Himchal Weather LIVE News : हिमाचल में एक महीने के लिए डिजास्टर एक्ट लागू, कांगड़ा और सिरमौर में कल बंद रहे...

Live now Last Updated: August 29, 2025, 23:20 IST Himachal Weather LIVE News: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मंडी, ऊना, कुल्लू, मनाली, सिरमौर में स्कूल बंद, सड़कें ठप, चंबा में मणिमहेश यात्रा के 3 हजार श्रद्धालु फंसे. कांगड़ा से मंडी तक प्रचंड बारिश का अलर्ट. ओल्ड मनाली का पुल टूट गया है. शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. बीती रात को भी मंडी, ऊना, कुल्लू सहित अन्य जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. वहीं, मनाली, सिरमौर और कुल्लू जिले के निरमंड, आनी में स्कूल और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. वहीं, कुल्लू के आसपास करीब 9 स्कूलों में भी 29 अगस्त को छुट्टी घोषित की गई है. आनी में लैंडस्लाइड में एक घर दब गया है और दो महिलाएं लापता हैं. एक को बचाया गया है. फिलहाल, अब मणिमहेश यात्रा में गए श्रद्धालुओं को निकालने के लिए एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर लगाया गया है. हालांकि, मौसम खराबी की वजह से उड़ान नहीं हो पाई है.

जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे, पंडोह से आगे कैंची मोड़ और बनाला में बंद है. बीती रात को बनाला में फिर से लैंडस्लाइड हुआ है. कुल्लू के लिए मंडी से कटौला होते हुए आवाजाही हो रही है, लेकिन केवल छोटी गाड़ियों को एकतरफा भेजा जा रहा है.

शुक्रवार को किन्नौर जिले के लिप्पा गांव के पेजर खड्ड में आज सुबह बादल फट गया. अचानक आई बाढ़ से स्थानीय लोगों के सेब के बागों को नुकसान पहुंचा है. इस दौरान नाले में आए तेज बहाव में जम्मू-कश्मीर के दो मजदूर हादसे का शिकार हो गए.  हालांकि दोनों मजदूर किसी तरह स्वयं घटनास्थल से बाहर निकल आए. स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत दोनों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार दिया और बाद में उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिकांग पियो के क्षेत्रीय अस्पताल रेफर किया गया.

शुक्रवार को भी कुल्लू जिला भर के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. आनी उपमंडल में छनोट नाले के सैलाब से पुनन खड़ में स्विफ्ट कार बह गई. उधर, नेशनल हाइवे-305 औट–लुहरी बीते चार दिन से बंद है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों सड़कें भी पिछले चार दिन से ठप पड़ी हैं. भारी बारिश से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन की मशीनरी मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने में जुटी हुई है. नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और ज़िला स्तरीय प्रमुख सड़कों को बहाल करने के लिए कार्य जारी है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए 3 बसें रवाना
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार चंबा जिला प्रशासन ने श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान भारी बारिश से प्रभावित श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के लिए त्वरित कदम उठाए हैं. कलसुंई से पठानकोट के लिए एक साथ तीन बसें रवाना की गईं, जिनमें लगभग 150 श्रद्धालु सवार हुए.

मंडी जिले में भी भारी बारिश

मंडी जिला में बीती रात से बारिश हो रही है और गोहर और बल्ह उपमंडलों में अधिक बारिश देखने को मिल रही है. राहत की बात यही है कि अभी तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे की बहाली मौसम पर निर्भर करेगी.

कांगड़ा का हाल, पौंग डैम से पानी छोड़ जा रहा

धर्मशाला में कांगड़ा की एडीएम शिल्पी बेक्टा ने बताया कि बीबीएबी से पहले ही सूचना दी गई थी कि पौंग बांध से पानी छोड़ा जाएगा. यह सिलसिला पिछले एक हफ़्ते से लगातार जारी है. ADM ने कहा कि हमारा प्राथमिक लक्ष्य सभी लोगों को सुरक्षित निकालकर शेल्टर तक पहुँचाना है. फिलहाल फतेहपुर में एक रेस्क्यू शेल्टर बनाया गया है, जहां 27 परिवारों के 127 लोग रह रहे हैं. वहीं इंदौरा में तीन शेल्टर स्थापित किए गए हैं, जहां करीब 820 लोग ठहरे हुए हैं. ADM ने कहा कि ब्यास नदी का जलस्तर घटने के बाद ही नुक़सान का पूरा आकलन किया जा सकेगा.

