Bihar Chunav 2025 LIVE: 6 महीने में गिर जाएगी डबल इंजन सरकार… मल्लिकार्जुन खरगे ऐसा क्यों बोल गए?

Last Updated: September 01, 2025, 21:59 IST Bihar Chunav 2025 LIVE: पटना के अंबेडकर पार्क से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जमकर हुंकार भरी. उन्होंने कहा कि भाजपा के डबल इंजन का मतलब क्राइम और भ्रष्टाचार है. बिहार चुनाव से जुड़े ताजा अपडेट.

Bihar Chunav 2025 LIVE: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “…महाराष्ट्र में NCP, कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था. तकरीबन 1 करोड़ नए मतदाता को लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं. हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले उतने ही विधानसभा में मिले लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए. क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की. बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी.”

तेजस्वी यादव ने कहा कि- बिहार की धरती हैं यह. लोकतंत्र की जननी है. केवल दो भाजपाई लोग चुनाव आयोग से मिलकर लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. बीजेपी के लोगों का दिमाग घुटने पर है. फैक्ट्री लगाएंगे गुजरात में और वोट चाहिए बिहार में. ठग लोग हैं ये. बिहार में डबल इंजन मतलब एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार का इंजन.

⦁ अब ‘वोट चोरी’ का हाइड्रोजन बम आएगा
⦁ वोट की चोरी, आपके अधिकारों की चोरी है
⦁ हम संविधान की हत्या नहीं होने देंगे
⦁ बिहार का संदेश है- ‘वोट चोरी’ नहीं होने देंगे

वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. पटना के अंबेडकर पार्क में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. मुकेश सहनी ने बीजेपी पर विधायकों और सांसदों को खरीदकर सरकार बनाने का आरोप लगाया. तो वहीं, सीपीआई (एम) नेता दीपांकर भटाचार्य ने कहा कि – मोदी सरकार ने मतदाताओं का वोट छीनने के लिए एसआईआर की रची साजिश.

पटना में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर स्थिति तनावपूर्ण है. भाजपा महिला सदस्य कांग्रेस कार्यालय के करीब पहुंचीं हैं. डाक बंगला चौक पर बैरिकेटिंग के एक तरफ बीजेपी तो दूसरी तरफ कांग्रेस महिला मोर्चा की सदस्य हैं. दोनों ओर से जमकर नारेबाजी की जा रही है. दोनों ओर के कार्यकर्ताओं को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूटे.

पटना का गांधी मैदान खचाखच भीड़ से भर गया है. यहां विपक्ष के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं. पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह तैनात है वाबजूद इसके भीड़ बेकाबू हो गई और धक्का मुक्की में कई विधायक भी गिर पड़े. जिन्हें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. किसी को भी गांधी प्रतिमा तक जाने की इजाजत नहीं है. 

#WATCH | पटना, बिहार: INDIA गठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा अपने अंतिम चरण में पटना पहुंची। कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव यात्रा में शामिल हैं। pic.twitter.com/JSWMYlz5JB

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर कहा, “बिहार ने नई करवट ले ली है. बिहार में परिवर्तन की आवाज बुलंद है. जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक संविधान सुरक्षित है, लोकतंत्र सुरक्षित है, जनता सुरक्षित है और देश सुरक्षित है. इसलिए राहुल गांधी ने बिहार और देश के अधिकारों की रक्षा के लिए जो यात्रा निकाली है, आज पूरा बिहार, INDIA गठबंधन के नेता और देश के युवा उनकी तरफ विश्वास के साथ देख रहे हैं. बिहार के युवा और गरीब पूरी तरह से राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.”

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर कहा, “…लोकतंत्र की डकैती करने वाले, जंगलराज के युवराज… दोनों(राहुल गांधी और तेजस्वी यादव) का जन्म सोने की चम्मच के साथ हुआ है जो राजनीति को अपनी जागीर समझते हैं . लेकिन यह लोकतंत्र की धरती है, बिहार की जनता जवाब देगी.. बिहारियों के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोगों को यहां लाकर सम्मानित किया गया है , लोग इसका जवाब देंगे .”

पटना के गांधी मैदान से शुरू हो रही यात्रा में आरजेडी का झंडा और बैनर गायब दिख रहा है. सभी जगह सिर्फ कांग्रेस और वीआईपी के झंडे दिखाई पड़ रहे हैं. कांग्रेस नेताओं के बड़े होर्डिंग, कांग्रेस की तस्वीरों के जरिए राजनीतिक संदेश देने की कोशिश.

पटना में महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में पूरे बिहार से महागठबंधन के कार्यकर्ता शिरकत कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ ही कई बड़े नेता इस पदयात्रा में शामिल होंगे. 10:45 बजे मतदाता अधिकार मार्च की शुरुआत होने जा रही है. यात्रा गांधी मैदान, पटना (मार्ग: गेट नंबर 1, गांधी मैदान → एस.पी . वर्मा रोड → डाक बंगला चौराहा → कोतवाली थाना → नेहरू पथ → इनकम टैक्स चौराहा → बाबा साहेब अंबेडकर पार्क, नेहरू पथ पर जाकर समाप्त होगी. 12:15 बजे अंबेडकर पार्क में विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा.

#WATCH | पटना: JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, “नीतीश कुमार कभी भी अपने विजन से नहीं भटके। जिन लोगों के पास अपनी कोई दृष्टि है ही नहीं वो विजन की बात क्यों कर रहे हैं?.. नीतीश कुमार आधुनिक बिहार के विश्वकर्मा हैं। आप(तेजस्वी यादव) उनकी… pic.twitter.com/DbE7DDA2K5

