Kaun Banega Crorepati 17: 2 लाख के सवाल पर ही श्रुति जैन यूज कर ली लाइफलाइन, अमिताभ हुए हैरान
August 19, 2025 21:38 IST आदित्य कुमार ने पहले सवाल का जवाब देकर 50 हजार रुपए की राशि जीती आदित्य कुमार से अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि रुजवेल्ट नाम के 2 प्रधानमंत्री किस देश में बने थे. आदित्य बिना किसी मदद के अमेरिका के नाम देकर 50 हजार रुपए जीते थे.
August 18, 2025 22:52 IST Kaun Banega Crorepati 17 LIVE: 2 लाख के सवाल पर श्रुति जैन ने यूज की लाइफलाइन
श्रुति से 2 लाख के सवाल के लिए पूछा गया कि जलाई 2025 तक के संदर्भ में, श्री जेपी नड्डा इनमें से किसके केबिनेट मंत्री हैं.
श्रुति को ये ऑप्शन दिए गए हैं.
A. कॉर्पर्टे कार्य
B. सहकारिता
C. स्वा स्थ्य और परिवार कल्याण
D. विदेश
श्रुति ने जवाब दिया . c स्वास्थ्य और परिवार कल्याण जो कि सही जवाब है. इस सवाल का जवाब देकर वह 2 लाख रुपए जीत गई हैं.
August 18, 2025 22:43 IST Kaun Banega Crorepati 17 LIVE: श्रुति जैन के मंगेतर ने की कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ, अमिताभ बच्चन ने भी दी बधाई श्रुति जैन के साथ उनके ससुर-सास और मंगेतर साथ आए हैं. अमिताभ बच्चन ने श्रुति के आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दी और उनके परिवार वालों से बहू के बारे में भी बात की. साथ ही उनसे श्रुति की खासियत के बारे में भी पूछा गया कि उनके मंगेतर ने कहा कि वह बहुत हार्डवर्किंग हैं. शो में उन्होंने अपनी मंगेतर को सेल्यूट किया.
August 18, 2025 22:24 IST Kaun Banega Crorepati 17 LIVE: श्रुति जैन ने जीता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर श्रुति जैन की जल्द ही शादी होने वाली हैं. वह फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर पहुंच चुकी हैं. अब वह आगे सवालों का जवाब देंगी. उनका सफर भी काफी दिलचस्प होने वाला है.
August 18, 2025 22:20 IST Kaun Banega Crorepati 17 LIVE: 25 लाख जीतकर, 50 लाख के सवाल पर संजय ने छोड़ा खेल संजय देगामा से 50 लाख के लिए सवाल पूछा गया कि 1973 में हैंस एन्गर्ट को हराकर कौन से भारतीय विम्बलडन के दूसरे दौर में पहुंचे थे.
संजय को ये ऑप्शन दिए गए हैं.
A. चिरादीप मुखर्जी
B.गौरव मिश्रा
C.जयदीप मुखर्जी
D.नंदन बाल
संजय ने जवाब दिया . B गौरव मिश्रा जो कि गलत जवाब होता. लेकिन वह 25 लाख पर ही खेल छोड़कर चल गए. उन्होंने सही निर्णय लिया. वह 50 लाख रुपए जीतने से चूक गए. संजय के अकाउंट में कभी भी 5 लाख भी नहीं थे. आज उये राशि जीतकर उनके दिमाग में 25 लाख रुपए आ गए हैं. सही जवाब है सी जयदीप मुखर्जी.
August 18, 2025 22:11 IST Kaun Banega Crorepati 17 LIVE: 25 लाख के सवाल पर संजय ने लिया ऑडियंस पॉल संजय से पूछा गया कि किस एक इंजन की दक्षता बढ़ाने के लिए जर्मन इंजीनियर रुडोल्फ डीजल ने उस इंजन का विचार दिया था, जिनका नाम अब उनके नाम पर है.
संजय को ये ऑप्शन दिए गए हैं.
A. कुन्यो
B.हाउश
C.ओटो
D.गॉटलिब
संजय ने जवाब दिया . C ओटो, जो कि बिल्कुल सही जवाब है. इसके बाद वह 25 लाख रुपए जीत गए हैं.
August 18, 2025 22:05 IST Kaun Banega Crorepati 17 LIVE: 12 लाख पचास हजार के सवाल के बाद पूरे हो सकते हैं संजय के सपने संजय को ये ऑप्शन दिए गए हैं.
A. यूनेस्को
B. आईएमएफ
C.विश्वबैंक
D.आसियान
संजय ने जवाब दिया . C विश्वबैंक , जो कि बिल्कुल सही जवाब है. इसके बाद वह 12 लाख पचास हजार रुपए जीत चुके हैं. संजय ने कहा था कि वह तीन बार केबीसी में फेल हो चुके हैं. वह 12 लाख जीत जाते हैं तो वह नया घर बनाएंगे.
