Himachal Flood LIVE News: बिजली गुल, नेटवर्क गायब! मणिमहेश में फंसे हजारों लोग, राहत बचाव में जुटा प्रशासन

Last Updated: August 28, 2025, 21:14 IST Himachal Flood LIVE News: :हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू, चंबा और कांगड़ा में भारी बारिश से 582 रोड बंद, मनाली कटा, मणिमहेश यात्रा में हजारों लोग फंसे, बिजली पानी और नेटवर्क बाधित हैं. गुरुवार को धूप खिली है. हिमाचल में बारिश का कहर शिमला. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से 4 जिलों में हालात खराब हैं. मंडी, कुल्ल, चंबा और कांगड़ा के कई इलाकों में लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि प्रदेशभर में बीती शाम छह बजे तक दो नेशनल हाईवे सहित 582 रोड बंद थे. उधर, चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईव पर कैंची मोड का हिस्सा धंस गया है. भरमौर से अब तबाही की तस्वीरें सामने आने लगी है और लोग पैदल ही चंबा की तरफ मणिमहेश से आ रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात को भी मंडी और कुल्लू के कई इलाकों में भारी बारिश होती रही है. हालांकि, गुरुवार को धूप खिली है. लेकिन हालात बेहद खराब हो गए हैं. मनाली देश दुनिया से कट गई है. कांगड़ा में पौंग बांध से एक लाख से अधिक पानी छोड़ा जा रहा है. चंबा में मणिमहेश यात्रा पर गए हजारों लोग फंसे हुए हैं और यहां पर मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से गायब है.

हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, हजारों लोग प्रभावित
शिमला: हिमाचल में 20 जून से जारी भारी बारिश और आपदा ने प्रदेश में भीषण तबाही मचा दी है. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार अब तक 312 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, 38 लोग लापता हैं और 374 लोग घायल हुए हैं. करीब 3736 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, वहीं 1854 मवेशियों की मौत हुई और 25,755 पोल्ट्री वर्ड्स तबाह हो गए हैं. 485 दुकानें और 3367 पशुशालाएं भी पूरी तरह जमींदोज हो गई हैं. प्रदेश को अब तक 2753 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान पहुंच चुका है। भारी बारिश के कारण 1 नेशनल हाईवे और 524 सड़कें बंद हैं. विद्युत आपूर्ति की 1230 और जलापूर्ति की 416 परियोजनाएं ठप हैं. चंबा जिले से संपर्क पूरी तरह टूट गया है और वहां की आपदा की जानकारी भी नहीं मिल पा रही है. प्रशासन और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं.

लाहौल-स्पीति में बारिश का कहर
लाहौल-स्पीति के काजा और छतडू इलाके में बारिश से हालात बेहद खराब है. प्रवासी कपड़ा व्यापारी 130 किलोमीटर पैदल चलकर कुल्लू पहुंचे और बताया कि कोखसर और छतडू में सैकड़ों वाहन चालक और सैलानी फंसे हुए हैं. बादल फटने और बाढ़ के कारण रास्ते टूट गए हैं. कुल्लू-मनाली अटल टनल और कोखसर-काजा मार्ग कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे लोग पैदल चलने को मजबूर हैं. वहीं, चंबा में मोबाइल नेटवर्क बहाल होने के बाद लोग वहां के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जिन्हें देख कर अंदाजा लगाया जा सकता की वहां के हालात क्या बने हुए हैं.

