MP News Live 06 September: सीहोर में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, कीचड़ में फिसलकर नदी में गिरे 3 बच्चे बहे

Live now Last Updated: September 06, 2025, 20:46 IST MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.
MP LIVE TODAY: सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र के ग्राम हर्राजखेड़ी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. ग्राम की पापनाश नदी में तीन बालक कीचड़ में फिसलकर बह गए. मौके पर मौजूद चौकीदार मानसिंह ने दो बच्चों को डूबने से बचा लिया, लेकिन तीसरा बच्चा बंटी मालवीय (10) गहरे पानी में समा गया और लापता हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आष्टा थाना टीआई, एसडीओपी और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. फिलहाल एसडीआरएफ की टीम नदी में लापता बालक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चला रही है. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं. September 6, 2025 20:46 IST भोपाल: शारिक मछली गैंग पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई भोपाल प्रशासन ने शारिक मछली गैंग के खिलाफ शिकंजा कसना तेज कर दिया है. मछली गैंग द्वारा अवैध कब्जों और भवन निर्माण की परमीशन से जुड़े मामलों की जांच निगम कमिश्नर द्वारा पांच सहायक यंत्रियों को सौंपी गई है. गैंग ने हथाईखेड़ा डैम के कैचमेंट एरिया में कालोनी काटी थी. नगर निगम की बिल्डिंग परमीशन सेल से जवाब मांगा गया, लेकिन अभी तक कोई रिकॉर्ड नहीं मिला.
September 6, 2025 20:26 IST शाजापुर: गणेश विसर्जन के दौरान नाबालिग युवक लखुंदर नदी में डूबा जिले के मोहन बड़ोदिया क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ. फावका निवासी 17 वर्षीय नाबालिग आयुष राजपूत लखुंदर नदी में डूब गया. घटना के समय स्थल पर विसर्जन की अनुमति नहीं थी, फिर भी दो युवक प्रतिमा विसर्जन के लिए वहां गए थे. इसी दौरान आयुष गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
September 6, 2025 20:05 IST उज्जैन: साढ़े चार महीने बाद शहरवासियों को पानी की राहत साढ़े चार महीने बाद शहरवासियों को बड़ी राहत मिली है. सोमवार से रोज़ाना पानी की सप्लाई शुरू होगी. गंभीर बांध लबालब भर चुका है, जिससे पानी की समस्या का लंबा इंतजार खत्म हुआ. इस खुशी के अवसर पर आज जनप्रतिनिधि और अधिकारी श्री बिल्केश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और वहां पूजन-अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की.
September 6, 2025 18:51 IST जुलूस में विवादित नारेबाजी, कांग्रेस ने दो नेताओं को नोटिस सागर में ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस के दौरान विवादित नारे लगाए जाने के मामले में कांग्रेस ने सख्ती दिखाई है. कोतवाली थाना पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता फिरदौस कुरैशी और शहबाज कुरैशी सहित तीन लोगों पर मामला दर्ज किए जाने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी हरकत में आई. शहर अध्यक्ष महेश जाटव ने दोनों नेताओं को अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया है.
September 6, 2025 18:48 IST नीमच: गणपति विसर्जन में हादसा, 13 वर्षीय बालक पानी में डूबा जिले के जावद क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. मोडी गांव का 13 वर्षीय बालक ईश्वर पिता घीसालाल मालवीय बरखेड़ा के पास बने स्टॉप डेम में डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम जावद ने जिला प्रशासन को सूचित किया और तुरंत रेस्क्यू टीम रवाना की. प्रभारी अधिकारी पुष्पा पवार प्लाटून कमांडर के साथ होमगार्ड और पूर्व एसडीआरएफ जवान नाव व अन्य रेस्क्यू सामग्री लेकर मौके पर पहुंचे.
September 6, 2025 18:46 IST ग्वालियर संभाग के 300 नेताओं ने छोड़ी BJP-BSP, कांग्रेस में शामिल मध्य प्रदेश की राजनीति में दलबदल का दौर शुरू हो गया है. ग्वालियर संभाग के करीब 300 भाजपा और बसपा नेता-कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधायक साहब सिंह गुर्जर ने उन्हें सदस्यता दिलाई. शामिल होने वालों में पूर्व जनपद अध्यक्ष समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हैं.
