Breaking News Live: पीएम मोदी ने नेतन्‍याहू को दी शुभकामनाएं, ‘रोश हशाना’ को नए साल की तरह मनाते हैं यहूदी...

September 22, 2025 21:36 IST पीएम मोदी ने नेतन्‍याहू को दी शुभकामनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहूदी नए साल ‘रोश हशाना’ के अवसर पर इज़राइल और यहूदी समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने एक्स पर अपने संदेश में लिखा, हैप्पी न्यू ईयर! इस पावन अवसर पर मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, इजरायल की जनता और दुनिया भर के यहूदी समुदाय को हार्दिक बधाई देता हूं. कामना है कि यह साल शांति, आशा और स्वास्थ्य लेकर आए. बता दें क‍ि रोश हशाना यहूदियों का प्रमुख त्योहार है, जो हिब्रू कैलेंडर के अनुसार नए साल की शुरुआत का प्रतीक है. यह पर्व आत्मचिंतन, प्रार्थना और परिवार संग समय बिताने का अवसर माना जाता है.
September 22, 2025 16:02 IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज श्रद्धाभाव के साथ माता त्रिपुर सुंदरी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार हुए इस अनुष्ठान के दौरान प्रधानमंत्री ने मां से देशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की. मंदिर परिसर में साधु-संतों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने मंदिर की प्राचीनता और आस्था से जुड़े महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की शक्ति हमारी संस्कृति और देवी-देवताओं के प्रति अटूट श्रद्धा में निहित है. पूजा के बाद पीएम ने मंदिर में मौजूद भक्तों से संवाद भी किया और उन्हें नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं.
September 22, 2025 15:46 IST नाना पाटेकर 45 आर्मी गुडविल स्कूलों को ले रहे गोद दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर राजौरी में सीमा प्रभावित परिवारों के बीच उम्मीद की नई किरण लेकर पहुंचे. उनका एनजीओ निर्मला गजानन फाउंडेशन भारतीय सेना के सहयोग से ऑपरेशन सिंदूर में प्रभावित हुए 117 परिवारों को 42 लाख रुपये की पुनर्वास सहायता दे चुका है. इस मौके पर नाना पाटेकर ने कहा कि पीड़ितों की मदद करना ही सच्ची सेवा है. फाउंडेशन ने अब जम्मू में चल रहे 45 आर्मी गुडविल स्कूलों को गोद लेने का भी संकल्प लिया है. इस पहल से हजारों बच्चों को बेहतर शिक्षा और उज्जवल भविष्य का सहारा मिलेगा.
September 22, 2025 14:25 IST एक-एक आइटम पर दाम कम हुए… GST रेट कट पर अश्विनी वैष्णव जीएसटी सुधारों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ‘आज से बहुत बड़ा बचत महोत्सव शुरू हुआ है. जीएसटी में नेक्स्ट जेनरेशन रिफार्म आज से लागू हुआ है. हमारी डेली यूज की हर चीज पर बचत हो रही है. एक-एक आइटम पर दाम कम हुए हैं. हमारे विपक्षी साथी इन बचतों और सुधारों से खुश नहीं हैं. उनके शासन के दौरान, कोई काम नहीं हुआ, सुधारों की तो बात ही छोड़ दीजिए… यूपीए ने सीमेंट पर 30% कर लगाया था और अब यह 18% है… सैनिटरी पैड पर यूपीए द्वारा 13% कर लगाया गया था और अब उस पर कोई कर नहीं है… कॉफी पर कर 30% से घटाकर 5% कर दिया गया है…’
September 22, 2025 13:23 IST अवैध सट्टेबाज़ी ऐप मामले में अंजलि अरोड़ा से ED की पूछताछ अवैध सट्टेबाज़ी ऐप 1XBet से जुड़े मामले में आज अंजली अरोड़ा ईडी मुख्यालय में पेश हुईं. सोशल मीडिया पर ‘कच्चा बादाम’ गाने से वायरल हुई अंजली को ईडी ने पूछताछ के लिए तलब किया था.
जानकारी के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ED) इस मामले में लगातार तफ्तीश कर रही है और बीते दिनों कई बॉलीवुड सितारों और क्रिकेटरों से भी पूछताछ की जा चुकी है. अब इसी कड़ी में अंजली अरोड़ा को भी पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था, जिसके बाद वह आज दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचीं.
