Last Updated: June 05, 2025, 21:32 IST Gautam Gambhir and Shubman Gill Press Conference : गौतम गंभीर और शुभमन गिल आज मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बने. भारतीय टीम इंग्लैंड द…और पढ़ें भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल Gautam Gambhir and Shubman Gill Press Conference Highlights: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने आज मुंबई में मीडिया से बात की. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम के इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले बीसीसीआई मुख्यालय में शाम 7:30 बजे से शुरू हुई थी. इस अहम दौरे से पहले टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. भारतीय टीम इस दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला 20 जून से शुरू होना है.
इंग्लैंड में लंबे समय बाद भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने उतरेगी 26 दिसंबर 2020 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने अब तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन को 24 मई को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था, जब बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.
इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
गौतम गंभीर और शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: बेंगलुरु भगदड़ दुखत,रोड शो नहीं होना चाहिए बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की विक्ट्री परेड में हुई भगदड़ में मारे गए 11 फैंस को लेकर गौतम गंभीर ने कहा मैं बहुत दुखी हूं. ऐसा कभी भी कहीं नहीं होना चाहिए. ऐसी घटना को सुनकर बहुत तकलीफ होती है. अगर आप इस तरह का आयोजन कराते हैं तो इसको लेकर पूरी तरह से तैयार होना चाहिए. अगर आप आयोजन नहीं कर पाते तो नहीं करना चाहिए.
गौतम गंभीर और शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलेगी शुभमन गिल और गौतम गंभीर दोनों ने दोहराया कि भले ही जसप्रीत बुमराह सभी पांच टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे. बाकी तेज गेंदबाज इतने सक्षम हैं कि जब वह नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह भर सकें.
गौतम गंभीर और शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: रोहित और कोहली की जगह भरना मुश्किल जब शुभमन गिल से पूछा गया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह भरने का एक्सट्रा दबाव है या नहीं, तो उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी कमी को पूरा करना मुश्किल है, लेकिन टीम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. उन्हें अपनी टीम पर पूरा भरोसा है. वो एक कप्तान के तौर पर ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि जहां सारे खिलाड़ी सुरक्षित हों.
गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: प्लेइंग XI पर कुछ तय नहीं शुभमन गिल ने मीडिया के सवालों के जवाब को देते हुए बताया कि टीम जब तक इंग्लैंड नहीं पहुंचेगी और वहां के हालात को नहीं देखेगी प्लेइंग इलेवन पर कुछ भी कहना मुश्किल होगा. हमारी टीम में अच्छे बल्लेबाज हैं और बल्लेबाजी क्रम में बेहतर ताल मेल नजर आएगा.
गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: गिल नहीं खेल पाएंगे इंडिया ए के लिए टेस्ट भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दूसरा मैच कल शुरू होगा. भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल आज ही रवाना होने वाले हैं. ऐसे में वो दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि इंग्लैंड की परिस्थिति से तालमेल बिठाने के लिए गिल टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलेंगे. वह इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. उम्मीद है कि वह इंट्रा-स्क्वाड गेम में हिस्सा लेंगे.
गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: गिल कैसे बने भारत के टेस्ट कप्तान? गिल का मुकाबला जसप्रीत बुमराह से था. लेकिन बुमराह ने चयनकर्ताओं को साफ कर दिया कि वह सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. टीम मैनेजमेंट को एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो सभी मैचों में निश्चित रूप से खेले, इसलिए वोट गिल के पक्ष में गया.
गौतम गंभीर और शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: एक नए युग की शुरुआत रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की जिम्मेदारी शुभमन गिल और उनकी टीम पर है. इस नए युग की पहली चुनौती कठिन है, इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में युवा कप्तान की परख होगी. नई नवेली टीम लेकर गंभीर किस तरह से इंग्लैंड की परिस्थिति में भारत को जीत दिलाएंगे ये देखना होगा.
गौतम गंभीर और शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: टेस्ट क्रिकेट में गिल का रिकॉर्ड शुभमन गिल ने 26 दिसंबर 2020 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था और तब से अब तक उन्होंने कुल 1893 रन बनाए हैं. उनके नाम पांच शतक और सात अर्धशतक हैं.
भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज : भारत के कम उम्र के कप्तान
खिलाड़ी उम्र विरोधी वेन्यू मैच की तारीख मंसूर अली पतौदी 21 साल, 77 दिन वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 23 मार्च 1962 सचिन तेंदुलकर 23 साल, 169 दिन ऑस्ट्रेलिया दिल्ली 10 अक्टूबर 1996 कपिल देव 24 साल, 48 दिन वेस्टइंडीज किंग्सटन 23 दिसंबर 1983 रवि शास्त्री 25 साल, 229 दिन वेस्टइंडीज चेन्नई 11 जनवरी, 1988 शुभमन गिल 25 साल, 258 दिन इंग्लैंड लीड्स 20 जून 2025
गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव: शुभमन गिल करेंगे इंग्लैंड में कप्तानी इंग्लैंड में लंबे समय बाद भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने उतरेगी 26 दिसंबर 2020 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने अब तक भारत के लिए 32 टेस्ट मैच खेले हैं. रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद शुभमन को 24 मई को भारत का 37वां टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया था, जब बीसीसीआई ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.
गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस लाइव: इंग्लैंड की पहली टेस्ट के लिए टीम बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेतल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जोश टंग, क्रिस वोक्स
गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE: इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टीम शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
गौतम गंभीर और शुभमन गिल LIVE: 7:30 PM पर शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले मीडिया से बात करेंगे. दोनों के प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी BCCI ने मेल के जरिए साझा की है. ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आज (5 जून) को BCCI मुख्यालय मुंबई में शाम 7:30 बजे IST पर शुरू होगी.
Gautam Gambhir Press Conference LIVE Update: गंभीर और गिल मीडिया से करेंगे बात नमस्कार दोस्तों! भारतीय टीम इंग्लैंड के मुश्किल दौरे के लिए रवाना होने वाली है. टीम इंडिया की इंग्लैंज जाने से पहले आज मुंबई में भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल मीडिया से बातचीत करेंगे. भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना लंबे समय बाद इंग्लैंड रवाना होगी. दोनों ने दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
Location : New Delhi, Delhi home कप्तान गिल बोले- प्लेइंग XI तय नहीं, रोहित-विराट की जगह भरना मुश्किल