Iran-Israel Conflict News: ईरान के अंडरग्राउंड ठिकानों पर हमला, इजरायल ने जारी किया 3D एनिमेशन वीडियो

Live now Last Updated: June 14, 2025, 23:58 IST Israel Iran News Live Updates: इजरायल और ईरान एक-दूसरे के खून के प्यासे हो चुके हैं. मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहे हैं. इजराइल के रक्षा मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर ईरान ने हमले जारी रखे, तो ‘तेहरान तबाह हो जाए…और पढ़ें Israel Iran Conflict News Today: पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को ईरान के खिलाफ कठोर सैन्य कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराया. उन्होंने चेतावनी दी कि इजरायल अब अयातुल्ला शासन के हर लक्ष्य को तबाह करेगा. उन्होंने कहा, ‘निकट भविष्य में आप तेहरान के आसमान में इजरायली वायुसेना के विमान देखेंगे. हम हर साइट, हर ठिकाने पर हमला करेंगे.’ नेतन्याहू ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि अब तक ईरान ने जो झेला है, वो कुछ भी नहीं था. असली जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा. उन्होंने बताया कि इजरायल की कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को खत्म करना और उसके बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को रोकना है. उन्होंने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ को सही ठहराते हुए कहा, ‘ईरान की परमाणु टीम इजरायल के खिलाफ हथियार बना रही थी. हमें रोकना था.’

इजरायल ने एक 3D एनिमेशन वीडियो जारी कर दिखाया है कि उसकी वायुसेना ने कैसे ईरान के अंडरग्राउंड मिसाइल ठिकानों को निशाना बनाया. वीडियो में दिखाया गया कि खुफिया इनपुट के आधार पर एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें, क्रूज़ मिसाइलें और लॉन्च शाफ्ट्स को तहस-नहस कर दिया. इजरायली एयरफोर्स ने बताया कि यह वही टनल सिस्टम है जिसे पहले ईरानी शासन ने अपने प्रचार वीडियो में दिखाया था. यह हमला ईरान के मिसाइल सिस्टम को कमजोर करने की रणनीति का हिस्सा था.

מטוסי קרב של חיל-האוויר, בהכוונה מודיעינית של אגף המודיעין, תקפו אתר תת-קרקעי ובו מנהרות אחסון טילי קרקע-קרקע, טילי שיוט ופירי שיגור רבים.

האתר נחשף בעבר כחלק מסרטון תעמולה של המשטר האיראני. האתר הותקף כחלק מהמאמץ לפגוע במערך הטילים של המשטר האיראני. pic.twitter.com/OGhdiJWoJq
— Israeli Air Force (@IAFsite) June 14, 2025

इसी बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पश्चिम एशिया के हालात पर फोन पर 50 मिनट चर्चा की. पुतिन ने ट्रंप को बताया कि उन्होंने ईरान और इजरायल के नेताओं से क्या बात की और एक संतुलित समाधान का प्रस्ताव फिर दोहराया.

