Last Updated: September 01, 2025, 23:50 IST Himachal Rain LIVE News:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से शिमला में भूस्खलन हुआ है. उधर, कालका शिमला हाईवे बंद हो गया है. सुक्खू सरकार ने हिमाचल को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है. शिमला शहर में जगह जगह लैंडस्लाइड हुई है. शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हाहाकार मच गया है. विधानसभा सत्र के दौरान सीएम सुक्खू ने प्रदेश को आपदा प्रभावित राज्य घोषित कर दिया है और इसकी नोटिफिकेशन जारी कर दी है. सीएम ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है. मणिमहेश को लेकर भी सीएम ने जानकारी दी और कहा कि चार दिन से पैदल चलकर मंत्री जगत सिंह नेगी भरमौर जा रहे हैं.
उधर, प्रदेश के छह जिलों में रेड अलर्ट के चलते बीती रात से ही भारी बारिश हो रही है. आलम यह है कि जगह जगह लैंडसालाइड हो रहे हैं. शिमला में सुबह सुबह तीन घरों पर भूस्खलन से चार लोगों की मौत हो गई है. वहीं, प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के चलते 11 जिलों में स्कूल कॉलेजों में छात्र छात्राओं के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. केवल किन्नौर जिले में स्कूल खुले हैं. चंडीगढ़ मनाली के अलावा, कालका शिमला नेशनल हाईवे भी परवाणु के पास बंद हो गया है. कुल 793 रोड हिमाचल में बंद हैं.
उधर, मंडी के पद्धर के पास उरला के तालगर में बीती रात 11 बजे के एचआरटीसी की बस मलबे की चपेट में आ गई और फंस गई. बस पालमपुर से शिमला जा रही थी. बाद में लोगों और प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित निकाला. वहीं, सिरमौर में चौरास पंचायत के शाईमी गांव में सोमवार सुबह भारी भूस्खलन हुआ और पहाड़ से गिरी विशाल चट्टानें एक मकान पर जा गिरीं. हादसे में घर के अंदर मौजूद महिला मलबे में दब गई और उसकी मौत हो गई. हादसे के समय महिला का पति घर के बाहर था, जिससे उसकी जान बच गई. वहीं उनका बेटा भी बाल-बाल बच गया. अचानक हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, ऊना, मंडी और सिरमौर जिला के लिए मंगलवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, चंबा, कुल्लू और शिमला में आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा. हिमाचल प्रदेश में केवल चंबा और किन्नौर में ही स्कूल खुले रखने के आदेश हैं. वहीं, कुल्लू जिले में 1 और 2 सितम्बर को कुल्लू, मनाली एवं बंजार के सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद, जबकि आनी एवं निरमंड में 1 सितम्बर को शिक्षण संस्थानों को डीसी ने बंद रखने के आदेश दिए हैं. उधर, भारी बारिश के चलते प्रदेश में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे समेत 662 सड़कें बंद हैं.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही के हालात पैदा कर दिए हैं. 20 जून से अब तक 326 लोगों की मौत, 41 लोग लापता और 385 लोग घायल हो चुके हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, बारिश के चलते 4196 घर क्षतिग्रस्त, 1898 मवेशियों और 25,755 पोल्ट्री पक्षियों की मौत हो चुकी है. प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश को अब तक 3158 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान पहुंचाया है. वहीं, 471 दुकानें और 3813 पशुशालाएं पूरी तरह से तबाह हो गई हैं. प्रदेश में 4 नेशनल हाईवे और 1277 सड़कें बंद हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. इसके अलावा, 3207 विद्युत आपूर्ति परियोजनाएं और 790 जलापूर्ति योजनाएं भी बंद पड़ी हैं. हालात को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
हमीरपुर जिले में 2 सितंबर को बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश
मौसम को देखते हुए जिला हमीरपुर प्रशासन ने 2 सितंबर 2025 को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. इसमें स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग, बीएड कॉलेज और व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान शामिल हैं. हालांकि, यह आदेश आवासीय कॉलेज, मेडिकल एजुकेशन संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर लागू नहीं होगा.
