Cheteshwar Pujara Retirement Live: गेंद लगी या चोट आई, फर्क नहीं पड़ा... पुजारा की जुझारू पारी ने तोड़ा था ...
Last Updated: August 25, 2025, 17:04 IST Cheteshwar Pujara Retirement Live Updates: चेतेश्वर पुजारा वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर गाबा का घमंड तोड़ा था. वो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी माने जाते रहे हैं. 2010 म…और पढ़ें भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है. चेतेश्वर पुजारा रिटायरमेंट: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास ले लिया है. चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी माने जाते रहे हैं. 2010 में अपने करियर का आगाज करने वाले पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट जून 2023 में खेला था.
भारतीय क्रिकेट के उस दौर में जब चौकों-छक्कों की बरसात और तेज रफ्तार स्ट्राइक रेट की चमक सबसे बड़ी कसौटी मानी जाने लगी, तब इस बल्लेबाज ने अपनी तकनीक, संयम और धैर्य से अलग ही पहचान बनाई. पुजारा टेस्ट क्रिकेट के उस ‘ओल्ड स्कूल’ से निकले खिलाड़ी थे, जिसे राहुल द्रविड़ ने अपने बल्ले से गढ़ा था.
अगर द्रविड़ टीम इंडिया के ‘दीवार’ कहलाए, तो पुजारा उस दीवार की मजबूत ईंट बनकर सामने आए. उन्होंने अपने पूरे करियर में टीम के लिए जिम्मेदारी का शिकायत उठाया और मुश्किल से मुश्किल हालात में डटे रहे. उनकी सबसे बड़ी ताकत थी गेंदबाजों की धार कुंद कर देना. नई गेंद हो या पुरानी, तेज रफ्तार गेंदबाज हों या फिर उछालभरी पिचें, पुजारा ने हर चुनौती को अपने धैर्य और तकनीक से मात दी.
चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के ऐलान से लोग भारतीय क्रिकेट टीम में उनके योगदान याद कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, सहवाज जैसे क्रिकेट जगत की हस्तियों से लेकर तमाम लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहें. August 25, 2025 12:47 IST ‘आप इस खेल के महान दूत रहे हैं…’, चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर बोले अनिल कुंबले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने चेतेश्वर पुजारा के क्रिकेट से संन्यास पर उन्हें दूसरी पारी के लिए शुभकानाएं दी हैं. कुंबले ने पुजारा को क्रिकेट का सच्चा दूत कहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अनिल कुंबले ने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए बधाई, आप इस अद्भुत खेल के एक बेहतरीन दूत रहे हैं. क्रिकेट के मैदान पर आपकी सभी उपलब्धियों पर हम सभी को गर्व है. आपने टीम के लिए अपना सब कुछ झोंक दिया. आपके साथ काम करना हमारे लिए सौभाग्य की बात थी और आशा है कि आप अपनी दूसरी पारी में भी इसी तरह चमकते रहेंगे. आपको, पूजा, अदिति और आपके पिताजी को शुभकामनाएं, शाबाश.’
August 25, 2025 11:43 IST क्या करूं मां, वह तीन दिनों से बैटिंग कर रहा… जब चेतेश्वर पुजारा से ‘दुखी’ हो गए थे रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम के दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के ऐलान के बाद क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियां उनके योगदान को याद कर रही हैं. इस कड़ी में पुजारा को लेकर रोहित शर्मा की कही एक बात सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह 14 साल के थे, तब उनकी मां ने उन्हें एक खास बात कही थी, जो आज भी उनके जेहन में है.
रोहित ने याद करते हुए कहा, ‘जब मैं 14 साल का था, मुझे अभी भी याद है कि मेरी मां मुझे कहती थीं कि जब भी तुम खेलने के लिए बाहर जाते हो तब तुम अलग दिखते हो, और जब तुम घर लौटते हो, तो पूरी तरह से बदल जाते हो.’ इस पर रोहित बतातें हैं, ‘मैंने उनसे कहा था, ‘मां, मैं क्या करूं? वहां एक बल्लेबाज है जिसका नाम पुजारा है. वह तीन दिनों से बल्लेबाजी कर रहा है!’