September 1, 2025 21:59 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: यह यात्रा नहीं, घृणित काम है: मांझी ने वोटर अधिकार यात्रा को बताया नुकसानदायक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने वोटर अधिकार यात्रा पर बड़ा हमला बोला है. मांझी ने कहा कि यह यात्रा फायदा पहुंचाने के बजाय आयोजकों को नुकसान पहुंचा गई है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा-इन लोगों ने इसका नाम वोटर अधिकार यात्रा रखा, लेकिन इस दौरान बेहद घृणित काम किया. इन्हें लगा था कि इस यात्रा से फायदा मिलेगा, लेकिन इसका उल्टा असर हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस यात्रा में आयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. मांझी ने आगे कहा-इन लोगों ने इस पर कोई पछतावा भी नहीं जताया. बिहार के लोग इतने असंवेदनशील नहीं हैं कि ऐसे लोगों को माफ कर दें. मांझी के बयान के बाद बिहार की सियासत और गरमा गई है. भाजपा नेताओं ने उनके रुख का समर्थन किया है, जबकि विपक्षी दलों की तरफ से अब तक कोई तीखा जवाब सामने नहीं आया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विवाद आने वाले दिनों में वोटर अधिकार यात्रा को और अधिक विवादों में घेर सकता है.
September 1, 2025 20:20 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: लोकसभा में NDA का खाता नहीं खुलता…CM हेमंत सोरेन ने का केंद्र सरकार पर निशाना आज वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ. मंच से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर हमला किया और कहा कि उनकी पार्टी के नेताओं को साजिश कर जेल में डाला गया, अन्यथा लोकसभा में NDA को भी खाता नहीं खोलने दिया जाता. सोरेन के इस बयान के बाद BJP ने भी पलटवार किया. बीजेपी का कहना है कि यह यात्रा केवल राजनीतिक लाभ के लिए की गई और वास्तविक मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश थी. राजनीय हलकों में इस बयान और पलटवार ने सस्पेंस और चर्चा को बढ़ा दिया है.
September 1, 2025 16:43 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: ऋतुराज सिन्हा का तंज: राहुल का एटम बम फुस्स, हाइड्रोजन बम फूटेगा तो गठबंधन होगा तबाह बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा ने महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को पूरी तरह असफल बताया. उन्होंने कहा कि 16 दिन चली यह यात्रा जनता को गुमराह करने और चुनाव आयोग की प्रक्रिया रोकने का प्रयास थी. ऋतुराज सिन्हा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शुरू से ही वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि जिनके नाम डुप्लीकेट वोटर कार्ड में हैं या जो बिहार में रहते ही नहीं हैं, उनके नाम हटाने का वे विरोध कर रहे थे. चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया था, लेकिन महागठबंधन के 67 हजार से ज्यादा बूथ स्तर एजेंटों ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं की. सिन्हा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने वोटर कार्ड के मुद्दे को आरक्षण से जोड़कर जनता को भ्रमित किया, जबकि कोर्ट ने साफ कहा है कि वोटर लिस्ट का आरक्षण या दूसरी सुविधाओं से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने राहुल गांधी पर कई और गंभीर आरोप भी लगाए. कहा कि उनकी यात्रा के दौरान एक सुरक्षा कर्मी पर गाड़ी चढ़ा दी गई, लेकिन राहुल गांधी देखने तक नहीं गए। एक युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पीटा, जबकि वह राहुल गांधी से मिलने आया था. सिन्हा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने बिहार के DNA को गाली दी थी, फिर भी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने उनका सम्मान किया. इतना ही नहीं, कांग्रेस के एक नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता पर भी अपमानजनक टिप्पणी की. ऋतुराज सिन्हा ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा-“एटम बम पहले भी उन्हीं पर फूटा था, अब हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे तो वह उनके गठबंधन को तबाह कर देगा.
September 1, 2025 16:29 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: बीजेपी महामंत्री ऋतुराज सिन्हा का हमला- वोटर अधिकार यात्रा नहीं, प्रक्रिया रोकने की कोशिश बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा ने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह 16 दिन की यात्रा पूरी तरह से असफल रही है. ऋतुराज सिन्हा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शुरू से ही वोटर लिस्ट के शुद्धिकरण के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि जिनका नाम डुप्लीकेट वोटर कार्ड में है या जो बिहार में रहते ही नहीं हैं, उनके नाम हटाने की मांग यह लोग नहीं करना चाहते. इसके बजाय, ये लोग सिर्फ विरोध कर रहे थे ताकि प्रक्रिया आगे न बढ़ सके. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने 1 अगस्त को ही स्पष्ट कर दिया था कि अगर किसी को वोटर लिस्ट को लेकर आपत्ति है तो वे फॉर्म-7 भरकर सुधार करा सकते हैं. लेकिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने 15 दिन तक सिर्फ विरोध किया और बाद में यात्रा शुरू कर दी. ऋतुराज सिन्हा ने दावा किया कि यह यात्रा वास्तव में वोटर को अधिकार दिलाने की नहीं, बल्कि चुनाव आयोग की प्रक्रिया रोकने की एक कोशिश थी.
September 1, 2025 16:25 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ पर विजय कुमार सिन्हा का तंज-पहले भी आया था, लेकिन फुस्स हो गया राहुल गांधी ने कहा कि वह हाइड्रोजन बम पेश करेंगे. इस पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि उनका एक बम पहले भी आया था, लेकिन वह फुस्स हो गया. उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और उनके सहयोगी लोकतंत्र के डाकू हैं, जो कुछ नहीं कर पाएंगे. राहुल गांधी की वोटर अधिकार समापन यात्रा पर विजय कुमार सिन्हा ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कोई अधिकार यात्रा नहीं है, बल्कि परिवारवाद और जमींदारी की लड़ाई है. उन्होंने राहुल गांधी को “सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए” और “अनुकंपा की राजनीति करने वाले” बताया. साथ ही, उन्हें “जंगलराज का युवराज” कहते हुए आरोप लगाया कि यह लोग जनता को गुमराह कर रहे हैं और बिहार में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
September 1, 2025 16:21 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: बीजेपी के आरोपों पर दिग्विजय सिंह का पलटवार– बताइए कौन हैं घुसपैठिए? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ पूरी तरह सफल रही है. उन्होंने कहा कि यात्रा को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है और हर जगह भारी भीड़ उमड़ रही है. दिग्विजय सिंह ने दावा किया कि इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में साफ दिखाई देगा. बीजेपी नेताओं द्वारा यात्रा को ‘घुसपैठियों की यात्रा’ कहने पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बीजेपी की है, तो वह बताए कि घुसपैठिए कौन हैं? किसका वोट रद्द किया गया है और किसकी नागरिकता अब तक खत्म की गई है? उन्होंने कहा कि केवल आरोप लगाने से काम नहीं चलेगा, बीजेपी को ठोस सबूत देना चाहिए.
September 1, 2025 15:14 IST Voter Adhikar Yatra: बिहार के युवाओं को राहुल गांधी ने दिया कौन सा संदेश? Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “…महाराष्ट्र में NCP,  कांग्रेस और शिवसेना से चुनाव को चोरी किया गया था. तकरीबन 1 करोड़ नए मतदाता को लोकसभा चुनाव के बाद मतदाता सूची में जोड़े जाते हैं. हमारे गठबंधन को जितने मत लोकसभा चुनाव में मिले उतने ही विधानसभा में मिले लेकिन सारे के सारे नए मत भाजपा के खाते में गए. क्यों? क्योंकि चुनाव आयोग और भाजपा ने मिलकर वोट चोरी की. बिहार के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं कि वोट चोरी का मतलब अधिकारों, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी.”
September 1, 2025 15:12 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: 6 महीने में गिर जाएगी डबल इंजन की सरकार
Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि- “…ये डबल इंजन की सरकार 6 महीने के बाद नहीं रहेगी और जो नई सरकार आएगी वह गरीबों की सरकार होगी, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी. ” 
#WATCH | पटना, बिहार: कांग्रेस के राष्ट्राध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “…ये डबल इंजन की सरकार 6 महीने के बाद नहीं रहेगी और जो नई सरकार आएगी वह गरीबों की सरकार होगी, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी… ” pic.twitter.com/U0QvEEBDzS — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025