नालागढ़ में चिकनी नदी की तबाही…मकान, फसल और पुल खतरे में
नालागढ़ के कंगनवाल गांव में चिकनी नदी ने भारी कहर मचाया है. लगातार बरसात से नदी का बहाव गांव की ओर मुड़ गया, जिससे एक मकान पूरी तरह बह गया और किसानों की मक्की और धान की फसलें नष्ट हो गईं. खेतों की उपजाऊ जमीन भी नदी में समा गई. वहीं ऐतिहासिक झूला पुल, जो गांव का एकमात्र रास्ता है, टूटने के कगार पर है और इसका एक हिस्सा तेज बहाव में बह चुका है. सरकारी सिंचाई योजनाओं को भी नुकसान हुआ है और ग्रामीणों में डर और दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इस तबाही का कारण अवैध खनन बताया है और सरकार से तुरंत नदी की चैनलाइजेशन, पुल की मरम्मत और मुआवजे की मांग की है. कंगनवाल के निवासी गुरदीप सिंह ने कहा कि पहले भी उन्होंने स्थानीय नेताओं को समस्या दिखाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने बताया कि अगर झूला पुल टूट गया तो गांव पूरी तरह कट जाएगा और लोगों को पांच किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ेगा. गांव के युवक सनी सैनी ने कहा कि हर बारिश में नुकसान का डर सताता है और इस बार नदी का पानी इतना तेज था कि मकान और खेत बह गए. बीबीएन वेलफेयर सोसाइटी के सचिव वोनी नेगी ने भी मौके का जायजा लेने के बाद बताया कि नदी का तेज बहाव मकान, खेत और सिंचाई योजना को भारी नुकसान पहुंचा चुका है और झूला पुल कभी भी ढह सकता है. उन्होंने सरकार से गुहार लगाई कि नदी को चैनलाइज किया जाए, प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा दिया जाए और अवैध खनन पर रोक लगाई जाए. इस घटना ने हिमाचल में बारिश और अवैध खनन से बढ़ते खतरे को उजागर किया है और ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे.

चंबा सदर में सिग्नल हुआ ठीक
बीजेपी विधायक भरमौर ने FB पोस्ट के जरिए बताया कि चंबा सदर में 78 जियो टावर में सिग्नल आ चुका है, अन्य टावर्स भी कुछ देर बाद ठीक हो जाएंगे.

बनाला हाईवे पर मलबा हटाने का काम पूरा
मंडी: बनाला में हाईवे पर मलबा हटाने का काम आखिरकार पूरा हो गया है और प्रशासन ने साफ किया है कि मलबे के नीचे कोई वाहन या व्यक्ति दबा हुआ नहीं था. बुधवार शाम करीब 5 बजे तक पूरा मलबा हटा दिया गया और हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया. डीसी मंडी अपूर्व देवगन और एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो बातें फैलाई जा रही थीं, वे पूरी तरह अफवाह थीं. दरअसल, सांसद कंगना रनौत ने ट्वीट कर आशंका जताई थी कि मलबे के नीचे कुछ गाड़ियां और लोग दबे हो सकते हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया था. लेकिन मलबा हटने के बाद सारी बातें गलत साबित हुईं और अब सोशल मीडिया पर लोग कंगना रनौत को जमकर ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कई लोग इसे “खोदा पहाड़ निकली चुहिया” वाली कहावत से जोड़कर चुटकी ले रहे हैं.

NHAI को विधानसभा अध्यक्ष की सख्त चेतावनी
शिमला: हिमाचल विधानसभा में गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की और उन्हें निर्देश दिए कि सत्र के दौरान राज्य सरकार के अधिकारियों की तरह ही जरूरी सवालों की जानकारी विधानसभा में उपलब्ध करानी होगी, वरना इसे सदन की अवमानना माना जाएगा. उन्होंने कहा कि PWD और NHAI मिलकर पहले मुख्य सड़कों को खोलने पर ध्यान दें और उसके बाद ग्रामीण सड़कों की बहाली करें। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि नियम 102 के तहत प्रदेश में आई आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का संकल्प पास किया गया है और उम्मीद है कि केंद्र सरकार भी इस पर गंभीरता से विचार करेगी. उन्होंने कहा कि पहाड़ी राज्यों में यूरोपीय मॉडल की तर्ज पर विकास का नया तरीका अपनाने की जरूरत है. उधर, चंबा जिले में हालात बेहद गंभीर हैं जहां भारी बारिश से बड़ा नुकसान हुआ है और मणिमहेश यात्रा में करीब 7 से 8 हजार श्रद्धालु फंसे हुए हैं. शुक्रवार सुबह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के साथ विधानसभा अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से चंबा जाएंगे और आपदा प्रभावितों का हाल जानकर राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे.

