India vs Pakistan LIVE: 'मैच डिस्टर्ब करने' वाला पोस्ट पड़ा भारी, AIMIM नेता शोएब जमाई हिरासत में
September 14, 2025 20:38 IST Ind vs Pak LIVE: ‘मैच डिस्टर्ब करो’ वाला पोस्ट पड़ा भारी, AIMIM नेता शोएब जमाई हिरासत में भारत-पाकिस्तान मैच: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में AIMIM दिल्ली के चीफ शोएब जमाई को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने उन्हें जामिया थाने में रखा है. जमाई ने अपने पोस्ट में लोगों से अपील की थी कि जो भी रेस्तरां या बार मैच की लाइव स्क्रीनिंग करे, उसे डिस्टर्ब किया जाए. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शोएब जमाई को मैच खत्म होने के बाद ही छोड़ा जाएगा.
September 14, 2025 20:22 IST Ind vs Pak LIVE: देशभक्ति की बात करने वाले अब ये कर रहे हैं: केसी वेणुगोपाल का भाजपा पर हमला भारत-पाकिस्तान मैच: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा की लोगों का भला करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और वे सिर्फ लोगों को बांटने में लगे हैं. वेणुगोपाल ने देशभक्ति के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि जो लोग देशभक्ति की बात करते हैं, वे अब ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने चीन के मुद्दे पर भी भाजपा की आलोचना की. वेणुगोपाल ने कहा कि जब लोकसभा में राहुल गांधी चीन का मुद्दा उठाते हैं, तो उन्हें चीन का एजेंट कहा जाता है, लेकिन जब प्रधानमंत्री खुद चीनी नेताओं से मिलते हैं, तो उन्हें कोई समस्या नहीं होती. उन्होंने भाजपा पर हर चीज के बारे में झूठे वादे करने का भी आरोप लगाया.
September 14, 2025 19:40 IST Ind vs Pak LIVE: जब खून बहा है तो क्यों खेलें? भारत-पाक मैच पर नाना पाटेकर का बड़ा बयान भारत-पाकिस्तान मैच: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर अपनी बेबाक राय रखी है. उन्होंने कहा, “वैसे तो मुझे ऐसे मामलों पर नहीं बोलना चाहिए, लेकिन मेरी निजी राय है कि भारत को मैच नहीं खेलना चाहिए.” नाना पाटेकर ने सवाल उठाते हुए कहा, “मुझे लगता है कि जब हमारे लोगों का खून उनके कारण बहा है, तो फिर हमें उनके साथ क्यों खेलना चाहिए?”
September 14, 2025 18:22 IST Ind vs Pak LIVE: छत्तीसगढ़ के CM साय का बड़ा बयान, ‘खेल और सिंदूर दो अलग बातें’ भारत-पाकिस्तान मैच: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारत-पाकिस्तान मैच पर अपना रुख साफ किया है. उन्होंने कहा कि खेल और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ दो अलग-अलग बातें हैं. सीएम ने कहा कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ी बहुत अभ्यास करते हैं और इस मुकाम तक पहुंचते हैं, इसलिए उन्हें अवसर मिलना चाहिए. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह मैच देखेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “शेड्यूल देखते हैं.”
September 14, 2025 17:52 IST Ind vs Pak LIVE: जहां भी मैच चलेगा, हम विरोध करेंगे: सौरभ भारद्वाज भारत-पाकिस्तान मैच: आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच के मुद्दे पर BCCI और बीजेपी को घेरा है. उन्होंने लोगों से मैच का बहिष्कार करने की अपील करते हुए कहा कि जय शाह जैसे शक्तिशाली व्यक्ति के बीसीसीआई और आईसीसी में अहम पदों पर होने के बावजूद, वह पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर क्यों नहीं कर पाए. भारद्वाज ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि जिस भी रेस्तरां, बार या सार्वजनिक जगह पर इस मैच का प्रसारण होगा, आप उसका विरोध करेगी.
September 14, 2025 17:30 IST Ind vs Pak LIVE: भारत-पाकिस्तान मैच पर तेजस्वी का तंज: पाकिस्तान भाजपा का सहयोगी है… भारत-पाकिस्तान मैच: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “यह भारत-पाकिस्तान मैच है… जो लोग कहते थे कि ‘सिंदूर उनकी रगों में बहता है’, उन्हें अब जवाब देना चाहिए.” तेजस्वी ने सीधे तौर पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “सब जानते हैं कि पाकिस्तान भाजपा का सहयोगी है.” उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी सुविधा के अनुसार कभी ‘सिंदूर’ की बात करती है, कभी युद्धविराम करती है और कभी भारत-पाकिस्तान मैच खेलती है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी को ही इसका जवाब देना चाहिए.
