Jaishankar UN Speech LIVE: 'नमस्कार फ्रॉम द पीपल ऑफ भारत', UNGA में जयशंकर ने दिखाया देसी अंदाज, हर अपडेट
S Jaishankar Speech At UNGA 2025 LIVE: विदेश मंत्री एस. जयशंकर फिलहाल संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच से धुआंधार भाषण दे रहे हैं. जयशंकर ने कहा कि ‘UN चार्टर आह्वान करता है सिर्फ युद्ध न रोकें, बल्कि शांति का निर्माण करें.’ उन्होंने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के झूठे दावों की हवा निकाली. पाकिस्तान ने शुक्रवार को UNGA में दावा किया था कि भारत ने उसके नागरिकों पर हमले किए और सिंधु जल समझौते को हथियार बनाने की कोशिश की. भारत ने इसे झूठ करार देते हुए कहा कि सीमा घटनाओं की जांच में हर बार पाकिस्तान आधारित आतंकवाद और घुसपैठ ही सामने आई है. आज जयशंकर ने पाकिस्तान के इन झूठों की परतें खोल दीं. UNGA में एस जयशंकर का भाषण लाइव देखिए: September 27, 2025 23:25 IST Jaishankar UNGA Speech LIVE: जयशंकर ने मंच से बताई यूएन की अहमियत 80वीं यूएन महासभा के सत्र में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के बाद से इसके विकास और भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि इतिहास की शक्तियों ने इस संस्था को आगे बढ़ाया. जैसे-जैसे उपनिवेशवाद खत्म हुआ, दुनिया अपनी प्राकृतिक विविधता की ओर लौटने लगी. इसके साथ ही यूएन की सदस्यता चार गुना बढ़ गई और संगठन की भूमिका और जिम्मेदारी में भी वृद्धि हुई. वैश्वीकरण के दौर में इसका एजेंडा और विस्तारित हुआ. विकास लक्ष्यों को केंद्र में रखा गया और जलवायु परिवर्तन एक साझा प्राथमिकता बनकर उभरा. इसके अलावा, व्यापार को अधिक महत्व मिला और खाद्य तथा स्वास्थ्य सेवाओं को वैश्विक कल्याण के लिए जरूरी माना गया. जयशंकर ने बताया कि यूएन ने समय के साथ अपने दृष्टिकोण और कार्यक्षेत्र को बदलते वैश्विक परिदृश्य के अनुरूप ढाला है और यह सभी देशों के लिए सहयोग और विकास का मंच बना हुआ है.
#WATCH | At the 80th session of UNGA, EAM Dr S Jaishankar says, “…Forces unleashed by history since the founding of the UN propelled this body forward. As decolonisation advanced, the world began to return to its natural diversity. The membership of the United Nations… pic.twitter.com/mGuBTZova9 — ANI (@ANI) September 27, 2025
September 27, 2025 23:17 IST Jaishankar UN Speech LIVE: ‘नमस्कार फ्रॉम द पीपल ऑफ भारत’, जयशंकर ने यूं की भाषण की शुरुआत यूएनजी के मंच से जयशंकर ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ‘नमस्कार फ्रॉम द पीपल ऑफ भारत’. उसके बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र की स्थापना पर प्रकाश डाला. जयशंकर ने यूएन के अभी तक के सफर की चर्चा करते हुए कहा कि अब यह बड़े ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा का अहम मंच बन गया है. जयशंकर ने यह सवाल भी उठाया कि क्या यूएन दुनिया की अपेक्षाओं पर खतरा उतरने में सफल रहा है?
September 27, 2025 23:14 IST Jaishankar UNGA Speech LIVE: यूएन में जयशंकर भाषण शुरू आखिरकार विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर की बारी आ गई है. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के मंच पर आ गए हैं. जयशंकर अपने संबोधन में जो भी बोलेंगे, उसका हर अपडेट हम आपको यहां देंगे. बने रहें News18हिंदी के साथ.
September 27, 2025 23:01 IST UNGA LIVE: रूस ने भारत और ब्राजील के UNSC का स्थायी सदस्य बनने का समर्थन किया संयुक्त राष्ट्र महासभा में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने भारत और ब्राजील के स्थायी सदस्य बनने के प्रयास का समर्थन किया. लावरोव ने कहा कि रूस इन दोनों देशों की यूएन सुरक्षा परिषद में स्थायी सीटों के लिए की गई आवेदन प्रक्रिया का समर्थन करता है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत और ब्राजील अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
September 27, 2025 22:50 IST Jaishankar Speech At UNGA LIVE: थोड़ी देर में बोलेंगे जयशंकर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर थोड़ी देर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 80वें सत्र को संबोधित करेंगे. अभी जर्मनी के फेडरल मंत्री UNGA को संबोधित कर रहे हैं. फिर आइसलैंड के विदेश मंत्री बोलेंगे. उसके बाद जयशंकर का नंबर आएगा.