मणिमहेश में फंसे हजारों लोग
भरमौर स्थित मणिमहेश में लगातार भारी बारिश और भूस्खलन के चलते हालात खराब बने हुए हैं. हिमाचल पुलिस ने बताया कि मणिमहेश में 3000 से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं. सभी लोग सुरक्षित हैं और उनकी सेहत ठीक है. इलाके में अभी बिजली और मोबाइल नेटवर्क काम नहीं कर रहे हैं, जिससे लोग अपने परिवार या दोस्तों तक संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. बताया कि पुलिस और SDRF लगातार राहत और बचाव का काम कर रहे हैं और फंसे लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं. वहीं, प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं और अपने परिवार या दोस्तों की खबर लेने के लिए 0177-2621796 या 0177-2621714 पर कॉल कर सकते हैं. राहत बचाव का काम चल रहा है ताकि फंसे हुए लोग जल्द सुरक्षित जगह पर पहुंच सकें.

4 मरीजों को किया गया एयरलिफ्ट 
हिमाचल में भारी बारिश के चलते कुल्लू से केलांग जाने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह बंद है. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, प्रशासन पूरी तरह से राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है, वहीं रास्ता खराब होने के चलते लाहौल से चार मरीजों को जल्दी अस्पताल पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया.

कुल्लू जिले का हाल

भारी बारिश के कारण कुल्लू के बंजार और मनाली उपमंडल में गुरुवार को भी सभी शिक्षण संस्थान बंद रखे गए हैं, जबकि कुल्लू उपमंडल में 4 स्कूल बंद किए गए. प्रशासन की विभागीय टीमें मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने में लगातार जुटी हुई है. सैंज और बंजार लगघाटी के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पेयजल और मोबाइल कनेक्टिविटी बाधित है. संपर्क मार्ग बाधित होने और नदी-नालों पर बने कई पुल बह जाने से अधिकांश ग्रामीण इलाकों तक पहुंच मुश्किल हो गई है.40 घंटे बीत जाने के बावजूद राजस्व विभाग की टीमें कई जगहों पर नुकसान का आकलन नहीं कर पाई हैं. जिले के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति ठप है और कई गांवों में लोगों को पिछले चार दिनों से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है.

मंडी जिले में कुल्लू सीमा तक नेशनल हाईवे का हाल खराब है. लगातार हाईवे पर लैंडस्लाइड हो रही है. बुधवार को कुछ देर के लिए हाईवे खुला और फिर रात को फिर से बंद हो गया. मंडी के पंडोग डैम के गेट खोल दिए गए हैं औऱ अब पानी नहीं रोका जा रहा है कि क्योंकि यहां पर काफी गाद भर गई है.

चंबा और कांगड़ा के हाल

चंबा में भरमौर में मणिमहेश यात्रा में गए श्रद्धालु फंसे हुए हैं. यहां पर पूरे जिले में कई इलाकों में नेटवर्क गायब है. वहीं, होली के सलून गांव में भूमिक कटाव के चलते 9 घर रावी नदी में समा गए हैं. फिलहाल, भरमौर से एनडीआरएफ की टीमें श्रद्धालुओं को धन्छो से रेस्क्यू कर रही हैं.

August 28, 2025 15:59 IST Himachal Flood: हिमाचल पुलिस से इस नंबर पर करें सपंर्क
August 28, 2025 15:51 IST Himachal News: लाहौल से चार मरीज एयरलिफ्ट किए गए
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति से प्रशासन ने चार मरीजों को गुरुवार को स्टिंगरी हेलीपेड से सेना के दो चॉपर से एयरलिफ्ट कर कुल्लू पहुंचाया गया, जिनमें एक 9 साल का लड़का, एक गर्भवती महिला, एक किडनी और एक एक्सीडेंट में घायल मरीज शामिल है. विधायक अनुराधा राणा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने ही एयरलिफ्ट के लिए अपील की थी.