September 14, 2025 16:57 IST Ind vs Pak LIVE: कई गुना ज्यादा तकलीफ: पाकिस्तान मैच पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती भारत-पाकिस्तान मैच: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज ने भारत-पाकिस्तान मैच पर कड़ा विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि जिस पाकिस्तान ने घुसपैठ करके हमारे लोगों को उनका धर्म पूछ-पूछ कर मारा, उसी के साथ भारत क्रिकेट मैच खेलने को तैयार है. उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा, “उस दिन जितना तकलीफ नहीं हुआ था, उससे कई गुना ज्यादा तकलीफ आज हो रही है.” शंकराचार्य ने इस मैच को उन पीड़ितों और देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया.
September 14, 2025 16:30 IST Ind vs Pak LIVE: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का सरकार पर हमला, पूछा- ‘पीड़ित परिवारों से बात की क्या?’ भारत-पाकिस्तान मैच: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को ‘असंवेदनशील’ बताते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद जिस पाकिस्तान पर हमला किया गया था. उसी के साथ अब क्रिकेट मैच खेला जा रहा है. अल्वी ने कहा कि अभी तक पीड़ितों के आंसू भी नहीं सूखे हैं और सरकार ने उनके परिवारों से मैच के बारे में कोई राय नहीं ली. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के पाकिस्तान दौरे का जिक्र करते हुए पूछा कि क्या पर्दे के पीछे कोई बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक मुख्य आरोपी का भी पता नहीं चला है. अल्वी ने यह भी कहा कि भले ही वह खुद मैच नहीं देखते हैं. लेकिन लोग भारत की जीत की दुआ करेंगे. हालांकि उनका मानना है कि इस मैच से प्रधानमंत्री मोदी की हार होगी. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर भारत यह मैच नहीं खेलता तो कोई दबाव नहीं पड़ता. लेकिन सरकार की विदेश नीति फेल हो गई है. अल्वी ने कहा कि लड़ाई पाकिस्तान और चीन दोनों के साथ थी, सिर्फ पाकिस्तान से नहीं.
September 14, 2025 16:16 IST Ind vs Pak LIVE: भारत-पाक मैच को लेकर सौरभ भारद्वाज का सरकार पर हमला भारत-पाकिस्तान मैच: AAP दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच पर केंद्र सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा, हमारी 26 बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया(पहलगाम आतंकी हमला) था. चुन-चुनकर आतंकियों ने उनकी हत्या की. सरकार ने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर चलाएंगे… ऐसे लोगों के साथ हमारी क्रिकेट टीम कैसे क्रिकेट खेल सकती है? हमारी सरकार कहती थी कि ट्रेड और टेररिज्म एक साथ नहीं चलेगा… क्रिकेट और आतंक एक साथ कैसे चल सकता है?
September 14, 2025 16:14 IST Ind vs Pak LIVE: CM उमर अब्दुल्ला का भारत-पाक पर आया रिएक्शन भारत-पाकिस्तान मैच: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैचों को लेकर अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा, ” हमारी समस्या हमेशा द्विपक्षीय क्रिकेट मैचों के साथ रही है, और मुझे नहीं लगता कि हमें बड़े टूर्नामेंटों के बहुपक्षीय हिस्से के साथ कभी कोई समस्या रही है… जो होता है उसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते. देश का मेरा हिस्सा इसका सीधा शिकार रहा है… हम सभी ने देखा कि पहलगाम में क्या हुआ. ये वास्तविक चिंताएं हैं जो हमारे पास हैं.”
September 14, 2025 16:02 IST Ind vs Pak LIVE: टीवी तोड़कर AAP ने किया पाकिस्तान मैच का विरोध भारत-पाकिस्तान मैच: आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारत-पाकिस्तान मैच का कड़ा विरोध करते हुए आप दफ्तर में टीवी तोड़ दिया. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के साथ पार्टी की महिला कार्यकर्ताएं भी शामिल थीं. विरोध जताने के लिए इन महिला कार्यकर्ताओं के हाथों में सिंदूर भी था. आप पार्टी लगातार इस बात पर जोर दे रही है कि जब तक पाकिस्तान अपनी आतंकी गतिविधियों को बंद नहीं करता, तब तक उसके साथ कोई भी क्रिकेट मैच नहीं खेला जाना चाहिए.
September 14, 2025 15:50 IST Ind vs Pak LIVE: पाकिस्तान से मैच के खिलाफ शिंदे का बयान भारत-पाकिस्तान मैच: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले संभावित एशिया कप 2025 मैच पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “हमारा रुख पाकिस्तान के खिलाफ है.” शिंदे ने उन लोगों पर निशाना साधा जो मैच की वकालत कर रहे हैं और पूछा, “जब पहलगाम में हमला हुआ था, तब ये लोग कहां थे?” उन्होंने जोर देकर कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता किसी भी खेल से अधिक महत्वपूर्ण है.
September 14, 2025 12:53 IST Ind vs Pak LIVE: ‘भारत पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहता था- केशव प्रसाद मौर्य भारत-पाकिस्तान मैच: बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल का मैच होने की वजह से मजबूरी में हिस्सा लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहता था. मौर्य ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज सीधे नहीं होगी ये भारत सरकार का फैसला स्वागत योग्य है.’
