UPI down: फिर डाउन हुआ UPI, PhonePe, GPay जैसे ऐप्स से पेमेंट में हो रही दिक्कत
UPI DOWN भारत में सैकड़ों यूजर्स को Paytm Google Pay और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर पेमेंट्स करने में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है। यह दो हफ्तों में दूसरा आउटेज है। इससे पहले भी यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट्स में ऐसी ही समस्याओं का सामना करना पड़ा था। Downdetector के मुताबिक ये आउटेज शाम को चरम पर पहुंचा जिससे कस्टमर्स को पेमेंट्स में परेशानी हुई।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के यूजर्स को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शन्स में रुकावट का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें Google Pay, Paytm और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जैसे प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर पेमेंट फेल्योर की शिकायतें मिली हैं। Downdetector के अनुसार, दिन भर में आउटेज रिपोर्ट्स में तेजी आई, जो देर दोपहर और शाम को चरम पर पहुंची, जिससे फंड ट्रांसफर, पेमेंट्स और ऐप फंक्शनैलिटी प्रभावित हुई।
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) को एक हफ्ते में दूसरी बार रुकावट का सामना करना पड़ रहा है, जिससे PhonePe, Google Pay (GPay), Paytm और Amazon Pay जैसे ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के यूजर्स प्रभावित हुए हैं। इंटरनेट डिसरप्शन वॉचडॉग Downdetector के मुताबिक, आउटेज रिपोर्ट्स शाम 7:40 बजे IST पर 533 तक पहुंच गईं, और इसकी फंक्शनैलिटी के डाउनटाइम में बढ़ोतरी का रुझान देखा जा रहा है।
प्रभावित सर्विसेज
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित UPI सिस्टम में व्यापक समस्याएं देखी गईं, जिसमें 64% शिकायतें फंड ट्रांसफर, 28% पेमेंट्स और 8% ऐप से जुड़ी समस्याओं से संबंधित थीं। SBI, जो UPI का प्रमुख हिस्सा है, में भी बड़ी रुकावटें आईं, जिसमें 57% यूजर्स ने फंड ट्रांसफर फेल्योर, 34% ने मोबाइल बैंकिंग इश्यूज और 9% ने अकाउंट बैलेंस अपडेट की समस्याएं बताईं।

आउटेज का कारण
यह भी पढ़ें: UPI के नए नियम लागू: Google Pay, PhonePe और Paytm से नहीं कर पा रहे हैं पेमेंट तो करें ये काम
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप