IPL 2025, RCB vs KKR Live Cricket Streaming, Free JioHotstar: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका क्रिकेटप्रेमियों को लंबे वक्त से इंतजार था। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ओपनिंग सेरेमनी आज यानी 22 मार्च 2025 को शाम 6 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में होगी। दुनिया के सबसे बहु-प्रतीक्षित क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक आईपीएल 18वें सीजन में एंट्री कर चुका है। टी20 फॉरमेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।

IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे से शुरु होगी और इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी, गायिका श्रेया घोषाल समेत कई बड़ी हस्तियां परफॉर्म करेंगी। इसके बाद मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच खेला जाएगा। शाम 5.30 बजे से आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी की स्ट्रीमिंग JioHotstar पर शुरु हो जाएगी।

JioHotstar Free: एकदम फ्री देखें IPL मैच, नहीं देना है कोई पैसा, इन रिचार्ज में जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मुफ्त

अपने मोबाइल और टीवी पर कैसे देखें आईपीएल 2025: How to watch IPL 2025 on TV and mobile?

अगर आप बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट टूर्नामेंट देखना चाहते हैं तो Star Sports नेटवर्क पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD और Star Sports Select पर आईपीएल मैच लाइव ब्रॉडकास्ट होंगे।

लेकिन अगर आप मोबाइल डिवाइसेज जैसे स्मार्टफोन्स, टैबलेट के अलावा डेस्कटॉप पर आईपीएल देखने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक्टिव JioHotstar सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है।

जियो क्रिकेट ऑफर, JioHotstar पर फ्री में देखें IPL, नहीं देना होगा कोई पैसा, ये है एक्सक्लूसिव प्लान

Jiohotstar सदस्यता योजना

आपको बता दें कि मोबाइल एड-सपोर्टेड जियोहॉटस्टार प्लान की कीमत 149 रुपये है। यह प्लान 3 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, इस प्लान में आप सिंगल डिवाइस पर ही IPL 2025 मैच देख पाएंगे। आप एक साथ दो डिवाइसेज पर आईपीएल 2025 स्ट्रीम करना चाहते हैं तो सबसे सस्ता पलान है 299 रुपये है। Super एड-सपोर्टेड प्लान की वैलिडिटी 3 महीने है। एक साल के सब्सक्रिप्शन के लिए आपको 899 रुपये देने होंगे।

जियो, एयरटेल और Vi के इन प्रीपेड प्लान में फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: Cheapest Jio, Airtel and Vi prepaid with free JioHotstar subscription

अगर आपके पास पहले से एक्टिव जियो प्रीपेड प्लान है तो आईपीएल 2025 देखने का सबसे सस्ता तरीका है 100 रुपये वाला रिचार्ज प्लान। इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar मेंबरशिप मिलती है। इसके अलावा 15GB मोबाइल डेटा भी ऑफर किया जाता है।

जियो की तरह ही एयरटेल के पास भी फ्री जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन (free JioHotstar subscription) वाला एड-ऑन प्रीपेड प्लान है। इस प्लान की कीमत 100 रुपये है और इसमें 30 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार मेंबरशिप मिलती है। प्लान में 5 जीबी मोबाइल डेटा भी ऑफर किया जाता है। एयरटेल यूजर्स 195 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में 90 दिनों के लिए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री होने के साथ ही 15GB मोबाइल डेटा भी मिलता है।

Vi यूजर्स के पास IPL 2025 देखने के दो विकल्प हैं। यूजर्स चाहें तो 101 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान में 3 महीने के लिए जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है और 5जीबी डेटा भी ऑफर किया जाता है। अगर आपको ज्यादा डेटा चाहिए तो 169 रुपये वाला प्लान ले सकते हैं। इस प्लान में 8GB डेटा और 3 महीने का जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।