DPL 2025: बीच मैदान भिड़े दिग्वेश राठी और नितीश राणा, हाथापाई की आई नौबत, अब पांच खिलाड़ियों को मिली सजा

क्रिकेट न्यूज डेस्क।।  दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के एक मैच के दौरान हुए विवाद और मारपीट के मामले में अब नितीश राणा समेत पाँच खिलाड़ियों पर कार्रवाई की गई है। दरअसल, दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच डीपीएल एलिमिनेटर मैच के दौरान विवाद हुआ था। अब डीपीएल ने इसमें शामिल खिलाड़ियों पर मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया है।

विवाद क्यों हुआ?
वेस्ट दिल्ली के बल्लेबाज कृष यादव का साउथ दिल्ली के कुछ खिलाड़ियों से झगड़ा हो गया। यह घटना वेस्ट दिल्ली की पारी के 11वें ओवर में हुई जब कृष ने अमन भारती की गेंद पर शॉट मारा, लेकिन अमन शर्मा ने कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया। जब कृष पवेलियन लौटने लगे तो अमन ने आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और कृष से कुछ कहने लगे। इसके बाद कृष उनकी ओर बढ़े और कुछ कहने लगे, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। साउथ दिल्ली के खिलाड़ी सुमित माथुर भी विवाद में कूद पड़े और बहस बढ़ गई। स्थिति को शांत करने के लिए नितीश राणा और एक महिला अंपायर ने बीच-बचाव किया और झगड़ा कर रहे खिलाड़ियों को अलग किया। नितीश ने सुमित के कंधे पर हाथ रखा और उसे दूर ले गए, जबकि महिला अंपायर ने कृष को डगआउट की ओर भेज दिया। इसी दौरान नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच तीखी बहस हो गई।

वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव को मैच के दौरान दुर्व्यवहार के लिए सबसे ज़्यादा सज़ा दी गई है। उन पर मैच फ़ीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। डीपीएल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कृष यादव पर विरोधी टीम के एक खिलाड़ी के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने और मैच के दौरान एक खिलाड़ी पर बल्ला तानने के लिए अनुच्छेद 2.3 (2) के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फ़ीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दिग्वेश राठी पर खेल भावना के विरुद्ध व्यवहार करने के लिए अनुच्छेद 2.2 (2) के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फ़ीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

डीपीएल ने बताया कि विरोधी टीम के खिलाड़ी के प्रति आक्रामक रवैया अपनाने और आपत्तिजनक इशारे करने के लिए नितीश राणा पर अनुच्छेद 2.6 (1) के तहत आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, अमन भारती पर मैच फीस का 30 प्रतिशत और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के सुमित माथुर पर आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

Share this story

Tags

Exit mobile version