Live now Last Updated: September 26, 2025, 23:16 IST IND vs SL Asia Cup Super 4 Live Score: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप सुपर फोर के आखिरी सुपर फोर मैच में श्रीलंका के सामने है. भारत ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के विकेट जल्दी जल्दी गंवा दिए. युवा ओपनर अ…और पढ़ें भारत बनाम श्रीलंका एशिया कप सुपर फोर लाइव स्कोर एंड अपडेट. नई दिल्ली. भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर फोर का आखिरी मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. भारतीय टीम लगातार 5 मैच जीतकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी हैं जबकि श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर बढ़े हुए मनोबल के साथ रविवार को फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उतरना चाहेंगे वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम जीत के साथ विदाई चाहेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के हौसले इस समय बुलंद हैं. भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है.
भारत इस मैच में जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकता है. इसका मतलब हर्षित राणा को कुछ मैच खेलने का मौका मिल सकता है, जो अपने साथ बल्लेबाजी में गहराई भी लाएंगे. जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है, जो नेट्स पर नियमित रूप से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बीच के ओवरों में वानिंदु हसरंगा को खेलना भारतीय बल्लेबाजों के लिए अहम होगा, क्योंकि इस लेग स्पिनर ने इस एशिया कप में 27 रन से ज्यादा रन नहीं दिए हैं. भारत की संभावति इलेवन: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर)/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
श्रीलंका संभावित इलेवन: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा. September 26, 2025 23:16 IST IND vs SL Live Cricket Score: निसांका के बाद अब कुसल परेरा ने भी ठोकी तेज फिफ्टी, भारतीय बॉलर्स का निकाला दम भारत बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स: श्रीलंका की बल्लेबाजी ने भारत के खिलाफ जोरदार रंग पकड़ लिया है. पाथुम निसंका के बाद अब कुसल परेरा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. परेरा ने केवल 26 गेंदों में पचासा जड़ा और टीम की रनगति को और भी तेज कर दिया. कुलदीप यादव के ओवर में उन्होंने शानदार छक्के और चौके लगाए. एक बैकफुट पुल शॉट ने सीधा बाउंड्री पार की, जबकि अगली गेंद पर उन्होंने जबरदस्त चौका जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. परेरा और निसंका दोनों बल्लेबाज मिलकर भारत के गेंदबाजों पर हावी हो रहे हैं. 9 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 103/1 पहुंच गया है और यह साझेदारी भारत के लिए बड़ी चिंता बन चुकी है.
September 26, 2025 23:15 IST IND vs SL Live Cricket Score: पाथुम निसंका ने ठोकी 25 गेंद पर फिफ्टी, श्रीलंका दे रहा भारत को कड़ी टक्कर भारत बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स: पाथुम निसंका ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. श्रीलंका की पारी की जान बने निसंका ने शुरू से ही आक्रामक अंदाज अपनाया और भारतीय गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाया. वरुण चक्रवर्ती के ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर अपना पचासा पूरा किया और मुस्कुराते हुए बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया. इस दौरान उनके साथ कुसल परेरा ने भी ताबड़तोड़ शॉट खेले और रनगति को ऊंचा रखा. 8 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर 89/1 रहा और दोनों बल्लेबाज भारत के लिए खतरे की घंटी बन गए हैं.
September 26, 2025 22:55 IST IND vs SL Live Cricket Score: कुसल परेरा-पथुम निसांका तेजी से बना रहे रन, 5 ओवरों के बाद श्रीलंका का स्कोर- 61/1 भारत बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स: श्रीलंका की पारी धमाकेदार अंदाज में आगे बढ़ रही है. 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 61/1 हो गया है. पाथुम निसंका ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 20 गेंदों पर 46 रन ठोक दिए. इस ओवर में हर्षित राणा के खिलाफ उन्होंने गजब का आक्रामक रूप दिखाया. ओवर की शुरुआत बाउंसर से हुई, जो निसंका के हेलमेट पर जाकर लगी. तुरंत खेल रोका गया और फिजियो ने उनका कॉन्कशन टेस्ट किया. लेकिन निसंका ने जवाब में लगातार चौके-छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने चौथे और पांचवें गेंद पर बैक-टू-बैक छक्के जड़े और बीच में एक चौका भी लगाया. राणा और निसंका के बीच कुछ तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली, लेकिन निसंका ने अपने बल्ले से ही जवाब दिया. इस पावरप्ले में श्रीलंका ने रनगति शानदार बनाए रखी है और लक्ष्य का पीछा जोरदार तरीके से कर रही है.
