यूपी में चार IPS अफसरों के तबादले, फर्रुखाबाद में माफिया अनुपम दुबे दोषी करार, आज सजा पर सुनवाई
UP News: यूपी में चार IPS अफसरों के तबादले, फर्रुखाबाद में माफिया अनुपम दुबे दोषी करार, आज सजा पर सुनवाई Last Updated: August 27, 2025, 23:58 IST UP News: अगर आप उत्तर प्रदेश की राजनीतिक, शिक्षा और आपराधिक घटनाओं को जानने में दिलचस्पी रखते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. आपको न्यूज 18 हिंदी पर उत्तर प्रदेश की उन तमाम खबरों के बारे में जानकारी दी जात…और पढ़ें यूपी लाइव समाचार… UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
लखनऊ में प्रतिबंधित सिरप घोटाला: घूसखोरी मामले में ड्रग एसोसिएशन अध्यक्ष समेत दो और गिरफ्तार
लखनऊ में प्रतिबंधित सिरप की बिक्री और उसमें घूसखोरी के मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाराबंकी ड्रग एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जायसवाल और मेडिकल स्टोर संचालक सुनील जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अब तक कुल छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह, रवि रंजन, आदर्श नेगी और देव नर्सिंग होम के संचालक गयासुद्दीन अहमद को भी सीबीआई ने हिरासत में लिया था. संतोष जायसवाल की भूमिका सीबीआई की छापेमारी में उजागर हुई, जबकि सुनील जायसवाल पहले से ही एफआईआर में नामजद था. एफआईआर में गयासुद्दीन के बेटे काकुब अहमद का भी नाम है, जिसकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.
जलभराव और करंट से नाले में बहने से तीन लोगों की मौत का मामला: दो अवर अभियंता निलंबित, परिजनों को मुआवजा
शहर में हाल ही में जलभराव और करंट लगने से नाले में बहकर तीन लोगों की दर्दनाक मौत के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. जिलाधिकारी द्वारा की गई जांच में विधुत विभाग और नगर पालिका परिषद के दो अवर अभियंताओं को लापरवाह पाया गया, जिसके बाद दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही, प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 7.50 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है. इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं मृतक परिवारों को आंशिक राहत मिली है. प्रशासन ने आगे भी लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
सीतापुर में गौतम बुद्ध की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में नाराजगी
सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में बने आंबेडकर पार्क में स्थापित गौतम बुद्ध की प्रतिमा अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई. प्रतिमा की उंगलियां टूट गईं, जिससे आसपास के ग्रामीणों में गहरी नाराजगी देखने को मिली. लोगों ने आरोप लगाया कि असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर यह कृत्य किया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया. अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा को हटाकर जल्द ही नई प्रतिमा स्थापित की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
मोहन भागवत के बयान पर अयोध्या के संतों की प्रतिक्रिया
दिल्ली में आरएसएस के 100 वर्ष पूरे होने पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अयोध्या के संतों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मोहन भागवत ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का अर्थ किसी को अलग करना नहीं, बल्कि सबको जोड़ना है. हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि भारत सनातन को मानने वाला देश है और हिंदू राष्ट्र का मतलब सभी को साथ लेकर चलना है. संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त ने भी समर्थन जताते हुए कहा कि सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र में कोई विरोधाभास नहीं है, बल्कि यही भारत की असली पहचान है.
सीतापुर में अवैध असलहे से फायरिंग का वीडियो वायरल
सीतापुर जिले के हरगांव थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम अवैध असलहे से हवा में फायरिंग करता नजर आ रहा है. फायरिंग का यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग खुलेआम हथियारों के इस्तेमाल पर सवाल उठा रहे हैं.
यूपी में चार आईपीएस अफसरों के तबादले
लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. विजय सिंह मीणा को एडीजी पीटीसी सीतापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि आकाश कुलहरि को आईजी झांसी रेंज बनाया गया है. इसके अलावा केशव कुमार चौधरी को गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. साथ ही कल्पना सक्सेना को डीआईजी पीएसी मेरठ सेक्टर की कमान दी गई है. इन तबादलों को प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है और माना जा रहा है कि इससे कानून व्यवस्था और पुलिसिंग को और मजबूती मिलेगी.
