Bihar Chunav Live: राहुल-तेजस्वी के सामने राजद विधायक का विरोध, लोगों ने लगाया मुर्दाबाद का नारा

इस बीच एनडीए और महागठबंधन के बीच एक तीसरे धड़े प्रशांत किशोर की जनसुराज की भी खूब चर्चा है. प्रशांत किशोर ने राज्य के चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया है. वह राजद और भाजपा दोनों के वोट बैंक सेंधमारी की योजना पर काम कर रहे हैं. इस बीच प्रशांत किशोर की नजर लालू के MY समीकरण पर है. उन्होंने मोतिहारी के बापू सभागार में मुस्लिम एकता सम्मेलन का आयोजन किया. मुसलमानों ने आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर का साथ देने का हाथ उठाकर ऐलान किया. August 27, 2025 18:42 IST राहुल-तेजस्वी के सामने राजद विधायक का विरोध, लोगों ने लगाया मुर्दाबाद का नारा राहुल-तेजस्वी के सामने स्थानीय राजद विधायक का लोगों ने विरोध कर दिया. लोगों ने उनके सामने निरंजन राय मुर्दाबाद के नारे लगाए. जब भीड़ बेकाबू होने लगी तब राहुल और तेजस्वी के लिए पप्पू यादव भीड़ को साइड करने लगे.
August 27, 2025 18:00 IST मंत्री श्रवण कुमार और विधायक प्रेम मुखिया पर हमले की जेडीयू सांसद कौशलेंद्र ने की निंदा
मंत्री श्रवण कुमार और विधायक प्रेम मुखिया पर हमले की जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने निंदा की. उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों ने घटना को दिया था अंजाम.

