कल योगी कैबिनेट की अहम बैठक, कई बड़े प्रस्तावों पर होगी चर्चा, पढ़े यूपी के ताजे अपडेट
UP News Live: दिल्ली एनसीआर सहित गाजियाबाद में सुबह से ही बारिश हो रही है. हालांकि इसकी वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. सुबह के वक्त भी ऐसा लग रहा है मानो शाम हो गई हो. सुबह से हो रही बूंदाबांदी के चलते, जहां मौसम सुहावना हुआ है. वही तापमान में भी गिरावट आई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो से चार दिन ऐसे ही बूंदाबांदी होती रहेगी. वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते जगह-जगह जल भराव की स्थिति भी देखने को मिल रही है तो अस्पतालों में भी वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. खासकर छोटे बच्चे और बुजुर्ग लोग इसकी जद में आ रहे हैं. बारिश के इस मौसम ने जहां मौसम को सुहाना किया है. वहीं बीमारियों को भी न्योता दे दिया है.
लखनऊ के बेहटा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, मौतों के मामले में एफआईआर दर्ज
गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में रविवार को हुए अवैध पटाखा फैक्ट्री धमाके में हुई मौतों के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. इस हादसे में आलम और उसकी पत्नी मुन्नी की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हुए थे. अब मृतक आलम, उसके भतीजे शेरू, शोएब, गांव के टीनू और उसके भाई अली अहमद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह केस गैर इरादतन हत्या, अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण जैसी गंभीर धाराओं में दर्ज किया गया है. एफआईआर निलंबित चौकी इंचार्ज संतोष पटेल द्वारा दर्ज कराई गई है. गुडंबा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और बेहटा व सेमरा गांव में पटाखा निर्माण से जुड़े तीन संदिग्ध कारखानों पर छापा भी मारा गया है. पुलिस का कहना है कि गांव में अवैध रूप से चल रहे इस कारोबार की पूरी जांच की जा रही है.
गोंडा फर्जी नियुक्ति मामला: BSA समेत चार को हाईकोर्ट से अंतरिम राहत
यूपी के गोंडा में अनामिका शुक्ला के नाम से फर्जी नियुक्ति और वेतन हड़पने के चर्चित मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने इस मामले में आरोपी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल तिवारी, तत्कालीन वित्त और लेखाधिकारी सिद्धार्थ दीक्षित, तथा पटल लिपिक सुधीर सिंह और अनुपम पांडे की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है. कोर्ट ने यह आदेश आरोपियों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए दिया है. याचिकाकर्ताओं ने 24 अगस्त 2025 को सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप पांडे द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई की तारीख 11 सितंबर तय की है.
उत्तर प्रदेश में 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची
लखनऊ. उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 13 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. जारी आदेश के मुताबिक कई अधिकारियों को जिलों में नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, तो कुछ को विभागीय पदों पर तैनात किया गया है. गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में राम प्रकाश को एसीईओ बनाया गया है, जबकि कुंवर पंकज को महोबा का एडीएम वित्त-राजस्व नियुक्त किया गया है. तबादले की यह सूची प्रशासनिक स्तर पर नई दिशा तय करने के संकेत दे रही है.
मथुरा: यूको बैंक की सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह दो लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
लखनऊ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है. सीबीआई ने मथुरा स्थित यूको बैंक की सीनियर मैनेजर गरिमा सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने ग्राहक से सीसी लोन की अंतिम किस्त जारी करने के बदले चार लाख रुपए की घूस मांगी थी. पहली किस्त के रूप में जब शिकायतकर्ता ने दो लाख रुपए दिए, तभी सीबीआई ने जाल बिछाकर उन्हें कोतवाली रोड स्थित बैंक शाखा से गिरफ्तार कर लिया.
कल सुबह 11 बजे होगी योगी कैबिनेट की बैठक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कल सुबह 11 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक में सम्भल न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट पेश की जा सकती है. इसके अलावा, विभिन्न विभागों के कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी चर्चा और मुहर लगने की संभावना है. बैठक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कोर्ट से लौट रही महिला को दिनदहाड़े मारी गोली, पति पर ही हमले का आरोप
बुलंदशहर में सोमवार को दिनदहाड़े उस वक्त सनसनी फैल गई, जब कोर्ट से तारीख कर ई-रिक्शा से लौट रही एक महिला को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल महिला पूजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने महिला के पति हरीश शर्मा पर हमले का शक जताया है, जिससे पीड़िता का कई वर्षों से पारिवारिक विवाद चल रहा है. वारदात थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में काली नदी के पास हुई. पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
मुख्तार अंसारी का करीबी गिरफ्तार
मुख्तार अंसारी का करीबी रेयाज अंसारी गिरफ्तार. बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष है रेयाज अंसारी. कासिमाबाद पुलिस ने रेयाज अंसारी को किया गिरफ्तार. रेयाज पर दर्ज है गैंगस्टर समेत कई आपराधिक केस.
