IND vs PAK Asia Cup Super 4 Live Score: भारत को झटके पर झटका,अभिषेक के बाद कैप्टन सूर्यकुमार भी लौटे पवेलिय...

Live now Last Updated: September 21, 2025, 23:15 IST IND vs PAK T20 Asia Cup 2025 Live Score: अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को विस्फोटक शुरुआत दिलाई है. दोनों पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. भारत 172 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा …और पढ़ें भारत पाकिस्‍तान के बीच सुपर फोर में बड़ी टक्कर. नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस के समय सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से फिर हाथ नहीं मिलाया. दोनों टीमों के प्लेइंग इलेवन में दो दो बदलाव किए गए हैं. भारतीय प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है जिन्हें ओमान के खिलाफ आराम दिया गया था. पाकिस्तान ने भारत के सामने 172 रन का टारगेट रखा है. पाकिस्तान के शाहिबजदा फरहान ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए.

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, एक्सर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

ओमान के खिलाफ सभी बल्लेबाजों और पार्ट-टाइम गेंदबाजों को मौका देने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत पूरी ताकत के साथ वापसी करने के लिए तैयार है. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी होगी. वरुण उन कुछ खिलाड़ियों में शामिल थे जिन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर अभ्यास किया और स्टंप्स के सामने अपनी सीम लेगब्रेक और गुगली का अभ्यास किया. ट्रेनिंग में शामिल अन्य खिलाड़ियों में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा भी शामिल थे, जिन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की और एक बार फिर अहम भूमिका निभाएंगे.

इस मैदान पर टॉस का कोई निर्णायक प्रभाव नहीं रहा है. मैच शुरू होने के समय तापमान 35 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है, लेकिन दुबई में शाम में एक सप्ताह पहले की तुलना में पहले से मौसम में ठंड बढ़ी है. भारतऔर पाकिस्तान की टक्कर संभवतः उसी पिच पर होने वाली है जिसका इस्तेमाल पिछले मैच में किया गया था. September 21, 2025 23:14 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: गिल 47 रन बनाकर आउट IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: शुभमन गिल 47 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने आउट होने से पहले अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की. फहीम अशरफ ने गिल को क्लीन बोल्ड किया.
September 21, 2025 22:58 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: अभिषेक की 24 गेंदों पर फिफ्टी IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: अभिषेक शर्मा ने 24 गेंदों पर 50 रन ठोक दिए हैं. वहीं दूसरे छोर पर शुभमन गिल अर्धशतक के करीब हैं. अभिषेक चार चौके और इतने ही छक्के जड़े हैं. अभिषेक ने मैच की शुरुआत छक्के से की है. भारत का 8 ओवर में स्कोर 96/0  
September 21, 2025 22:43 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: अभिषेक-गिल की जोड़ी क्रीज पर, भारत का स्कोर 55/0 IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score:  अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने भारत को धमाकेदार शुरुआत दिलाई है. दोनों ने शुरुआती 5 ओवर में 55 रन जोड़ लिए. इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तानी गेंदबाज उकसाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन भारतीय बैटर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
September 21, 2025 22:24 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: अभिषेक शर्मा ने छक्के से खोला भारत का खाता IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: पाकिस्तान की ओर से रखे गए 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को छक्के से शुरुआत दिलाई है.  अभिषेक ने शाहीन अफरीदी के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. भारत का एक ओवर में स्कोर 9/0 
September 21, 2025 22:00 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य दिया है. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 171 रन बनाए.
September 21, 2025 21:52 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: भारतीय फील्डर्स ने चौथा कैच टपकाया, गिल ने अशरफ को दिया जीवनदान IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: भारतीय फील्डर्स ने आज एक या दो नहीं बल्कि चार कैच छोड़े. अभिषेक शर्मा ने दो जबकि कुलदीप यादव और शुभमन गिल ने भी एक एक कैच टपकाया.  ऐसा लग रहा है जैसे बच्चों की टीम  फील्डिंग कर रही हो.पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच में इस तरह की फील्डिंग कतई बर्दाश्त नहीं है.
September 21, 2025 21:27 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: शिवम दूबे ने फरहान को भेजा पवेलियन, पाक का स्कोर 116/4 IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: शिवम दूबे  ने फरहान को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई.शाहिबजदा फरहान ने अर्धशतक जड़ने के बाद बल्ले को बंदूक बनाकर सेलिब्रेट किया था. उन्होंने 45 गेंदों पर 58 रन बनाए.  पाकिस्तान की टीम 15 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं.
September 21, 2025 21:21 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: कुलदीप ने तलत को किया आउट, पाकिस्तान को तीसरा झटका IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: कुलदीप यादव ने हुसैन तलत को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई.  तलत 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए. वरुण चक्रवर्ती ने कुलदीप की गेंद पर कैच किया.
September 21, 2025 21:06 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: सैम अयूब आउट, पाकिस्तान को दूसरा झटका IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: शिवम दूबे ने सैम अयूब को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.  शिवम की गेंद पर सैम को अभिषेक शर्मा ने कैच किया.सैम अयूब ने 17 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली. पाकिस्तान ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं.
September 21, 2025 20:56 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: फरहान की फिफ्टी, पाक का स्कोर 91/10 IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: शाहिबजदा फरहान के अर्धशतक से पाकिस्तान ने 10 ओवर में एक विकेट पर 91 रन बना लिए हैं. फरहान ने 37 गेंदों पर 52 रन बना लिए हैं जबकि दूसरे छोर पर सैम अयूब 21 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
September 21, 2025 20:49 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: अभिषेक शर्मा ने दूसरा कैच टपकाया IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: अभिषेक शर्मा ने दूसरा कैच छोड़ दिया है. उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर शाहिबजादा फरहान का कैच बाउंड्री पर छोड़ दिया. फराहान को तीन जीवनदान मिले हैं. पाकिस्तान ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं.
September 21, 2025 20:40 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: 6 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 55/1 IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score:  पाकिस्तान ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. शाहिबजादा फरहान 29 और सैम अयूब 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजू हैं. भारतीय टीम को दूसरे विकेट की तलाश है. कुलदीप ने फरहान का कैच ड्रॉ कर दिया. फरहान को दूसरी बार जीवनदान मिला है .
September 21, 2025 20:22 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: फखर जमां आउट, पाकिस्तान को पहला झटका, स्कोर 26/1 IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score:  हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को आउट कर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया.  फखर 9 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंड्या की गेंद पर फखर को विकेटकीपर संजू सैमसन ने विकेट के पीछे कैच लपका. हालांकि फखर आउट होने के बाद काफी मायूस दिखे. उन्हें लगा कि वह आउट नहीं हैं लेकिन थर्ड अंपायर ने फखर को आउट करार दिया. पाकिस्तान का 3 ओवर में स्कोर 26/1
September 21, 2025 20:12 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू, अभिषेक ने टपकाया कैच IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. शाहिबजादा फरहान और फखर जमां की ओपनिंग जोड़ी क्रीज पर उतर चकी है. हार्दिक पंड्या की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने फरहान का कैच टपका दिया.  पाकिस्तान ने शुरुआती दो ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए हैं.
September 21, 2025 19:48 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: भारत की प्लेइंग 11 IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: भारतीय प्लेइंग इलेवन में जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को बाहर रखा गया है.