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज़ ने चेतावनी दी कि अगर ईरान ने मिसाइलें दागना जारी रखा, तो ‘तेहरान तबाह हो जाएगा’. उन्होंने कहा कि हर नुकसान का जवाब ईरान को भारी कीमत चुकाकर देना होगा. इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ ईरान-अमेरिका परमाणु समझौते की संभावनाओं को धूमिल कर दिया है, बल्कि पूरे पश्चिम एशिया को एक लंबे युद्ध के कगार पर ला खड़ा किया है. इजरायल साफ कर चुका है कि जब तक ईरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह ध्वस्त नहीं हो जाता, तब तक हमले जारी रहेंगे.
Israel Iran News LIVE: ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को बड़ा झटका इजरायल के हमले में ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के शीर्ष सलाहकार अली शामखानी की मौत. ईरानी मीडिया के हवाले से खबर आ रही है. शुक्रवार को पश्चिमी ईरान में एक ‘संवेदनशील सैन्य केंद्र’ पर इजरायली हमलों में शामखानी की मौत हुई.
Israel Iran War News LIVE: चीन ने कहा- हम ईरान के अधिकारों के साथ शनिवार को चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने इजरायल और ईरान के अपने समकक्षों से बातचीत की. बीजिंग के विदेश मंत्रालय के मुताबिक, वांग यी ने ईरान के अब्बास अराघची को भरोसा दिलाया कि चीन तेहरान के ‘वैध अधिकारों और हितों की रक्षा’ में उसका समर्थन करेगा. वहीं, इजरायली विदेश मंत्री गिदोन सार को वांग ने स्पष्ट किया कि चीन ईरान पर इजरायल के बलपूर्वक हमले का विरोध करता है. इस बयान के जरिए चीन ने पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव पर अपनी कूटनीतिक स्थिति साफ कर दी है.
Chinese FM Wang Yi holds phone conversation with Iranian FM on Saturday. Wang stated that after Israel’s attack on Iran, China immediately made its position clear. China explicitly condemned Israel for violating Iran’s sovereignty, security, and territorial integrity. Wang said… pic.twitter.com/N0Vo8NeJEx — Global Times (@globaltimesnews) June 14, 2025

Israel Iran Conflict News LIVE: इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच भारत ने नई एडवाइजरी जारी की ईरान और इजरायल में संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है. इस बीच, इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने देश में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए शनिवार को नई सुरक्षा एडवाइजरी जारी की. किसी भी आपात स्थिति में दूतावास के टेलीफोन नंबर +972-54-7520711 और +972-54-3278392, या ईमेल [email protected] पर संपर्क करने की सलाह दी है.
भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्‍ट में कहा गया है कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए इजरायल में सभी भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने और इजरायली अधिकारियों तथा होम फ्रंट कमांड की ओर से जारी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जाती है.
परामर्श में भारतीय नागरिकों से सावधानी बरतने, देश के भीतर सभी अनावश्यक यात्राओं से बचने तथा निर्दिष्ट सुरक्षा आश्रयों के निकट रहने का आग्रह किया गया है. इसमें कहा गया है, “हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और भलाई सहित उभरती स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं.”
Israel Iran News LIVE: IDF का दावा, ईरान के 20 से अधिक कमांडर मारे इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान के सुरक्षा ढांचे पर एक बड़े हमले को अंजाम दिया है, जिसमें 20 से अधिक शीर्ष कमांडरों को मार गिराने का दावा किया गया है. इस ऑपरेशन में ईरानी सशस्त्र बलों के खुफिया निदेशालय के प्रमुख और ईरानी क्रांतिकारी गार्ड कोर (IRGC) के सतह से सतह पर मिसाइल तंत्र के कमांडर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मारे गए हैं.
Iran attack on Israel LIVE: ईरानी हमले में 7 घायल शनिवार तड़के एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि ईरान द्वारा दागी गई मिसाइल से इजरायल के केंद्रीय इलाके में सात सैनिक घायल हो गए. यह हमला इजरायल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों की जवाबी कार्रवाई के तौर पर हुआ. प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि सभी सैनिकों को हल्की चोटें आई हैं. हाल के दिनों में ईरान की ओर से कई मिसाइल हमले किए गए हैं, जिससे क्षेत्र में तनाव और युद्ध की आशंका और बढ़ गई है.
Iran Israel News LIVE: तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने इजरायल को लताड़ा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इजरायल के ईरान पर हमले को ‘गंभीर आक्रामकता’ बताया है और कहा कि यह कदम एक व्यापक युद्ध को भड़का सकता है. स्टालिन ने गाज़ा में जारी बमबारी और फिलिस्तीनी नागरिकों की पीड़ा का भी जिक्र किया, इसे अमानवीय बताते हुए वैश्विक समुदाय से संयम, न्याय और सार्थक कूटनीति की अपील की. उन्होंने साफ कहा कि यह हिंसक रास्ता न केवल निंदनीय है, बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरनाक संकेत है.
Israel’s strikes on Iran is a reckless act of aggression that risks igniting a wider war. Coupled with the continued bombardment of #Gaza and suffering of Palestinian civilians, this violent path must be condemned. The world must push for restraint, justice, and meaningful… — M.K.Stalin (@mkstalin) June 14, 2025