September 26, 2025 22:30 IST IND vs SL Live Cricket Score: पहले ही ओवर में हार्दिक ने दिलाई सफलता, कुसल मेंडिस हुए आउट भारत बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स: श्रीलंका ने भारत के 203 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा शुरू कर दिया है, लेकिन पहले ही ओवर में टीम को बड़ा झटका लग गया. हार्दिक पांड्या ने अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी से कुसल मेंडिस को बिना खाता खोले चलता कर दिया. आउटस्विंगर पर मेंडिस ने ढीला शॉट खेला और गेंद गिल के हाथों में जा समाई. इसके साथ ही श्रीलंका ने 7 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. पारी की शुरुआत में पाथुम निसंका ने एक चौका और एक दो रन लेकर तेजी से रन जुटाए, लेकिन साथी बल्लेबाज का विकेट गिरते ही दबाव बढ़ गया. हार्दिक की गेंदबाजी लय में है और उन्होंने कुशल परेरा को भी लगातार परेशान किया. भारत को शुरुआती सफलता मिल गई है और श्रीलंका के लिए अब यह लक्ष्य और कठिन होता जा रहा है.
September 26, 2025 22:04 IST IND vs SL Live Cricket Score: 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने जड़ा छक्का, 20 ओवरों में भारत का स्कोर-202/5 भारत बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स: भारत ने एशिया कप 2025 में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाते हुए पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया. पहले अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक जड़ा और टीम को जोरदार शुरुआत दिलाई. उसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने मिलकर तेजी से रन बनाए और पारी को आगे बढ़ाया. सैमसन ने ताबड़तोड़ 39 रन बनाए जबकि तिलक वर्मा ने नाबाद 49 रन की शानदार पारी खेली. आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने भी मोर्चा संभालते हुए सिर्फ 15 गेंदों में 21 रन ठोक दिए. चमीरा के आखिरी ओवर में अक्षर ने छक्का लगाकर भारत को 202 तक पहुंचा दिया. यह इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. भारत ने 20 ओवर में 202/5 रन बनाकर श्रीलंका के सामने जीत के लिए विशाल लक्ष्य रख दिया.
September 26, 2025 21:55 IST IND vs SL Live Cricket Score: 19 ओवरों के बाद भारत ने बनाए 189/5, बैटिंग कर रहे अक्षर-तिलक भारत बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स: भारत ने 19 ओवर के बाद 189 रन बना लिए हैं और 5 विकेट खोए हैं. माहीश तीक्षणा ने अपना कोटा पूरा किया और 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट लिया. उनके ओवर में 10 रन जुड़े. तिलक वर्मा और अक्षर पटेल क्रीज पर टिके हुए हैं. तिलक ने 32 गेंदों पर 47 रन बना लिए हैं और छक्के-चौकों से पारी संभाले हुए हैं. इस ओवर में तिलक के बल्ले से एक भाग्यशाली चौका भी निकला, जब उनका टॉप-एज विकेटकीपर के ऊपर से निकल गया. वहीं अक्षर ने भी स्ट्राइक रोटेट की. भारत का यह इस एशिया कप का सबसे बड़ा टीम स्कोर बन गया है.
September 26, 2025 21:38 IST IND vs SL Live Cricket Score: हार्दिक पंड्या ने किया निराश, 2 रन बनाकर हुए कैच आउट भारत बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स: हार्दिक पांड्या की पारी बहुत छोटी रही और चमिका करुणारत्ने ने उन्हें शानदार कैच पकड़कर चलता किया. चमीरा की गेंद बैक ऑफ लेंथ थी, जिसे हार्दिक ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन सही टाइमिंग न होने से बड़ा टॉप-एज निकल गया. गेंद आसमान में ऊंची गई और मिड-विकेट तथा मिड-ऑन के बीच गिरी. चमीरा ने खुद पीछा किया, पीछे की ओर भागते हुए आंखें गेंद पर टिकाए रखीं और आखिरकार आगे डाइव लगाकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया. हार्दिक केवल 3 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका को लगातार दूसरे झटके की बड़ी कामयाबी मिली.
September 26, 2025 21:33 IST IND vs SL Live Cricket Score: संजू सैमसन 23 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट भारत बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स: संजू सैमसन की शानदार पारी आखिरकार खत्म हो गई. दासुन शनाका ने उन्हें चकमा दिया और चतुराई से बाहर कर दिया. सैमसन ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 23 गेंदों पर 39 रन बनाए, जिसमें एक चौका और तीन गगनचुंबी छक्के शामिल थे. वह अच्छी लय में दिख रहे थे और लंबे समय तक टिककर भारत को बड़े स्कोर की ओर ले जाना चाहते थे. लेकिन एक फुल डिलीवरी पर उनका शॉट सही से कनेक्ट नहीं हुआ. बल्ला घूम गया और गेंद ऊंची उड़ती हुई एक्स्ट्रा कवर की ओर चली गई. असलंका ने पीछे भागते हुए शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत कर दिया.