September 27, 2025 22:36 IST UNGA LIVE: किसी भी ‘आक्रमण’ पर मिलेगी निर्णायक प्रतिक्रिया, रूस का चेतावनी भरा जवाब रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा कि किसी भी तरह के “आक्रमण” पर रूस निर्णायक जवाब देगा. यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रूस के विमानों को NATO हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर गोली मारने के समर्थन के बाद आया. लावरोव ने कहा कि रूस पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वह NATO और यूरोपीय देशों पर हमला करने की योजना बना रहा है, जबकि ऐसा कोई इरादा रूस का नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि रूस हमेशा शांतिपूर्ण है, लेकिन किसी भी हमले का जवाब कड़ा होगा. इसी बीच NATO महासचिव मार्क रूटे ने भी ट्रंप के बयान का समर्थन किया और कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो NATO सदस्य देशों को रूसी ड्रोन और विमानों को रोकने का अधिकार है. इस बयान ने वैश्विक राजनीति में तनाव को और बढ़ा दिया है.
September 27, 2025 21:01 IST UNGA LIVE: यूक्रेन युद्ध के बीच रूस का संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन यूक्रेन पर रूस के हमले को तीन साल पूरे हो चुके हैं और ऐसे वक्त में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने देश का पक्ष रखने वाले हैं. यह भाषण ऐसे समय आ रहा है जब चार दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उन्हें विश्वास है यूक्रेन अपने कब्जाए गए सभी इलाकों को वापस पा सकता है. ट्रंप का यह बयान उनके पिछले रुख से अलग है, जब उन्होंने माना था कि यूक्रेन को कुछ रियायतें देनी पड़ेंगी और वह सारे क्षेत्र वापस नहीं ले पाएगा. पिछले साल भी लावरोव ने महासभा में पश्चिमी देशों पर तीखा हमला बोला था और कहा था कि परमाणु शक्ति से जीतने का ख्याल खतरनाक और बेमानी है. इस बार दुनिया की निगाहें उनके भाषण पर टिकी होंगी, खासकर तब जब युद्ध लगातार खिंचता जा रहा है और समाधान दूर नजर आता है.
September 27, 2025 19:48 IST UNGA LIVE: शहबाज के भाषण पर बरसीं प्रियंका चतुर्वेदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यूएनजीए भाषण पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, ‘…पाकिस्तान को सबसे पहले यह समझना होगा कि आतंकवाद के मामले में वह क्या कर रहा है. क्या वे दुनिया को निर्यात किए जाने वाले आतंकवाद के लिए खुद को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं? हम सभी ने देखा कि पहलगाम में क्या हुआ, और पाकिस्तान के साथ किए गए समझौतों और सौदों के खिलाफ कार्रवाई करना हमारे अधिकार में है… यूएनजीए में पाकिस्तान की ओर से मैं बस रोना-धोना, शिकायत करना और पीड़ित होने का दिखावा ही सुन सकी… दुनिया के सामने यह उजागर हो गया कि पाकिस्तान एक आतंकवाद का अड्डा मात्र है… पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को हमारे कश्मीर की चिंता करने के बजाय, इस बात की चिंता करनी चाहिए कि बहुत जल्द पीओके भारत को वापस मिल जाएगा.’
#WATCH | Delhi: On Pakistan PM Shehbaz Sharif’s UNGA speech, Shiv Sena (UBT) MP Priyanka Chaturvedi says, “…Pakistan first needs to realise what it is doing in terms of terrorism. Are they holding themselves accountable for all the terrorism that they export to the world? We… pic.twitter.com/yqPGmHourp — ANI (@ANI) September 27, 2025
September 27, 2025 18:07 IST S Jaishankar UN Speech LIVE: आज क्यों अहम है जयशंकर का भाषण? UNGA में जयशंकर का संबोधन ऐसे वक्त हो रहा है जब भारत ने G4 देशों (ब्राजील, जर्मनी, जापान और भारत) के साथ मिलकर सुरक्षा परिषद में सुधार की मांग तेज कर दी है. जी4 विदेश मंत्रियों ने साफ कहा कि मौजूदा भू-राजनीतिक हालात और संयुक्त राष्ट्र की घटती प्रभावशीलता को देखते हुए UNSC में स्थायी और अस्थायी दोनों श्रेणियों में विस्तार जरूरी है. भारत ने यह भी दोहराया कि विकासशील देशों और कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों को ज्यादा जगह मिलनी चाहिए.
