Chaitra Navratri 2025 Puja Samagri List For Shopping In Hindi Navratri Kab Se Hai – Amar Ujala Hindi News Live


Navratri 2025 Puja Samagri List: चैत्र नवरात्रि का शुभारंभ 30 मार्च 2025 से हो रहा है। यह पर्व माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की उपासना के लिए समर्पित है। हालांकि इस बार नवरात्रि नौ दिनों की नहीं है। 6 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन भक्त देवी मां का आह्वान करते हैं, जिसके लिए घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है। वहीं नवरात्रि में नौ दिनों का उपवास किया जाता है। कई लोग अपनी मान्यतानुसार प्रथम नवरात्रि और अष्टमी के दिन उपवास करते हैं। घर के मंदिर को सजाते हैं और देवी मां की नौ दिनों  तक पूजा करते हैं।

नौ दिन की पूजा के लिए पहले से कुछ तैयारियों की जरूरत होती है क्योंकि देवी मां आपके घर पर 9 दिनों के लिए वास करने आ रही होती हैं। ऐसे में अगर आप घर पर नवरात्रि पूजा करने जा रहे हैं तो तैयारियां शुरू कर दें। तैयारियों के लिए वक्त कम बचा है, इसलिए सबसे पहले नवरात्रि पूजा के लिए जरूरी सामान की लिस्ट बनाकर खरीदारी कर लें ताकि पूजा सामग्री में कुछ कमी न रह जाए। यहां चैत्र नवरात्रि में घटस्थापना से लेकर नौ दिनों के लिए देवी पूजन की पूरी सामग्री की लिस्ट दी जा रही है।




Trending Videos

2 of 5

कलश पूजा
– फोटो : adobe


घटस्थापना के लिए सामान

  • घटस्थापना के लिए कलश
  • जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र
  • जौ बोने के लिए शुद्ध साफ मिट्टी
  • जौ, अगर जौ न मिले तो गेहूं
  • कलश को ढकने के लिए मिट्टी या तांबे का ढक्कन
  • कलश में रखने के लिए एक सिक्का
  • पीपल या आम के पत्ते
  • रोली
  • कलावा


3 of 5

पूजा थाली
– फोटो : adobe


नवरात्रि पूजन के लिए सामग्री

  • गंगाजल
  • सुपारी
  • दूर्वा
  • पीतल
  • तांबे या स्टील का एक लौटा, जल से भरा हुआ
  • रेशेदार ताजा नारियल


4 of 5

हवन
– फोटो : instagram


हवन सामग्री

  • हवन के लिए सूखा नारियल
  • फूल
  • पान
  • रुई बत्ती
  • तिल का तेल या घी
  • दीपक जलाने के लिए दीया
  • भोग के लिए मिठाई और फल


5 of 5

देवी मां के श्रृंगार का सामान 
– फोटो : freepik


देवी मां के श्रृंगार का सामान 

  • देवी की तस्वीर या प्रतिमा
  • देवी मां के श्रृंगार के लिए लाल रंग की चुनरी
  • कुमकुम
  • लाल बिंदी
  • आलता
  • लाल चूड़ियां
  • सिंदूर
  • मेहंदी
  • फूलों या मोतियों की माला
  • लाल रंग की साड़ी (वैकल्पिक)

माता की चौकी सजाने का सामान

  • लाल या पीले रंग का कपड़ा
  • अगर आटे की चौक बना रहे हैं तो एक मुट्ठी आटा या चावल के साथ हल्दी 


Source link

Exit mobile version