UPSSC PET का एडमिट कार्ड जारी
UPSSSC PET-2025 का एडमिट कार्ड जारी. 6 और 7 सितंबर को होगी परीक्षा. 48 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा. करीब 25 लाख अभ्यर्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन. ई-मेल पर भेजा गया एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक. दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा. PET स्कोर 3 साल तक मान्य रहेगा.
लखीमपुर खीरी में बीजेपी महिला मोर्चा की नेताओं का हंगामा
लखीमपुर खीरी जिले में बिहार में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां पर अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने को लेकर, लखीमपुर की भाजपा महिला मोर्चा की महिलाओं ने कांग्रेस कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा काटा और विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यालय में महिलाओं ने कुर्सियां तोड़ी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी की फोटो उखाड़ कर फेंक दिया.
Lucknow News: लखनऊ में ऑटो चालक की हत्या
लखनऊ में चाकू से गला रेत कर ऑटो चालक की हत्या. दिव्यांग ऑटो ड्राईवर पवन की हत्या. आपसी विवाद में साथी ने गला रेत कर की हत्या. आरोपी हिरासत में. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी पुलिस. गोसाईगंज थाना क्षेत्र का मामला
Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में आकाशीय बिजली का कहर
फर्रुखाबाद जिले में आकाशीय बिजली का कहर. आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की हुई मौत. कई दर्जन मवेशियों की भी हुई मौत. आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक, 32 बकरियों व 4 भैंस और एक भैंस के बच्चे की मौत. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से हुए हादसे. कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नगला समय में 22 वर्ष से युवक की आकाशीय बिजली गिरने से हुई दर्दनाक मौत. थाना मेरापुर क्षेत्र के कुरार गांव में आकाशी बिजली गिरने से 32 बकरियां तड़प तड़प कर मरी. थाना शमशाबाद कमालगंज में 3 मवेशियों की और एक मवेशी के बच्चे आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौत.
Barabanki News: नहर में गिरे व्यक्ति को ग्रामीणों ने बचाई जान
बाराबंकी जिले में शारदा नहर में गिरे व्यक्ति को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर बचाई जान. समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है युवक करता है क्षेत्र में मजदूरी. दरियाबाद शारदा सहायक नहर में एक व्यक्ति को बहता देख ग्रामीणों ने नहर से निकालकर बचाई जान. ग्रामीणों ने दरियाबाद पुलिस को दी सूचना,मौके पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने युवक से की पूछताछ मे जुटी. दरियाबाद थाना क्षेत्र के मीननगर गांव के पास की घटना.
Lucknow News: लखनऊ में एसएचओ सस्पेंड
लखनऊ में विभूतिखंड एसएचओ सुनील कुमार सिंह और समिट बिल्डिंग चौकी प्रभारी सूर्यसेन सिंह सस्पेंड.
गंभीर मामलों में लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही. समिट बिल्डिंग के बाहर मारपीट, हवाई फायरिंग के मामले में बरती थी लापरवाही. अमर सिंह बनाए गए विभूति खंड के नए एसएचओ.
Jaunpur News: जौनपुर में टीचर पर फायरिंग
जौनपुर में मार्निंग वॉक पर निकले अध्यापक पर बदमाशों ने की फायरिंग. बदमाशों के फायरिंग से अध्यापक संतोष यादव के पैर में लगी गोली. घटना के बाद बदमाश मौके से हुए फरार, घायल को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती. पुलिस मामले की जांच में जुटी. लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर गांव का मामला.
Moradabad News: मुरादाबाद में रेस्टोरेंट में तोड़फोड़
मुरादाबाद में रेस्टोरेंट में मारपीट और तोड़फोड़. मुरादाबाद के स्पाईस रेस्टोरेंट में मारपीट और तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. रेस्टोरेंट स्टाफ और ग्राहकों में हुई मारपीट. बिल और बीयर को लेकर बताया जा रहा विवाद. कहासुनी के बाद हुई दोनों पक्षों में जमकर मारपीट. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर की फायरिंग. फायरिंग में एक युवक के पैर में लगी गोली. पूरी घटना CCTV में हुई कैद. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की शुरू. कुछ दिन पहले BJP MLC गोपाल अंजान के बेटे की पार्टी में भी होटल स्टाफ से मारपीट का मामला सामने आया था. थाना मझोला क्षेत्र का मामला.