Israel vs Iran War News LIVE: इजरायल-ईरान जंग में अभी तक के बड़े अपडेट
इजरायली हमले में 138 ईरानियों की मौत ,परमाणु ठिकाने पर हमले में 9 साइंटिस्ट मारे गए.
इजरायल पर ईरान के हमले जारी. ईरान के हमलों में अब तक 3 लोगों की मौत और 70 से अधिक घायल.
ईरान के करमनशाह प्रांत में इजरायल का बड़ा हमला. इजरायली हमले के बाद विस्फोट. इमाम हसन मिल्ट्री बैरक्स में धमाके की तस्वीरें
इजरायली सेना ने ईरानी परमाणु हथियार प्रोग्राम से जुड़े 9 वरिष्ठ वैज्ञानिकों को खुफिया जानकारी के आधार पर मार गिराया. इजरायली सेना ने जारी किया 3D फुटेज.
ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच इजराइली रक्षा मंत्री बोले- ईरान ने और मिसाइलें दागीं तो तेहरान जलेगा.
ईरान के हमले के बाद इजरायल ने अपना मेन इंटरनेशनल बेन गुरियन एयरपोर्ट बंद किया

Israel Iran War News LIVE: ईरान के पास न्यूक्लियर डील करने का ‘दूसरा मौका’, बोले ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से परमाणु कार्यक्रम पर तुरंत समझौता करने का आग्रह किया. ट्रंप ने ईरान को “दूसरा मौका” देने की बात कही. ट्रंप ने कहा कि ‘ईरान को पता होना चाहिए कि इजरायल के पास अमेरिकी घातक हथियार हैं.’ वहीं, इजरायल ने ईरानी परमाणु सुविधाओं पर हमले जारी रखने का संकल्प दोहराया. इजरायल ने नतांज परमाणु स्थल और वैज्ञानिकों को निशाना बनाया. अमेरिका ने पश्चिम एशिया में सैन्य संसाधन बढ़ाए.
Israel Attack On Iran Live: ईरान ने इजरायली ड्रोन मार गिराए- सरकारी मीडिया का दावा Israel Attack On Iran Live: ईरान ने शनिवार को दावा किया कि उसने उत्तर-पश्चिमी सलमास सीमा के पास इज़रायली ड्रोनों को मार गिराया. सरकारी न्यूज एजेंसी नूर न्यूज के मुताबिक, ‘इस्लामिक योद्धाओं ने हमारे हवाई क्षेत्र में घुसे इजरायली ड्रोनों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया.’ इजरायल ने शुक्रवार तड़के ईरान पर हमला किया था, जिसमें ड्रोन अहम हथियार थे. इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि हमले से पहले ईरान के अंदर ही विस्फोटक ड्रोनों के लिए एक बेस तैयार किया गया था, जिनका इस्तेमाल तेहरान के पास मिसाइल लॉन्चरों को निशाना बनाने में हुआ.
Israel Attack On Iran Live: ईरानी रॉकेट से एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल Israel Attack On Iran Live: ईरान के रॉकेट हमले ने तेल अवीव के दक्षिण में रिशोन लेज़ियोन के रिहायशी इलाके को निशाना बनाया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इजरायल की आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि मलबे में कई लोग फँसे थे, और बचाव कार्य जारी है. मौके पर भारी संख्या में पैरामेडिक्स तैनात हैं.
Israel Attack On Iran Live: अमेरिका से न्यूक्लियर डील पर बात करना बेकार- ईरान इजरायल ईरान युद्ध लाइव: ईरान ने शुक्रवार को कहा कि इज़रायल के अब तक के सबसे बड़े हमले के बाद अमेरिका के साथ परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत “बेकार” है. ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बघाई ने कहा कि अमेरिका ने इज़रायल को हमला करने की इजाजत देकर वार्ता की सारी उम्मीदें तोड़ दीं. उन्होंने अमेरिका पर इजरायल को समर्थन देने का आरोप लगाया. रविवार को मस्कट में होने वाली छठी दौर की अमेरिका-ईरान वार्ता अब अनिश्चित है. ईरान का कहना है कि उसका यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम सिर्फ नागरिक उद्देश्यों के लिए है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का दावा है कि हमले की जानकारी थी, फिर भी समझौते की गुंजाइश बाकी है.
Israel Attack On Iran: उत्तरी इजराइल में फिर बजे सायरन Israel Attack On Iran: इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की है कि उत्तरी इजराइल में कई इलाकों में मिसाइल अटैक के अलर्ट के चलते सायरन बजाए गए. सेना के बयान के मुताबिक, ‘कुछ देर पहले ईरान से इजराइल की ओर मिसाइलें दागी गईं.’ IDF ने कहा कि उसकी एयर डिफेंस यूनिट इन हमलों को इंटरसेप्ट करने और जरूरत पड़ने पर जवाबी कार्रवाई के लिए सक्रिय है. हालांकि कई तस्वीरें और वीडियो आए हैं जो दिखा रहे हैं कि इजरायल में रिहायशी इमारतों पर बम गिरे हैं. यानी आयरन डोम डिफेंस सिस्टम हमला रोकने में कामयाब नहीं रहे.
Israel Iran War Live News: यरूशलम के ऊपर धमाके Israel Iran War Live News: यरूशलम के आसमान में शुक्रवार रात तेज धमाकों की आवाजें सुनी गईं. इजराइल डिफेंस फोर्स का कहना है कि यह ईरान की ओर से दागी गई नई मिसाइलों की एक और लहर है. सेना का दावा है कि उसने पहले ही ऐसे हमलों की आशंका जताई थी और एयर डिफेंस तैयार की गई थी. अब मिसाइल डिफेंस सिस्टम को पूरी ताकत से सक्रिय कर दिया गया है.
Israel Iran War Live News: चीन ने की इजराइल की आलोचना, कहा- ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन Israel Iran War Live News: संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कोंग ने इमरजेंसी सुरक्षा परिषद की बैठक में इजराइल पर कड़ा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि इजराइल ने ईरान की संप्रभुता, सुरक्षा और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन किया है, जो अंतरराष्ट्रीय नियमों के खिलाफ है. फू कोंग ने चेताया, ‘अगर यह संघर्ष बढ़ा तो इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ेगा.’ चीन ने सभी पक्षों से संयम बरतने और कूटनीतिक समाधान अपनाने की अपील की. इससे पहले दिन में चीन के विदेश मंत्रालय ने भी इजराइल के हमले को लेकर ‘गंभीर चिंता’ जताई थी और इसके ‘गंभीर परिणाम’ की चेतावनी दी थी.
Israel Iran War Live News: ईरान के चार कमांडर मारे गए Israel Iran War Live News: इजरायल ने शुक्रवार को तेहरान के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी हवाई हमले की कार्रवाई शुरू की, जिसमें ईरान के चार बड़े सैन्य कमांडर मारे गए. हमले में नतांज यूरेनियम संवर्धन साइट और परमाणु सुविधाएं शामिल थीं. ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर-इन-चीफ होसैन सलामी, सशस्त्र बलों के प्रमुख मोहम्मद बघेरी, और दो अन्य कमांडरों के साथ-साथ दो परमाणु वैज्ञानिक भी मारे गए.