August 28, 2025 15:20 IST Himachal Flood News: भूस्खलन के कारण कुछ स्थानों पर सड़कें बाधित ⛈️ TRAVEL ADVISORY बिलासपुर, मंडी, कुल्लू, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और नूरपुर में लगातार वर्षा व भूस्खलन के कारण कुछ स्थानों पर सड़कें बाधित हैं। 🙏 सभी यात्रियों से निवेदन है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और केवल आपातकालीन स्थिति में ही सफ़र करें। pic.twitter.com/zoTDBpBYOO — Himachal Pradesh Police (@himachalpolice) August 28, 2025

August 28, 2025 15:02 IST Manimahesh Yatra: मणिमहेश में फंसे लोगों की पहली लिस्ट आई सामने
August 28, 2025 14:28 IST Chamba News: नेशनल हाइवे 154 A चम्बा से भरमौर तक कई जगहों में नक्शे से हुआ गायब शेष दुनिया से कटा जनजातीय क्षेत्र भरमौर, नेशनल हाइवे 154 A चम्बा से भरमौर तक कई जगहों में नक्शे से हुआ गायबबग्गा, धारवाला, लोथल और लूणा समेत कई जगहों में धंस चुका है सड़क मार्ग. सामने आई चम्बा भरमौर नेशनल हाइवे की विडियोजविडियोज में जान जोखिम में लेकर पैदल आवाजाही करने को मजबूर लोगन नेटवर्क न सड़क मार्ग न बिजली शेष दुनिया से कट चुका जनजातीय क्षेत्र भरमौरभरमौर में फंसे सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों और स्थानीय लोगों के सामने खड़ा हुआ मुसीबतों का पहाड़मुसीबत की इस घड़ी में भरमौर के विधायक डॉ जनक राज नज़र आ रहे बेहद चिंतित
August 28, 2025 13:52 IST Kangra Flood: छह साल से पुल टूटा, अब सड़क भी बह गई — छह गांवों के बच्चों की पढ़ाई पर संकट कांगड़ा के ज्वालामुखी विधानसभा की घरना पंचायत के थड़ा गांव सहित आसपास के छह गांवों के स्कूली बच्चों के लिए पढ़ाई तक पहुँचना अब पहाड़ चढ़ने जैसा कठिन हो गया है. बरसात के मौसम में ताहल खड्ड उफान पर है और रास्ते टूट चुके हैं, जिसके चलते बच्चे अपनी जान जोखिम में डालकर अलुहा व टिहरी स्कूल-कॉलेज पहुँच रहे हैं.
August 28, 2025 13:34 IST Chamba News: हिमाचल में आफत का समयः भाजपा सांसद कांगड़ा औऱ चंबा के सांसद राजीव भारद्वाज ने सोशल मीडिया पर की अपील.
August 28, 2025 12:53 IST Kullu Flood: रायसन में हाईवे को बहाल करने की कवायद शुरू हिमाचल के कुल्लू जिले के रायसन में रिजोर्ट के नीचे चंडीगढ़ मनाली का 100 मीटर हिस्सा बह गया और अब यहां पर हाईवे को बनाने लिए मशीनरी नदी में उतरी है औऱ पानी का प्रवाह बदला जा रहा है, ताकि रास्ता बनाया जा सके.
August 28, 2025 12:45 IST Chamba Manimahesh News: चम्बा प्रशासन की तैयारियों को लेकर खुलने लगी पोल चम्बा प्रशासन की तैयारियों को लेकर खुलने लगी पोल, मणिमहेश यात्रियों को निकालने की संजीदगी को लेकर खुलने लगी पोल
भरमौर से पैदल चंबा पहुंच रहे युवाओं ने खोली पोल, युवाओं ने कहा किसी तरह की कोई सहायता पुलिस ओर प्रशासन ने नहीं कर रहा
कई यात्री मणिमहेश में आज भी हैं फंसे हुए, उन यात्रियों की सुध लेने वाला कोई नहीं, फंसे हुए श्रद्धालुओं को निकालने के लिए प्रशासन के दावे खोखले, प्रशासन की ओर से पांचवे दिन भी नहीं उठाया गया कोई ठोस कदम, नेटवर्क न होने की वजह से शेष दुनिया से कट चुका है चंबा का संपर्क, नाराज नज़र आ रहे श्रद्धालु भक्त.
August 28, 2025 12:22 IST Mandi Landslide: डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने भी कंगना की बात नकारी डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर नगवाईं के पास बनाला में लैंडस्लाइड को लेकर अपना वक्तव्य जारी किया औऱ कहा कि वहां पर किसी के दबे होने की सूचना नहीं है. दो ढाई घंटे में पूरा मलबा हटा लिया जाएगा. अब तक वहां पर कोई सुराग ऐसा नहीं मिला है, जिससे कहा जा सके कि कोई दबा है. उन्होंने कहा कि अफवाहों पर लोग ध्यान ना दें और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है.
