ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर रहेंगे रोहित शर्मा! क्‍या है वजह? विदर्भ के खिलाड़ी की लग सकती है लॉटरी

भारतीय टीम जून में इंग्लैंड का दौरा करेगी। पांच मैच की टेस्ट सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा के बाहर रहने की खबर है। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा छुट्टी पर रहेंगे। वहीं विराट कोहली को स्क्वाड में जगह मिल सकती है। जबकि करुण नायर को इंडिया-ए टीम में जगह मिल सकती है।

 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का इंग्लैंड दौरे पर जाना संदिग्ध है। एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने खुद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हटने का फैसला किया है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि विराट कोहली की स्क्वाड में जगह बन सकती है।

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा टेस्ट में अपने खराब प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ने पहले ही यह फैसला ले लिया है।

स्क्वाड में शामिल रहेंगे विराट

सूत्रों ने कहा कि विराट कोहली की टीम में जगह बन सकी है। बता दें कि रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 3 मैच में सिर्फ 31 रन बनाए और उन्होंने सिडनी में अंतिम मैच के लिए खुद को बाहर भी कर लिया था।

इस बीच, भारत के कुछ स्टार खिलाड़ियों के इंडिया ‘ए’ टीम का हिस्सा बनने की संभावना है, जो टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए मई-जून के दौरान दो, चार दिवसीय मैचों में लायंस का सामना करेगी।

45 दिन का है भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा

भारत अपने 45 दिनों के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को हेडिंग्ले में पहले टेस्ट मैच के साथ करेगा, जिसमें वह 2007 के बाद से ओल्ड ब्लाइटी में पहली सीरीज जीतने का प्रयास करेगा।

ईसीबी ने की पुष्टि

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक बयान में कहा, पहला चार दिवसीय मैच 30 मई से कैंटरबरी के सेंट लॉरेंस स्थित स्पिटफायर ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरा मैच एक सप्ताह बाद 6 जून को नॉर्थम्पटन के काउंटी ग्राउंड पर खेला जाएगा।

चयनकर्ताओं के पास काफी समय

गौरतलब हो कि सभी प्रमुख भारतीय क्रिकेटर इस समय अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ टूर्नामेंट में विजी हैं। लीग के नॉकआउट मैच 20, 21 और 23 मई को खेले जाएंगे और फाइनल 25 मई को होगा। इससे चयनकर्ताओं को इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए टीम की घोषणा करने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा।ऐसा माना जा रहा है कि करुण नायर की इंडिया ए टीम में वापसी हो सकती है। करुण ने 2024-25 के घरेलू सत्र में काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।
इसके अलावा रणजी ट्रॉफी में नौ मैचों में 54 की औसत से चार शतक और दो अर्द्धशतक के साथ 863 रन बनाकर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके शानदार फॉर्म की बदौलत विदर्भ ने फाइनल में केरल को हराकर अपना तीसरा रणजी खिताब जीता।यह भी पढे़ं- IPL 2025: रोहित शर्मा की ये कैसी शुरुआत? धांसू रिकॉर्ड बनाया और नाक भी कटाई
यह भी पढे़ं- ‘रोहित भाई ने जानकर मुझे टीम से बाहर किया,’ Mohammed Siraj ने चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं सेलेक्‍ट होने पर किया बड़ा खुलासा

देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप

Source link

Exit mobile version