September 1, 2025 14:46 IST Voter Adhikar Bihar Yatra Live: महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनडीए कार्यकर्ता को पीटा Voter Adhikar Bihar Yatra: पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान महागठबंधन के नेताओं का संबोधन खत्म होते ही एक एनडीए समर्थक की पिटाई हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में एक एनडीए कार्यकता की जमकर धुनाई कर दी. बताया जा रहा है कि सभा खत्म होते ही युवक को खूब पीटा गया. कहा जा रहा है कि महागठबंधन के नेताओं के भाषण के दौरान युवक ने सवाल उठाया था, जिसके बाद यह घटना हुई.
September 1, 2025 14:26 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: वोट चोरी पर यूपी के मंत्री ओपी राजभर का बयान
Voter Adhikar Bihar Yatra: मतदाता अधिकार यात्रा पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “वोट चोरी की शुरुआत कांग्रेस ने किया. आज़ादी के बाद 14 लोगों का चयन हुआ कि प्रधानमंत्री का नाम ये तय करेंगे. एक वोट कांग्रेस को मिली और 11 वोट सरदार वल्लभ भाई पटेल को मिली, लेकिन एक वोट पाने वाला प्रधानमंत्री बना. डॉ. भीमराव अंबेडकर जब महाराष्ट्र चुनाव लड़ रहे थे तब उनके साथ 18 हजार वोट की चोरी हुई. रामपुर में हारे हुए प्रत्याशी को जिताने का काम कांग्रेस ने किया. वोट चोरी करने वाले लोग ड्रामा कर रहे हैं.” 
#WATCH लखनऊ: मतदाता अधिकार यात्रा पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ओ.पी. राजभर ने कहा, “वोट चोरी की शुरुआत कांग्रेस ने किया। आज़ादी के बाद 14 लोगों का चयन हुआ कि प्रधानमंत्री का नाम ये तय करेंगे। एक वोट कांग्रेस को मिली और 11 वोट सरदार वल्लभ भाई पटेल को मिली। लेकिन एक वोट पाने… pic.twitter.com/XJrTk6sKUD — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025

September 1, 2025 14:20 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: मल्लिकार्जुन खरगे बोले- सतर्क रहने की जरूरत
Voter Adhikar Bihar Yatra: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “…पीएम मोदी वोट चोरी के जरिए बिहार में जीतने का प्रयास कर रहे हैं. आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है. अगर आप सतर्क नहीं रहेंगे तो ये लोग आपको डुबाएंगे… “

September 1, 2025 14:16 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: नकलची सरकार… तेजस्वी का नीतीश सरकार पर तीखा तंज
Voter Adhikar Bihar Yatra: तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “हमने जो कहा वही काम ये( NDA) ‘ नकलची’ सरकार कर रही है. ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है. इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या ओरिजनल मुख्यमंत्री चाहिए.” 
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “हमने जो कहा वही काम ये(NDA) ‘नकलची’ सरकार कर रही है… ये सरकार नकल तो कर सकती है लेकिन विजन और नई सोच नहीं ला सकती है… इसलिए आप लोगों को तय करना है कि आपको डुप्लीकेट मुख्यमंत्री चाहिए या… pic.twitter.com/dkJMcxlSHf — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025

