MP News Live 09 September: उज्जैन की शिप्रा नदी में गिरी कार मिली, पिछली सीट पर था महिला कांस्टेबल का शव

Last Updated: September 09, 2025, 23:07 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE: उज्जैन में शिप्रा नदी में गिरी कार की तलाश पूरी हो गई. कार वहीं मिली, जहां गिरी थी. चौथे दिन सर्च के दौरान एक गोताखोर को गहराई में कार दिखी. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर फोर्स जुट गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने मिलकर कार को पुल के नीचे से ही बरामद कर लिया. कार में ही कांस्टेबल आरती पाल की डेड बॉडी मौजूद थी. बॉडी कार में पीछे की तरफ थी.

पानी में पड़े रहने के कारण बॉडी फूल गई थी. उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. वहीं, कार बुरी तरह छतिग्रस्त हो चुकी थी. बता दें कि 68 घंटे की तलाशी के बाद तीनों पुलिस कर्मियों के शव बरामद हो गए. बता दें कि शनिवार को छिप्रा नदी के ब्रिज से गाड़ी नदी में गिरी थी. इसमें तीन पुलिसकर्मी सवार थे. रविवार को टीआई अशोक शर्मा का शव मिला था. सोमवार को एसआई निनामा का शव मिल था. आज यानी मंगलवार को कांस्टेबल आरती पाल का शव गाड़ी में मिला.

September 9, 2025 23:07 IST जबलपुर आईटी पार्क में निकला कोबरा जबलपुर में आईटी पार्क फेज वन में पांच फीट लंबा कोबरा निकला. सांप पत्थर के नीचे छिपकर बैठा था. कोबरा दिखने के बाद हड़कंप मच गया. सर्प विशेषज्ञ को बुलाया गया. कई घंटों की मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया. सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है.
September 9, 2025 20:55 IST नरसिंहपुर: महिलाओं ने शराब दुकान में लगाई आग तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत ग्राम बीकोर में महिलाओं ने शराब दुकान में आग लगा दी. महिलाओं का आरोप है कि गांव के लोग शराब पीकर घरों में विवाद खड़ा करते हैं और उनका परिवार बर्बाद हो रहा है. उन्होंने बताया कि परेशानी के चलते आज गांव की महिलाएं एकत्रित हुईं और विरोध स्वरूप स्थानीय शराब दुकान में आग लगा दी. मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया.
September 9, 2025 20:02 IST देवास में बाइक-डंपर हादसा: छोटे भाई की मौत, बड़ा भाई घायल मक्सी रोड पर सिया के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बाइक पर सवार दो भाइयों को डंपर ने टक्कर मार दी. हादसे में छोटे भाई कुणाल प्रजापति की मौत हो गई, जबकि बड़े भाई पंकज को पैर में चोट आई है. दोनों भाई सरस्वती शिशु मंदिर, विजय नगर से सिया की ओर बाइक पर घर लौट रहे थे. पंकज का इलाज एमजी अस्पताल में जारी है. कुणाल का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. परिवार में कुल तीन भाई हैं और कुणाल सबसे छोटा था.
September 9, 2025 18:45 IST रायसेन जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल की मौत जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान हेड कांस्टेबल रामपाल बागड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वे एक्सरे रिपोर्ट लेने पहुंचे थे, तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. डॉक्टरों ने सीपीआर सहित अन्य उपचार दिया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी पंकज कुमार पांडे अस्पताल पहुंचे. मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक हेड कांस्टेबल अशोकनगर जिले के मुंगावली क्षेत्र के निवासी थे.
September 9, 2025 18:37 IST देवास में सड़क हादसा: दो की मौत, छह घायल जिले में टोंक और चिड़ावद के बीच दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, एक आयशर वाहन दोपहिया को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में छत भरने वाले मजदूर सवार थे. हादसे में मजदूर दिनेश (पिता कालूराम) और बाइक सवार शफी पटेल की मौत हो गई. हादसे में घायल प्रवेशी, माणकलाल, सपना, सीमा, राजवीर और एक अन्य को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
September 9, 2025 18:36 IST शाजापुर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा निरस्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शाजापुर जिले के पोलायकलां क्षेत्र में प्रस्तावित आकस्मिक दौरा निरस्त हो गया. मुख्यमंत्री आज सोयाबीन की प्रभावित फसलों का जायजा लेने वाले थे. दौरे की सूचना पर प्रशासन ने हेलीपैड, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं तैयार कर ली थीं. कलेक्टर, एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. हालांकि अंतिम समय में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया.