September 6, 2025 18:11 IST जबलपुर: प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार बरगी थाना क्षेत्र में सिवनी के घंसौर निवासी सतेंद्र उईके की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने आरोपी सचिन यादव, ददुआ, बिहारी उर्फ आशीष और शिवदीन उईके को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि मृतक सतेंद्र और आरोपी आशीष की बहन के बीच प्रेम संबंध थे. इसी वजह से युवती अपने भाई आशीष को राखी नहीं बांधती थी. आशीष ने आक्रोश में सतेंद्र को रास्ते से हटाने की साजिश रची. 20 दिन पहले ददुआ के जरिए सतेंद्र को बरगी-सिवनी के बीच जंगल में बुलाकर चारों ने उसका गला घोंटा और धारदार कड़े से हत्या कर शव दफना दिया.
September 6, 2025 17:23 IST शाजापुर: बस और पिकअप में आमने-सामने जोरदार टक्कर शहरी हाईवे पर कौटिल्य स्कूल के सामने यात्री बस और कोल्ड ड्रिंक से भरे पिकअप वाहन में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में बस में सवार तीन यात्री और पिकअप सवार दो युवक घायल हो गए. टक्कर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी संतोष बाघेला और यातायात प्रभारी सौरभ शर्मा मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया. दुर्घटनाग्रस्त शिवशक्ति ट्रेवल्स की बस सारंगपुर से इंदौर जा रही थी.

September 6, 2025 16:37 IST रतलाम: सोयाबीन की अर्थी निकाल कर किसानों ने जताया विरोध जिले के पिपलौदा क्षेत्र में कांग्रेस और किसानों ने संयुक्त रूप से सोयाबीन की अर्थी निकालकर प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि अतिवृष्टि और पीला मोजेक रोग के कारण सोयाबीन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग उठाई.

September 6, 2025 16:33 IST गणेश विसर्जन पर शिवराज सिंह चौहान ने की खुशहाली की प्रार्थना भोपाल में गणेश विसर्जन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश की समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि भगवान गणेश सबको सद्बुद्धि दें और भारत दुनिया को राह दिखाने वाला देश बने. लोगों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करते हुए कहा, “आज देश के लिए जीना जरूरी है, मरना नहीं. स्वदेशी अपनाकर देश को तरक्की की राह पर ले जाना है.” उन्होंने बाढ़ प्रभावित पंजाब, असम, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के लिए भी प्रार्थना की और भरोसा दिलाया कि सरकार सेवा भाव से जनता को राहत पहुंचाएगी.
September 6, 2025 16:21 IST इंदौर: अनंत चतुर्दशी पर चल समारोह आज, सुरक्षा कड़ी आज अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भव्य चल समारोह का आयोजन होगा. शाम 6 बजे से 30 झांकियों और 90 अखाड़ों के साथ चल समारोह शुरू होगा. सुरक्षा को लेकर शहर में 2 हजार पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. 20 वॉच टावर और स्पेशल ड्रोन के माध्यम से समारोह की निगरानी की जाएगी. महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिस फोर्स भी तैनात रहेगी. प्रशासन ने नागरिकों से भी सुरक्षा व्यवस्था का सहयोग करने और समारोह के दौरान अनुशासन बनाए रखने की अपील की है.
September 6, 2025 15:49 IST रतलाम में धर्मांतरण का मामला, इलाज के बहाने चल रहा था खेल टैंकर रोड क्षेत्र में इलाज के बहाने धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. हिंदू संगठनों ने आरोप लगाया कि इलाके में लंबे समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा है. औद्योगिक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा और उनके मोबाइल खंगाले जा रहे हैं. पुलिस फंडिंग के स्रोतों की भी तलाश कर रही है. इस बीच, प्रार्थना करवाने वाले डॉ. विक्रम मौके से फरार हो गया.