August 27, 2025 15:49 IST जहां कांग्रेस जीतती है वहां वोट चोरी नहीं होती और जहां बीजेपी जीतती है…राहुल गांधी के दावे पर शाहनवाज हुसैन का तंज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज मुजफ्फरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये तीनों मिलकर वोट की चोरी करते हैं. राहुल गांधी ने दावा किया कि वह पिछले 10 सालों में हुए चुनावों से जुड़े सबूत देश के सामने पेश करेंगे. राहुल गांधी के इस बयान पर गोपालगंज पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सवाल उठाया कि राहुल गांधी आखिर किस सबूत की बात कर रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने तंज कसा कि जहां कांग्रेस जीतती है वहां वोट चोरी नहीं होती और जहां बीजेपी जीतती है वहां तुरंत आरोप लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मिलकर देश का विकास किया है, न कि वोट की चोरी.
August 27, 2025 13:34 IST Bihar Chunav 2025: मोतिहारी में राहुल-तेजस्वी की यात्रा से पहले भिड़े RJD और कांग्रेस नेता Bihar Chunav: मोतिहारी में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा से पहले मोतिहारी में महागठबंधन में बवाल शुरू हो गया है. बैनर और पोस्टर लगाने को लेकर कांग्रेस और राजद के नेता आमने-सामने आ गए हैं. यह मामला थाने तक पहुंच गया है. मोतिहारी की मेयर प्रीति गुप्ता, देवा गुप्ता और सुगंधा गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष के सहायक ने मेयर प्रीति गुप्ता के समर्थकों पर धमकी देने और गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी के बैनर और पोस्टर लगाने के लिए नगर निगम से अनुमति ली गई थी, लेकिन राजद नेता देवा गुप्ता और प्रीति गुप्ता के समर्थकों ने जबरन शहर में अपना बैनर और पोस्टर लगा दिया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष के सहायक ने प्रकाश आउटडोर मीडिया के नाम से राहुल गांधी के 16 बैनर लगाने के लिए अनुमति ली थी.
August 27, 2025 13:29 IST Bihar Chunav 2025: सीपी राधाकृष्णन ने सीएम नीतीश से फोन पर की बात एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बातचीत की है. बताया जा रहा है कि सीपी राधाकृष्णन ने तिरुपति से नीतीश कुमार को फोन मिलाया था. जानकारी के अनुसार इस फोन कॉल के दौरान राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नीतीश कुमार से समर्थन मांगा. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने भी सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद जेडीयू के सभी सांसद एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को समर्थन देने के लिए तैयार हो गए.
August 27, 2025 12:34 IST Nitish Kumar Health: आज शाम पटना लौटेंगे नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम दिल्ली से पटना लौटेंगे. वह शाम 4:45 बजे की फ्लाइट से रवाना होंगे. नीतीश कुमार सोमवार शाम दिल्ली पहुंचे थे. यहां उन्होंने एम्स में अपना रूटीन हेल्थ चेकअप कराया. जांच पूरी होने के बाद अब वह पटना लौट रहे हैं.
August 27, 2025 12:13 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: स्टालिन के बिहार दौरे पर नीतीश मिश्रा का हमला बिहार के उद्योग मंत्री और बीजेपी नेता नीतीश मिश्रा ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के बिहार आगमन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गठबंधन ऐसे लोगों को बिहार बुला रहा है, जिन्होंने हमेशा बिहार और बिहारियों का अपमान किया है. नीतीश मिश्रा ने सवाल उठाया, “आश्चर्य होता है कि जिनकी आत्मा कभी बिहारियों के सम्मान को ठेस पहुंचाती रही, वे अब बिहार आने के लिए कैसे तैयार हो गए? बिहार के लोग आत्मसम्मान के लिए जीते हैं और सब कुछ सह सकते हैं लेकिन अपमान नहीं.” उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब भी देगी. “बिहार के लोग समझ रहे हैं कि कौन उनका सम्मान करता है और कौन अपमान. आने वाले दिनों में जनता सबक सिखाने में देर नहीं करेगी.”
August 27, 2025 12:05 IST Bihar Chunav: मुजफ्फरपुर पहुंचे राहुल गांधी, स्टालिन का किया स्वागत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. राहुल गांधी का काफिला सीधे गायघाट पहुंचा, जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पहले से मौजूद थे. इस मौके पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मिलकर स्टालिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. गायघाट में नेताओं के एक साथ आने से माहौल पूरी तरह राजनीतिक रंग में रंग गया. राहुल और प्रियंका के आगमन को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
August 27, 2025 11:48 IST Bihar Chunav: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी झूठ बोलते हैं. हां, हम 50 साल सत्ता में रहेंगे लेकिन अपने काम के बल पर रहेंगे. आप झूठ बोलते रहिए, जनता आपको हमेशा की तरह किनारे कर देगी.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी बिहार में ऐसे लोगों को जोड़ रहे हैं जिन्होंने बिहारियों के लिए अपशब्द कहे थे. इस पर उन्हें बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए. गिरिराज सिंह ने चेतावनी दी कि अगर माफी नहीं मांगी गई, तो आने वाले चुनाव में इसका खामियाजा राहुल गांधी को भुगतना पड़ेगा.
August 27, 2025 11:22 IST Bihar Chunav: पीके पर भड़कीं जमुई विधायक श्रेयसी सिंह चुनावी माहौल के बीच प्रशांत किशोर (पीके) के बयान पर जमुई की विधायक श्रेयसी सिंह ने कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीके हर बार बिहार के लोगों और उनकी छवि को बदनाम करने का ही काम करते हैं.cश्रेयसी सिंह ने कहा, “आप जितने भी मुद्दों पर बिहार चुनाव लड़ते हैं, उनमें सिर्फ बिहारियों को नीचा दिखाते हैं. आपने कभी भी बिहार के लोगों की तारीफ नहीं की. आज बिहार के युवा अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा कर रहे हैं और पूरे देश-दुनिया में राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं. लेकिन पीके अपनी राजनीति चमकाने के लिए नेरेटिव बदल रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है.” उन्होंने महागठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं, लेकिन असलियत यह है कि चुनाव आते ही नेता ऐसे प्रकट हो जाते हैं जैसे बरसात में मेढ़क. श्रेयसी सिंह ने तंज कसते हुए पूछा, “पिछले पांच साल तक ये नेता कहां थे?”
August 27, 2025 11:00 IST Rahul Gandhi Bihar Yatra: दरभंगा में शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा बिहार के दरभंगा से राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा शुरू हो गई है. प्रियंका गांधी भी राहुल के साथ हैं. दोनों भाई-बहन बाइक पर सवार हैं.

August 27, 2025 10:52 IST Bihar Voter List: तेजस्वी यादव बोले- मिल रहा जमनता का समर्थन वोट अधिकार यात्रा को लेकर तेजस्वी यादव का कहना है कि उन्हें जनता का लगातार समर्थन मिल रहा है.

