए वे ख़ुद ज़िम्मेदार हैं. मंच पर खड़े होकर अपने ही कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री जी की दिवंगत माता को गाली दिलवाने वाले तेजस्वी को इसका करारा जवाब बिहार की माताएं-बहनें ज़रूर देंगीं. जगजाहिर है, जिसने अपनी सगी बहन को दुत्कार दिया और अपने सगे भाई की पीठ में खंजर घोंपा, उससे किसी महिला के सम्मान की उम्मीद करना बेमानी है. अगर शिक्षा और संस्कार होते तो देवी पक्ष से ठीक पहले इस तरह की ओछी हरकत कभी न करते.
September 22, 2025 10:03 IST Bihar Assembly Election 2025 Live: प्रदेश था बीमार भूलेगा नहीं बिहार… बिहार बीजेपी का राजद पर निशाना… जारी किया वीडियो
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लाइव: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है. बिहार बीजेपी एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर कर राजद पर निशाना साधा है. इस पोस्ट में लिखा गया- लालू के जंगलराज में न पुलिया थी, न सड़क और न ही बिजली! 15 सालों में बिहार को बना दिया था बीमारू राज्य, भूला नहीं है बिहार.