September 9, 2025 16:47 IST जमीन की बड़ी धोखाधड़ी! फर्जी दस्तावेजों से 71 लाख की ठगी, पूर्व सांसद मेवल रिवेलो परिवार हुआ शिकार भोपाल में फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर पूर्व सांसद मेवल रिवेलो की 14 हजार स्क्वायर फीट जमीन का फर्जी तरीके से सौदा किया गया. आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने नीरज पटेल, राहुल शर्मा और डिप्टी रजिस्ट्रार अंजू मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया. आरोप है कि करीब 71 लाख रुपए की ठगी हुई है और जमीन को जालसाजी से बेचा गया.
September 9, 2025 16:07 IST उज्जैन मध्यप्रदेश विधानसभा प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष (सभापति) वं सदस्यों ने बाबा महाकाल के दर्शन किये उज्जैन मध्यप्रदेश विधानसभा प्राक्कलन समिति के अध्यक्ष (सभापति) अजय विश्नोई, व सदस्य सोहनलाल वाल्मीकि, सदस्य देवेन्द्र रामनारायण सखवार तथा समिति अधिकारी एम एल मनवानी ने महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये.
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उप प्रशासक एस.एन. सोनी सहायक प्रशासक प्रतीक द्विवेदी द्वारा स्वागत व सत्कार किया गया.
September 9, 2025 16:06 IST भोपाल: चलती कार में लगी आग, मैकेनिक की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना भोपाल के 7 नंबर चौराहे के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई. कार का इंजन पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हादसे के वक्त कार में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे. एक मैकेनिक की सूझबूझ और तेजी से की गई कार्रवाई से आग पर काबू पाया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
September 9, 2025 14:58 IST 17 वर्षीय बेटे की करंट से मौत, हरदा महिला ने विद्युत कंपनी पर FIR की मांग की, कलेक्टर के सामने हंगामा Harda News: हरदा में जनसुनवाई में एक महिला अपने 17 वर्षीय बेटे की करंट लगने से हुई मौत की तस्वीर लेकर आई. उसने कलेक्टर के सामने सुनवाई न होने पर हंगामा किया और विद्युत कंपनी के लाइनमैन पर FIR दर्ज करने की मांग की. महिला ने कहा कि बिजली कंपनी ने घर के पास डीपी लगाकर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया. कलेक्टर ने पुलिस को मामले की जांच भेजी.
September 9, 2025 14:46 IST बीजेपी नेता का अश्लील वीडियो वायरल
September 9, 2025 13:47 IST जबलपुर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: कान्हा का जंगली हाथी बांधवगढ़ में होगा आजाद जबलपुर हाईकोर्ट के निर्देश पर कान्हा टाइगर रिजर्व में 18 महीने तक निगरानी में रहे जंगली हाथी को बांधवगढ़ भेजा गया. फरवरी 2024 में अनुपपुर में तीन लोगों की मौत के बाद इसे पकड़ा गया था. स्वास्थ्य जांच और रेडियो कॉलर लगाने के बाद इसे उसके प्राकृतिक आवास में स्थानांतरित किया गया.
September 9, 2025 13:39 IST खजाना खाली, कानून व्यवस्था फेल: उमंग सिंघार का BJP सरकार पर हमला Bhopal News: भोपाल में नगरीय निकाय चुनावों को प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने के फैसले ने सियासत गरमा दी है. कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि खजाना खाली होने से खरीद-फरोख्त के पैसे नहीं बचे, इसलिए फैसला बदला. भोपाल में पथराव की घटना को निंदनीय बताते हुए उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.