August 28, 2025 12:10 IST Himachal Flood: बड़ा भंगाल से भी बुरी खबर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के बैजनाथ की दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल से भी बुरी खबर है. यहां पर नदी का जलस्तर बढ़ने से हेलीपैड के समीप दो सरकारी स्कूल भवन, आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी, पंचायत भवन, राशन डिपो, गांव को जोड़ने वाले पुल भी बहे हैं. डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को बड़ा भंगाल में राशन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने भारी बारिश के चलते फसलों को हुए नुक्सान की रिपोर्ट तैयार के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए गए.
August 28, 2025 12:00 IST Himachal Weather News: हिमाचल में 24 घंटे में भारी बारिश, पंडोह में सबसे ज्यादा 108 मिमी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पिछले 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे ज्यादा बारिश पंडोह में 108.0 मिमी दर्ज की गई. इसके अलावा, भराड़ी में 63.8 मिमी, मंडी में 56.8 मिमी, गोहर में 53.0 मिमी, नैना देवी में 36.6 मिमी, मनाली में 25.0 मिमी, बलद्वारा और रामपुर में 18.0 मिमी, अंब में 15.4 मिमी, बग्गी में 10.5 मिमी, अगहर में 8.6 मिमी, कसौली में 8.2 मिमी और भुंतर में 8.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य का न्यूनतम तापमान केलांग में 8.6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान पांवटा साहिब में 34.0 डिग्री सेल्सियस रहा. पिछले 24 घंटों में राज्य में आंधी-तूफान की कोई गतिविधि दर्ज नहीं हुई, जबकि शिमला, जुब्बड़हट्टी और सुंदरनगर में बादल गरजने की सूचना मिली.
August 28, 2025 11:46 IST Himachal Flood News: हिमाचल में बारिश का येलो अलर्ट
August 28, 2025 11:21 IST Chamba News: चंबा के साहू मैं नेटवर्क रिस्टोर हुआ हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बीते चार दिन से बिजली, पानी और मोबाइल नेटर्वक गायब है. मणिमहेश में कुछ पता नहीं चल रहा है कि कितने लोग फंसे हुए हैं. फिलहाल, गुरुवार सुबह 11 बजे चंबा के साहू मैं नेटवर्क रिस्टोर हुआ है, लेकिन बीच में गायब हो रहा है. यह जानकारी चंबा सदर से विधायक नीरज नैय्यर ने दी है.
August 28, 2025 10:53 IST Kullu News: मंडी–कुल्लू मार्ग के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी ट्रैफिक एडवाइजरी : मंडी–कुल्लू मार्ग: मंडी–कुल्लू सड़क (कंडी–कटोला मार्ग) केवल हल्के वाहनों (LMVs) के लिए खुला है।
यातायात का समय निर्धारण: कुल्लू से मंडी की ओर वाहनों की आवाजाही : सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक।
मंडी से कुल्लू की ओर वाहनों की आवाजाही : दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक।
यातायात को उपरोक्त समय में ही एकतरफा (One-Way) आवाजाही की अनुमति दी जाएगी।
August 28, 2025 10:48 IST Himachal Pradesh News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर बोला जुबानी हमला ‘सारे दौरे रद्द करके वापिस हिमाचल लौटें मुख्यमंत्रीट’, हिमाचल आपदा से जूझ रहा मुख्यमंत्री रैलियों में भाग लेने के लिए जा रहे बिहार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री पर बोला जुबानी हमला, मुख्यमंत्री को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का करना चाहिए दौरा