Israel Iran War Live News: नेतन्याहू का ईरानी जनता के नाम संदेश Israel Iran War Live News: इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरानी जनता के नाम संदेश दिया. इसमें वह ईरान के लोगों को विद्रोह करने के लिए कह रहे हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इजराइल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत ईरान की परमाणु और मिसाइल क्षमताओं को खत्म करने की कार्रवाई शुरू की है. उन्होंने इसे इतिहास का सबसे बड़ा सैन्य ऑपरेशन बताया और दावा किया कि पिछले 24 घंटों में इजराइल ने ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर, न्यूक्लियर वैज्ञानिक, प्रमुख परमाणु केंद्र और मिसाइल ठिकानों को तबाह कर दिया है. नेतन्याहू ने कहा कि इस ऑपरेशन का मकसद केवल इजराइल की सुरक्षा नहीं, बल्कि ईरानी जनता के लिए आज़ादी का रास्ता खोलना भी है. उन्होंने ईरानियों से आवाज उठाने की अपील करते हुए नारा दिया – ‘औरत, जिंदगी, आज़ादी’ (Zan, Zendegi, Azadi). प्रधानमंत्री ने यह भी साफ किया कि इजराइल की लड़ाई ईरानी जनता से नहीं, बल्कि उस इस्लामिक शासन से है जो उन्हें दशकों से दबा रहा है. अंत में उन्होंने फारसी में कहा – ‘बहादुर ईरानी लोगों, प्रकाश अंधकार पर जीतता है.’
Israel Iran War Live News: आत्मरक्षा में किया हमला – संयुक्त राष्ट्र में बोले इजरायली राजदूत
Israel Iran War Live News: संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा कि ईरान पर किया गया हमला ‘राष्ट्रीय आत्मरक्षा’ का कदम था. उन्होंने बताया कि इजराइल को खुफिया जानकारी मिली थी कि ईरान, हिजबुल्ला और हमास मिलकर एक बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह कोई काल्पनिक योजना नहीं थी, बल्कि लगभग अमल के कगार पर थी.’
Israel Iran War Live News: ईरान ने फिर दागीं दर्जनों मिसाइलें
Israel Iran War Live News: इजरायली सेना ने दावा किया है कि बीते एक घंटे में ईरान ने फिर दर्जनों मिसाइलें इजराइल पर दागी हैं. इनमें से कई को डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही नष्ट कर दिया. कुछ मिसाइलें देश के अलग-अलग हिस्सों में गिरी हैं, जहां आपातकालीन टीमें राहत कार्य में जुटी हुई हैं.
Israel Iran War Live News: इजराइल का पलटवार- ईरान के दो एयरबेस पर हमला Israel Iran War Live News: इजरायली सेना ने शुक्रवार को ईरान के दो एयरफोर्स बेस पर हमला किया. इनमें हमदान एयरबेस (पश्चिम ईरान) और तबरीज एयरबेस (उत्तर-पश्चिम) शामिल हैं. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि उसने इन ठिकानों से लॉन्च होने वाली मिसाइलों और ड्रोन्स को भी ‘ध्वस्त’ कर दिया है.
Israel Iran War Live News: ईरान की अमेरिका को चेतावनी!
Israel Iran War Live News: ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने CNN को बताया है कि अगर कोई देश इजराइल की मदद करेगा, तो ईरान उस देश के क्षेत्रीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगा. बिना नाम लिए यह सीधे अमेरिका को धमकी मानी जा रही है. उन्होंने कहा, ‘ईरान को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत जवाबी कार्रवाई का पूरा हक है.’ इससे पहले अमेरिकी और इजरायली अधिकारियों ने दावा किया था कि अमेरिका ने ईरान की ओर से दागी गई मिसाइलों को रोकने में मदद की थी.
homeworld ईरान के अंडरग्राउंड ठिकानों पर हमला, इजरायल ने जारी किया 3D एनिमेशन वीडियो