मंडी में कल बंद रहेंगे सभी शिक्षण संस्थान, डीसी ने जारी किए आदेश
भारी बारिश और खराब मौसम की आशंका को देखते हुए मंडी जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. उपायुक्त मंडी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिले के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान कल (2 सितंबर 2025) को बंद रहेंगे. यह फैसला छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है. आदेश सभी स्कूलों, कॉलेजों, आंगनवाड़ी केंद्रों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा.
शिमला में भारी बारिश के चलते 2 सितंबर को सभी स्कूल बंद, ऑनलाइन क्लास का निर्देश
शिमला. ज़िले में हो रही भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन शिमला ने एक बड़ा फैसला लिया है. प्रशासन ने 2 सितंबर 2025 (मंगलवार) को ज़िले के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं. हालांकि, छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षकों को घर से ही ऑनलाइन माध्यम से कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. यह निर्णय मौजूदा मौसम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है.
सिरमौर में भारी बारिश से प्राथमिक विद्यालय में मलबा घुसा
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बारा खनारा, नौहराधार, जिला सिरमौर में तेज बारिश के कारण मलबा स्कूल के अंदर तक पहुंच गया है. इससे स्कूल परिसर में पानी भर गया और पढ़ाई प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया है और राहत कार्य में जुट गया है.
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के मशोबरा और जुब्बल-कोटखाई क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते चार लोगों की मौत हो गई. इस दुखद घटना पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकग्रस्त परिवारों को इस दुख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है.
शिमला के कोटखाई में भयानक लैंडस्लाइड, घरों पर गिरे देवदार के पेड़
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के कोटखाई क्षेत्र से एक डरावना वीडियो सामने आया है, जिसमें लैंडस्लाइड के दौरान भारी-भरकम देवदार के पेड़ घरों पर गिरते नजर आ रहे हैं. अचानक हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोग चिल्लाते हुए जान बचाकर भागते दिखे. गनीमत रही कि समय रहते लोग घरों से बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
शिमला में घर पर लैंडस्लाइड
शिमला के जुन्गा में सोमवार को बुरी खबर आई और यहां पर भूस्खलन के चलते मकान जमीदोंज हो गया औऱ बाप-बेटी समेत पालतू मवेशियों की मौत हो गई. मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (35) निवासी डूब्लू और उनकी 10 साल की बेटी के तौर पर हुई है. पत्नी के घर से बाहर होने की वजह से वह बच गई. वहीं, शिमला के कोटखाई में भूस्खलन से एक घर ढहने के बाद वृद्ध महिला कलावती की मलबे में दबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोहडू के दयार मोली गांव में रात में भूस्खलन से कई घरों को खतरा पैदा होने के बाद 4 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया.
मणिमहेश गए में श्रद्धालु भरमौर में फंसे
चंबा जिले में बीते सप्ताह हुई भारी बारिश के चलते अब भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भरमौर में फंसे हैं. यहां पर मणिमहेश यात्रा में गए लोग चंबा भरमौर नेशनल हाईवे बंद होने से फंस गए हैं. उप-मुख्यमंत्री और जलशक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताय़ा कि चंबा जिले में जल शक्ति विभाग को इस आपदा में लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और ज़िले की कुल 487 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 394 योजनाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है. शेष योजनाओं को शीघ्र बहाल करने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है. विशेषकर चंबा और भरमौर क्षेत्र में स्थानीय स्रोतों से अस्थायी जल आपूर्ति व्यवस्था की जा रही है. विभागीय अनुमान के अनुसार इन योजनाओं को पूरी तरह बहाल करने में चार से पांच दिन और लग सकते हैं. मणिमहेश यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी 41 कर्मचारी सुरक्षित हैं.