लखीमपुर खीरी में दलित महिला के मकान पर चला बुलडोजर, मचा बवाल
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ तहसील क्षेत्र के बांकेगंज में धारा 24 के तहत दलित महिला के मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. इस कार्रवाई से क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी नाराज हो गए और उन्होंने प्रशासन पर सवाल उठाए. विधायक की नाराजगी के बाद महिला को उसी जगह पर रहने की अनुमति दे दी गई. वहीं, भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण ने आरोप लगाया कि बुलडोजर कार्रवाई राजस्व पुलिस और सत्ता पक्ष के इशारे पर की गई है. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
फर्रुखाबाद पैसेंजर पलटाने की साजिश नाकाम, जांच में जुटी एजेंसियां
फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही अनवरगंज पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई. चौबेपुर स्टेशन के पास रेल की पटरी पर बेंच रखी गई थी, लेकिन ट्रेन के पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद जीआरपी, आरपीएफ, चौबेपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की तीन टीमें जांच में जुट गई हैं. चौबेपुर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है. वहीं लखनऊ और दिल्ली की खुफिया एजेंसियां भी कानपुर में डेरा डाले हुए हैं और आसपास के गांवों के लोगों से पूछताछ कर रही हैं. मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है.
लखनऊ की दुर्दशा पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का वार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ की हालात पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शहर में गंदे पानी की वजह से लोग डायरिया से मर रहे हैं, लेकिन मौतों को शुगर से जोड़कर छिपाया जा रहा है. अजय राय का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग सच्चाई छुपा रहा है. उन्होंने कहा कि यह देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र की हालत है, जहां गंदगी का अंबार है. वहीं रोजगार महाकुंभ को लेकर भी अजय राय ने सरकार पर हमला बोला और कहा कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, डिग्रियां कूड़ेदान में फेंकी जा रही हैं.
गाजियाबाद में सिपाही पर युवती से शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र में एक युवती ने ट्रेनिंग कर रहे सिपाही पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि सिपाही ने उसे शादी का झांसा देकर दो साल तक संबंध बनाए और अब भर्ती होने के बाद शादी से मुकर गया. युवती का आरोप है कि शादी का वादा सिर्फ बहाना था और इसी झांसे में उसका यौन शोषण किया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता ने न्याय की मांग की है और कहा कि आरोपी सिपाही को सख्त सजा मिलनी चाहिए ताकि अन्य युवतियों के साथ ऐसा न हो.
न्यायालय के आदेश पर रामचरण गिरफ्तार
कानपुर न्यायालय के आदेश पर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने रामचरण को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया था. आदेश मिलते ही जीआरपी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रामचरण को पकड़ लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
चंदन हत्याकांड का दोषी सलीम शेख का इलाज के दौरान निधन
लखनऊ के केजीएमयू में चंदन हत्याकांड का दोषी सलीम शेख़ की इलाज के दौरान मौत हो गई. वह पिछले दो महीनों से भर्ती था और लंबे समय से डायलिसिस पर चल रहा था. सलीम शेख़ को कुछ समय पहले कासगंज जेल से इलाज के लिए लखनऊ जेल शिफ्ट किया गया था. 26 जनवरी 2018 को कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुई चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में उसे दोषी पाया गया था. उसकी मौत की खबर से कासगंज और लखनऊ दोनों जगह इस मामले पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है.
फर्रुखाबाद में माफिया अनुपम दुबे दोषी करार, सजा पर आज सुनवाई
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ न्यायालय परिसर में 1995 के पीडब्ल्यूडी ठेकेदार शमीम हत्याकांड में माफिया अनुपम दुबे समेत चार लोगों को दोषी करार दिया गया है. अनुपम दुबे को मथुरा जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट लाया जा रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय परिसर और आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. ईसी कोर्ट आज दोषियों की सजा पर सुनवाई करेगा. करीब 29 साल पुराने इस हत्याकांड में अब फैसला होने जा रहा है, जिसे लेकर जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और लोगों की निगाहें अदालत के फैसले पर टिकी हैं.
वाराणसी को मिली 7वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात
वाराणसी को आज 7वीं वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिला. वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. यह नई वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से मेरठ तक चलाई गई है, जो अयोध्या और लखनऊ होकर गुजरेगी. इस हाई-स्पीड ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को तेज और आरामदायक यात्रा की सुविधा मिलेगी. वाराणसी से मेरठ तक पहली बार वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हुआ है, जिससे यात्रियों को समय की बचत के साथ-साथ बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा. यह ट्रेन पूर्वांचल और पश्चिमी यूपी के बीच तेज कनेक्टिविटी का नया माध्यम बनेगी.
गाजियाबाद में पहलवान का संघर्ष, अनशन का पांचवां दिन
गाजियाबाद में एक महिला पहलवान अपने ससुराल वालों के खिलाफ अनशन पर बैठी हुई है. आज उसका अनशन का पांचवां दिन है. पहलवान का कहना है कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं की गईं तो वह जल का भी त्याग कर देगी. आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे जबरन घर से बाहर निकाला और तलाक दिलवाने की साजिश रची. देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल टीम ने पहुंचकर स्वास्थ्य जांच की. फिलहाल पहलवान अपने हक और न्याय की मांग को लेकर डटी हुई है, जबकि स्थानीय लोग भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें। Location : Lucknow, Uttar Pradesh First Published : August 27, 2025, 09:55 IST