September 1, 2025 14:10 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: तेजस्वी बोले- मुंहतोड़ जवाब देना है… Voter Adhikar Bihar Yatra: राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा कि- “बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है. आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है. बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जा रहा है. बिहार में गड़बड़ करने वाले लोगों को हमें मुंहतोड़ जवाब देना है.”
#WATCH | पटना: राजद नेता तेजस्वी यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को संबोधित करते हुए कहा, “बिहार में जो सरकार चल रही है, यह डबल इंजन की सरकार है, जिसका एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में लगा हुआ है… आप लोगों को अपने मताधिकार की रक्षा करनी है… बड़ी चालाकी से फर्जी मतदाताओं… pic.twitter.com/JJFQbX4k5N — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025

September 1, 2025 13:54 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: फूट डालो राज करो… भाजपा पर झारखंड सीएम हेमंत सोरेन का हमला
Voter Adhikar Bihar Yatra: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि- वोट किसी पार्टी का नहीं, वोट देश का है. वोट से संविधान और देश बचता है टूटता है. 2014 में कुछ चालाक और चतुर लोगों ने सता पर कब्जा कर लिया. आज फूट डालो और राज करो पर अमल कर रहे हैं. आज सीबीआई और ईडी के बल पर जनप्रतिनिधियों को डराया जा रहा है. बिहार का चुनाव केवल बिहार का नहीं पूरे देश को बचाने का चुनाव है. अगर हम जेल में नहीं होते झारखंड में लोकसभा में भी एनडीए को खाता नहीं खोलने देते. अगर है हिम्मत तो देश की गद्दी छोड़ो वोट रिवीजन कराओ तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

September 1, 2025 13:32 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: सुप्रीम कोर्ट में एसआईआर पर सुनवाई जारी
Voter Adhikar Bihar Yatra: कोर्ट के सामने आंकड़े पेश किए गए . 65 लाख नामों में से केवल 33,326 व्यक्तियों और 25 दलों के आवेदन कोर्ट के 22.08.2025 के आदेश के बाद मिले . 1,34,738 लोगों ने खुद नाम कटवाने का आवेदन दिया . वकील द्विवेदी ने कहा कि- समय सीमा बढ़ाने से पूरी मतदाता सूची की प्रक्रिया बाधित होगी . सभी पार्टियों को कारण सहित सूची दी गई थी . जिला चुनाव अधिकारियों और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ( CEO) बिहार की वेबसाइट पर सूचियां डाली गईं. अखबारों में विज्ञापन दिए गए. कोर्ट का आदेश पूरी तरह मान लिया गया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 01.09.2025 से 25.09.2025 के बीच आपत्तियों व दावों पर विचार होगा और जिन मामलों में संदेह है वहां नोटिस जारी किए जाएंगे. सबसे अहम – अंतिम तिथि के बाद भी दावे/आपत्तियां दर्ज कराने पर कोई रोक नहीं है.

September 1, 2025 13:16 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: सु्प्रीम कोर्ट में एसआईआर पर सुनवाई शुरू
Voter Adhikar Bihar Yatra: बिहार में “विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य” से जुड़े मामले में शुरू हुई सुनवाई. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण कोर्ट के सामने दलील दे रहे हैं. जस्टिस सूर्यकांत की बेंच में सुनवाई हो रही है. RJD पार्टी एक सितंबर की समय सीमा में एक सप्ताह का विस्तार चाहती है. क्योंकि, 22 अगस्त के अदालती आदेश से पहले और बाद में 1,75,000 से ज़्यादा दावे किए गए थे. ऐसे में दावे और आपत्तियों की समय सीमा विस्तार के लिए अर्जी लगाई गई है.

