Happy Eid ul-Fitr Mubarak 2025 Wishes Images, WhatsApp Status Video, Sticker: ईद-उल-फितर के साथ ही रमजान के पाक महीने का अंत हो जाता है। ईद के मौके पर जमकर जश्न मनाया जाता है, दुआएं मांगी जाती हैं और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी जाती है। इस मौके पर लोग चाहें अपने परिवार के साथ हों या दूर हो, एक-दूसरे को संदेश भेजते हैं। अब व्हाट्सऐप मैसेज खासतौर पर स्टिकर, इमेज और स्टेटस वीडियो व GIFs के जरिए लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देते हैं।

अगर आपको व्हाट्सऐप पर ईद से जुड़े स्टकर पैक ना मिलें तो कई सारे थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे Stickerly मिल जाएंगे। इन स्टिकर पैक से व्हाट्सऐप पर स्टिकर एड कर आप अपने दोस्तों व परिवार को भेज सकते हैं।

ईद स्पेशल व्हाट्सऐप स्टिकर्स

ईद उल-फितर मुबारक 2025 इच्छाओं की स्थिति

रमजान में ना मिल सके।
ईद में नज़रें ही मिला लूं।।
हाथ मिलाने से क्या होगा।
सीधा गले से लगा लूं।।
ईद मुबारक

दीपक में अगर नूर ना होता,
तन्हा दिल यूँ मजबूर ना होता,
पास आकर गले न मिल पाएंगे,
पर दूर से ही दिल तो मिलाएंगे।
ईद मुबारक

मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
अज्ञात

तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पांव गुज़र जाएगी
ज़फ़र इक़बाल

ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है एक दूसरे की दीद का
ईद मुबारक

ईद उल-फितर मुबारक 2025 इमेज की शुभकामनाएं