India imposes 12% temporary tariff on some steel imports

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नई दिल्ली के प्रमुख स्टील मेकर्स की बॉडी ने इंपोर्ट पर चिंता जताई और अंकुश लगाने की मांग की है। - Dainik Bhaskar

नई दिल्ली के प्रमुख स्टील मेकर्स की बॉडी ने इंपोर्ट पर चिंता जताई और अंकुश लगाने की मांग की है।

भारत ने बेलगाम इंपोर्ट्स यानी आयात को रोकने के लिए कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर 12% टेंपरेरी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस ने सोमवार (21 अप्रैल) को नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

दुनिया में क्रूड स्टील यानी कच्चे स्टील के दूसरे सबसे बड़े प्रोड्यूसर भारत ने कहा कि टैरिफ सोमवार से प्रभावी होकर 200 दिनों के लिए लागू रहेगा, जब तक कि इसे हटाया या इसमें बदलाव नहीं किया जाता। इस टेंपरेरी टैरिफ को सेफगार्ड ड्यूटी के रूप में जाना जाता है।

स्टील टैरिफ में बढ़ोतरी भारत की पहली बड़ी ट्रेड पॉलिसी

अप्रैल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कई देशों पर कई तरह का टैरिफ लगाया था। इसके बाद भारत की स्टील टैरिफ में की गई बढ़ोतरी उसकी पहली बड़ी ट्रेड पॉलिसी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के टैरिफ मुख्य रूप से चीन को टारगेट करते हैं। चीन 2024-25 में साउथ कोरिया के बाद भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा एक्सपोर्टर था।

लगातार दूसरे साल फिनिश्ड स्टील का नेट इंपोर्टर रहा भारत

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भारत वित्त वर्ष 2024-25 में लगातार दूसरे साल फिनिश्ड स्टील का नेट इंपोर्टर रहा है, जिसका शिपमेंट 9 साल के उच्च स्तर 9.5 मिलियन मीट्रिक टन पर पहुंच गया।

स्टील मेकर्स ने इंपोर्ट पर चिंता जताई और अंकुश लगाने की मांग की

नई दिल्ली के प्रमुख स्टील मेकर्स की बॉडी ने इंपोर्ट पर चिंता जताई और अंकुश लगाने की मांग की है। जिसके सदस्यों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील के साथ-साथ स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया और आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया भी शामिल है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Exit mobile version