Bareilly News: बरेली में तीन शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार
बरेली जिले में तीन शातिर स्मैक तस्कर गिरफ्तार. पुलिस ने समीर उर्फ जिया, नाजिम अली, नबीजान उर्फ नबिया को स्मैक सहित गिरफ्तार किया. हफीज अहमद नाम का एक साथी फरार. चारों लग्जरी कर से स्मैक की खेप रामपुर ले जा रहे थे. गिरफ्तार तीनों तस्करों के पास से 105 ग्राम स्मैक बरामद. बरामद इसमें की कीमत करीब 11 लाख रुपए. हफीज अहमद नेपाल से स्मैक तस्करी करता था. वाहन चेकिंग के दौरान थाना बारादरी पुलिस को कामयाबी मिली.
Prayagraj Ganga Yamuna Water Level: तेजी से घट रही हैं गंगा-यमुना
संगम नगरी में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर तेजी से कम हो हो रहा है. गंगा नदी का जलस्तर 3 सेंटीमीटर प्रति घंटे और यमुना नदी का जलस्तर 3.125 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कम हो रहा है. बीते 24 घंटे में गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर 72 सेंटीमीटर और छतनाग में 73 सेंटीमीटर कम हुआ है. जबकि नैनी में यमुना नदी का जलस्तर बीते 24 घंटे में 75 सेंटीमीटर कम हुआ है. सुबह 8:00 बजे गंगा नदी का फाफामऊ में जलस्तर 82.16 मीटर और छतनाग में 81.20 मीटर दर्ज किया गया. वहीं नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 81.67 मीटर दर्ज किया गया. फिलहाल दोनों नदियां खतरे के निशान 84.734 मीटर से नीचे पहुंच गई हैं.
Varanasi News: वाराणसी में महिला के साथ छेड़खानी
वाराणसी में छेड़खानी की शिकायत करने पर मुस्लिम महिला के साथ गाली-गलौज. मुस्लिम महिला के साथ क्षेत्र के युवक ने ही की थी छेड़खानी. छेड़खानी का वीडियो हुआ था वायरल. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस के की कार्रवाई. पुलिस के कार्रवाई पर नजर आरोपी के भाई ने सरेराह पीड़ित मुस्लिम महिला से की बदतमीजी. अकेली महिला की करने पीटने की दे रहा है धमकी.
Lucknow News: पीएसी के आईजी से ठगी का प्रयास
आईजी पीएसी किरीट राठौर से साईबर ठगी का प्रयास. ठगों ने राठौर को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया, धमकाया. सीयूजी नंबर से आतंकवादियों से बातचीत करने का लगाया आरोप. साइबर ठग ने खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बता कर राठौर को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया. आईजी किरीट राठौर ने गुरुवार को महानगर थाने में दर्ज कराई एफआईआर. एफआईआर के मुताबिक गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे आईजी के सीयूजी नंबर पर अनजान नंबर से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने उनसे पूछा कि क्या आप भोलानाथ बोल रहे हो. उनके मना करने पर कॉलर ने खुद को जम्मू कश्मीर के पहलगांव पुलिस स्टेशन का इंस्पेक्टर रणजीत कुमार बताया. ठग ने आईजी को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे सीयूजी नंबर से आतंकवादियों से बात की जा रही है. एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी थाना महानगर पुलिस.
Kushinagar News: कुशीनगर में ट्रेन से टकरा गई कार
कुशीनगर जिले में पैसेंजर ट्रेन से कार टकरा गई. गोरखपुर-नरकटियागंज पैसेंजर से कार टकराई है. अंडर पास से जाने के बजाय रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे कार सवार. रेलवे ट्रैक फंसने के बाद कार छोड़कर उतर गए सवार. ट्रेन ने कार को मारी ठोकर. गोरखपुर-नरकटियागंज रेल ट्रैक डेढ़ घंटे तक रहा जाम. देर रात हुई थी घटना. रेल ट्रैक से कार हटाने के बाद शुरू हुआ ट्रेनों का संचलन.
Lucknow News: लखनऊ में बोगस फर्म के जरिए करोड़ों की चोरी
लखनऊ में बोगस फर्मों के जरिए 2.04 करोड़ की टैक्स चोरी पर एफआईआर. काकोरी थाने में दो फर्मों के मालिकों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज. फर्जी बिजली के बिल लगाकर फर्जी एड्रेस पर बनाई फर्म. फर्जी एड्रेस पर बनाई फर्मों के जरिए 2.04 करोड़ की जीएसटी चोरी की. उपायुक्त राज्य कर ने काकोरी थाने में दर्ज कराई एफआईआर. नोबल इंटरप्राइजेज पर 75.51 लाख और ठाकुर इंटरप्राइजेज पर 1.29 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप. दोनों ही फर्मों के एड्रेस घोषित स्थान पर नहीं पाए गए.