अब तक कितने लोगों को निकाला
मणिमहेश में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे थे. अब तक करीब 15 हजार श्रद्धालु वहां से निकल गए हैं. भरमौर से चंबा के लिए पैदल ये श्रद्धालु पहुंचे हैं और फिर एचआरटीसी की बसों के जरिये पठानकोट भेजा गया है. अब भी कुछ श्रद्धालु भरमौर में फंसे हुए हैं. फिलहाल, चम्बा से भरमौर के बीच धारवाला तक सड़क खुल गई और आगे की बहाली की कोशिश जारी है.
12 घंटे में कहां कहां बारिश हुई
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश बिलासपुर के नंगल डैम एवं आरएल बीबीएमबी क्षेत्र में 220 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा रायपुर मैदान में 215, नैना देवी में 192, सोलन में 187 और नाहन में 177.8 एमएम वर्षा हुई. वहीं सिरमौर के जैतों बैराज में 170 एमएम, कसौली में 135, ददाहू में 134, मलरौं में 132 और रोहड़ू में 130 बारिश रेकॉर्ड की गई. धर्मपुर में 124.6 एमएम, ऊना 117.4, शिमला 115.8, पांवटा साहिब 109.6, कंडाघाट 108.2 और जुब्बड़हट्टी 108.0 और अन्य क्षेत्रों में बरठीं 102, ब्रह्मणी 94.6, कुफरी 89.6, करसोग 81.2, बिलासपुर 80.8, नारकंडा 75, अघाड़ 72.4, काहू 69, कोटखाई एवं शिलारू 68.4, बग्गी 62.6 और नेरी 61 एमएम वर्षा दर्ज की गई. September 1, 2025 15:58 IST Himachal Pradesh News: हिमाचल में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू है, आज से पूरा हिमाचल आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित हिमाचल में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू है, आज से पूरा हिमाचल आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित–सीएम
सीएम ने सदन में कहा– बाढ़, अचानक बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ
चंबा, कुल्लू, मंडी, किन्नौर, लाहौल–स्पीति और हमीरपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित, अब तक प्रदेश में 3056 करोड़ के नुकसान का आंकलन,राहत और बचाव का कार्य जारी
मणिमहेश यात्रा पर गए सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित
भरमौर में 15 हजार में से 10 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया, बाकी श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी
September 1, 2025 15:57 IST Manimahesh News: पंजाब से आए 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई मणिमहेश यात्रा के दौरान आज जानकारी आई है , पंजाब से आए 4 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, उनमें से एक 26 वर्षीय युवक की ऑक्सीजन की कमी से मौत हुई है, उनके तीनों साथियों की मौत हुई है, उनके शवों की तलाश के लिए पोटर भेजे गए हैं, अब तक कुल 16 लोगों की मौत हुई है–सीएम
September 1, 2025 15:48 IST Himachal Landslide: भारी बारिश से ठप हुआ कालका-शिमला रेलमार्ग, जगह-जगह भूस्खलन से ट्रेनें रुकीं भारी बारिश से ठप हुआ कालका-शिमला रेलमार्ग
सोलन में विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलमार्ग रविवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते ठप हो गया है. परवाणू से सोलन के बीच कई स्थानों पर भूस्खलन और मलबा गिरने से रेल मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इसके चलते कालका से शिमला जाने वाली सभी ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है. पहला बड़ा मलबा कोटी टनल नंबर 10 के पास गिरा, जबकि दूसरा मलबा कोटी और सनवारा स्टेशनों के बीच आ गया. इसके अलावा कई अन्य जगहों पर भी पेड़, पत्थर और मिट्टी गिरने से रेल पटरियां पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गई हैं. रेल विभाग ने सुबह से ही बहाली कार्य शुरू कर दिया हैऔर रेलकर्मी मलबा हटाने में जुटे हैं.