चंबा में हालात ज्यादा चिंताजनक

चंबा में ज्यादा परेशानी है औऱ यहां पर मणिमहेश यात्रा पर गए 3 हजार से अधिक श्रद्धालु फंसे हुए हैं. चंबा से भरमौर तक का हाईवे बीच बीच में टूट गया है और यहां पर आवाजाही थम गई है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि चार हेलिकॉप्टर चंबा में तैनात किए गए हैं और मौसम पर उड़ान निर्भर करेगी. August 29, 2025 23:20 IST Manimahesh News : 36 बसों से 1750 श्रद्धालुओं को निकाला गया आज 29 अगस्त को सुबह 11 बजे से रात 8.30 बजे तक कुल 36 बसों से करीब 1750 श्रद्धालुओं को एचआरटीसी की बस सेवा ने रवाना किया गया है. ये मणिमहेश यात्रा में फंसे थे. इन्हें चंबा, चमेरा और कलसूंई से पठानकोट के लिए भेजा गया है.
August 29, 2025 22:28 IST कांगड़ा और सिरमौर में कल बंद रहेंगे स्कूल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जनपद में मौसम विभाग शिमला ने 30 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान भूस्खलन, फ्लैश फ्लड और पेड़ों के गिरने की आशंका है. डीसी हेमराज बैरवा ने सुरक्षा को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है. इसमें सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय शामिल हैं. एचपी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभी कैंपस, निफ्ट कांगड़ा, सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी बलाहर और आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. आवासीय शिक्षण संस्थानों को इस आदेश से छूट दी गई है. शिक्षक और प्रशासनिक कर्मचारियों को अपने संस्थानों में उपस्थित रहना होगा. आदेश की अनुपालना की जिम्मेदारी उच्च और प्राथमिक शिक्षा उपनिदेशक, संस्थान प्रमुख और जिला कार्यक्रम अधिकारी की होगी. डीसी ने चेतावनी दी है कि आदेश की अवहेलना करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के तहत कार्रवाई की जाएगी. सिरमौर जिला में भी 30 अगस्त को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
August 29, 2025 22:23 IST चंबा में क्षतिग्रस्त सड़कों को देखने पहुंचे लोक निर्माण मंत्री 23 से 26 अगस्त तक हुई भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों के निरीक्षण के लिए लोक मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने जिला चंबा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पठानकोट चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित दूसरी संपर्क सड़कों का निरीक्षण भी किया. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समय में सड़क मार्गों की बहाली सरकार की उच्च प्राथमिकता है ताकि आपदा प्रभावित क्षेत्रों मे यातायात सुविधा सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही क्षतिग्रस्त चंबा-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग का भी निरीक्षण करेंगे. इस मौके पर स्थानीय विधायक नीरज नैयर, पूर्व शिक्षा मंत्री आशा कुमारी, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता विकास सूद और अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार सहित लोक निर्माण विभाग के दूसरे अधिकारी भी मौजदू थे।
August 29, 2025 22:20 IST हिमाचल प्रदेश में एक महीने के लिए डिजास्टर एक्ट लागू सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश में एक महीने के लिए डिजास्टर एक्ट लागू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दिल्ली से वर्चुअल बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए.
August 29, 2025 22:17 IST 5 दिन में मणिमहेश यात्रा में हुई कितनी मौतें, सरकार ने जारी की लिस्ट
August 29, 2025 22:14 IST मुख्यमंत्री ने युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने को कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली से प्रदेश के आपदा प्रभावित चंबा, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा और मंडी जिलों के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन कार्यों के लिए चंबा के भरमौर में तैनात मंडलायुक्त कांगड़ा के साथ-साथ चंबा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से भी बात की, जिन्हें संचालन के लिए भरमौर में तैनात किया गया है. उन्होंने डीआईजी कांगड़ा से भी विस्तारपूर्वक चर्चा की जिन्हें चंबा में तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री ने श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही राहत और भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुए नुकसान की जानकारी भी हासिल की. मुख्यमंत्री ने चंबा चौगान में रुके हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. बैठक में अवगत करवाया गया कि चंबा शहर में जियो, एयरटेल व बीएसएनएल की संचार सेवाएं बहाल कर दी गई हैं. चंबा से भरमौर की ओर सड़क 25 किलोमीटर तक खोल दी गई है. सीएम ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि मौसम पुर्वानुमान के अनुसार आपदा प्रबंधन के लिए पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं. उन्होंने बीमार और वृद्ध यात्रियों को हेलीकॉप्टर से निकालने के निर्देश दिए. राशन और खाद्य सामग्री का उचित स्टाक और राहत कार्यों के लिए वायु सेना की हवाई सेवा का उपयोग सुनिश्चित किया जाए. मुख्यमंत्री ने जिला लाहौल-स्पीति प्रशासन को सिस्सु में फंसे पर्यटकों को आज शाम तक निकाल कर उनकी वापसी सुनिश्चित करने को कहा.