September 14, 2025 11:26 IST Ind vs Pak LIVE: पहलगाम अटैक में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता नाराज भारत-पाकिस्तान मैच: पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता संजय द्विवेदी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का विरोध किया है. उन्होंने कहा, ‘आंतकवादी देश जो सदियों से आतंकवाद फैला रहे हैं. ओलिंपिक से बड़ा आयोजन कोई नहीं होता, लेकिन रूस में आयोजन हुआ था और अमेरिका समेत कई देशो नें उसका बहिषकार किया था. यह आयोजन मात्र धन की लालच में किया जा रहा है. पूरे देश की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है. मैं इसका विरोध करता हूं.’
September 14, 2025 11:01 IST Ind vs Pak LIVE: विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का बड़ा बयान भारत-पाकिस्तान मैच: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मैच खेला जाना है. वहीं, भारत में इसको लेकर विरोध हो रहा है. इन सबके बीच विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने दोनों टीमों को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम के मुकाबले बहुत बेहतर है. मुझे पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम यह मैच जरूर जीतेगी.’
September 14, 2025 10:44 IST Ind vs Pak LIVE: विश्व हिन्दू रक्षा परिषद भारतीय क्रिकेटर्स के साथ भारत-पाकिस्तान मैच: भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा, ‘भारत हमेशा जीता है और भारत हमेशा जीतेगा. पहलगाम में जिस तरह से निर्दोष लोग मारे गए, उसका बदला हमारे प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए पाकिस्तान से लिया. कुछ लोग मैच का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विश्व हिंदू रक्षा परिषद का मानना है कि अगर हम नहीं खेलेंगे, तो दुनिया को कैसे पता चलेगा कि भारत में पाकिस्तान को एक ही बार में हराने की क्षमता है. हम अपने भारतीय क्रिकेटरों के साथ खड़े हैं.’
September 14, 2025 09:46 IST Ind vs Pak LIVE: क्रिकेट मैच की बात आई तो रन आउट हो गए- ओवैसी भारत-पाकिस्तान मैच: भारत-पाकिस्तान के बीच आज यानी रविवार 14 सितंबर 2025 को एशिया कप के तहत क्रिकेट मैच खेला जाना है. इस बीच इसपर सियासत गर्मा गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता तो ये क्रिकेट मैच क्यों? हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने आगे कहा कि देशभक्ति पर बड़ा-बड़ा भाषण और ज्ञान देते हैं, पर जब क्रिकेट मैच की बात आई तो रन आउट हो गए.
September 14, 2025 09:41 IST Ind vs Pak LIVE: बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ खेल संबंधों पर सरकार के रुख का पालन कर रहा: अरुण धूमल भारत-पाकिस्तान मैच: आईपीएल अध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बढ़े तनाव के बीच बीसीसीआई पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंधों पर सरकार के रुख का सख्ती से पालन कर रहा है. मई में सीमा संघर्ष बढ़ने के बाद जब भारत ने पहलगाम में एक कायराना हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तान में आतंकी ढांचों पर हमले किए थे, दोनों पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पहली बार दुबई में भिड़ेंगे. धूमल ने कहा, ‘सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम द्विपक्षीय मैच नहीं खेलेंगे और केवल बहुपक्षीय टूर्नामेंटों में ही पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे. हम केवल सरकार की सलाह का पालन कर रहे हैं.
September 14, 2025 09:39 IST Ind vs Pak LIVE: हमारे देश में क्रिकेट एक भावना है – दिलीप घोष भारत-पाकिस्तान मैच: आज एशिया कप 2025 में होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा, ‘कांग्रेस के राज में भी मैच होते थे. कुछ लोग क्रिकेट को लेकर राजनीति करते हैं. पाकिस्तान के साथ मैच होता है, तो उनका देशप्रेम जग जाता है. हमें पाकिस्तान से लड़ना है. हमने उनसे अपनी जमीन पर मुकाबला किया और उन्हें हराया. हमने उन्हें पाकिस्तान में घुसकर हराया. हम उन्हें विदेशी धरती पर भी हराएंगे. हमारे देश में क्रिकेट एक भावना है.’
September 14, 2025 08:25 IST Ind vs Pak LIVE: ऑपरेशन सिंदूर बेकार लगता है – पहलगाम हमले में पिता-भाई को खोने वाले सावन बोले भारत-पाकिस्तान मैच: पहलगाम हमले के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने भारत और पाकिस्तान के बीच आगामी क्रिकेट मैच के लिए सरकार की आलोचना की और कहा कि जब उन्हें यह खबर मिली तो परिवार बहुत परेशान था. हमले में अपने पिता और भाई को खोने वाले सावन परमार ने मैच पर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लग रहा है. उन्होंने कहा कि जब हमें पता चला कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच आयोजित किया जा रहा है, तो हम बहुत परेशान हुए. पाकिस्तान से किसी भी तरह का संबंध नहीं रहना चाहिए. अगर आप मैच खेलना चाहते हैं, तो मेरे 16 साल के भाई को वापस लाएं, जिसे इतनी सारी गोलियां लगीं. सावन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है.