September 1, 2025 13:06 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: ललबबुआ हैं राहुल-तेजस्वी… केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह का बड़ा हमला
Voter Adhikar Bihar Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि- राहुल गांधी को यह पता नहीं वह क्या बोलते हैं. राहुल गांधी तेजस्वी यादव दोनों ललबबुआ हैं. इनके पिताजी को लाल मिर्च हरा मिर्च में पता नहीं था, इनको भी देश की दिशा और दशा मालूम नहीं है. गाय के बच्चों के साथ इनको घुसा दिया जाए इनको भी बाछा और बाछी में अंतर नहीं दिखेगा. यह मौजा पहनकर मखाना के खेत में उतर जाते हैं. नकल भी करते हैं, लेकिन अक्ल नहीं है. किसी सामान्य परिवार में पैदा लिए होते तो राहुल तेजस्वी तो इन्हें गांव के लोग भी नहीं पहचान पाते.

September 1, 2025 12:47 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह बोले- बिहार में इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ
Voter Adhikar Bihar Yatra: बिहार से भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि- इस यात्रा के कारण इंडी गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जायेगा. उनकी यात्रा में तमाम लोग जो थे मुस्लिम लोग ज्यादा थे, वो क्यों थे. इस पर कभी बताऊंगा, इसलिए थे उनके मिशन को ये सर्व करते हैं. रेवंत रेड्डी को ले गये जो बिहार को गाली दिया था. ये किसको ले गये स्टालिन को, जो बिहारियों को गाली दिया था. बिहार क्या ये अपमान बर्दाश्त करेगा. कोई हिंदू, यादव भी तो हिंदू हैं तेजस्वी को इसका नुकसान होगा. मोदीजी की मां को गाली दिया है, बिहार के लोगों ने नकारा इसको, सुपर निगेटिव हुआ है. चाहे भाई बहन रोड शो किया हो, उसमें कौन था, लोगों ने देखा है, ज्यादा रोहिग्या और बंग्लादेशी थे आपके रोड शो में. कई लोग हैं बेगानी शादी में अब्दुल्ला. बिहार की धरती पर बिहारियों को और पीएम की मां को गाली दी गई.

September 1, 2025 12:22 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: एसआईआर से कथित वोट चोरी पर क्या बोले बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया
Voter Adhikar Bihar Yatra: भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने SIR के दौरान 89 लाख शिकायतें सौंपने के कांग्रेस के दावे को चुनाव आयोग द्वारा खारिज किए जाने पर कहा, “…वे(विपक्ष) वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इसके विपरीत चुनाव आयोग उनकी एक-एक बात का जवाब दे रहा है. यह(मतदाता अधिकार यात्रा) केवल राजनीतिक यात्रा है. मतदाता सूची में जितनी भी विसंगतियां पाई गई हैं, उसे ठीक करने का काम चुनाव आयोग कर रहा है. राहुल गांधी से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या रोहिंग्या या विदेशी घुसपैठ से आने वाले लोग भी अब मतदाता सूची में रहेंगे? मेरा मानना है कि चुनाव आयोग को पूरे देश की मतदाता सूची की जांच करनी चाहिए.”

September 1, 2025 12:08 IST Voter Adhikar Bihar Yatra: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने राहुल गांधी का किया समर्थन
Voter Adhikar Bihar Yatra: सांसद पप्पू यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर कहा, “बिहार ने नई करवट ले ली है. बिहार में परिवर्तन की आवाज बुलंद है… जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक संविधान सुरक्षित है, लोकतंत्र सुरक्षित है, जनता सुरक्षित है और देश सुरक्षित है. इसलिए राहुल गांधी ने बिहार और देश के अधिकारों की रक्षा के लिए जो यात्रा निकाली है, आज पूरा बिहार, INDIA गठबंधन के नेता और देश के युवा उनकी तरफ विश्वास के साथ देख रहे हैं. बिहार के युवा और गरीब पूरी तरह से राहुल गांधी के साथ खड़े हैं.”

#WATCH | पटना: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर कहा, “बिहार ने नई करवट ले ली है। बिहार में परिवर्तन की आवाज बुलंद है… जब तक राहुल गांधी हैं, तब तक संविधान सुरक्षित है, लोकतंत्र सुरक्षित है, जनता सुरक्षित है और देश सुरक्षित है। इसलिए राहुल गांधी… pic.twitter.com/MIymnNp4rg — ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025

Location : Patna, Patna, Bihar First Published : September 01, 2025, 07:48 IST homebihar LIVE: 6 महीने में गिर जाएगी डबल इंजन सरकार… मल्लिकार्जुन खरगे का बयान

Exit mobile version