August 29, 2025 19:33 IST हिमाचल आपदा के लिए NHAI ने निकाले 100 करोड़ हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं से आई आपदा के लिए तबाह हुई सड़कों पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) 100 करोड़ रुपये खर्च करेगा. NHAI अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने स्थिति की समीक्षा के लिए NHAI मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और NHAI क्षेत्रीय कार्यालय शिमला के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ एक बैठक की. हिमाचल प्रदेश में एनएच-21 के कीरतपुर-पंडोह-कुल्लू-मनाली खंड को काफी नुकसान पहुंचा है. शिमला ऑफिस ने 15 स्थानों पर अस्थायी बहाली के उपाय शुरू कर दिए गए हैं. डायवर्ट किए गए हल्के ट्रैफिक को संभालने वाली वैकल्पिक सड़कों के रखरखाव के लिए हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग को वित्तीय सहायता भी दी जा रही है. कीरतपुर-पंडोह-मनाली खंड पर क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी.
August 29, 2025 19:32 IST बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचे मनाली विधायक मनाली से विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने राइट बैंक क्षेत्र के 14 मील, 15 मील, बरान, 17 मील और 18 मील का दौरा कर मील, पतलीकूहल, आलू ग्राउंड में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. विधायक ने बाढ़ पीड़ित परिवारों के साथ मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस दुःखद और कठिन समय में सरकार आपके साथ है, एकजुटता और सहयोग के साथ हम इस संकट को मिलकर पार करेंगे. उन्होंने अपनी स्थानीय पंचायत कटराईं में बाढ़ से हुए नुकसान का भी जायजा लिया. विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि पंचायत में बाढ़ से तीन-चार घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. उन्होंने पीड़ित परिवारों से कहा कि आप संयम बनाये रखें. शीघ्र ही हालात सामान्य हो जायेंगे. सरकार आवश्यक सेवाओं की बहाली करने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है. गांवों के रज्जू मार्गों को खोलने का काम तेजी से चल रहा है. इस दौरान एसडीएम मनाली और बीडीओ नगर ब्लॉक भी मौजूद रहे.
August 29, 2025 19:31 IST कांगड़ा से मंडी तक प्रचंड बारिश का अलर्ट अगले 18 घंटों में कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और ऊना जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कुल्लू और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं.
August 29, 2025 19:30 IST पटारना हादसा : मौके पहुंचे अधिकारी पटारना हादसे के बीच प्रशासन मौके पहुंच गया है. एसडीएम आनी लक्ष्मण कनेट ने राहत बचाव कार्य को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.
August 29, 2025 19:29 IST भरमौर के घावों पर मरहम लगाने निकले सुक्खू के मंत्री जनता के सवालों से जख्मी चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आई प्राकृतिक आपदा का जायजा लेने प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ग्राउंड जीरो पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने कलसुइं से पैदल ही भरमौर जाने का फैसला किया है. नेगी जब पैदल भरमौर के लिए रवाना हुए तो भरमौर की ओर से आ रहे यात्रियों ने उन्हें बीच रास्ते में ही घेर लिया और सरकार प्रशासन के दावों पर जमकर बरसे. उन्होंने सरकार के इंतजामों को लेकर कई सवाल उठाए, जिसका जवाब देने में जगत सिंह नेगी काफी कशमकश में नजर आए.
August 29, 2025 19:27 IST कांगड़ा से धर्मशाला तक बारिश पोंग बांध की महाराणा प्रताप झील का जल स्तर आज एक फिट घट कर आज 1393 पहुंच गया है. पानी इस समय 1 लाख 10 हजार क्यूसिक के करीब है. बांध से ब्यास नदी में पानी 94 हजार क्यूसिक छोड़ा जा रहा है. कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर, बैजनाथ और हिमाचल के दूसरे जिलों में बारिश हो रही है.
August 29, 2025 19:26 IST पोंग डैम से छोड़ा गया पानी, गांवों में घुसना शुरू कांगड़ा में पोंग डैम से छोड़ा गया पानी और अब ब्यास दरिया उफान पर. इस वजह से पंजाब के मुकरियां के गांव कोलियां में पानी भरना शुरू. कुछ दिनों पहले भी इस गांव लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया था.
August 29, 2025 15:49 IST Manimahesh News: जम्मू-कश्मीर से आए श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी होगी-सरकार मुख्य सचिव ने  सभी अधिकारियों को स्पष्ट कहा गया है कि यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर सुरक्षित निकालकर उनके घरों तक पहुँचाया जाए। जम्मू-कश्मीर से आए श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार से समन्वय किया जा रहा है। साथ ही लाहौल और स्पीति, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और किन्नौर के उपायुक्त को वैकल्पिक मार्गों को खोलने, सिस्सू से पर्यटकों को बाहर निकालने व दूरदराज फंसे लोगों तक राशन आदि पहुँचाने के लिए निर्देशित किया गया।
August 29, 2025 15:48 IST Himachal News: लोगों को रहने व खाने के लिए उचित प्रबंध-सरकार मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना जी, आपदा प्रभावित ज़िलों के उपायुक्त एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। श्री मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करवाकर प्राथमिकता से उन्हें सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के निर्देश दिए। चंबा पहुंच चुके लोगों को बसों के माध्यम से गंतव्य स्थानों तक पहुँचाने के लिए कहा है। साथ ही भरमौर व चंबा में रुके लोगों को रहने व खाने के लिए उचित प्रबंध करने के भी निर्देश दिए.
August 29, 2025 14:50 IST Solan News: भूस्खलन की मार: कुमरहट्टी में सड़क बंद रामशहर-नालागढ़ मार्ग पर बारिश और भूस्खलन की मार: कुमरहट्टी में सड़क बंद, ग्रामीणों ने मांगी बस सेवापिछले एक माह से मूसलाधार बारिश और भूस्खलन ने रामशहर को बनाया टापू, प्रशासन की कोशिशें नाकाफी, HRTC से बस सेवा की मांग
August 29, 2025 14:24 IST Manimahesh Yatra Updates: भरमौर से एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर करेगा श्रद्धालुओं का रेस्क्यू 
हिमाचल प्रदेश के चंबा में मणिमहेश यात्रा पर गए श्रद्धालु वहां पर चार दिन से फंसे हुए हैं. नेशनल हाईवे पूरी तरह से टूट गया है और उसे खोलने में लंबा वक्त लग सकता है. ऐसे में अब भरमौर से एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर लोगों को रेस्क्यू करेगा.  बुजुर्गों और बीमार लोगों की सूची बन रही है. अहम बात है कि सुबह मौसम खराब होने पर ट्रायल नहीं हो पाया है. सुक्खू के मंत्री जगत सिंह ने चंबा पहुंचे हैं. सीएम के प्रेस सचिव यश पाल ने यह जानकारी दी है.