UP Weather News: यूपी में बारिश से सितंबर का होगा स्वागत
प्रदेश में भारी बारिश के साथ सितंबर की शुरुआत होगी. अगले तीन दिनों तक अच्छी बरसात का अनुमान. आज 15 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट. 29 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट. 56 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका. लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर में ऑरेंज अलर्ट. अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं में ऑरेंज अलर्ट. सितंबर में यूपी में सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान.
Lakhimpur Kheri News: बिस्कुट-नमकीन उधार नहीं दिया तो पीटा
लखीमपुर खीरी में शराब पीने के लिए सेल्समैन ने बिस्कुट और नमकीन का चखना उधार नहीं दिया तो दबंगों ने सेल्समैन की जमीन पर पटक-पटक कर की पिटाई. सेल्समैन को अधमरा कर दबंग हुए मौके से फरार. पिटाई का वीडियो वायरल. फरधान थाना क्षेत्र की घटना.
Rae Bareli School Closed: रायबरेली में स्कूल हुए बंद
रायबरेली जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के विद्यालयों में अवकाश. अत्यधिक बारिश के चलते डीएम ने विद्यालय बन्द करने का दिया आदेश. देर रात रायबरेली में हुई तेज बारिश. डीएम के निर्देश पर डीआईओएस ने जारी किए आदेश.
Lalitpur News: ललितपुर में दबंगों का कहर
ललितपुर जिले में सरेआम की जा रही छेड़खानी का विरोध करना महिला को पड़ा भारी. महिला और उसके परिजनों के साथ दबंगों ने गाली गलौज करते हुए जमकर की मारपीट. डायल-112 पुलिस की मौजूदगी में भी की गई गाली गलौज और मारपीट. 70 साल के बुजुर्ग भी लाठी भांजते नजर आए. वीडियो हो रहा सोशल मीडिया में वायरल. सदर कोतवाली क्षेत्र के रोड़ा गांव की घटना.
Jaunpur News: जौनपुर में पथरी के ऑपरेशन के बाद युवक की मौत
जौनपुर में पथरी के ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत होने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि गलत इंजेक्शन लगाने के चलते मौत हुई है. पति की शव को अस्पताल की गेट पर रखकर पत्नी इंसाफ की गुहार लगा रही है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कलीचाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल का मामला है.
Etah News: एटा में हो रही भारी बारिश
एटा जिले में तेज हवाओं के साथ बदला मौसम का मिजाज. गरज और चमक के बीच हो रही मूसलाधार बारिश. उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत. बारिश से खेतों और फसलों को भी राहत मिली. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश की संभावना जताई.
Kushinagar News: कुशीनगर में एनकाउंटर
कुशीनगर जिले मेंदो इनामिया बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई. दोनों बदमाशों की पहचान असलम और जुल्फिकार के रूप में हुई है, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों के पास से दो तमंचा और 5 कारतूस बरामद किया गया है. इसके अलावा बिना नंबर की बाइक और 1100 सौ रुपया भी बरामद किया गया है. दोनों बदमाश छात्राओं से छेड़खानी और अश्लील छींटाकशी करते थे. साथ ही लव जिहाद की घटनाओं में भी शामिल थे. रामकोला थाने के मोरवन गांव के निवासी हैं दोनों बदमाश. रामकोला थाने के कुसुम्हा पुलिया पर हुई मुठभेड़.
Unnao Road Accident: उन्नाव में सड़क हादसा
उन्नाव में कार सवार की टक्कर से बचने के चक्कर में हादसा हो गया. बचने के चक्कर में नगर पालिका चेयरमैन की कार से बाइक सवार टकरा गया. हादसे में तीन बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों घायलो को ज़िला अस्पताल में कराया गया भर्ती. घायलों को कानपुर किया गया रेफर. उन्नाव सदर कोतवाली के कचेहरी ओवरब्रिज के ऊपर की घटना.
Deoria News: देवरिया में किन्नरों ने RPF इंस्पेक्टर को पीटा
देवरिया जिले में रेलवे स्टेशन पर RPF इंस्पेक्टर को किन्नरों ने दौड़ा दौड़ा कर पीट दिया. RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद अवैध वसूली को मना करने गए थे. देर रात यात्रियों से किन्नर अवैध वसूली कर रहे थे. RPF इंस्पेक्टर के कार्यालय में जमकर की तोड़फोड़. दो किन्नर हिरासत में. देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 का मामला. न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।