September 1, 2025 15:29 IST Himachal Pradesh News: मणिमहेश यात्रा में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत–सीएम मणिमहेश यात्रा में अब तक 16 श्रद्धालुओं की मौत–सीएम
श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों का ख्याल रखने के लिए जगत सिंह नेगी वहां पर पैदल पहुंचे हैं–सीएम
हिमाचल में डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू है, आज से पूरा हिमाचल आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित–सीएम
सीएम सुक्खू ने पूर्व सीएम शांता कुमार की ओर से लिखे पत्र को सदन में रखा, शांता कुमार ने सीएम सुक्खू को लिखा है पत्र
September 1, 2025 15:28 IST manimahesh Updates: भरमौर में 15 हजार में से 10 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया विधान सभा के मॉनसून सत्र का 11वां दिन
सदन की कार्यवाही फिर शुरु
आपदा पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सदन में दिया वक्तव्य
सीएम ने सदन में कहा– बाढ़, अचानक बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से भारी नुकसान हुआ
चंबा, कुल्लू, मंडी, किन्नौर, लाहौल–स्पीति और हमीरपुर जिले सबसे ज्यादा प्रभावित, अब तक प्रदेश में 3056 करोड़ के नुकसान का आंकलन,राहत और बचाव का कार्य जारी
मणिमहेश यात्रा पर गए सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित
भरमौर में 15 हजार में से 10 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाला गया, बाकी श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी
September 1, 2025 14:29 IST Himachal Assembly Monsoon Session: विधान सभा के मॉनसून सत्र का 11वाँ दिन विधान सभा के मॉनसून सत्र का 11वाँ दिन
प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू
प्रश्नकाल शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक त्रिलोक जमवाल ने प्रश्न हटाने का मुद्दा सदन में उठाया, एक्साइज पॉलिसी को लेकर प्रश्न को सुबह हटाने पर उठाए सवाल, नेता प्रतिपक्ष बोले– ये विधायकों के अधिकारों का हनन, विधान सभा सचिवालय पर भी गंभीर सवाल, आरटीआई से सूचना मिल रही है लेकिन सदन में सूचना नहीं मिल रही है
विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने दिया आश्वासन
September 1, 2025 14:14 IST Solan Road News: सोलन में करीबन सभी रोड खुल गए
September 1, 2025 14:13 IST Himachal Weather Red Alert: हिमाचल में जारी रहेगा भारी बारिश का रेड अलर्ट अगस्त माह में भारी बारिश ने तोड़े पिछले रिकॉर्ड
ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सोलन के लिए रेड अलर्ट
अन्य सभी जिलो में ऑरेंज अलर्ट
1948 के बाद सबसे ज्यादा 434 मिलीमीटर बारिश की गई दर्ज
1948 में हुई थी 456 मिलीमीटर बारिश
उससे पहले 1927 में 542 मिलीमीटर बारिश की गई थी दर्ज
इस मानसून में अभी तक सामान्य से 69 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई दर्ज
September 1, 2025 13:20 IST Himachal Flood News: आपदा पर शांता कुमार के बहाने सीएम ने भाजपा को घेरा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले– इस कठिन समय में विपक्ष राजनीति कर रहा है, विपक्ष राजनीतिक लाभ लेने की बजाय सभी को मिलकर जनता की मदद करनी चाहिए, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने आपदा प्रभावित परिवारों के लिए 20,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग महत्वपूर्ण है, मैं उनका आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेशहित की बात कही है। केंद्र सरकार से हम भी विशेष पैकेज की मांग करेंगे. सीएम बोले– केंद्र सरकार से मदद के लिए हम विपक्ष के नेतृत्व में भी जाने को तैयार है, इसमें हमारी कोई ईगो नहीं है, कई अहम नहीं है, सभी सांसद भी केंद्र से मदद की बात करें
September 1, 2025 13:06 IST Kinnaur Landslide News: किन्नौर के निगुलसरी में 48 घंटे से बंद नेशनल हाईवे किन्नौर जिले में आसमानी आफत जारी है और दो दिनों से जारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गया. जिले में लगातार बारिश से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 निगुलसरी के पास करीब 48 घंटों से बंद है और राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अवरुद्ध होने से किन्नौर जिला पूरी तरह से देश दुनिया से कट गया है, क्योंकि किन्नौर जिले को जोडने के लिए कोई दूसरा विकल्प नहीं है. जिले में जारी आसमानी आफत से सांगला से छितकुल, ठंगी से चारंग और नेसंग सम्पर्क सडक मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गए थे. कुछ मार्ग खुल गए हैं.