August 29, 2025 14:11 IST Kullu Flood: कुल्लू में आफत की बारिश, शिला नाला पंचायत का बागन गांव खतरे में कुल्लू जिला लगातार भारी बारिश की चपेट में है.लगघाटी की शिला नाला पंचायत में पहाड़ लगातार धंस रहे हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बागन गांव उजड़ने के कगार पर पहुंच गया है. गांव के करीब 80 मकानों में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं. पिछले एक सप्ताह से सड़क संपर्क ठप है, जिससे गांव में राशन की किल्लत हो गई है. हालात बिगड़ने पर ग्रामीणों ने अपने घर खाली कर दिए हैं और अब सभी ने शरण सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ली है. बारिश से देवता अजय पाल के मंदिर में भी दरारें आ गई हैं। वहीं, गांव के ऊपर दर्जनों बड़ी चट्टानें खिसकने की कगार पर हैं, जिससे कभी भी बड़ा नुकसान हो सकता है.
August 29, 2025 13:45 IST Manimahesh Yatra Updates: कलसुंई से पठानकोट के लिए एक साथ तीन बसों को रवाना किया श्री मणिमहेश यात्रा के दौरान हुई भारी बारिश के चलते विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए जिला प्रशासन चम्बा की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आज कलसुंई से पठानकोट के लिए एक साथ तीन बसों को रवाना किया गया जिनमें लगभग 150 श्रद्धालु शामिल हैं.प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुँचाने के लिए ऐसे प्रयास निरंतर जारी हैं.
August 29, 2025 13:36 IST Baddi News: नालागढ़ में NDRF ने किया 10 लोगों का रेस्क्यू किया सोलनः  नालागढ़ महादेव नदी पर माइनिंग माफिया रात के अंधेरे में लूट रहा था खनन सामग्री, अचानक नदी में बड़ा जलस्तर,वाहन समेत लोग नदी में फंसे, हालत बेकाबू होते देख, खनन माफिया ने मोके पर बुलाया प्रशासन,NDRF ने किया 10 का रेस्क्यू, पुलिस नें किया मामला दर्ज.
Location : Shimla, Shimla, Himachal Pradesh First Published : August 29, 2025, 09:53 IST