September 26, 2025 21:30 IST IND vs SL Live Cricket Score: भारत ने 15 ओवरों में बनाए 150 रन, तबाही मचा रहे संजू-तिलक भारत बनाम श्रीलंका लाइव अपडेट्स: भारत ने 15 ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं और सिर्फ 3 विकेट गंवाए हैं. तिलक वर्मा और संजू सैमसन दोनों क्रीज पर जमे हुए हैं. सैमसन ने हसरंगा के ओवर में शानदार छक्का भी जड़ा और लगातार रन बटोरे. यही कारण रहा कि हसरंगा इस एशिया कप में पहली बार सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले साबित हुए. उनके 4 ओवर में 37 रन बने और सिर्फ 1 विकेट हाथ आया. भारत की पारी तेजी से आगे बढ़ रही है और 200+ का स्कोर आसानी से नजर आ रहा है. तिलक वर्मा 24 गेंदों पर 33 और सैमसन 20 गेंदों पर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
September 26, 2025 21:06 IST IND vs SL Live Cricket Score: अभिषेक शर्मा 61 रन बनाकर आउट IND vs SL Live Cricket Score: अभिषेक शर्मा 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें असलंका की गेंद पर कामिंडू मेंडिस ने कैच किया. भारत 10 ओवर में 3 विकेट पर 100 रन बना चुका है.
September 26, 2025 20:49 IST IND vs SL Live Cricket Score: सूर्यकुमार यादव आउट, भारत का दूसरा विकेट गिरा IND vs SL Live Cricket Score: कप्तान सूर्यकुमार यादव का विकेट भारत ने गंवा दिया है. सूर्या को वानिंदु हसरंगा ने 12 के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया. भारत ने अपना दूसरा विकेट 74 के स्कोर पर गंवाया. अभिषेक शर्मा का साथ देने तिलक वर्मा आए हैं.
September 26, 2025 20:31 IST IND vs SL Live Cricket Score: टीम इंडिया की फिफ्टी, गिल-सूर्यकुमार क्रीज पर IND vs SL Live Cricket Score: भारतीय टीम ने पांचवें ओवर में 50 का आंकड़ा पार कर लिया है. सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा की जोड़ी मोर्चे पर है. सूर्यकुमार यादव 10 रन पर नाबाद हैं जबकि अभिषेक 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.
September 26, 2025 20:15 IST IND vs SL Live Cricket Score: शुभमन गिल आउट, भारत का पहला विकेट गिरा IND vs SL Live Cricket Score: शुभमन गिल का विकेट भारत ने सस्ते में गंवा दिया. गिल को महीश तीक्ष्णा ने अपनी ही गेंद पर कैच किया. गिल तीन गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक शर्मा का साथ देने कप्तान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आए हैं.
September 26, 2025 20:03 IST IND vs SL Live Cricket Score: भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला IND vs SL Live Cricket Score: भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. फाइनल से पहले भारत का यह आखिरी मुकाबला है. भारत ने दो बदलाव किए हैं.
September 26, 2025 19:40 IST IND vs SL Live Cricket Score: श्रीलंका की इलेवन में एक बदलाव IND vs SL Live Cricket Score: श्रीलंका ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. चमिका करुणारत्ने की जगह पर जनिथ लियांगे को मौका मिला है. श्रीलंका की की इलेवन इस प्रकार है. पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, नुवान तुषारा.
September 26, 2025 19:37 IST IND vs SL Live Cricket Score: बुमराह- शिवम दुबे को आराम, अर्शदीप- राणा इलेवन में IND vs SL Live Cricket Score: भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. जसप्रीत बुमराह और शिवम दुबे को आराम दिया गया है जबकि उनकी जगह पर अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला है. भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.
September 26, 2025 19:28 IST IND vs SL Live Cricket Score: मैच से पहले सूर्यकुमार पर लगा जुर्माना IND vs SL Live Cricket Score: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगा है. आईसीसी ने सूर्यकुमार को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान उनके कमेंट के लिए कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी पाया है.
September 26, 2025 19:25 IST IND vs SL Live Cricket Score: टॉस थोड़ी देर में IND vs SL Live Cricket Score: भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप सुपर फोर मुकाबले में टॉस थोड़ी देर में होने वाला है. दोनों टीमों के कप्तान ग्राउंड के बीचोंबीच आ चुके हैं. भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और श्रीलंका के कप्तान चरित असलंका हैं.
September 26, 2025 19:21 IST नमस्कार न्यूज 18 हिंदी ऑनलाइन के क्रिकेट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और श्रीलंका की टीमें एशिया कप सुपर फोर के आखिरी मैच में भिड़ रही हैं. भारत पहले ही फाइनल का टिकट कटा चुका है जबकि श्रीलंका की टीम पहले ही बाहर हो चुकी है. भारतीय टीम प्लेइंग कुछ बदलाव कर सकती है. इस मुकाबले से जुड़ी पल पल की अपडेट के लिए आप बने रहिए हमारे साथ.
Location : New Delhi, Delhi First Published : September 26, 2025, 19:15 IST homecricket पथुम निसांका- कुसल परेरा ने ठोकी तेज तर्रार फिफ्टी, रोमांचक हुआ मुकाबला