August 25, 2025 10:55 IST तब भी खड़े रहे जब आंधी चली, तब भी लड़े जब उम्मीदें टूट रही थीं… पुजारा के संन्यास पर गंभीर का भावुक पोस्ट भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा के संन्यास की घोषणा के बाद क्रिकेट जगत ने उन्हें दिल से सलाम किया. 37 वर्षीय पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मैट को अलविदा कह दिया. 103 टेस्ट में 7195 रन बनाने वाले पुजारा भारतीय टीम की रीढ़ माने जाते रहे. उनकी विदाई पर भारतीय कोच गौतम गंभीर ने लिखा, ‘वह तब भी खड़े रहे जब आंधी चली, तब भी लड़े जब उम्मीदें टूट रही थीं.’
August 25, 2025 09:24 IST चेतेश्वर पुजारा आपको दूसरी पारी की हार्दिक शुभकामनाएं… दिग्गज क्रिकेटर के संन्यास पर वीवीएस लक्ष्मण अपनी दमदार और धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम को कई यादगार और ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के योगदान को दिग्गज क्रिकेटर्स ने याद किया है. पुजारा के संन्यास पर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘जब मैंने पहली बार पुजारा और उनकी क्षमता को देखा, उस क्षमता को प्रदर्शन में बदलते देखना अद्भुत था. उनका साहस, धैर्य और दृढ़ संकल्प अद्भुत था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में उन्हें जो चोटें लगीं, वे मेरे लिए पुजारा को एक ऐसे क्रिकेटर के रूप में दर्शाती हैं जो अपने देश के लिए अपना सब कुछ देने को तैयार रहता है. शाबाश… चेतेश्वर पुजारा आपको दूसरी पारी की हार्दिक शुभकामनाएं.’
August 25, 2025 08:49 IST Cheteshwar Pujara Retirement Live: चेतेश्वर पुजारा सम्मानजनक विदाई के हकदार थे… संन्यास के ऐलान पर छलका शशि थरूर का दर्द कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के संन्यास के ऐलान पर अफसोस जताया है. थरूर का कहना है कि पुजारा को भारतीय क्रिकेट से एक गरिमामय विदाई मिलनी चाहिए थी. थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘चेतेश्वर पुजारा के संन्यास से मन में पीड़ा है. भले ही हालिया समय में उन्हें टीम से बाहर रखा गया हो और उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत न हो, लेकिन वे टीम इंडिया के लिए शानदार टेस्ट करियर के हकदार थे और उन्हें थोड़ा और समय तथा सम्मानजनक विदाई मिलनी चाहिए थी.’
चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले और 7000 से अधिक रन बनाए. उनकी गिनती उन बल्लेबाज़ों में होती है जिन्होंने मुश्किल हालात में टीम को संभाला और ऑस्ट्रेलिया सहित कई ऐतिहासिक विदेशी जीतों में अहम भूमिका निभाई.
पुजारा ने रविवार को सभी तरह के भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत के लिए 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उस मैच में हार के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया और टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया. क्रिकेट प्रेमियों और कई विशेषज्ञों का भी मानना है कि पुजारा को उनके योगदान के अनुरूप विदाई दी जानी चाहिए थी.
August 25, 2025 08:22 IST Cheteshwar Pujara Retirement Live: चेतेश्वर पुजारा ने क्यों लिया क्रिकेट से सन्यांस, टेस्ट के धुरंधर ने बताई वजह भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास का ऐलान कर दिया. चेतेश्वर पुजारा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘भारतीय टीम के लिए खेलना गर्व की बात है. मैंने सौराष्ट्र की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट का सफर शुरू किया. जब आप इतने लंबे वक्त तक भारतीय टीम के लिए खेलते हैं, तो काफी यादें जुड़ी होती हैं. इस सफर में परिवार, कोच, साथी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का साथ रहा है. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा.’
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘संन्यास को लेकर पिछले एक हफ्ते से विचार कर रहा था. मुझे लगा कि अब यह सही समय है, ताकि युवा खिलाड़ियों को, खासकर डोमेस्टिक क्रिकेट में मौका मिल सके.’
पुजारा ने बताया कि संन्यास के बाद भी वह क्रिकेट से जुड़े रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘जब आप इतना बड़ा फैसला लेते हैं, तो परिवार और दिग्गज खिलाड़ियों से बात करने के बाद ही निर्णय लेते हैं. मैं भले ही क्रिकेट नहीं खेलूंगा, लेकिन क्रिकेट से जुड़ा रहूंगा. मेरी आज भी युवा खिलाड़ियों से बातचीत होती रहती है. क्रिकेट के लिए आगे भी योगदान देता रहूंगा.’
Location : New Delhi, Delhi First Published : August 25, 2025, 08:18 IST homecricket Live: गेंद लगी या चोट आई, फर्क नहीं पड़ा… पुजारा की ने तोड़ा था गाबा का घमंड