How To Style Chikankari Kurti In Summer Season - Amar Ujala Hindi News Live
{“_id”:”67ecd1d75b437efcf001c9bf”,”slug”:”how-to-style-chikankari-kurti-in-summer-season-2025-04-02″,”type”:”photo-gallery”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurti Styling Tips: गर्मियों में लड़कियों पर खूब जचती हैं चिकनकारी कुर्ती, बस इसे सही से करना है स्टाइल”,”category”:{“title”:”Beauty tips”,”title_hn”:”ब्यूटी टिप्स”,”slug”:”beauty-tips”}}
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्रुति गौड़ Updated Wed, 02 Apr 2025 12:17 PM IST
यदि आप गर्मी के मौसम में चिकनकारी कुर्ती पहनकर अपना खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखकर इसे स्टाइल करें।
Kurti Styling Tips: गर्मी का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं इस मौसम में इस बात को लेकर काफी परेशान रहती हैं कि वो ऐसा क्या पहनें, जिसे पहनकर स्टाइलिश भी दिखें और उन्हें गर्मी भी न लगे। ऐसे में महिलाओं के लिए सबसे सही विकल्प माना जाता है चिकनकारी कुर्ती। ये देखने में भी काफी अच्छी लगती है और इसे पहनकर लुक भी अच्छा दिखता है।
खासतौर पर यदि इसे सही तरह से स्टाइल किया जाए तो आपका लुक और भी ज्यादा अच्छा दिख सकता है। यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, कि आप चिकनकारी कुर्ती को कैसे स्टाइल कर सकती हैं।
Trending Videos
2 of 7
सही होनी चाहिए फिटिंग
– फोटो : instagram
सही होनी चाहिए फिटिंग
यदि आप चिकनकारी कुर्ती कैरी करना चाहती हैं तो उसकी फिटिंग का खास ध्यान रखें। यदि आपकी चिकनकारी कुर्ती ढीली या फिर टाइट होगी, तो इससे आपका लुक ही खराब दिखेगा। ऐसे में अपनी कुर्ती को सही से फिटिंग के बाद ही पहनें।
3 of 7
जींस के साथ लगेगी प्यारी
– फोटो : Adobe stock
जींस के साथ लगेगी प्यारी
यदि आप ऑफिस में चिकनकारी कुर्ती कैरी करना चाहती हैं तो उसके साथ जींस कैरी कर सकती हैं। जींस के साथ कुर्ती पहनकर आपका अंदाज काफी प्यारा लगेगा। खासतौर पर यदि आप आरामदायक लुक कैरी करना चाहती हैं तो जींस के साथ चिकनकारी कुर्ती कैरी कर सकती हैं।
4 of 7
प्लाजो के साथ लगेगी प्यारी
– फोटो : instagram
प्लाजो के साथ लगेगी प्यारी
यदि आप इसके साथ जींस कैरी नहीं करना चाहती हैं तो प्लाजो पहनें। प्लाजो के साथ यदि आप चिकनकारी कुर्ती कैरी करती हैं तो इसे पहनकर आपका लुक एकदम एथनिक लगेगा।
5 of 7
हल्के रंग का चयन करें
– फोटो : instagram
हल्के रंग का चयन करें
चिकनकारी कुर्ती खरीदते समय ध्यान रखें कि इसे हमेशा हल्के रंग में ही पहना जाता है। हल्के रंग की चिकनकारी कुर्ती गर्मी के मौसम में आपको सहज रहने में भी मदद करेगी और इसे पहनकर आपको गर्मी भी नहीं लगेगी।