September 27, 2025 17:04 IST UNGA LIVE: भूटान ने फिर दोहराई भारत और जापान की यूएनएससी स्थायी सदस्यता की मांग भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में यूएनएससी में सुधार की अपनी मांग दोहराई और भारत तथा जापान को स्थायी सदस्य के रूप में शामिल करने की वकालत की. उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद वर्तमान में प्रतिनिधित्वहीन है और इसे समकालीन वैश्विक वास्तविकताओं के अनुरूप बदलना जरूरी है. भूटान बहुपक्षवाद और ऐसे संयुक्त राष्ट्र में विश्वास करता है जो उत्तरदायी और प्रभावी हो. तोबगे ने भारत के मजबूत आर्थिक विकास, कूटनीतिक नेतृत्व और वैश्विक भूमिका को स्थायी सदस्यता के लिए योग्य बताया.
September 27, 2025 16:05 IST UNGA LIVE: उत्तर कोरिया-रूस सैन्य गतिविधियों पर साउथ कोरिया की कड़ी आपत्ति दक्षिण कोरिया ने रूस और उत्तर कोरिया की बढ़ती सैन्य गतिविधियों पर गंभीर चिंता जताई है. न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान विदेश मंत्री चो ह्यून ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मुलाकात की और प्रायद्वीप की सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की. चो ने लावरोव से कहा कि उत्तर कोरिया के साथ रूस का सैन्य सहयोग तनाव बढ़ा रहा है और इसे समाप्त किया जाना चाहिए. वहीं, लावरोव ने अमेरिका और एशियाई सहयोगियों की सैन्य गतिविधियों को उत्तरी कोरिया के खिलाफ उकसाने वाला बताया. दोनों नेताओं ने नागरिकों की सुरक्षा और भविष्य की वार्ताओं को जारी रखने पर सहमति जताई. (IANS)
September 27, 2025 15:17 IST Jaishankar UN Speech LIVE: ‘पाकिस्तान आतंक की फैक्ट्री, विक्टिम कार्ड खेलना बंद करे’ संयुक्त राष्ट्र में पाक पीएम शहबाज शरीफ के आतंकवाद पर दिए बयान पर शिवसेना नेता शाइना एनसी ने तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद की जन्मस्थली है और वहां से लगातार आतंकियों को तैयार कर भारत भेजा जाता है. शाइना एनसी ने तंज कसते हुए कहा कि शहबाज शरीफ का खुलेआम आतंकवाद की आलोचना करना बेहद हास्यास्पद है. सबसे पहले पाकिस्तान को अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर विक्टिम कार्ड खेलना पाकिस्तान की पुरानी चाल है लेकिन ऐसे बयानों की कोई अहमियत नहीं है.
September 27, 2025 14:53 IST UNGA Live Updates: नेतन्याहू को भाषण के दौरान कई सदस्यों ने खाली की कुर्सी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा पर युद्ध जारी रखने का वादा किया, लेकिन उनके भाषण के दौरान कई सदस्य खाली कुर्सी छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा कि इजरायल को हमास के खिलाफ अपना काम पूरा करना होगा. नेतन्याहू ने बताया कि उनका भाषण गाजा में बड़े स्पीकरों से और लोगों के मोबाइल फोन पर भी सुनाया जा रहा है ताकि वहां फंसे इजरायली बंदी सुन सकें. उन्होंने हमास से हथियार छोड़ने और बंदियों को छोड़ने की मांग की, साथ ही धमकी दी कि यदि नहीं माने तो इजरायल उन्हें ढूंढ लेगा.
September 27, 2025 12:45 IST UNGA Live Updates: सुरक्षा परिषद सुधार पर G4 मंत्रियों का बयान भारत, जर्मनी, जापान और ब्राजील के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में सुधार की जरूरत पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद में स्थायी और अस्थायी दोनों तरह के सदस्यों की संख्या बढ़ानी चाहिए. चारों मंत्रियों ने मिलकर काम करने और एक संहिताबद्ध सुधार मॉडल तैयार करने की प्रतिबद्धता जताई है ताकि जल्द से जल्द इस दिशा में आगे बढ़ा जा सके. यह कदम संयुक्त राष्ट्र की ताकत और प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए जरूरी माना जा रहा है.