September 1, 2025 12:58 IST Himachal Disaster: CM सुक्खू ने पंजाब के बहाने भाजपा को घेरा
September 1, 2025 12:43 IST Chamba Manimahesh Updates: जांघि में भूस्खलन से चंबा–भरमौर मार्ग बाधित, यात्रियों को परेशानी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में चंबा–भरमौर के बीच जांघी में एक बार फिर भूस्खलन से मार्ग अवरुद्ध हो गया है. इससे मनिमहेश यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सुबह चंबा से कलसूई तक सड़क आवाजाही के लिए खुल गई थी, लेकिन दोबारा हुए भूस्खलन ने रास्ता बंद कर दिया. उपायुक्त चंबा मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. लोक निर्माण विभाग मशीनों के सहारे मार्ग बहाल करने में जुटा हुआ है. हालांकि बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण बहाली कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं.
September 1, 2025 12:25 IST Himachal Disaster News: हिमाचल में 793 सड़कें और 2,174 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन, बाढ़ को आपदा प्रबंधन ने रिपोर्ट जारी की है. सोमवार सुबह 10 तक तीन नेशनल हाईवे सहित 793 सड़कें बंद हैं. इसमें चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे, कालका शिमला हाईवे भी शामिल है. इसके अतिरिक्त 2,174 बिजली ट्रांसफार्मर व 365 जल आपूर्ति योजनाएं भी ठप हैं. भरमौर-पठानकोट हाईवे भरमौर से जांघी तक बंद है. मंडी जिले में 265 व सिरमाैर में 136 सड़कें बंद हैं. शिमला में अलग अलग लैंडस्लाइड में चार लोगों की मौत हुई है और 224 रोड बंद हैं. यहां पर 1 हजार से अधिक ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं.
September 1, 2025 12:14 IST Himachal Monsoon Loss: हिमाचल में मॉनसून की भारी तबाही, 3000 करोड़ से ज़्यादा का नुकसान हिमाचल प्रदेश में इस बार का मॉनसून सीजन भारी तबाही लेकर आया. 20 जून से 31 अगस्त 2025 तक हुई बारिश और आपदाओं में अब तक 320 लोगों की मौत हो चुकी है. 379 लोग घायल हुए हैं जबकि 40 लोग अभी भी लापता हैं. आपदा में 1,885 पशुओं की मौत और 25,755 पोल्ट्री पक्षियों के मरने के मामले दर्ज हुए हैं. इससे कुल 27,640 पशु-पक्षी प्रभावित हुए और करीब 126.80 लाख रुपये का नुकसान हुआ. मकानों को भी भारी क्षति पहुंची है. 352 पक्के और 492 कच्चे मकान पूरी तरह ढह गए हैं, जबकि 988 पक्के और 2,266 कच्चे मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. इसके अलावा 471 दुकानें, 17 लेबर शेड, 3,710 गौशालाएँ और 75 अन्य ढाँचों को नुकसान पहुंचा है. निजी संपत्ति के नुकसान का अनुमान 4,231.78 लाख रुपये से अधिक लगाया गया है.
September 1, 2025 11:52 IST Solan News: सोलन में दो मंजिला इमारत गिर गई और परिवार के चार सदस्य घायल हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर थम नहीं रहा है. सोलन जिले में पंचायत चेवा के गांव उदयपुर (कुमारहट्टी) में सोमवार सुबह छह बजे दो मंजिला इमारत गिर गई और परिवार के चार सदस्य घायल हो गए. घायलों को सीएचसी धर्मपुर पहुंचाया गया, जहां से उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल सोलन रेफर किया गया है.