सूत्रों का कहना है कि ईडी यह जांच कर रही है कि इन सितारों और सेलिब्रिटीज़ का 1XBet ऐप से किस तरह का कनेक्शन है और क्या प्रचार-प्रसार या प्रमोशन के जरिए इस अवैध नेटवर्क को फायदा पहुंचाया गया.
September 22, 2025 12:29 IST अरुणाचल प्रदेश में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला पीएम मोदी ने कहा, ‘देश में जो टैक्स इकट्ठा होता है, उसका एक हिस्सा राज्यों को मिलता है. जब कांग्रेस की सरकार थी तब अरुणाचल प्रदेश को 10 साल में सेंट्रल टैक्स में से सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये ही मिले थे. जबकि भाजपा सरकार के 10 वर्षों में अरुणाचल को एक लाख करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके हैं. यानी भाजपा सरकार ने कांग्रेस की तुलना में अरुणाचल को 16 गुना ज्यादा पैसा दिया है और यह सिर्फ टैक्स का हिस्सा है.’
September 22, 2025 12:14 IST जिसको कोई पूछता नहीं था, उसको हम पूजते हैं… अरुणाचल में पीएम मोदी पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘जनता ने मुझे मौका दिया, देश को नुकसान पहुंचाने वाली कांग्रेस सोच से मैंने देश को मुक्ती दिलाने की सोच ली है. हमारा मकसद सीटों और वोटों की संख्या नहीं, नेशन फर्स्ट की भावना है. जिसको कोई पूछता नहीं था, उसको हम पूजते हैं.’
September 22, 2025 12:07 IST यह भूमि देशभक्ति के उफान की धरती – अरुणाचल में बोले पीएम मोदी पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अरुणाचल की यह भूमि उगते सूर्य की धरती के साथ देशभक्ति के उफान की भी धरती है. जैसे तिरंगे का पहला रंग केसरिया है, वैसे ही अरुणाचल का पहला रंग भी केसरिया है. यहां का हर व्यक्ति शौर्य और शांति का प्रतीक है.’
September 22, 2025 12:04 IST पीएम मोदी ने अरुणाचल को दी 5100 करोड़ की सौगात, किरेन रिजिजू ने किया धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में 5100 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘जब-जब पीएम मोदी यहां पर आते हैं हमारे प्रदेश का विकास का दर और ताकत हम एक छलांक ऊपर चढ़ जाते हैं. जब-जब पीएम मोदी यहां आते हैं तो नई सौगात लेकर आते हैं आज भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए मैं सभी की तरफ से पीए मोदी को धन्यवाद करता हूं.’
September 22, 2025 11:48 IST तेलंगाना फोन टैपिंग केस पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई, पूर्व खुफिया अधिकारी में सहयोग करने का दिया आदेश सुप्रीम कोर्ट में शनिवार को तेलंगाना फोन टैपिंग केस से जुड़े मामले की सुनवाई हुई. यह सुनवाई पूर्व इंटेलिजेंस अधिकारी प्रभाकर राव की याचिका पर हुई. सुनवाई के दौरान तेलंगाना सरकार की ओर से पेश वकील ने राव की अंतरिम जमानत रद्द करने की मांग की. सरकार का कहना था कि प्रभाकर राव ट्रायल में सहयोग नहीं कर रहे और इस वजह से जांच प्रभावित हो रही है.
वहीं, प्रभाकर राव की ओर से पेश वकील ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल अब तक 15 बार ट्रायल में पेश हो चुके हैं, इसलिए उन पर सहयोग न करने का आरोप सही नहीं है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने प्रभाकर राव को ट्रायल में पूरा सहयोग करने का निर्देश दिया. अदालत ने साफ किया कि जांच और ट्रायल में किसी भी तरह की बाधा नहीं आनी चाहिए. मामले की अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को तय की गई है.
September 22, 2025 11:33 IST रॉबिन उथप्पा पहुंचे ईडी हेडक्वार्टर, 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मुख्यालय पहुंच गए हैं. उन्हें अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किया गया था. ईडी ने उथप्पा को 22 सितंबर 2025 को दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में पेश होने का समन जारी किया था. एजेंसी इस मामले में उनके वित्तीय लेन-देन और ऐप से कथित जुड़ाव को लेकर पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि इस मामले में ईडी पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के दो और दिग्गज खिलाड़ियों शिखर धवन और सुरेश रैना से पूछताछ कर चुकी है. जांच एजेंसी का मानना है कि सट्टेबाजी एप्स के जरिए बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी को सफेद किया गया है और इस नेटवर्क की जड़ें कई राज्यों तक फैली हो सकती हैं. ईडी अधिकारियों के अनुसार, उथप्पा से पूछताछ में इस बात पर फोकस रहेगा कि क्या उनके खाते या किसी संबंधित चैनल के जरिए ऐप से कोई वित्तीय लेन-देन हुआ है.