September 27, 2025 11:45 IST UNGA Live Updates: उत्तर कोरिया की बड़ी वापसी उत्तर कोरिया कई सालों बाद पहली बार उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने आ रहा है. उप विदेश मंत्री किम सोन-ग्योंग सोमवार को यहां भाषण देंगे. यह पहली बार है जब प्योंगयांग से इतने बड़े स्तर पर अधिकारी महासभा में आए हैं, पिछली बार 2018 में ऐसा हुआ था. उत्तर कोरिया ने अमेरिका के साथ बातचीत फिर से शुरू करने की इच्छा जताई है, लेकिन इसके लिए उन्होंने परमाणु निरस्त्रीकरण की शर्त खत्म करने को कहा है. दक्षिण कोरिया के अनुसार, उत्तर कोरिया ने अपने हथियारों का भंडार बहुत मजबूत कर लिया है और वह अब अमेरिका को निशाना बनाने में सक्षम हो सकता है.
September 27, 2025 09:26 IST UNGA Muhammad Yunus Live Updates: बांग्लादेश के मुहम्मद यूनुस के खिलाफ प्रदर्शन
बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारियों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और कहा कि वे पाकिस्तान से हैं और वापस चले जाएं. ये विरोध कार्यकर्ता पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के समर्थक थे, जो यूनुस की सरकार पर अल्पसंख्यकों, खासकर हिंदुओं पर हमलों की अनुमति देने और भारत के खिलाफ बातें करने का आरोप लगाते हैं. यूनुस ने महासभा में बताया कि उन्होंने देश में हुए जनआंदोलन के बाद विकास और बदलाव की दिशा में काम किया है, लेकिन राजनीतिक स्थिति अभी अनिश्चत बनी हुई है. पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें.
September 27, 2025 08:34 IST UNGA Live Updates: बांग्लादेश ने SAARC को फिर से एक्टिव करने की बात कही UNGA Live Updates: बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में SAARC ग्रुपिंग को फिर से सक्रिय करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सहयोग ही सबसे अच्छा रास्ता है और SAARC ने पहले कुछ अच्छे काम किए हैं, लेकिन राजनीतिक विवादों के कारण अब तक इसका काम ठप पड़ा है.
September 27, 2025 08:11 IST Shehbaz Sharif UN Speech LIVE: शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ उगला जहर शहबाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र लाइव अपडेट: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के घेरते हुए कहा कि सिंधु जल संधि का कोई भी उल्लंघन युद्ध की घोषणा माना जाएगा. उन्होंने भारत के ऑपरेशन सिंदूर को ‘बिना उकसावे की आक्रामकता’ बताया, जबकि हकीकत यह है कि भारत ने यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंक ढांचे को निशाना बनाने के लिए की थी. शरीफ ने यह भी दावा किया कि सीजफायर कराने में डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका रही और इसी वजह से पाकिस्तान ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया. वहीं भारत का कहना है कि सीजफायर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से नहीं बल्कि दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के सीधे बातचीत से हुआ था.
September 27, 2025 07:59 IST S Jaishankar UN Speech Live: एस. जयशंकर के भाषण का समय S Jaishankar UN Speech Live: विदेश मंत्री एस जयशंकर आज संयुक्त राष्ट्र महासभा में करीब रात 10 बजे के आस-पास बोलेंगे. वह इस बार 14वें वक्ता हैं, इसलिए अगर पहले के स्पीकर ज्यादा समय लेते हैं तो उनका भाषण देर से भी शुरू हो सकता है.
September 27, 2025 07:55 IST UNGA Live Updates: शहबाज को भारत का सख्त जवाब भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की नाटकबाजी और झूठे आरोपों को सख्ती से खारिज कर दिया. भारत ने साफ कहा कि यही पाकिस्तान है जिसने कश्मीर में हुए आतंकी हमले के जिम्मेदार संगठन ‘दि रेजिस्टेंस फ्रंट’ को बचाने की कोशिश की और सालों तक ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकी को पनाह दी. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने बहावलपुर और मुरिदके जैसे ठिकानों पर बैठे आतंकियों का सफाया किया और पाकिस्तान के कई वायुसेना ठिकानों को तबाह किया. भारत ने दोटूक कहा कि अगर पाकिस्तान सच में शांति चाहता है तो उसे आतंकी ढांचे खत्म करने होंगे और वांछित आतंकियों को भारत को सौंपना होगा. साथ ही भारत ने दुनिया को संदेश दिया कि आतंक और उसके समर्थन की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और इस पर जीरो टॉलरेंस ही वैश्विक नीति बननी चाहिए.