September 1, 2025 11:48 IST Sirmaur News: SDM की अगुवाई में कई लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया सिरमौर में भारी बारिश के बाद गिरी नदी में आई भारी बाढ़ के कारण बांगड़ान बस्ती से 50 से अधिक लोगों को प्रशासन द्वारा सुरक्षित रूप से निकाला गया. यह कार्रवाई बांगड़ान पुल के समीप नदी द्वारा भूमि कटाव के चलते उत्पन्न गंभीर खतरे को देखते हुए की गई. इसी दौरान गिरी नदी के तेज़ बहाव में लिफ़्ट सिंचाई योजना (एल.आई.एस.) बांगड़ान नम्बर-2 का सम्पवेल तथा 5 सबमर्सिबल पम्प सेट बह गए, जिससे सिंचाई ढांचे को भारी क्षति पहुँची है. जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के साथ-साथ आवश्यक राहत प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। नुक़सान के आकलन और बहाल करने का कार्य प्राथमिकता पर किया जा रहा है. प्रशासन आमजन से पुनः अपील करता है कि नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोग सतर्क रहें तथा किसी भी प्रकार की असावधानी न बरतें और प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें।
September 1, 2025 11:37 IST Shimla Rains: शिमला के सुन्नी में सतलुज के पानी का स्तर बढ़ा, थल्ली पुल तक पहुंचा शिमला के सुन्नी में सतलुज नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बढ़ते पानी ने थल्ली पुल को छू लिया है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता का माहौल है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
September 1, 2025 11:33 IST Himachal Accident News: हिमाचल के ग्राम्फू के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, एक घायल हिमाचल के लाहौल स्पीति के रोहतांग मार्ग पर ग्राम्फू के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया. रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ग्राम्फू से मनाली की ओर जा रहा एक ट्रक (नंबर HP 32B 7227) अचानक अनियंत्रित होकर लगभग दो किलोमीटर आगे गहरी खाई में लुढ़क गया. दुर्घटना में ट्रक चालक पवन कुमार (28) पुत्र परतु राम, निवासी गाँव जैल, डाकघर जाच, तहसील च्योट, जिला मंडी, और साथ में सवार दुनी चंद (23) पुत्र शरण दास, निवासी गाँव कसया, डाकघर जाच, तहसील च्योट, जिला मंडी, गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तुरंत उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल (आरएच) केलांग ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने चालक पवन कुमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दुनी चंद का उपचार आरएच केलांग में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
September 1, 2025 11:15 IST Sarkaghat News: सरकाघाट के बस स्डैंट के पास चोलथरा मार्ग पर टिहरा मोड़ ध्वस्त मंडी में लगातार बारिश के कारण सरकाघाट के बस स्डैंट के पास चोलथरा को जाने वाले मार्ग पर टिहरा मोड़ ध्वस्त हो गया है. इससे हाई मास्ट लाइट, नाली, डंगे और फुटपाथ पूरी तरह टूट-फूट गए हैं.स्थिति इतनी गंभीर है कि सैनिक विश्राम गृह और नगर परिषद की दुकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत सुरक्षा प्रबंध और स्थायी बहाली कार्य शुरू करने की मांग की है.
September 1, 2025 11:07 IST Shimla News: शिमला में चार लोगों की मौत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जताया दुख सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि शिमला में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण चार लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. अपनों को खोने वाले परिवारों की पीड़ा को शब्दों में बयां करना बेहद कठिन है. ईश्वर दिवंगत जन की आत्मा को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजन को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें. प्रदेश सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ है.
Location : Shimla, Shimla, Himachal Pradesh First Published : September 01, 2025, 08:30 IST