September 22, 2025 11:22 IST पीएम मोदी पहुंचे ईटानगर, स्वदेशी के नारे के साथ हुआ स्वागत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर राजधानी ईटानगर पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने स्थानीय टैक्सपेयर्स, व्यापारियों और उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से बातचीत की. इस दौरान हाल ही में की गई जीएसटी दरों में कटौती के असर पर चर्चा हुई.
September 22, 2025 10:35 IST दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा, राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला गैंग पकड़ा गया दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो भारत सरकार के प्रमुख कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण साक्षरता मिशन (RGSM) की आड़ में लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर रहा था.
सूत्रों के मुताबिक, इस गैंग ने मिशन के नाम पर देशभर में फैले कई राज्यों के लोगों को निशाना बनाया और रोजगार व प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल कराने के नाम पर उनसे मोटी रकम वसूली. पीड़ितों का कहना है कि उन्हें सरकारी योजना का हवाला देकर यह भरोसा दिलाया गया कि उनकी भर्ती और प्रशिक्षण सुनिश्चित होगा.
पुलिस जांच में सामने आया है कि गैंग ने फर्जी लेटरहेड, नियुक्ति पत्र और सरकारी प्रतीकों का इस्तेमाल कर लोगों को गुमराह किया. गिरोह के सदस्य खुद को मिशन से अधिकृत अधिकारी बताकर पैसे वसूलते थे.
September 22, 2025 09:55 IST रॉबिन उथप्पा से आज पूछताछ करेगी ED पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ED मुख्यालय में पेश हो सकते हैं. रॉबिन उथप्पा को अवैध सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में ईडी ने समन जारी किया था और उन्हें 22 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. इस मामले में शिखर धवन और सुरेश रैना से पहले ही पूछताछ हो चुकी है.
September 22, 2025 09:12 IST श्रीलंका दौरा पर भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी 22 से 25 सितंबर तक श्रीलंका दौरे पर जाने वाले हैं. इस चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर वे दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग को और मज़बूत करने के लिए उच्च स्तरीय वार्ता करेंगे.
दौरे के दौरान एडमिरल त्रिपाठी श्रीलंका की शीर्ष सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वे समुद्री सुरक्षा, क्षेत्रीय सहयोग और हिंद महासागर क्षेत्र में बढ़ते सामरिक महत्व पर भी चर्चा करेंगे
भारतीय नौसेना और श्रीलंकाई नौसेना के बीच लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहे हैं. इस यात्रा को दोनों देशों के बीच रक्षा और रणनीतिक सहयोग को नए आयाम देने वाला माना जा रहा है.
September 22, 2025 08:29 IST PoK पर हमले की जरूरत नहीं… राजनाथ सिंह ने बताया प्लान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर हमले की जरूरत नहीं है. सोमवार को मोरक्को में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान ऑपरेशन सिंदूर के दूसरे और तीसरे चरण की संभावना पर अपना रुख स्पष्ट किया. पढ़ें खबर विस्तार से…
September 22, 2025 08:15 IST पीएम मोदी का पूर्वोत्तर दौरा क्यों खास? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के दौरे पर रहेंगे. ईटानगर में प्रधानमंत्री 3,700 करोड़ रुपये से अधिक की दो प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. वहीं त्रिपुरा में वे माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिसर के विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे और नवरात्रि के पहले दिन शक्तिपीठ में दर्शन-पूजन भी करेंगे. उनके इस दौरे को पूर्वोत्तर राज्यों के बुनियादी ढांचे और धार्मिक पर्यटन को मजबूती देने वाला कदम माना जा रहा है.
September 22, 2025 07:59 IST नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत खास… पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई आज से नवरात्रि का पर्व शुरू हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को इसकी शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं. साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए. जय माता दी! नवरात्रि में आज मां शैलपुत्री की विशेष पूजा-अर्चना का दिन है. मेरी कामना है कि माता के स्नेह और आशीर्वाद से हर किसी का जीवन सौभाग्य और आरोग्य से परिपूर्ण रहे.’
इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, ‘इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है. GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है. आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं.’