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, एक्सर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
September 21, 2025 19:47 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: पाकिस्तान की प्लेइंग XI IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद.
September 21, 2025 19:47 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: सूर्या बोले- हम पहले गेंदबाजी करेंगे IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतने के बाद कहा कि हम पहले गेंदबाजीकरेंगे. उन्होंने कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है. कल ओस भी थी. पहले राउंड से ही हम सोच रहे थे कि हम नॉकआउट टूर्नामेंट खेल रहे हैं, लेकिन कुछ नहीं बदला. अबू धाबी में तो विकेट बिल्कुल अलग था. बिलकुल सामान्य, बस एक और मैच. अर्शदीप और हर्षित की जगह बुमराह और वरुण वापस आ गए हैं.
September 21, 2025 19:33 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score:भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है.
September 21, 2025 19:26 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: टॉस थोड़ी देर में IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score:  भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में टॉस कुछ ही समय में होने वाला है. टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी. भारतीय टीम ने अगर पहले बैटिंग का फैसला किया तो फिर पाकिस्तान की शामत आ जाएगी. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी धुआंधार शुरुआत देने को तैयार है.
September 21, 2025 19:06 IST IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: टीम इंडिया स्टेडियम पहुंची IND vs PAK Asia Cup T20 LIVE Score: सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारतीय टीम होटल से निकलकर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुकी है. खिलाड़ी चार्टर्ड बस से स्टेडियम  पहुंचे.

भारतीय खिलाड़ी स्टेडियम पहुंचकर मैच से पहले अभ्यास में जुट गए हैं .
Location : New Delhi, Delhi First Published : September 21, 2025, 17:06 IST homecricket भारत को झटके पर झटका,अभिषेक के बाद कैप्टन सूर्यकुमार भी लौटे पवेलियन