August 27, 2025 10:40 IST Bihar Chunav: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की प्रक्रिया पर भाकपा माले का सवाल महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर अब असहमति की आवाजें उठने लगी हैं. भाकपा माले ने कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं. काराकाट से माले के विधायक अरुण सिंह ने साफ कहा कि कांग्रेस द्वारा राजद और माले के हिस्से की सीटों पर प्रत्याशियों के आवेदन मंगाना गठबंधन धर्म के खिलाफ है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर महागठबंधन को मजबूत बनाए रखना है, तो हर दल की हिस्सेदारी और सम्मान का ख्याल रखना जरूरी होगा. अरुण सिंह ने कहा, “कांग्रेस को उन्हीं सीटों पर उम्मीदवारों का चयन करना चाहिए, जहां वह पहले से चुनाव लड़ती आई है. राजद और माले की सीटों पर आवेदन लेना उचित नहीं है. यह कदम गठबंधन धर्म के खिलाफ है.”भाकपा माले ने गठबंधन में 40 सीटों पर दावा ठोका है. साथ ही पार्टी की ओर से मांग की गई है कि सभी जिलों में कम से कम एक सीट माले को जरूर दी जाए.
August 27, 2025 10:13 IST Bihar Chunav: नीतीश कुमार का रूटीन हेल्थ चेकअप बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार शाम दिल्ली पहुंचे. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अपने आवास से रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए निकले थे. नीतीश कुमार अक्सर अपनी सेहत की जांच के लिए दिल्ली का रुख करते हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बार भी उनकी यात्रा पूरी तरह निजी और स्वास्थ्य कारणों से जुड़ी थी. हालांकि, राजनीतिक हलकों में उनके दिल्ली आने को लेकर चर्चाओं का दौर भी तेज हो गया है.
August 27, 2025 09:44 IST Bihar Voter List: प्रशासन ने दावों को किया खारिज बिहार विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन ‘इंडिया’ और प्रशासन आमने-सामने हैं. मंगलवार को इंडिया गठबंधन ने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 5,000 से ज्यादा लोगों को बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में वोटर लिस्ट में शामिल कर लिया है. लेकिन इस आरोप को पश्चिम चंपारण जिला प्रशासन ने पूरी तरह खारिज कर दिया. प्रशासन की ओर से जारी बयान को बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय ने भी साझा किया. प्रशासन ने साफ किया कि यह केवल मसौदा मतदाता सूची (Draft Voter List) है, जिसे एक अगस्त को जारी किया गया है. अभी यह अंतिम सूची नहीं है. मसौदा सूची का मकसद ही यह है कि लोग अगर कोई गड़बड़ी, दोहराव या आपत्ति देख रहे हों तो अपनी शिकायत दर्ज करा सकें.
August 27, 2025 09:07 IST Bihar Voter List:विपक्षी का आरोप- बिहार मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश के 5,000 से अधिक निवासी शामिल विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आगामी विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लाभ पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के 5,000 से अधिक निवासियों को बिहार के एक निकटवर्ती जिले में मतदाता के रूप में पंजीकृत किया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सांसद मनोज कुमार झा ने मधुबनी जिले के फुलपरास में एक संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाया. उन्होंने 45 वर्षीय एक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में शामिल किए जाने का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि संदिग्ध मतदाता ज्यादातर पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं. उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हैं लेकिन वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के खड्डा विधानसभा क्षेत्र का मतदाता है.
August 27, 2025 08:43 IST Bihar Chunav: राहुल गांधी आज मुजफ्फरपुर में करेंगे वोटर अधिकार यात्रा राहुल गांधी आज मुजफ्फरपुर में करेंगे वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत. आइए एक नजर डालते हैं उनके पूरे शेड्यूल पर

यात्रा की शुरुआत गायघाट से होगी.
कार्यक्रम में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी शामिल रहेंगे.
गायघाट के जारंग हाईस्कूल मैदान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वे गायघाट से मुजफ्फरपुर फोरलेन पर पदयात्रा करेंगे.
दोपहर भोजन के बाद यात्रा जीरो माइल, मुजफ्फरपुर से फिर शुरू होगी.
यात्रा का अगला पड़ाव होगा औराई विधानसभा, फिर रामपुर हरि होते हुए राहुल गांधी पहुंचेंगे सीतामढ़ी.

August 27, 2025 08:18 IST Bihar Chunav Live: मधुबनी में राहुल की सुरक्षा में सेंध Bihar Chunav Live: बिहार के मधुबनी में राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध. भीड़ में से एक शख्स राहुल गांधी के गाड़ी पर चढ़ गया और राहुल गांधी को गले लगाने की कोशिश किया.