September 9, 2025 13:00 IST छतरपुर: सागर रोड पर रेलवे ब्रिज के पास बंधी हालत में मिली महिला, रेप का शक छतरपुर के सागर रोड पर रेलवे क्रॉसिंग ब्रिज के पास संदिग्ध हालत में हाथ-पैर बंधी महिला मिली. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. महिला पहले से रेप पीड़िता बताई जा रही है. सिविल लाइन थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. महिला का उपचार जारी है.
September 9, 2025 12:28 IST ग्वालियर के दो परिवारों में विवाद पड़ोसियों के बीच झगड़े में 2 परिवारों के बीच विवाद हुआ. राहुल सिकरवार के साथ विवाद के बाद स्थिति गंभीर हो गई. इस दौरान घर पर पथराव और हवाई फायरिंग हुई. मामूली कहा-सुनी के बाद बवाल बढ़ गया. इस मामले में भोलू उर्फ विशाल वैस, शिवा परमार, छोटू राजावत और उनके साथियों पर आरोप लगे हैं. यह घटना मोती झील स्थित चंबल कॉलोनी की है और मामला बहोड़ापुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
September 9, 2025 12:02 IST मालवा में अनोखा यातायात जागरूकता अभियान जिला मुख्यालय पर एक अनोखा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. पुलिस ने यमराज के साथ मिलकर इस अभियान को अंजाम दिया. यातायात नियमों का पालन करने वालों को फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया, जबकि नियम तोड़ने वालों पर मौके पर ही कार्रवाई की गई. 8 से 22 सितंबर तक प्रदेश में चल रहे जागरूकता अभियान के तहत बड़ौद रोड चौराहे पर विशेष अभियान चलाया गया. यमराज के गेटअप में राहगीरों को समझाइश दी गई. इस अभियान का उद्देश्य सड़क हादसों पर काबू पाना था.
September 9, 2025 11:12 IST भोपाल में हुए पथराव पर मंत्री विश्वास सारंग का बयान भोपाल में हुए पथराव पर सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश शांति का टापू है और यहां हर सनातन त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रंग में भंग डालने की कोशिश की गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज हो चुकी है और इस घटना पर एक नजीर पेश करेंगे. किसी को भी विघ्न डालने की अनुमति नहीं दी जाएगी और दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.
September 9, 2025 10:56 IST मंडला – डिंडोरी मार्ग पर चक्का जाम मोहनिया पटपरा के ग्रामीणों ने मंडला – डिंडोरी मार्ग पर चक्का जाम कर दिया. बर्तन और डिब्बे रखकर ग्रामीणों ने मार्ग अवरुद्ध कर दिया है. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हैं. ग्रामीण गांव में पानी की कमी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की अनुपस्थिति से परेशान हैं. कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने मंडला – डिंडोरी मार्ग पर जाम लगाया है. अभी तक मौके पर कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा है.
September 9, 2025 10:54 IST सआई मदनलाल निनामा पंचतत्व में विलीन सैलाना मुक्तिधाम में एसआई मदनलाल निनामा पंचतत्व में विलीन हुए. गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई. डीआईजी मनोज सिंह और एसपी अमित कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
September 9, 2025 09:22 IST पीथमपुर फैक्ट्री में 3 मजदूरों की मौत पीथमपुर फैक्ट्री में 3 मजदूरों की मौत के मामले में फैक्ट्री के सामने तीनों मृतकों के शवों को रखकर देर रात तक प्रदर्शन चला, जो मुआवजे के बाद समाप्त हुआ. फैक्ट्री संचालक ने मृतकों के परिजनों को 8-8 लाख रुपये की सहायता दी और अंतिम संस्कार के लिए अलग से 20-20 हजार रुपये प्रदान किए. इसके अलावा, शासन के नियमानुसार मिलने वाली आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. परिजनों के साथ ही आदिवासी समाज, जयस मजदूर संगठन और भीम आर्मी ने भी प्रदर्शन में भाग लिया. मजदूर संगठन ने मुआवजे को बहुत कम बताते हुए नाराजगी जताई.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : September 09, 2025, 07:18 IST homemadhya-pradesh MP Live: उज्जैन की शिप्रा नदी में गिरी कार मिली, महिला कांस्टेबल का शव भी मिला