September 6, 2025 14:37 IST इंदौर के इस मंदिर पर मिली गाय की कटी पूंछ, माहौल गरमाया तुलसी नगर स्थित सरस्वती माता मंदिर के गेट पर शुक्रवार को गाय की कटी पूंछ लटकती मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना से धार्मिक भावनाएं आहत होने पर बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और आक्रोश जताया. कार्यकर्ताओं ने इसे शहर की फिजा बिगाड़ने की साजिश बताया और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. सूचना मिलते ही लसूडिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया.
September 6, 2025 13:13 IST भिंड कलेक्टर की रेत माफियाओं पर सीधी मार – तीन ट्रैक्टर जब्त, भगदड़ मच गई भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अवैध रेत परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कीं. गणेश चतुर्थी पर भ्रमण के दौरान उन्होंने रेत से भरे ट्रैक्टर देखकर तुरंत कार्रवाई की. कलेक्टर ने यह साफ संदेश दिया कि भिंड में रेत चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
September 6, 2025 13:11 IST पनागर हाइवे पर चाकू से हमला कर लूट! दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार पनागर हाइवे पर ऑटो चालक से लूट की वारदात करने वाले दो अपराधियों, राजू थापा और संजय जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने ऑटो रोककर चालक पर चाकू से हमला किया था. घायल चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
September 6, 2025 12:35 IST दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर बाइक सवार सेना के जवान की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक जवान मोहम्मद मुस्ताक, जो सीधी जिले के खुटेली गांव के निवासी थे, मेरठ में तैनात थे. आज मोहम्मद मुस्ताक का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम लाया जा रहा है. वर्ष 2009 में भारतीय सेना में भर्ती हुए मोहम्मद मुस्ताक की इस दुखद खबर से परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सेना का पार्थिव शरीर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके गृह ग्राम ले जाया जा रहा है. यह घटना बहरी थाना क्षेत्र के खुटेली गांव की है.
September 6, 2025 11:54 IST ईंद मिलादुन्नबी के जुलूस में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का किया प्रयास सेंधवा में ईंद मिलादुन्नबी के जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने की घटना से सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश हुई. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए टैगोर बैडी निवासी 21 वर्षीय इरफान अली को गिरफ्तार कर लिया. इरफान अली पर सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. पुलिस द्वारा इस मामले में बांड ओवर कराने की प्रक्रिया भी जारी है. घटना के बाद सेंधवा शहर पुलिस ने तुरंत कदम उठाते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया और दोषी को हिरासत में लिया.
September 6, 2025 11:52 IST भदभदा डैम का एक गेट खोला गया भदभदा डैम का एक गेट खोला गया. महापौर मालती राय और निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी मौजूद रहे. पूजा अर्चना के साथ बांध का गेट खोला गया. सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया. राजधानी का बड़ा तालाब लबालब हो गया है. इस सीजन में पहली बार डैम के गेट खोले गए हैं. बड़े तालाब की फुल टैंक क्षमता 1666 मीटर है.
September 6, 2025 11:01 IST कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव पर तलवार लहराने का आरोप कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के कथित रूप से तलवार लहराने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. इस घटना को लेकर शुक्रवार को एडवोकेट नरेंद्र चौधरी स्थानीय लोगों के साथ देहात थाने पहुंचे और कलेक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई.
September 6, 2025 09:36 IST सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर अब होगी FIR सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट पर कमेंट्स, लाइक और फॉरवर्ड करने पर पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज की जाएगी. पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने त्योहारों को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट मीडिया के संबंध में आदेश जारी किए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सांप्रदायिक, सामाजिक और जातिगत भावनाओं को भड़काने वाली सामग्री पर कमेंट करने पर भी कार्रवाई की जाएगी. यह अपराध नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत दर्ज किया जाएगा.
Location : Bhopal, Madhya Pradesh First Published : September 06, 2025, 07:04 IST homemadhya-pradesh सीहोर: गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, कीचड़ में फिसलकर नदी में गिरे 3 बच्चे बहे