Jalpaiguri Storm: जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, पांच लोगों की मौत; राज्यपाल बोले- पीड़ितों तक पहुंचाएंगे मदद
एएनआई, कोलकाता। Jalpaiguri Storm: पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान ने जमकर तबाही मचाई। इस तूफान के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने जलपाईगुड़ी के हालातों को लेकर चिंता जताई।
जलपाईगुड़ी के हालात पर जताई चिंता
#WATCH | Kolkata: West Bengal Governor CV Ananda Bose says, “As you all know Jalpaiguri was hit by the storms yesterday. There has been a loss of life…Houses have been damaged. We are all concerned about it. Yesterday itself, I had a detailed discussion with the National… pic.twitter.com/XTbcYnMTA9
— ANI (@ANI) April 1, 2024
जलपाईगुड़ी जाएंगे राज्यपाल सीवी आनंद बोस
राज्यपाल ने कहा, ‘सभी एजेंसियां एक साथ काम कर रही हैं और जैसा कि हम जानते हैं कि मुख्यमंत्री भी उनके पास पहुंच गई हैं। मैं वहां रहूंगा। मैं क्षेत्र का दौरा करूंगा। संबंधित अधिकारियों से बातचीत करूंगा और लोगों को हुए नुकसान को समझूंगा। फिर जो भी निर्णय लेना होगा हम लेंगे। हम उन्हें राहत दिलाएंगे। यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हम निश्चित रूप से देखेंगे कि जो लोग अस्पतालों में हैं उनके लिए सबसे अच्छा क्या किया जा सकता है। हर संभव प्रयास किया जाएगा। देश तैयार है, बंगाल तैयार है।’

पांच लोगों की हुई मौत
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में चक्रवाती तूफान ने कहर बरपाया था। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी का दौरा किया था। यहां उन्होंने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की थी। सीएम बनर्जी ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है।