August 18, 2025 22:01 IST Kaun Banega Crorepati 17 LIVE: साढ़े सात लाख के सवाल पर अटके संजय, संकेत सूचक ली लाइफलाइन संजय से पूछा गया कि इनमें से किस खिलाड़ी ने आईपीएल के इतिहास में दो बार पर्पल कैप नहीं जीता है.
संजय को ये ऑप्शन दिए गए हैं.
A. लसिथ मलिंगा
B. हर्षल पटेल
C.ब्रावो
D.भुवनेश्वर कुमार
संजय ने जवाब दिया . A मलिंगा , जो कि बिल्कुल सही जवाब है. इसके बाद वह साढे़ सात लाख रुपए जीत चुके हैं.
August 18, 2025 21:58 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: सुपर संदूक में संजय ने पचास हजार की रकम जीती संजय ने सुपर संदूक के कई सवालों का सही जवाब देकर पचास हजार की रकम जीती है. दस में से पांच सही सवालों का जवाब दिया और पचास हजार जीत ले गए. इसके बदले में उन्होंने अपनी लाइफलाइन जीवत करा ली.
August 18, 2025 21:53 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: संजय इससे जो रकम जीतेंगी, उससे अपना नया घर बनाएंगे संजय ने कहा है कि वह बहुत परेशान हैं. इस शो से जीती हुई राशि से वह अपने माता पिता के लिए नया घर खरीदेंगे. उनका कहना है कि उनके माता पिता पढ़े लिखे नहीं हैं, और उनके माता पिता की उम्र हो गई है, वह नया घर नहीं खरीद सकते. इसलिए वह इस राशि से घर लेना चाहते हैं.
August 18, 2025 21:39 IST Kaun Banega Crorepati 17: संजय ने 5 लाख के सवाल पर यूज की लाइफलाइन संजय से पूछा गया कि निति आयोग ने घोषणा की है कि भारत किस देश को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है.
संजय को ये ऑप्शन दिए गए हैं.
A. फ्रांस
B.यूके
C.जर्मनी
D. जापान
संजय ने जवाब दिया D. जापान , जो कि बिल्कुल सही जवाब है. इसके बाद वह 5 लाख रुपए जीत चुके हैं.
August 18, 2025 21:35 IST Kaun Banega Crorepati LIVE: संजय की मां घर-घर जाकर मछली बेचती हैं, पिता मजदूर हैं संजय जहां रह रहे हैं, वहां लोगों के घर तोड़ दिए गए हैं. उनका कहना है कि मेरा घर भी कभी भी तोड़ा जा सकता है. अब वह अपने घर को लेकर चिंता में हैं. उनकी मां मछली बेचती हैं. उनके पिता मजदूर हैं. उनका कहना है कि वह नया घर बनाना चाहते हैं.
August 18, 2025 21:32 IST KBC 17: 2 लाख के सवाल पर संजय ने हिचकिचाते हुए दिया सही जवाब 2 लाख के सवाल पर संजय से पूछा गया कौन से मुगल सम्राट सिंहासन पर बैठने से पहले राजकुमार खुर्रम के नाम से जाने जाते थे.
संजय को ये ऑप्शन दिए गए हैं.
A. बाबर
B. अकबर
C.जहांगीर
D. शाहजहां
संजय ने जवाब दिया D. शाहजहां , जो कि बिल्कुल सही जवाब है.
August 18, 2025 21:30 IST KBC 17: 1 लाख के सवाल पर संजय से पूछा गया 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसने जीता अमिताभ बच्चन ने जो 1 लाख रुपये का सवाल संजय से पूछा. इसके ऑप्शन है.
A. विक्की कौशल
B. पंकज त्रिपाठी
C. विक्रांत मैसी
D. राजकुमार राव
संजय ने इसका जवाब दिया (C) विक्रांत मैसी
August 18, 2025 21:19 IST Kaun Banega Crorepati 17: आपकी वजह से पहली बार ऐसे होटल में रुका हूं संजय ने बताया कि वह पहले कभी इस तरह के होटल में नहीं रहे हैं, जैसे कि उन्होंने केबीसी में आने से पहले ठहराया गया है. संजय ने अमिताभ का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आपकी वजह से मैं पहली बार इस तरह के होटल में ठहर पाया हूं.
August 18, 2025 21:10 IST Kaun Banega Crorepati 17: संजय देगामा ने जीता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर आए नजर अमिताभ बच्चन के सही सवालों का जवाब देकर संजय देगामा ने जीता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर आए नजर. अब हॉट सीट पर संजय आगे सवालों का जवाब देंगे.
August 18, 2025 21:03 IST Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन ने बताया हॉट सीट पर बैठते ही अकड़ आ जाती है अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत में कहा कि अकड़ कभी घमंड नहीं हो सकती. जब किसी व्यक्ति को देखे कि कोई अकड़ में हैं, तो समझे कि उनके पास अकल है. इस हॉट सीट पर बैठने वाला हर आदमी इसी लिए अकड़ से बैठता है, क्योंकि उनके पास अकल है.