हिमाचल में हज़ारो की तादाद में पर्यटक सहित फंसे अन्य लोग, लेकिन सरकार को केवल रैली की चिंता, हिमाचल को लेकर ये सरकार बिलकुल भी गंभीर नहीं. गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और तबाही के बीच सीएम सुक्खू बिहार में राहुल की यात्रा में भाग लेने गए हैं.
August 28, 2025 10:23 IST Himachal Weather News: हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश से नहीं मिलेगी राहत प्रदेश में भारी बारिश से नहीं राहत, 2 सितम्बर तक बारिश का सिलसिला रहेगा जारी, सोलन और बिलासपुर में आज भारी बारिश को लेकर चेतावनी, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जारी किया अलर्ट, 8 जिलो के लिए जारी किया येलो अलर्ट. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया अगले 1 हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. 31 अगस्त तक कई स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि 1 और 2 सितम्बर को हल्की बारिश प्रदेश में होने की संभावना है.
August 28, 2025 09:58 IST Chamba News: लहौजी विधानसभा क्षेत्र में 6 जगह बादल फटने की घटनाएं ज़िला चंबा के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में 6 जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. इससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए हैं. सड़क संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गया है और दूरसंचार ठप हो गया है, जिससे लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. विधायक डीएस ठाकुर ने विधानसभा में इस मामले को उठाया और प्रदेश सरकार से डलहौजी के लिए स्पेशल पैकेज देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है और एक ही दिन में 6 जगह बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं. डलहौजी में बादल फटने की घटनाओं के कारण सड़क संपर्क मार्ग पूरी तरह से कट गया है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. इलाके में दूरसंचार सेवाएं भी ठप्प हो गई हैं, जिससे लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. विधायक डीएस ठाकुर ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे जल्द ही क्षेत्र का दौरा करें और डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्पेशल पैकेज देने की घोषणा करें.
August 28, 2025 09:56 IST Manali Flood News: मनाली बाईपास में टैक्सी स्टैंड बहा ले गई ब्यास मनाली में बाइपास बहने से टैक्सी स्टैंड भी खत्म हो गया है. यहां पर ठीक सामने अलेऊ में पूरा रोड साफ हो गया है. लेफ्ट और राइट बैंक, दोनों तरफ से सड़क बंद है. हालांकि, कुल्लू से रायसन और फिर यहां से लेफ्ट बैंक से अलेऊ तक पहुंचा जा सकता है और फिर पैदल आवाजाही आगे मनाली शहर की तरफ करनी पड़ेगी.
August 28, 2025 09:31 IST Mandi News: देर सायं मंडी से बजौरा वाया कमांद सड़क का निरीक्षण करने पहुंचे उपायुक्त उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज बुधवार देर सायं मंडी से बजौरा वाया कमांद सड़क का निरीक्षण भी किया। मंडी से कुल्लू के लिए इस वैकल्पिक सड़क पर रोपा और राहला के बीच, पायल, कन्नौज, मरोगी में बहुत भूस्खलन हुआ था। उपायुक्त ने कहा कि इस मार्ग को बहाल करने में पीडब्ल्यूडी बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने एसडीएम सदर, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी डिवीजन मंडी 1 के साथ इस महत्वपूर्ण सड़क का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए। साथ ही यहां से यात्रा कर रहे लोगों से संवाद भी किया। फिलहाल मंडी से कुल्लू तक हल्के वाहन एकतरफ़ा चल रहे हैं।
Location : Manali, Kullu, Himachal Pradesh First Published : August 28, 2025, 09:04 IST